aadhar Card updates mobile number कैसे करे ?
aadhar Card updates mobile number कैसे अपने आधार कार्ड का मोबाइल नंबर अपडेट कर इसके लिए हम आपको जानकारी हिंदी में देने वाले ताकि आप खुद से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सके आपको किसी कैफ़े जाने की जरूरत न पड़े ।
Aadhar Card Updated के लिए कैफ़े वाले आपसे एक मोटी रकम चार्ज करते है।आप इस आर्टिकल के द्वारा खुद से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है और आपको पैसे खर्च करने की भी जरूरत नही होगी।
New aadhar Card kaise apply kare
अगर अभी तक आपका aadhar Card नही बना है तो आप एक नए aadhar Card के लिए apply कर सकते है। इसके लिए आपको aadhar Card Center जाकर भी बनवा सकते है या फिर आपके आस पास जो भी aadhar service है देने वाले वहाँ से बनवा ले।
aadhar Card के लिए document कोनसे लगेंगे ।
aadhar Card के लिए आपको कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे इसके लिए विस्तार से बताएंगे ,आधार कार्ड 5 साल की उम्र से ऊपर के लिए क्या क्या document चाहिए ओर 5 साल की उम्र से कम के लिए क्या document लगेंगे।
5 साल की उम्र से कम के लिए
- Birth certificate
- Parents document
- Mobile number
5 साल से कम उम्र के बच्चों के aadhar card बनने में ज्यादा टाइम नही लगता है और फ़ौरन ही aadhar card मिल जाता है।
5 साल से उम्र से ज्यादा
- जन्म प्रमाणपत्र
- राशन कार्ड
- मूल निवास प्रमाणपत्र
- Mobile number
अब अगर आपके पास Birth certificate नही है तो आप पहेले birth certificate बनवा ले और अगर राशन कार्ड में नाम नही तो आपका नाम भी चढ़ जाएगा। उसके बाद aadhar Card बनवाये।
- Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
- Amazon Associate Program क्या हैं ?
- AliExpress Affiliate Program क्या है
- Reseller meaning in hindi
- Electric Vehicle charging stations se paise kaise kamaye ?
aadhar Card Download कैसे करे ?
अगर अपने aadhar Card के apply करदिया है और अब आप अपना aadhar Card Download करना चाहते है तो हमारे लेख को पढ़े और अपना aadhar Download करे।
- Aadhar Card Download के लिए official website uidai.gov.in पर जाना होगा।
- Website में जाने के बाद आपको Get aadhar option मिलेग उसमे ही 4th नंबर पर Download aadhar पे क्लिक करे।
- इसके बाद आप myaadhar Card website में चले जायेंगे जहाँ aadhard card download के लिए पहला option मिलेगा।
- फिर आपको 12 digit का aadhar Number दर्ज करना है ओर security code डालना है ,OTP पर क्लिक करके अपने registered mobile पे otp भेजना है।
- अब Download button पर क्लिक करके aadhar Card download करले।
PVC aadhar Card प्राप्त करे।
अगर आप plastic Card के तौर पर aadhar Card चाहते है लेना तो आप official website>Get aadhar>order aadhar PVC Card में जाये अपना aadhar number enter करे और order करने के लिए आपको PVC card के लिए मात्र 50 रुपए चार्ज किये जायेंगे जो आपके address पर भेजा जाएगा।
Check aadhar PVC card order status
जब आप आप aadhar PVC Card order कर देते है तो आप उसे Check भी कर सकते है कि आपका PVC card कब ओर कहा पर है कबतक आपके address पर आ जायेगा इसके लिए आपको check aadhar PVC card order Status में जाना होगा वहाँ पर SRN number enter करना होगा ये SRN आपको आर्डर करने के वक़्त मिलेगा।
aadhar card Enrollment & update status
अगर आपका new card बना है तो आपको एक स्लिप मिली होगी जिसमें enrollment ID ,दी जाती है उस enrollment ID के जरिये आप aadhar status जान सकते है। आपको enrollment update में जाकर ID दर्ज करनी है और status check कर सकते है।
aadhar card update center near me
आप जिस भी राज्य में हो वहाँ पर aadhar card update center जरूर होगा लेकिन आपको नही पता है तो आप ऑनलाइन permanent address खोज सकते है ।आपको official website>Update aadhar> में जाकर अपना state ,postal code ,search box पर क्लिक करना है।आपको अपने area का pin code डालते ही आपके पास का center आपके सामने आ जायेगा।
Álvaro Morte Biography In Hindi (Money Hiest) |
O Yeong-Su biography in hindi | Squid Game Netflix |
Who is Tokyo (Money Heist ) |
aadhar card update mobile number
आपका aadhar Card updates mobile number अगर पहेले कोई और था लेकिन अब वह नंबर बंद हो गया है और आपको नया नंबर update करना है तो आपको अपने पास के aadhar center में जाकर document देकर आपको new नंबर अपडेट कराना होगा।
या फिर आप खुद से करना चाहते है तो आपको official website के इस link- https://ask.uidai.gov.in/#/ में जाएं और अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP के द्वारा verify करे फिर Name ,aadhar ,का option आएगा और कई सारे option नीचे दिए गए होंगे जिसमे से एक mobile Number अपडेट का option होगा ,old number ओर new number डालकर अपडेट करले।
aadhar Card updates photo
Aadhar Card (आधार कार्ड ) में अगर आप photo update करना चाहते है तो आप किसी भी aadhar center जा सकते जहाँ आपका new photo update हो जाएगा लेकिन इसके लिए कुछ process करने होंगे जो नीचे जानते है।
- नजदीकी आधार नामांकन केंद्र/आधार सेवाकेंद्र में जाएं।
- आधार करेक्शन/न्यू एनरोलमेंट/अपडेट फॉर्म को UIDAI की वेबसाइट जाकर download करे।
- केंद्र जाकर अधिकारी को अपना फॉर्म सौप दे।
- अधिकारी आपके form में देख कर आपकी फ़ोटो लाइव लेकर अपडेट कर देगा।
- जानकारी को अपडेट करने के लिए 25रुपए+GST शुल्क देना होगा।
- अब आपको URN number के साथ आधार रसीद मिलेगी।
- URN का यूज़ आधार status जानने में होता है।
aadhar Card updates address online
आपको अगर अपने आधार कार्ड में पुराने घर का address बदल कर नए घर का address चढ़ाना है तो आप खुद ये काम कर सकते है। आपको जैसे अपना मोबाइल नंबर बदलना होता है वैसे ही address भी बदल जाता है आप ऊपर दिए गए process को फॉलो करो या फिर इस लिंक https://ask.uidai.gov.in/#/ पे जाकर बदल सकते है इसमें आपको कई सारे option मिल जाएंगे।
FAQS
क्या आधार कार्ड में ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते है।
हा बिल्कुल आप अपने आधार कार्ड में new mobile number अपडेट कर सकते है।आपको official website के इस link https://ask.uidai.gov.in/#/ में जाकर अपना मोबाइल नंबर या adress भी अपडेट कर सकते है।
क्या आधार कार्ड में फ़ोटो बदल सकते है ?
हा आप अपने आधार कार्ड में फ़ोटो बदल सकते आपको इसके लिए correction फॉर्म भर के अपने पास के आधार केंद्र जाना होगा और वह फिर से लाइव फ़ोटो अपडेट किया जाएगा।
PVC plastic आधार कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते है ?
हा आप चाहे तो प्लास्टिक कार्ड भी apply कर सकते इसके लिए बस आपको मात्र 50 रुपए देने होते है।
कितने साल के बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है ?
आधार कार्ड 5 से कम बच्चे और 5 से 15 ओर 15 से किसी भी उम्र तक के लोगो का आधार कार्ड बन सकता है ।
आधार कार्ड में कितनी बार करेक्शन करा सकते है ?
आधार कार्ड में आप नाम को लाइफ में 2 बार ही कर सकते है।ओर gender को भी लाइफ में 2 बार बस बाकी चीजे आप करा सकते जैसे ,address,mobile number,photo, date of birth,ये सब के लिए कोई लिमिट नही है।