इंडेन गैस बुकिंग (रजिस्ट्रेशन) Gas booking online indane Mobile phone number

Gas booking online indane Mobile phone number
Screenshot credit

Indane Gas booking online के लिए आप cx.indianoil.in पर जाकर कर सकते है। इंडने गैस बुकिंग कैसे करे ऑनलाइन इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी देंगे और कई राज्य के फ़ोन नंबर भी प्रोवाइड किये जायेंगे।Indane Gas Cylinder Booking phone number IVRS LPG Refill Book online booking & delivery status.इंडन गैस बुकिंग हम आपको बता दे कि इंडने गैस की कल्पना 1964 में की गई थी जिसके बाद घर की रशोयी में खाना बना आसान हो गया ।

आज हर घर मे indane Gas cylinder मजूद है। ओर आप आज indane Gas Cylinder booking online बड़ी आसानी से कर सकते है। आज घर बैठे भी कर सकते Gas Cylinder booking Online हमारे साथ सीखे की कैसे book करे।

Gas booking online indane 2021

भारत सरकार ने offline Gas booking को Online booking में जबसे किया है तो इससे देश के नागरिक को एक बहुत से कठिनाईयो से राहत मिल गयी है।आज आप घर बैठे Indane Gas online booking कर सकते है।ओर इसके लिए आपको सिर्फ अपना mobile number registration करना होता है।

सरकार का एक अच्छा कदम था इस देश को digital करना लेकिन इस देश को अभी बहुत ज्यादा digital education की भी जरूरत है। digital होने की वजहे से सरकार ने भ्रस्टाचार को खत्म तो नई किया लेकिन थोड़ा सा कम किया है।अगर आपको नही पता कैसे बुक करें तो आप हमारे आर्टिकल के माध्यम से पढ़ पढ़ कर बुक कर लेंगे। Indane Lpg Online booking.

Gas Booking Online Indane 

पहेली indane gas सुविधा 22 October 1965 में कोलकाता शहर में किया गया था उस समय लगभग 2000 घरो को इस सुविधा से जोड़ा गया था और आज लाखों लोग पूरे भारत से जोड़े जा चुके है। आप Indian Gas Cylinder booking online फ़ोन के द्वारा कर सकते है। इसके लिए सरकार ने तीन तरीके दिए है।

How to book indane gas online 

Indane gas Cylinder refill कराने के लिए registration करवाने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है ।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
  • गैस एजेंसी में जाकर बुकिंग करवाना
  • फ़ोन कॉल से बुक करवाना
  • फ़ोन sms भेज कर बुक करवाना
  • Mobile app के द्वारा बुकिंग करवाना

Gas booking online indane

इंडियन आयल कारपोरेशन ने एक प्रेस रिलीज़ में सभी ग्राहकों के लिए एक घोषणा की थी उसमें एक mobile नंबर दिया गया था जिस पर आप कॉल करके अपना Gas cylinder book करवा सकते है। जब आप कॉल करते है तो आपसे Computer recorded voice आपका Gas Connection नंबर पूछती है और फिर उसे enter करने के बाद confirm करती फिर बुक हो जाता है।

Indane Gas booking से संबंधित जानकारी

  • देश की 100 Smart City में सबसे पहले delivery Authentication code start किया जाएगा।
  • इसमे Commercial Cylinder नही जोड़ा जाएगा।
  • Cylinder booking करने के लिए OTP verification होगा उसके बाद ही book कर पाएंगे।
  • नंबर registered न होने पर app के माध्यम से number अपडेट हो जाएगा।

Indane Gas Booking Number 

Indane Gas Booking Number राज्यों के अनुसार

राज्य के नामIVRS नंबर   
Delhi7718955555
Haryana7718955555
Punjab7718955555
Chandigarh7718955555
Uttar Pradesh7718955555
Andhra Pradesh7718955555
West Bengal7718955555
Bihar7718955555
Madhya Pradesh7718955555
Jammu and Kashmir7718955555
Kerala7718955555
Odisha7718955555
Rajasthan7718955555
Jharkhand7718955555
Telangana7718955555
Karnataka7718955555
Tamil Nadu7718955555
Gujarat7718955555
Maharashtra7718955555

 

ये नंबर सभी राज्यो के लिए दिए गए है ताकि आपको कोई परेशानी न हो और सबकुछ एक process तरीके से हो।अब हम आपको बताएंगे कि आपको Indane Gas Booking online कैसे करनी है।

Indane Gas Booking Phone Number 

अगर आपको Gas cylinder online phone के द्वारा book करना चाहते हो तो आपका mobile रेजिस्ट्रेशन होना चाहिए।

  • सर्वप्रथम आप indane Gas की official Website पर जाँए। लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  • Home page पर Place Order Online का section होगा।यहाँ online apply पर क्लिक करे।
  • Login page पर क्लिक करे अगर आप पहेली बार आये है तो registered करे खुद को।
  • इसके बाद आपके सामने Registration form open हो जाएगा।

Gas booking online indane

इस फॉर्म में पूछी गयी सारी जानकारी को fill करे अंत मे proceed पर click करे।अगर पहले से यूजर है तो लॉगिन पासवर्ड क्लिक करे।

Login करने के बाद home page पर जाएं जहाँ आपको book LPG cylinder का section दिखयी देगा उस पर क्लिक करे।

Book lpg cylinder पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म भरने के लिए आएगा उसे भर कर book Now पर क्लिक करदे।

Booking करने के बाद आपको एक booking नंबर show होगा और साथ ही साथ आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा जानकारी आ जायेगी की आपका cylinder book हो चुका है।

Gas Booking Online Indane by Phone call

Indane Gas Cylinder booking phone pe kaise kare इंडेन गैस बुकिंग फ़ोन पर कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको indane gas द्वारा दिये गए नंबर पर अपने Registered मोबाइल से कॉल करना होगा।
  • आपके call करने के बाद IVR number से आपके छेत्र की gas agency को आपसे जोड़ा जाएगा। IVR नंबर आपको अपनी gas agency से लेना होगा।
  • Registered mobile number से कॉल करने पर आपसे customer ID दर्ज करने को कहा जायेगा।जो आपको कॉल के दौरान ही करना होता है।
  • फिर आपको भाषा हिंदी या इंग्लिश चुनने के लिए option दिए जाएंगे ।
  • इसके बाद Gas booking के लिए विकल्प दिया जाएगा उसमे आपको अंक दर्ज करने होंगे।
  • अंत मे booking करने के बाद बुकिंग संख्या नंबर भी कॉल पर बताया जाएगा।
  • अब आपको sms द्वार भी एक सूचना दी जाएगी जो आपके registered नंबर पर भेजी जाएगी।

 Indane Gas booking online SMS 

  • जो लोग SMS द्वारा Gas Cylinder book online करना चाहते है उनको अपने mobile के text message बॉक्स में जाना होगा।
  • फिर यहाँ पर SMS IOC लिखने <STD Code> < अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर > < Consumer Number > लिख कर अपने Gas agency के tollfree नंबर पर भेजदे ये नंबर आपको Gas boolet में दिया जा सकता है।
  • जब आपकी Gas book हो जाएगी तो आपको SMS के द्वारा बुकिंग number भेज दिया जाएगा।
  • फिर आपके घर पर cylinder भेज दिया जाएगा ।

Note : Online Gas Booking करने पर आपको जो cylinder मिलेगा उसमे कितने Kilogram Gas भारी गयी है ये जरूर Check या verifyi करे क्योंकि ऐसा देखा गया है कि Online booking ओर Offline booking में Gas kilogram का अंतर होता है।हालांकि agency तो gas सही भर्ती है लेकिन बीच मे delivery agent कुछ gas cylinder से निकाल कर ब्लैक में बेच देते और फिर customer के घर पहुचते है।

FAQ

मैं ऑनलाइन गैस कैसे बुक कर सकता हूं?

Online Gas बुकिंग के 2 तरीके है या तो agency द्वारा दिये गए नंबर पर call करके उसके instruction को follow करते हुए बुकिंग करे या SMS IOC लिखने <STD Code> < अपने डिस्ट्रीब्यूटर का नंबर > < Consumer Number > लिख कर अपने Gas agency के toll free नंबर पर भेजदे।

मैं मोबाइल से इंडेन गैस कैसे बुक कर सकता हूं?

Yes आप मोबाइल से भी gas booking कर सकते है उसके लिए आपको SMS या Call द्वारा बुकिंग करनी होंगी।

मैं अपनी एलपीजी गैस ऑनलाइन इंडेन कैसे बुक कर सकता हूं?

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 
  • गैस एजेंसी में जाकर बुकिंग करवाना
  • फ़ोन कॉल से बुक करवाना
  • फ़ोन sms भेज कर बुक करवाना
  • Mobile app के द्वारा बुकिंग करवाना

 IVRS इंडेन क्या है?

IVRS एक automated Computer Voice Calling है जो फ़ोन कॉल करने वाले को responce देती है।इसका full form है Interactive Voice Response System (IVRS)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here