Who is Tokyo In Money Heist web Series | टोक्यो कौन है ( Money Heist )
Who is Tokyo In Money Heist web Series.
Tokyo कौन है (सिलीन ओलिवेरा) Netflix Series Money Heist में एक Fictional Characters है, जिसे Úrsula Corberó द्वारा Roll Play किया गया है। Series की वास्तविक नायक है, वह अविश्वसनीय कहानी और एक चोर है जो अपने Boyfriend को खोने के बाद ,Berlin के कहेने पर professor के ग्रुप में शामिल कर ली जाती है.चलिए हम जानेंगे इस आर्टिकल में की who is Tokyo in money heist
Who is Ursula Corbero (Tokyo कोन है ? )
Netflix की web series Money Heist में tokyo का roll play करने वाली womens का नेम Ursula Corbero Delgado है जो 11 अगस्त 1989 में जन्मी है।यह एक Spanish Actress & Model है. इससे पहले इनको स्पेनिश की कई सीरीज में देखा गया है लेकिन इनको इंटरनेशनल लेवल पर Money Heist Netflix Web Series में Tokyo के नाम से जाना जा रहा है ।
Ursula Corbero Early Life
उर्सुला कॉर्बेरो का जन्म 11 अगस्त 1989 को बार्सिलोना स्पेन में हुआ था उनकी मां का नाम Esther है। उसकी एक छोटी बहन है जिसका नाम Monica है। टोक्यो को अपनी 6 साल की उम्र में ही वह फिल्म अभिनेत्री बनना चाहती थी और उसने सबसे पहले टीवी विज्ञापनों में अभिनय करना शुरू किया। सफलतापूर्वक अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद व टेलीविजन श्री Fisica और Quimica की शूटिंग के इरादे से मेड्रिड जाकर बस गई ।
Ursula Corbero Personal Life
2008 में Corbero (Tokyo) ने अभिनेता इज़राइल Rodriguez को 2 साल तक डेट किया और 2011 में उन्होंने टेनिस खिलाड़ी Feliciano Lopez को 5 महीने तक डेट किया उसके बाद 2013 की शुरुआत में उन्होंने मॉडल और अभिनेता Andres Velencoso को 3 साल तक डेट किया।
2016 से वे अभिनेता Chino Darin के साथ रिश्ते में हैं जिनसे व टेलीविजन Series Embajada के सेट पर मिली थी। और वह दोनों 2019 से Madrid में एक साथ रह रहे हैं।वह Argentine Singers Nathy Peluso and Lali Esposito की बहुत अच्छी दोस्त है। Tokyo के पास Lolita नाम का एक Dog भी है।
Social Media Life
मई 2018 में Money Heist की सफलता के बाद लोगों का ध्यान उन पर काफी हद तक गया जिसकी वजह से उनके instagram Fan Following 5Million क्रॉस कर गई और अब current टाइम उनकी Fan Following 21 million से अधिक है।
Social Work
Úrsula Corbero एक नारीवादी लेडीस है 2018 में उसने Argentina में गर्भपात के वैधिकरण के एक पक्ष में एक वीडियो में भाग लिया।वह कलाकारों की एक कंपनी ymas की सह संस्थापक है जो लोगों को पर्दे के पीछे और बहुत कुछ फिल्मों के प्रीमियर में भाग लेने की अनुमति प्रदान करता है। वह अभिनेत्री Blanca Suarez और Clara Logo लोगों के साथ कई स्तन कैंसर जागरूकता अभियान में भाग ले चुकी हैं।
Awards & Nomination
Ursula Corbero ने बहुत से awrds जीते है और बहुत से नॉमिनेटेड हुवी है लेकिन हम आपको spacially Money Heist web series के लिए जीते awards के बारे में बता रहे ,
Years |
Awards |
Category |
2018 | ATV Awards | Best Actress ( Won ) |
2018 | Premios Iris | Best Actress ( Won ) |
2020 | Platino Awards | Best Actress ( Nominated) |
Read Also
- Alvaro Morte Biography (Professor Money Heist )
- Harnaaz sandhu biography in hindi
- O Yeong-Su biography in hindi | Squid Game Netflix
Upcoming Movies
Tokyo की आने वाली new movies जो 2021 में release हो चुकी है जिसका नाम है Snake Eyes: G.I.Joe ये G .I Joe series ये अमेरिकी heros की फिल्म जिसे आप पहले देख चुके लेकिन अब इनकी series में Tokyo को देखा जा सकता क्यूंकि money heist के धांसू रोल के बाद उनकी लोकप्रिता और डिमांड बढ़ गयी है।
What age is Tokyo in Money Heist ?
Tokyo की आगे 32 साल की है ,6 साल से ही किया फ़िल्मी की तरफ रुख।
Tokyo ओर Rio दोनो की age में क्या diffrence था ?
Tokyo ( Úrsula Corbero ) Age 32 years और RIO (Miguel Herrán) age 25 years.
Conclusion
आशा करता हूँ की आपको Who is Tokyo In Money Heist आर्टिकल में Úrsula Corbero की Biography पसंद आयी होगी Money hesit के Fan tokyo or professor को बहुत पसंद करते है और अपने दोस्तों को शेयर करना न भूले इस आर्टिकल को।