Harnaaz sandhu biography in hindi | हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय

हरनाज़ कौर संधू मिस यूनिवर्स का जीवन परिचय (Harnaaz kaur sandhu biography in hindi)हरनाज़ कौर संधू का जीवन परिचय,मिस यूनिवर्स ईयर,कद,उम्र,धर्म,माता पिता,परिवार,प्रोफेशनल लाइफ,मूवी,(harnaz sandhu biography in hindi-miss Universe,Height,Weight,Age,Religion,Caste,Parents, Movie,Family)

इस साल 2021 का 70 वां मिस यूनिवर्स पेजेंट था जिसे बाहरी देश इजरायल में आयोजित किया गया था।इस पेजेंट में इस्सा लेना अपने आप मे बहुत बड़ी बात है।दुनिया भर से लोग इस पेजेंट के लिए सालो से तैयारी करते रहते है।भारत की कुछ महिलाओं ने इस खिताब को पहेले भी अपने नाम किया है। अगर हम इतिहास की बात करे तो मशहूर bollywood अभिनेत्री सुस्मिता सेन ने सन 1994 ये खिताब अपने नाम किया था और उसके बाद सन 2000 में लारा दत्ता ने ये खिताब जीता था। 

लेकिन आज फिर 21 साल बाद फिर भारत ने ये खिताब हासिल किया है और इस खिताब को जीतने वाली है हरनाज़ संधू है जो बहुत खूबसूरत और टैलेंटेड महिला है भारत को आज उनपर गर्व है और ये भारत के लिए गौरवशील पल है। आज हम जानेंगे harnaaz Sandhu biography in hindi. भारत की मशहूर मिस यूनिवर्स की बायोग्राफी तो जानना जरूरी है।इसलिए हम ये लेख लिख रहे जिससे लोगो को मोटिवेशन मिल सके।

Download GB Whatsapp
PUBG New State Pre Registration
Ethical hacking क्या होती है

Harnaaz Sandhu Biography in hindi

पूरा नाम हरनाज़ कौर संधू
अन्य नाम कैंडी (Caindy)
जन्म 3 मार्च 2000
जन्म स्थान चंडीगढ़, पंजाब, भारत
उम्र 21 साल
पेशा मॉडल, ऐक्टर
खिताब मिस यूनिवर्स 2021
नागरिकता भारतीय
एजुकेशन गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
गृहनगर चंडीगढ़, भारत
धर्म सिख
जाति पंजाबी
कद 5’9
वजन 50 किलोग्राम (KG)
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

 

Álvaro Morte Biography In Hindi (Money Hiest)
O Yeong-Su biography in hindi | Squid Game Netflix
Who is Tokyo (Money Heist )

Who is harnaaz Sandhu (हरनाज़ संधू कौन है )

हरनाज़ संधू एक professional मॉडल है जो 21 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीती है ये भारत के चंडीगढ़ (पंजाब) की रहने वाली है।उनका जन्म 2 मार्च 2000 को पंजाब में हुआ था। ओर इन्होंने पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में MA की पढ़ई कर रही है।शायद आपको न पता हो बतौर पंजाबी एक्टर के रूप में भी कई मूवी में इन्होंने काम किया है।

Harnaaz Sandhu Education (हरनाज़ संधू की शिक्षा)

हरनाज़ संधू ने अपने स्कूल की पढ़ाई Shivalik public School से की जो कि पंजाब के पटियाला में आता है और आगे की पढ़ाई goverment Collage for Girls Collage से की जो चंडीगढ़ में आता है।

Harnaaz Sandhu Early Life (हरनाज़ संधू शुरुआती जीवन )

हरनाज़ संधू अपने जन्म के बाद शुरुआती जीवन मे वो 2006 में अपने parents-pritampal Singh ओर Rabinder kaur sandhu के साथ इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए थे 2 साल बाद फिर वो चंडीगढ़ में settle हो गए तब संधू वही बड़ी हुइ ओर मॉडलिंग जॉइन किया वो अभी मास्टर डिग्री कर रही है और harnaaz sandhu की माँ एक gynecologist है जो लोगो की सेवा करती है। अपनी माँ के काम मे भी वो कई महिलाओं के लिए जागरुकता का काम करती है।उन्होंने इजरायल दूतावास ओर राजीवगांधी कैंसर संस्थान ओर अनुसंधान केंद्र और ख़ुशी (NGO) के सपोर्ट से कई जागरूकता अभियान किये है।

Harnaaz Sandhu Awards and Achievement (हरनाज़ संधू अवार्ड्स)

  • वर्ष 2017 में हरनाज़ संधू ने मिस चंडीगढ़ का खिताब हासिल किया।
  • 2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमरजिंग स्टार इंडिया का खिताब जीता।
  • 2019 में उन्होंने Femina miss India punjab का खिताब जीता।
  • वर्ष 2021 में Miss Diva Universe बन चुकी है हरनाज़ संधू।

Harnaaz Sandhu Miss Universe 2021

मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब हरनाज़ संधू के नाम किया गया और उनकी ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 रहे चुकी Endriya meja ने की।आपको बता दे कि भारत से दिया मिर्जा और उर्वशी रौतेला भी इस प्रोग्राम का हिस्सा बानी जिसमे उर्वशी ने इस कांटेस्ट की जज भी रही।

Ajmal Perfume story in hindi
सरला ठकराल कौन है ?
who is vinesh Phogat Biography in hindi
Who is Subhdra Kumari Chahuan ?
Divya Agarwal Biography ?

Harnaaz Sandhu Movies (हरनाज़ संधू मूवी )

हरनाज़ संधू ने पुंजबी मूवीज में काम किया और ये एक एक्टर होने के साथ साथ सामाजिक सेविका भी है और एक मॉडल भी है । इनके कुछ मूवी के नाम जैसे 

  • The Landers :Tarhthalli
  • Yaara Diyan poo Baran 
  • Bai Ji Kuttange.

FAQ

Q : हरनाज़ संधू कौन है ?

Ans : हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स 2021 है।

Q : क्या हरनाज़ संधू पंजाबी है ?

Ans : हा ,हरनाज़ संधू पंजाबी है ।

Q: हरनाज़ संधू की उम्र क्या है ?

Ans : हरनाज़ संधू 2021 में 21 साल की है ।

Q: हरनाज़ संधू का धर्म कौन सा है ?

Ans : सिख धर्म है।

Q : हरनाज़ संधू के परिवार में कोन कोन है।

Ans : अभी की जानकारी के अनुसार माता पिता और भाई (harnoor sandhu) है ।

Q: हरनाज़ संधू की डिग्री क्या है ?

Ans : अभी वह master degree administration कर रही है।

Q: हरनाज़ संधू की हाइट क्या है ?

Ans : 5 फीट 9 इंच

Similar Posts