Download GB Whatsapp ,Latest APK ,New Version 2021
हेलो दोस्तो कैसे है आप लोग आज फिर एक नए आर्टिकल के साथ हम आये है।आज का हमारा आर्टिकल है Download GB Whatsapp ,Latest APK -GB whatsapp New Version को कैसे Download करे। GB whatsapp के features के बारे में जानकर आप भी इसे download करना चाहेंगे।क्योंकि इसके features आपको official whatsapp में नई मिलेंगे। GBWHatsapp Features, Gb Whatsapp Latest Versions ,GB whatsapp Apk File Download ये सारी जानकारी मिलेगी।
आज हम सब official Whatsapp का यूज़ करते है लेकिन हमें official watsapp से कही जायद features की ummeed है जो कि GB Watsapp में उपलब्ध है।जो लोग Official Whatsapp यूज़ करते है वो लोग भी GB Watsapp Download करके यूज़ करके इसका फायदा ले सकते है। इसके feature के बारे में आप नीचे जानोगे।
GB Whatsapp क्या है ?
GB whatsapp APK 2021 बिल्कुल Official Watsapp जैसा है लेकिन GB Whatsapp में कुछ Extra Features को जोड़ दिया जाता है ओर से MOD APK कहा जाता है। extra features को जोड़ने के लिए Developper Watsapp Apk File में Code add करके changes करता है या extra features add करता है उसे MOD Application कहते।
जब आप एक बार GB whatsapp Download करके अपने मोबाइल पर पहेली बार देखते है तो Official whatsapp से अलग नजर आता है और उसमें features भी एक्स्ट्रा दिखाई देते है ओर इन्ही की जैसे ओर भी Apk Mod File है जैसे FM Whatsapp,Yo Whatsapp ,OG Whatsapp ,Royal Gold Whatsapp ये सब भी APK MOD file है।
Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
क्या है GB Whatsapp Features
Whatsapp features के बारे में तो आप लोग जानते ही है ओर whatsapp समय के साथ बदलाव कर रहा है ।लेकिन GBWhatsapp के features के बारे में लोग नई जानते जैसे कि आप delete message को भी पढ़ सकते है। ओर फीचर्स आगे जानेंगे ।
Auto Reply Message
ये featuresउनलोगों के लिए बड़ी फायदे मंद है जिनलोगों के पास टाइम की कमी है या वो एक अलग auto reply देना चाहते जब वो drive या कही व्यस्त होते है। जैसे किसी का बिज़नेस है ओर अगर उनके कस्टमर का कॉल या massage आता है तो उनके लिए आप auto massage set कर सकते है।
Delete Message Reading
ये फीचर बाद कमाल का है यकीन मानिए जिसके लिए आप जरूर इसे जरूर download करेंगे ।अगर आपकी girlfriend या boss या कोई offical group में massage आता है और आपके पड़ने से पहले किसी कारण के वो all delete कर दिया जाता है तो आप GB watsapp की मदद से delete massage को पढ़ सकते है।कितना कमाल का फीचर्स है।
DND Service
जब भी कभी आप कोई इम्पोर्टेन्ट काम या study करते है तो आपको whatsapp message बहुत परेशान करते है।ओर एक massage को देखने मे आपके 10 से 15 मिनट निकल जाते है तो इसके लिए Gb whatsapp ने DND features दिया है जिसकी मदद से आप अपने फ़ोन का net on रखते हुए भी watsapp को offline कर सकते है।
Send Maximum Picture
Official whatsapp में आप image भेजते है तो maximum 30 फोटो भेज सकते है।लेकिन जब आप GB whatsapp का इस्तिमाल करते हो तो 90 फोटो तक भेज सकते है। इसी के साथ आप कोई वीडियो भेजना चाहते है तो आप 50MB तक का वीडियो भेज सकते है और 100MB तक ऑडियो भी भेज सकते है।
Download Whatsapp Status
अभी officially Whatsapp में Status को Download करने की अनुमति नही दी गयी है लेकिन वहीँ आप GB Whatsapp का इस्तिमाल करते है तो आपको किसी का भी whatsapp status Download करने की अनुमति है।
Best theme for Watsapp
Watsapp theme को अपनी मर्जी के अनुसार लगाना हो तो ये option officially whatsapp में तो नही मिलेगा आपको लेकिन GB whatsapp में आपको theme customization का option है।
Use Of Amazing Fonts
Whatsapp का font आप बदल सकते लेकिन अलग से application download करके लेकिन हर प्रॉब्लम के लिए आप application तो download नही कर सकते लेकिन GB whatsapp में आपको fonts change करने का भी option मिलता है।
Download GBWhatsapp Latest APK File
अब अगर आप भी इसके features से इतना ज्यादा मुतासिर हुए है और इसको download करना चाहते है तो आपको ज्यादा ज़हमत करने की जरूरत नही।बस आपको अपने मोबाइल के chrome browser को ओपन करके उसमें एक वेबसाइट search करनी है जैसे– gbwhatsapp.download इस वेबसाइट पर आना है ओर Apk File मिलेगी उसे Download button पर क्लिक करके download कर लेनी है।फिर इनस्टॉल करे सब allow करदे। उसके बाद आप इसका पूरा आनन्द ले पाएंगे।
- Facebook New Name Meta क्या है ?
- Top 10 फ्री ऑनलाइन Google डिजिटल Marketing कोर्स with प्रमाण पत्र ?
GBWhatsapp Download for Computer
GB whatsapp को अगर आप Computer में डाउनलोड करना चाहते है तो आप computer ब्राउज़र में जाकर डाउनलोड कर सकते अगर आपके पास MAC या Windows कंप्यूटर है और GB एक एंड्राइड version है तो आपको MAC के लिए Amulater का इस्तिमाल करना होगा ।
या दूसरा तरीका ये है कि आप linked share जोकि whatsapp के अंदर मजूद है जिसके जरिये आप whatsapp web का QR code को ओपन करके अपना GB whatsapp link शेयर करके desktop या laptop पेर ओपन कर पाएंगे.
Download करने के बाद इनस्टॉल करते वक़्त अगर आपको unknown source का option आता है तो आप आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर Security वाले option में Unknown Source मिलेगा उसे allow करना है ताकि third party apps इनस्टॉल हो सके।
चेतावनी : GB whatsapp Download करना आपके लिए illegal (गैर कानूनी हो सकता है ) क्यूंकि आपका Data developer के पास या थर्ड पार्टी के पास जा सकता है।
- Digital Marketing क्या है ?
- Ethical hacking क्या होती है ?
- Computer networking क्या है ?
- youtube shorts पर Views कैसे लाये ?
GB Whatsapp इस्तिमाल करने के नुकसान क्या है ?
Whatsapp एक officially सारे काम करता है और आपकी privacy को भी बरकरार रखते है।वही आपको Whatsapp ये सलाह देता है की आप किसी दूसरे या third party का whatsapp इस्तिमाल न करे। यानी GB Whatsapp ,FM Whatsapp, या अन्य कोई Apk MOD फ़ाइल ,हालांकि ऐसा होना संभव है ।
- GB Whatsapp इनस्टॉल करते वक़्त आपको Contact ,Media file ,Privacy को allow करने के लिए बोलता है और permission देने के बाद आप का data एक server पर save करदिया जाता है।फ्यूचर में उस data का गलत इस्तिमाल नही हीग ऐसी Policy नई है।
- जब आप GB Whatsapp के जरिये किसी दूसरे व्यक्ति से बात यानी चैट करते है तो आपकी चैट देखी जा सकती है।
- अक्सर इस तरह की apps या apk file में मैलवेयर या spyware देखा गया जिससे आपके जान माल का खतरा भी होता है।
- Whatsapp कभी भी ऐसी application के कारण आपके एकाउंट को ब्लॉक भी कर सकता है।
- कोई हादसा होने पर आप complain या fir करने में गलती आपकी ही ठहराई जाएगी।
CONCLUSION
आशा करता हु आपको GB whatsapp का इस्तिमाल कब करना है और कब नही करना ये आप अच्छे से जानते है।GB Whatsapp Download करना illegal हो सकता है। हालांकि आप कुछ वक्त के लिए इसे यूज़ करिए लेकिन permanent इसे आप अपनी लाइफ का हिस्सा मत बनाये क्योंकि एक न एक दिन आपको इस गलती की कीमत चुकानी पड़ सकती है।