Electric Vehicle charging stations se paise kaise kamaye ?

दोस्तो आज का आर्टिकल बहुत ही अच्छा होने वाला है आज हम Electric Vehicle charging stations se paise kaise kamaye इस बारे में बताने वाले है।हम आपको बता दे कि आगे बढ़ती इस टेक्नोलॉजी के साथ बिज़नेस के अवसर भी बढ़ रहे ऐसा ही ये एक बिज़नेस निकल कर सामने आ रहा है जिसके जरिये आप 3000 से 50000 तक महीने में कमा सकते है। चलिए पूरी जानकारी आपसे साझा करते है।

charging stations क्या है ?

अगर आप एक छोटी सिटी या गांव में रहते है तो अपने Charging Station के बारे में अभी नही सुना होगा लेकिन अगर आप दिल्ली या बेंगलुरु एक मेट्रो सिटी या बड़े शहर में है तो अपने charging Station का नाम जरूर सुना होगा और शायद अपने देखा भी हो। ये एक तरह का पेट्रोल पंप की तरह है जहाँ लोग अपनी गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल भरवाते है। लेकिन अब टेक्नोलॉजी की वजह से मार्किट में Electric Car ,Electric Bike ,Ola Car ,Ola Electric Bike भी आ चुकी है तो अब इनके लिए charging Station की जरूरत पड़ेगी।

शायद अब आप जान गए होंगे कि Charging Station क्या है। charging stations se paise kaise kamaye इसके लिए जानकारी पाने के लिए हमारे आर्टिकल को 5 मिनट समय जरूर दे।

Google Codelabs क्या है और Admission कैसे मिलेगा
Blog पर traffics कैसे लाए गाइड फॉर बिगिनर्स

electric charging stations Network

जब Electric Vehicle लांच हुआ था इंडिया में तो इसका charging Plant भी तैयार किया गया था और भी कई सारी कंपनियां Charging Point या Charging Station बनाने के लिए ready हो चुकी बस उनको अपने चार्जिंग Equipment लोगो को sell करने है और हर शहर तक अपने points पहुचाने है।

तो ऐसी ही एक कंपनी है जो अपना Bolt Charging Network मात्र 1रुपए में दे रही है जिसकी कीमत 3000 रुपए है। जानते है Bolt Charging Network के बारे में।

What is BOLT ? बोल्ट क्या है ?

Bolt एक Electric charging Points Network है जो भारत मे लगभग 60 शहरों में फैल रहा है।इसके नेटवर्क को आप REVOS App के जरिये खोज सकते है।

Easy to Install – Bolt charging Points को इनस्टॉल करना बहुत ही आसान है इसको इनस्टॉल करने में लगभग आपको 30 मिनट्स लगते है।

End to End Charging Station

इसके charging Station Point आपको हर जगह मिल जाएंगे लेकिन अभी ये points सिर्फ बढ़े शहरों में ही उपलब्ध है।

Facebook New Name Meta क्या है ?
business ideas for women at home
Download GB Whatsapp ?

Changing Bolt Points कैसे install करे

Set Bolt Device on Wall

एक बार जब आप device प्राप्त कर लेते है तो उसे स्क्रु के द्वारा दीवार पर लगा दे और उसके बाद एक device को उस board पर स्क्रू से फिट करदे फिर QR Code को device के पास लगा दे ।

CONNECT TO POWER 

Power से connect करने के लिए इसमे 3 तार दिए गए है लाल ,पीला,कला (Fase, Earth, Neutral) लेकिन लगाने से पहले अच्छे से देख ले कोनसा तार कहा लगाना है। connect करते है आपका device चालू हो जाएगा।

Activate the charger

चार्जर को एक्टिवेट करने के लिए आपको Bolt App Download करके ओपन करना है ,ओर my charger पर जाए ओर ऊपर दाए कोने पर plus चिन्ह चुने।उसके बाद QR code को Scan करे।जिससे डिवाइस activate हो जाएगा।

Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
Amazon pay later क्या है ,eligibility criteria, How to Apply ?
Amazon Associate Program क्या हैं ?

Charging Station se paise kaise kamaye

आप bolt का charging Point मात्रा 1रुपए में खरीद कर इसको अपने शहर में कोई एक छोटी सी जगह देख कर इसको वहाँ SET कर सकते अगर आपके शहर में electric vehicle है तो आप उनकी गाड़ी को चार्ज करके पैसे कमा सकते है ।ये एक तरह से आपकी passive Income होगी जो आपको बस एक बार investment करना है और आप फिर पैसे कमा सकते है।

electric charging stations near me

जब आप Google पर search करते है Electric Charging Station Near Me तो शायद आपको अपने आस पास charging Station नही मिले अगर आप एक गांव या छोटे शहर से है क्योंकि अभी तक ये सिर्फ बड़े शहरों में उपलब्ध है।लेकिन अगर delhi ओर bengaluru से है तो आप वह पर देख सकते है इसे। 

charging stations for electric vehicles

अब लगभग सारी vehicle electric vehicle में आ रही है अगर अपने भी Electric Cars ली है और आप उसका charging Station खोज रहे है तो आपको या तो google करना होगा या फिर आप Charging Station Company की application install कर लीजये जिससे आपको खोजने में आसानी होगी।

Car Insurance Check Online ?
Personal loan for students in India ?
Cryptocurrency क्या है ?

Companies Provide EV Charging Station In India.

  • Tata Power (Mumbai)
  • Okaya power group (Delhi)
  • Volttie (Noida )
  • Numocity (Bangalore)
  • P2 power solution (Noida)
  • Exicom power systems (Gurgaon)
  • Magneta group (Navi Mumbai)
  • Charge my gaddi (Delhi)
  • EVQ Point (Bengaluru)
  • Charge+ Zone (Vadodara)

उदाहरण :

TATA EV Charging Station Franchise

  • टाटा एक सबसे पुरानी कंपनी है जिससे आप EV Charging franchise ले सकते है ?
  • अगर आप EV Charging franchise लेने में intreasted है तो आप इनकी official website में जाकर अप्लाई कर सकते है ?
  • Official website पर आपको EV charging Station से related solution मिल जायेगा आप उसे पढ़े। 
  • आपको वह 3 option मिलेंगे जिसमे आपको EV Charging वाले option में जाकर click करने पर आप business page में redirect हो जायेंगे। 
  • इस पेज में आपको Email ,contact number ,Name ,Department ,Project ये सब detail आपको देनी होगी। 
  • आप कंपनी की mail ID में भी अप्लाई कर सकते है –tatapower@tatapower.com.

FAQS 

Electric Charging Station क्या है ?

Electric vehicle की बैटरी को चार्ज करने के लिए बनाये गए Electric बोल्ट Points को ही charging station कहा गया है ?

Vehicle Electric Charging System कैसे ख़रीदे ?

Charging station खरीदने के लिए आप Revos Bolt कंपनी से 1 रुपए में खरीद सकते है या फिर other कंपनी की वेबसाइट में जाकर जानकारी ले सकते है। 

Similar Posts