Personal loan for students in India

Personal loan for students in India

Personal loan for students in India

अगर आप भी personal loan या Education Loan लेने को सोच रहे है.लेकिन किस बैंक और किस interest rate पर मिलेगा ये आप नहीं जानते है। तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है। आप हमारे Personal loan for students in India इस article में जुडी सारी जानकारी जान सकते है.

Personal Loan ,Education Loan से बेहतर होता है.Education loan आपको सिर्फ Study purpose से दिया जाता है. ओर उसमे कई सारी सरते भी होती है. सारी सरते मानना एक Student के लिए कभी कभी पढ़ाई के दौरान तनाव पैदा कर सकती है. लेकिन personal Loan में ऐसा बिल्कुल नहीं इसमें आपको तनाव जेसी कोई भी समस्या नहीं होती. 

क्या होता है Personal Loan

Personal Loan वह लोन है जिसमे किसी वायक्ति को किसी जमानत या कुछ सिक्योरिटी देने की जरूरत नहीं होती है.इसमें बस आपके documents लगते ओर आपको सीधे account में ही लोन मिल जाता है.

क्या क्या Documents लगेगा ?

Personal Loan लेने के लिए आपको अपने सारे documents बैंक ब्रांच में जाकर देने होते है.या बैंक का लोन Agent आपके घर लेने भी आ सकता है.लेकिन अगर आपका account उसी बैंक में है जिसमे आप Personal Loan के लिए अप्लाई कर रहे हो तो फिर Document देने की भी जरूरत नहीं होती.अब जानते ही क्या क्या चाहिए होता है बैंक को.

  1. एक ID proof 
  2. Address Proof
  3. Income Proof
  4. Salary Slip 
  5. Bank Pass book 6month statement (other accounts holder)
  6. 2 फोटो पासपोर्ट साइज

कितना Interest Rate लगेगा ?

Loan पर interest कई तरह के होते लेकिन depend करता है की आप कोनसा loan ले रहे है ओर किस बैंक से ले रहे है. लेकिन जायदा तर personal Loan के लिए आपको 9% से लेकर 17% या इससे भी जायदा interest Rate charge करते है.Personal loan for students in India आर्टिकल में आपको नीचे एक लिस्ट दे देता हू personal Loan की जो Myloancare से ली गयी है , कोनसा बैंक कितना interest ले रहा है.

Bank
Interest RatesLowest EMI Per Lakh
SBI Personal Loan9.60%1832
HDFC Bank Personal Loan10.25%2137
ICICI Bank Personal Loan10.50%2149
Bajaj Finserv Personal Loan12.99%2275
IDFC First Bank Personal Loan10.49%2149
Axis Bank Personal Loan10.49%2149
Tata Capital Personal Loan10.49%1877
Fullerton India Personal Loan11.99%2633
IndusInd Bank Personal Loan10.49%2149
Kotak Bank Personal Loan10.25%2548
RBL Bank Personal Loan14.00%2327
IIFL Personal Loan24.00%2877
HDB Financial Personal Loan30.00%3235
IDBI Bank Personal Loan12.00%2224
Karur Vysya Bank Personal Loan9.40%3199
Muthoot Personal Loan14.00%2327
Yes Bank Personal Loan10.70%2159
Standard Chartered Bank Personal Loan11.50%2199
Union Bank of India Personal Loan8.90%2071
Canara Bank Personal Loan12.40%2653
Bank of Maharashtra Personal Loan9.55%1637
Andhra Bank Personal Loan8.90%2071
Allahabad Bank Personal Loan9.05%2078
Federal Bank Personal Loan10.49%2560
Syndicate Bank Personal Loan12.40%2245
Bank of Baroda Personal Loan10.50%2149
PNB Personal Loan8.95%2073
Indian Overseas Bank Personal Loan10.80%2164
Indian Bank Personal Loan9.05%3182
Corporation Bank Personal Loan8.90%3175
Axis Finance Personal Loan13.00%2275

Eligibility Criteria क्या है ?

Personal Loan के लिए बैंक ये देखती ही की current time आप कितना कमाते है आपका salary status क्या है.क्या आप इस Loan को चुकाने काबिल है.क्योंकि आपको personal Loan में कोई security जमा नी करनी पड़ती है.

  • Monthly salary 15000 रूप होनी चाहिए.
  • पहले से कोई Loan आपके उपर नी होना चाहिए.
  • Current 6 month passbook statement.

Personal Loan EMI Calculator ?

आप अपना Personal Loan Criteria भी देख सकते EMI calculator के जरिए. इससे आपको ये पता चल जाता ही की आपकी salary यानी की income के हिसाब से कितना Loan आपको मिल सकता है.हम आपको EMI Calculator का लिंक दे रहे coming soon.

कोन कोन से  Bank से Loan के लिए Apply कर सकते है ?

Personal Loan आज के time पर सभी बैंक देने लगे है.तो सबसे पहले आप अपने बैंक में चेक करे क्या वो आपको personal Loan देता है.आप बैंक application से या bank website से भी चेक कर सकते है.वैसे मेने आपको ऊपर उन बैंक की list दे दी है. जो personal Loan provide कराते है.

Personal Loan कैसे Apply करे ?

Personal Loan लेने के लिए आपको अपने बैंक में जाकर loan department में संपर्क करना होगा .लेकिन अगर आप अपने बैंक की application का इस्तिमल करते है तो आप उसी पर Apply कर सकते है personal Loan के लिए.या फिर ATM मशीन से भी चेक किया जा सकता है.अपने बैंक की ऑनलाइन website पर भी जाकर apply कर सकते .

  1. SBI में personal Loan के लिए अप्लाई करें ?
  2. Axis बैंक में personal Loan के लिए अप्लाई करे ?
  3. ICICI बैंक में personal Loan के लिए अप्लाई करे ?

वैसे किसी भी बैंक की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर Loan के लिए अप्लाई किया जा सकता है .आज कल तो बहुत सी application ए गई है. जहा पर आप जाकर personal loan या home loan या फिर Education Loan अप्लाई कर सकते .में आपको नीचे कुछ अछि aplication recommend कर रहा हूँ ,जहा से आप Loan ले सकते है ?

कितने Types के Loan होते है ?

आज के दौर में बहुत से ऐसे लोन आ चुके है. जिसका फायदा आप बड़ी आसानी से ले सकते है. जैसे मान लेते आपको बाइक लेनी है लेकिन पैसे कम है तो आप बाइक लोन ले सकते है.

  • Personal Loans
  • Home Loans
  • Credit Cards Loans
  • Two-wheelers Loans
  • Cars Loans
  • Gold Loans
  • Student Loans
  • Education loan
  • Auto Loans
  • Payday Loans
  • Cash Advances
  • Loan Against property
  • Loans Against insurance policies
  • Loan against fixed deposit
  • Short Term business Loan

Student loan app ?

अगर आप personal Loan की तलाश में है ओर आपको नही समझ आ रहा है की किस्से बात करे कौनसे बैंक जाए कैसे पता करें.मुझे तो इतनी इंग्लिश भी नही आती जो में समझ सकी बैंक जाकर.तो अब घबराने की जरूरत नहीं है आप play store से बहुत सी trusted apps माजूद है जिसके जरिए आप loan अप्लाई कर सकते है वो भी बिना किसी से बात करे और बिना इंग्लिश के.

Loan Apps NameDownloads in PlayStorePlay Store Rating
Dhani Apps5 Cr+3+ Star
Branch Personal Loan App1Cr+ ( 1 करोड़ से जायदा )3+ Star
KreditBee instant Personal Loan App1 Cr+3+ Star
CashBean Personal Loan App1 Cr+3+ Star
MoneyTap Personal Loan & Credit1 Cr+3+ Star
TrueBalance Quick Online P.Loan1 Cr+3+ Star
Money View Loans1 Cr+3+ Star
HomeCredit Personal Loan1 Cr+3+ Star

FAQS

क्या भारत में 19 साल के व्यक्ति को लोन मिल सकता है?”

जायदा तर बैंक 21 से 60 वर्ष की आयु वाले को personal Loan देते है.जिनकी कम से कम income 15000 रूप होनी चाहिए.

एक Student को Instant loan कैसे मिल सकता है ?

Mpokket, college students के लिए instant personal loans के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्मों में से एक है। students को ऐप डाउनलोड करना होगा और अपने student ID और आधार कार्ड की तस्वीरें submit करनी होंगी। वे 500 रुपये से शुरू होकर किसी भी राशि के loan का request कर सकते हैं। और इसे तुरंत उनके बैंक खाते या पेटीएम वॉलेट में प्राप्त करें.

बिना नौकरी के मुझे तुरंत लोन कैसे मिल सकता है?

अगर आप currently jobless है या आपकी जॉब अभी हाल ही में गई है तो आप तभी लोन ले सकते है लेकिन आपका पिछला credit Score आपने कभी डिफाल्टर की लिस्ट में न आए हो ।आपका क्रेडिट payment on time हुए हो सारे।तभी आपको बैंक loan देने को त्यार होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here