Best Gaming PC Cabinets tower Under Rs 5000 In India

Antec NX310 Mid-Tower ATX Computer Cabinet

Best Gaming PC Cabinets tower Under Rs 5000 In India

दोस्तो अगर आप Gaming करना चाहते है ओर खुद का एक Gaming Setup build करना चाहते है तो ,हम आपको Best Gaming PC Cabinets tower Under Rs 5000 In India में देने वाले है. दरअसल अगर आपका बजट 25 से Rs 30000 तक है या फिर आप एक गेमिंग सेटअप को धीरे-धीरे बिल्ड करना चाहते हैं.

तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप अपने गेमिंग सेटअप के लिए सबसे पहले क्या खरीदें. वैसे तो गेमिंग सेटअप के लिए कंप्यूटर्स के सारे पार्ट्स इंपॉर्टेंट हैं.अगर आपका budget 25000 से 30000 तक है तो आप इन cabinet के साथ set up को आगे बढ़ा सकते है.

Cabinet Tower होता क्या है ?

कैबिनेट वह चीज है जिसके अंदर हम अपने कंप्यूटर के सारे पार्ट को अच्छे से मैनेज करके रख सकते हैं इसी को हम कैबिनेट बोलते हैं.Cabinet हम अपनी Storage के हिसाब से लेते है यानी जितना जायदा हार्डवेयर उसमे add कर सके अपनी जरूरत के हिसाब से।

आपके बजट को देखते हुए हमने इस पोस्ट में Best Gaming Cabinet tower Under Rs 5000 In India में आपको देने की कोशिश की है. तो इस पोस्ट में आपको Rs 5000 में एक अच्छा कैबिनेट मिल जाएगा जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.

PC Cabinet खरीदते समय कुछ बातें ध्यान रखनी चाहिए हैं ?

अगर आप एक नया पीसी केबिनेट ले रहे हो या अपना नेक्स्ट पीसी केबिनेट खरीदना चाहते हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए जिसके बारे में हम नीचे चर्चा करने जा रहे हैं.

Cabinet Size According to Motherboard Size

सबसे पहली चीज आपको देखने की आवश्यकता है कि आप जो भी मदरबोर्ड खरीदने जा रहे हो क्या वह मदरबोर्ड आपके खरीदे जा रहे कैबिनेट में फिट हो जाएगा या नहीं. मदरबोर्ड कई तरह के आते हैं. अगर हम आपको सीधे शब्दों में बताएं कि आपके मदर बोर्ड का Size Cabinet के अंदर मदरबोर्ड के के लिए दिए गए space से बड़ा है तो आपका motherboard उसमे Fit नहीं हो पाएगा।

इसलिए अच्छे से इस बात को समझ ले कि आप जो भी PC Cabinet लेने जा रहे हो क्या वह आपके मदर बोर्ड से Compatible है. आपको पीसी केबिनेट का साइज भी जरूर देख लेना चाहिए क्योंकि पीसी केबिनेट भी 3 साइज में आते हैं.

  1.  Full Tower PC Case
  2.  Mid Tower PC Case
  3.  Smaller Tower PC Case

आपको GPU ओर दूसरे Components Size भी देखने चाहिए।

आपको यह भी सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपका GPU आपके खरीदे गए पीसी में फिट होगा या नहीं अक्सर यह देखा गया है GPU के लिए पर्याप्त Clearance नहीं होती है.एक Expert की मांने तो पीसी केस में Cable management और Components के लिएClearance होना चाहिए.

Number Of Drives Bays and Ports availability.

तो पीसी केस टावर लेते समय आपको यह भी सुनिश्चित करना है कि आपको कितने SSD,HDD,या ऑप्टिकल Drive चाहिए ? कोई भी पीसी केस अनलिमिटेड ड्राइव Bays के साथ नहीं आता है.आपको यह भी देखना चाहिए कि Front की तरफ कितने Port के साथ आता है. उसमें कौन सी USB 2.0 या 3.0 लगी है यह भी जरूर चेक करें.

Air Flow

अगर आप चाहते हैं कि आपका पीसी बेस्ट परफॉर्मेंस दें तो इसके लिए आपका Cabinet Case Tower के अंदर Air Flow बहुत अच्छा होना चाहिए.

Lookwise Show

आजकल मॉडर्न पीसी के टेंपर्ड ग्लास के साथ साइड पैनल के साथ आते हैं.अपने पीसी कॉम्पोनेंट्स को दूसरों को दिखाने के लिए यह एक अच्छी फैसिलिटी है. Easy Cable Management के लिए आपके पीसी केस में अच्छे routes और system भी होना चाहिए.

कुछ पीसी केबिनेट टॉवर फ्री PSU और पंखे के साथ भी आते हैं. लेकिन जैसा कि पीसी बहुत ज्यादा पावर सप्लाई कंज्यूम करता है इस लिहाज से हमको फ्री PSU पर डिपेंड नहीं होना चाहिए हमें अपनी पीसी की क्वालिटी के हिसाब से PSU को यूज़ करना चाहिए.

अब हम आपको नीचे कुछ पीसी केबिनेट टावर का रिव्यू देने वाले हैं जिसकी कीमत हम लोगों ने अंडर 5000 की रेंज में सिलेक्ट की हुई है.

Best Gaming PC Cabinets tower Under Rs 5000 In India 

1 .Cooler Master Masterbox RGB (K501L) Gaming Cabinet

कूलर मास्टर पूरी दुनिया में अपने बेहतरीन डिजाइन और लुक के लिए जाना जाता है. और इस पीसी केबिनेट के मामले में कोई भी अपवाद नहीं है. इस कैबिनेट में Front की तरह pre install LED Fan के साथ आता है जो फ्रंट पैनल को रोशन करता है.

लेफ्ट साइड में Tempered ग्लास साइड पैनल है.Front में आपको 1 USB 3.2 , 1 USB 2.0 Port ओर Audio/Mic Jaik मिलेगा. Total 7 Expansion Slot दिए गए है.

Cooler Master Masterbox RGB (K501L) Gaming Cabinet

Check Price

Main Features :

  • Case Weight लगभग 4.86 Kg
  • Cabinet dimension 49.09 × 19.99 ×45.09 cm
  • It Comes with Warranty 2 years
  • Compatible Motherboard: Mini ITX ,Micro ATX, And ATX

Check Cheapest Price : Amazon

2.MSI MAG Forge 100M 

MSI का यह पीसी केबिनेट एक यूनिक डिजाइन के साथ आता है. कुल मिलाकर यह mid-tower पीसी केस 6 फैन की जगह देता है. इसमें दो 3.5 इंच or 2. 5 इंच drive bays है. साइड में यह 4mm Tempered ग्लास साइड पैनल के साथ आता है. इस पीसी केस को एयर फ्लो को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

यदि आप प्रयाप्त Fans का इस्तेमाल कर रहे है तो ये आपके PC के Components को ठंडा रखेगा .आगे front में 2 USB 3 Port ओर 1 Mic/Headphone जैक है.इसके साथ आपको front में 2 RGB Fans ओर पीछे 1 Normal Fans मिल रहा है।

MSI MAG Forge 100M

Check Price

Main Features:

  • It comes with 1 year warranty
  • It supports ATX/mATX/Mini-ITX motherboards
  • net dimension Cabinet : 42.09 x 20.99 x 49.89 cm
  • This one weighs about 5.64 kg

Check Cheapest Price : Amazon

3 .Ant Esports ICE-511MT Mid Tower Gaming Cabinet

अगर आप एक आरजीबी lovers है तो उस स्थिति में आपको एक ऐसे कैबिनेट की आवश्यकता होगी जिसमें आप आरजीबी फैंस या उसके कंपोनेंट्स को अंदर से दिखा सकें.

आरजीबी लवर्स के लिए Ant Esports का यह पीसी केबिनेट उनकी टॉप लिस्ट में हो सकता है. क्योंकि यह ट्रांसपेरेंट mesh front panel के साथ आता है.साथ ही लेफ़्ट साइड में tempered glass साइड पैनल है.

इसमें 3 RGB Fans Front में ओर 1 RGB Fans back side में free लगा हुआ आता है. इसमें चार 2.5 इंच ओर दो 3.5 इंच Drive bays लगे है. Front में 1 USB 3 ओर 2 USB 2.0 Port की है.

Ant Esports ICE-511MT Mid Tower Mesh Gaming Cabinet

Check Price

Main Features:

  • The case weighs about 6.55 kg
  • It comes with 1 year warranty
  • The net dimension of this cabinet is 41.59 x 20.99 x 45.19 cm
  • Compatible Motherboards: E-ATX, ATX, Micro-ATX, and Mini-ITX Motherboards

Check Cheapest Price : Amazon

4 . Antec NX310 Mid -Tower Gaming Cabinet

यह भी एक RGB फोकस गेमिंग पीसी केबिनेट है. इसमें भी टेंपर्ड ग्लास साइड पैनल दिया गया है. यह कैबिनेट 280mm रेडिएटर का सपोर्ट करता है. इसमें नीचे और ऊपर दोनों तरफ डस्ट फिल्टर भी लगा हुआ है.

इसमें आपको चार 2.5 इंच SSD और दो 3.5 इंच HDD देखने को मिलता है इसमें आप maximum 6 RGB फैन लगा सकते हैं. लेकिन टोटल मिलाकर आप मैक्सिमम 8 पंखे लगा सकते हैं सबसे इंटरेस्टिंग बात यह है कि Antec इस पीसी केस के साथ दो फैन आपको फ्री देता है. टॉप चैनल पर एक USB 3.0 पोर्ट और दो USB 2.0 पोर्ट्स इसके साथ ऑडियो /माइक जैक लगा होता है.

Antec NX310 Mid-Tower ATX Computer Cabinet

Check Price

Main Features:

  • It comes with 1 year warranty
  • It supports ATX, Micro-ATX, ITX motherboards
  • net dimension PC case : 53.34 x 27.30 x 48.26 cm
  • PC case supports up to 8 fans

Check Cheapest Price : Amazon

5 .Ant Esports ICE-200TG Mid Tower Cabinet

Ant Esports का ये एक low price का दूसरा budget Gaming Cabinet है.इसमें आपको 1 RGB Fan pre Install मिलता है.ओर front में RGB light का शानदार डिजाइन मिलता है. front RGB lights को control भी कर सकते है.Left साइड में आपको tempered ग्लास साइड पैनल मिलता है.

Easy Cable management के लिए case के अंदर काफी अच्छी डिजाइन दी गई है.इसमें दो 3.5 इंच ओर दो 2.5 इंच का ड्राइव bays है.आगे की तरफ आपको 1 SSD Card readers दो USB 2.0, 1USB 3.0 ओर Mic/headphone जैक मिलेगा। इस PC Case में कोई DVD Drive bays नहीं है.

Ant Esports ICE-200TG Mid Tower Gaming Cabinet

Check Price

Main Features:

  • case weighs :t 6.55 kg
  • net dimension cabinet : 42.69 x 18.49 x 45.99 cm
  • It comes with 1 year warranty
  • Compatible Motherboards: ATX, Micro-ATX, and Mini-ITX Motherboards

Check Cheapest Price : Amazon

My Outlook

हमने इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे PC Cabinet का review दिया है. जिसे पढ़ने के बाद आपको ये पता चल गया होगा की आपको कोनसा कैबिनेट लेना क्यूंकि कैबिनेट आपको अपनी जरुरत के हिसाब से लेना आपको अपने budget gaming के लिहाज से money खर्च करनी है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here