PAYTM Postpaid loan kya hai ? PAYTM loan kaise apply kare ?

paytm postpaid loan

अगर आपको भी इमरजेंसी में रुपए की जरूरत पड़ती है तो आप PAYTM Postpaid Loan ले सकते है। PYTM postpaid loan के बारे में जाने पूरी जानकारी।

Loan का नाम अपने अपनी जिंदगी में कही न कही तो सुना होगा आपको कई सारे loan दिए जाते है लेकिन अपने Postpaid Loan का नाम नही सुना होगा। लेकिन अब इंडिया की PAYTM apps अब Postpaid Loan लेकर आयी है जिसका फायदा हम सबको उठाना चाहिए।

क्या है PAYTM Postpaid Loan ?

PAYTM Apps के द्वारा दिये जाने वाला एक पोस्टपेड लोन है जिसका इस्तिमाल आप अपनी जरूरत के हिसाब से खर्च कर सकते है और उतना अमाउंट महीने की 1 तारीख को बिल generate होने पर महीने की 7 तारीख़ तक paid भी कर सकते है। इसमे आपको 0 % interest देना होता है।

Postpaid Loan kya hai

जिस तरह से आप अपने मोबाइल में एक postpaid Sim का इस्तिमाल करते है -जैसे postpaid Sim इस्तिमाल करने पर आपको हर महीने एक fixed amount देना होता है या जितना आप महीने में खर्च करते हो उतना ही आपको कंपनी को paid करना होता है। इसी को postpaid कहते है ।इसी तरह अब मार्किट में PAYTM postpaid Loan आया है जिसे आप अपने PAYTM के जरिये ले सकते है। ओर जितना खर्च करेंगे उतना आप paid करेंगे एक महीने बाद।

कैसे काम करता है Postpaid Loan ?

PAYTM Apps का इस्तिमाल करने वालो के लिए NBFC के द्वारा PAYTM User को  Postpaid Loan Service दी जा रही है। इसमे आपको Upto 100000 (1 लाख) तक postpaid limit दी जाएगी ये लिमिट आपके PAYTM Usage के हिसाब से दी जाएगी अगर आप ज्यादा इस्तिमाल करते है तो आपको upto 200000 तक भी दी जा सकती है।

Example : हाल ही में मैने PAYTM Apps install की ओर Postpaid Loan apply किया और मुजे Upto 100000 लाख में से 14000 हजार का Postpaid Loan मिला। मेने उस loan में से रोज़ कुछ खर्च किया और total amount Rs1721 पूरे महीने में खर्च किये फिर 1 feb को बिल genrate हुआ और मेने 7 फ़रवरी से पहले 1741(1721+20) का payment करदिया 20 रुपए की Convenience fees लगी बस।कोई भी interest नही देना पड़ा।

paytm postpaid charges in hindi

जब भी कोई Loan की बात होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग मे एक ही ख्याल आता है वो है कि Interest कितना लगेगा लेकिन PAYTM Postpaid Loan में आपसे Interest नही लिया जाता है इसमे Interest 0% है । इसमे आपसे बस Convenience fee ली जाती है।

Postpaid Loan का यूज़ कहाँ कर सकते है ?

इस loan को आप अपनी daily life के खर्चो में यूज़ कर सकते है लेकिन only PAYTM QR code पर या फिर PATM number पर इसके अलावा भी आप अन्य जगह पर यूज़ कर सकते हैं। जिसकी लिस्ट में आपको नीचे दे रहा हूँ।

Recharge & Bill Payments

  • Mobile recharge
  • DTH Recharge
  • Electricity
  • Book cylinders
  • Broadband landline
  • Metro 
  • Water bill
  • Cable TV
  • Toll tax

Online Store & apps

  • My jio
  • Mantra
  • Uber
  • Dominos
  • Ajio
  • Firstcry
  • Medplush
  • Spotify
  • Shoppers stop
  • Dilane fresh
  • Reliance digital
  • Travel booking
  • Paytm mall

paytm house rent payment

अगर आओ किसी दूसरी city में रहते है जहाँ अपने कोई रूम rent पे लिया है या फिर आपका कोई office rent पर है तो आप अपने rent को paytm postpaid loan के जरिये direct Landlord की UPI ID या bank account में transfer कर सकते हो। अब Rent paid करना हुआ आसान।

ये भी पढ़े 

aadhar Card updates mobile number कैसे करे ?
download pan card online
business ideas for women at home
documents required for gst registration
Aadhar card link to voter ID

how to apply paytm postpaid

बहुत ही सरल तरीका है PAYTM Loan apply करने का इसके लिए आपको Play Store से PAYTM Download करना है या आप हमारे Referral Codehttps://p.paytm.me/xCTH/4f36b651 से करे ओर पहेले UPI payment Rs1 का मेरे number या किसी भी paytm नंबर पर करने पर आपको 100 रुपए का कैशबैक मिलेगा।लेकिन ये अभी 28 feb तक वैलिड है ।

कैसे मिलेगा paytm loan ?

अब बात करते है PAYTM Loan कैसे मिलेगा तो जब आप एक बार application को download कर लेते है तो आपको पहेली screen पर थोड़ा नीचे आते ही Loan & Credit Cards का box मिलेगा उसमे paytm postpaid loan का option है उसपे क्लिक करना है आपको।

  • PAYTM apps Download करे play store से।
  • Loan & Credit box me Postpaid Loan पे क्लिक करे।
  • Personal information डाले ,नाम ,मोबाइल नम्बर, email.
  • PAN Card detail डाले ओर verify करे।
  • Adhaar card number से KYC verify करे।
  • Mobile number registered होना चाहिए aadhaar से।
  • फिर Postpaid Loan को activate करले।

अब आपका postpaid Loan एक्टिवेट हो चुका है इसमे आपको कुछ लिमिट दी गयी है ये direct Paytm की तरफ से नही दी जाती है बल्कि Paytm के partner Aditya Birla Finance की तरफ से दी गयी है।जिसे आप पूरे महीने बिना interest दिए खर्च कर सकते है और month की 7 तारीख से पहले इसका भुगतान करदे।

Paytm Postpaid deactivate kaise kare ?

अगर आप paytm postpaid deactivate करना चाहते है तो उसके लिए आपको step by step follow करे।

  1. Google play Store से अपने मोबाइल में paytm apps डाउनलोड करे।
  2. Apps के ऊपर बाए कोने पर अपनी profile icon पर click करे।
  3. एक ड्राप डाउन दिखाई देगा। ड्राप करके नीचे आये।
  4. Help and Support 24 *7 पर क्लिक करे।
  5. अब नीचे ड्राप करके जाए देखे contact 24*7 पे tap करे।
  6. अलग अलग customer care नंबर नजर आएंगे आप बैंक,वॉलेट,payment वाले पर message करे।
  7. Executive से बात होगी उन्हें बतईए की आपको paytm postpaid deactivate करना है और क्या कारण है।
  8. ओर इस तरह से आपका postpaid deactivate करदिया जाएगा।

PAYTM Se free Credit Score kaise check kare

अगर आपके पास paytm apps है तो आप loan & Credit box में जाकर free Credit Score जान सकते है लेकिम उसको जानने के लिए आपको अपना PAN verify करना होगा ,आपके PAN verify करने से पता चलता है कि आपका सारे credit card, सारे loan पता चलते है।और वो टाइम पर paid किये गए है तो Credit Score अच्छा होता है । Credit Score Company के हिसाब से थोड़ा अलग अलग भी हो सकता है। 

Credit Score Category 

  1. 780 -900  Excellent
  2. 700-779  Good
  3. 600-699  Average
  4. 300-599 Poor

Conclusion

अगर आप paytm app का इस्तिमाल करते है तो आप जरूरत पड़ने पढ़ postpaid Loan ले सकते ये बिना interest charges के आप एक महीने तक खर्च करते।मेने भी इसको लिया है और इसे लेने में कोई परेशानी भी नही ओर न लेने के बाद।

Read  Also

Car Insurance Check Online
Personal loan for students in India
Cryptocurrency क्या है ?
Indane Gas booking online

FAQs

What is a Postpaid Loan ?

वह loan जो आपको एक महीने के लिए दिया जाता है जिसे आप एक महीने खर्च करने के बाद अगले महीने paid करते है। 

Credit Score क्या है ?

आपके सारे credit cards ओर Loan की history एक Company को दी जाती है और फिर वो Company आपके Usage, Repayment,Loan payment, की history के आधार पर आपको एक Score देती है उसे ही Credit score कहते है।ताकि बविष्य में आपको loan या credit card देने से पहले बैंक जांच करले।

क्या बिना PAN Card के Loan ले सकते है ?

नही आप बिना PAN Card के loan नही ले सकते ये bank के लिए government ने अनिवार्य करदिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here