CoinDCX me account kaise banaye ? Coin DCX से क्रिप्टो करेंसी कैसे खरीदे ?
Cryptocurrency खरीद कर रोज का Rs 2000 से Rs 5000 तक profit कमाने का तरीका। Coin DCX में account कैसे बनाये। Coin DCx क्या है ,Coin DCX कैसे काम करता है। CoinDCX से कैसे क्रिप्टो करेंसी खरीदे।
Coin DCX क्या है ?
Coin DCX इंडिया का एक Safe Crypto Exchange Platform है। जिसकी मदद से आप कोई भी क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कर सकते है। Coin DCX 2018 में स्थापित होकर भारतीयों के लिए क्रिप्टो में ट्रेडिंग को और सरल बनाया है । भारत का एक safe crypto investment app है । जिसकी मदद से आप एक दिन में हजारो रुपए कमा सकते है। इसके बारे में अच्छे से जानना चाहते है तो हमारे लेख में सारी जानकारी साझा की जा रही है आप जरूर पढ़ें।
Who is Coin DCX’S Founder ( Coin DCX के फाउंडर कौन है )
आपको जानकर ये खुशी होगी कि Coin DCX के फाउंडर एक भारतीय है जिनका नाम सुमित गुप्ता है ओर coindcx के Co -Founder है ओर दूसरे Co -Founder नीरज खंडेलवाल है । दोनों ही Co Founder भारत के है इनके बारे में हम आपको एक छोटा सा introduction जरूर देंगे।
Sumit Gupta कौन है ?
सुमित गुप्ता एक भारतीय नागरिक है जो Coindcx के Co founder ओर CEO है। ये list up के भी co founder रहे चुके है । इन्होंने IIT Bombay से अपनी Masters Communications and Signal Processing की डिग्री हासिल की।
Neeraj Khandelwal
नीरज खंडेलवाल भी Coin DCX के co founder है और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी कुशल इंजीनियर है इन्होंने ने भी IIT bombay से इलेक्ट्रिक इंजीनियर की डिग्री हासिल की ।
क्या coin dcx safe है ?
CoinDCX की सेफ्टी BitGo Protection देता है ,लोगो के Fund CoinDCX एक्सचेंज प्लेटफार्म में सेफ है ,दुनिया मे Safe Exchange platform में से एक CoinDCX का भी नाम आता है ,आपकी पर्सनल इनफार्मेशन जानकारी लेन देन को सुरक्षित रखा जाता है।
Coin DEX में Account कैसे बनाये
Cryptocurrency की खरीद के लिए आपको Coin DCX में एकाउंट बनान होगा जिसके लिए हम आपको यहाँ कुछ स्टेप बतएँगे जिन्हें आप फॉलो करते है तो आपका सफलतापूर्वक एकाउंट बन जायेगा ।
Step 1 :- सबसे पहले play Store से Coin DCX apps को डाउनलोड करिए।
Step 2 :- app को ओपन करके अपने mobile ओर email id का इस्तिमाल करते हुऐ new account create करिए ।
Step 3 :- email ओर mobile पर OTP द्वारा verify करे
Step 4 :- Coin DCX में registered के बाद आप अपना account number add करे । account , IFSC Code ,mobile नंबर डाले।
Step 5 :- क्रिप्टो खरीदने के लिए money add करे ।
Step 6 :- money को account या Mobikwik द्वारा add कर सकते है। account के द्वारा Rs 3000 से कम add करने पर कुछ charges देने होंगे।
Step 7 :- play store से Mobikwik download करे मोबाइल से registered करे और बैंक account add करके वॉलेट में बैलेंस add करले ।
Step 8 :- फिर Coin DCX में money add करने के लिए add fund पर क्लिक करे उसके बाद mobikwik पे क्लिक करे आपका पैसा mobikwik से add हो जाएगा।
Step 9 :- अब जो क्रिप्टो आपको खरीदनी है उसको select करो और फिर अमाउंट डालो ओर buy पर click करो आपका crypto आपके pass आ जायेगा।
Coin DCX Account KYC कैसे करे ?
एक बार account ओर money add हो जाने के बाद आप अपने account की KYC भी कर सकते इसके लिए आपको कुछ step को फॉलो करना है।
Step 1 :- account Setting में जाये ओर KYC verification पर click करे ।
Step 2 :- इसमे आपकी selfi फ़ोटो ली जाएगी ।
Step 3 :- आधार कार्ड की फ़ोटो आगे पीछे दोनों।
Step 4 :- उसके बाद PAN Card की फ़ोटो लाइव कैमरे से। बस 24 घंटे के अंदर आपका verification हो जाता है।
Coin DCX Security को कैसे Set करे
Security को strong करने के लिए आपको account >Security में जाना होगा और वहाँ पर आपको 5 ऑप्शन मिलेंगे जैसे कि ।
- Change password
- Google Authentication
- Verified Device
- Crypto withdrawal password
- Create Login Pin
1 Change Password – इसमे आप अपना new password दाल सकते है इसके लिए इसमे 3 password डालने है एल old password ,New Password ,Repassword फिर आपका password चेंज हो जाएगा।
Google Authentication – इसमे आपको google की एक app को download करना जिसका नाम Google authentication app है जिसे आप play स्टोर से जाकर कर सकते है । इसके बाद इसको ओपन करने पर आपको 2 ऑप्शन मिलेंगे जिनके द्वारा आप Coin DCX account add कर पाओगे ।
- Account Secret key
- Mobile OTP
- Google OTP
3 verified Device – ये आपके mobile phone को verified करती है कि आपका account आपके mobile के अलावा किसी के में तो नही अगर ऐसा होता है तो आप उस device को ब्लॉक कर सकते हो।
4 Crypto withdrawal password – जब आप crypto को sell करोगे तो password के बिना नही बेच सकते इसको set करने से आपका crypto बिल्कुल safe रहेगा कोई भी आपका फ़ोन ले भी ले तो क्रिप्टो को बेच नही पायेगा।
5 Create Login Pin- आप अगर लॉगिन पिन generate करते है तो 24 घंटे के बाद ही आप क्रिप्टो को withdrawal कर पाओगे क्योंकि Create PIn करने के बाद ये आपकी crypto को Strong safe रखता है।
Price Alert
अगर आप कोई क्रिप्टो की खरीद करते है तो आप उसको एक प्राइस अलर्ट लगा सकते है जैसे कि आप ने कोई क्रिप्टो Rs 10 के rate से खरीदी अब आप चाहे तो Rs 15 पर उसका प्राइस अलर्ट लगा दे जैसे ही उसका price Rs 15 रुपए से ऊपर जाएगा आपको फौरन alert आएगा और आप प्रॉफिट पर sell कर सकते हो।
Invite and Earn
Refer and Earn के बारे में आप जरूर जानते होंगे ये एक प्रोग्राम होता है जिसमे आप वही चीज किसी दूसरे को recommend कर सकते और आपका दोस्त या अन्य person आपके referral code के द्वारा registered करता है तो आपको कुछ rewards मिलता है ।यहाँ पर रेफर करने पर आपको Rs 200 के Shiba Inu coin मिलता है और आपके दोस्त को Rs 100 का ।
Referral Code link – https://join.coindcx.com/invite/orsm आप मेरे referral code से जॉइन कर सकते है इससे आपको Rs 100 Shiba Inu Coin खरीदने का मौका मिल सकता है लेकिन ध्यान रहे ये आपको तभी मिलेगा जब आपकी KYC पूरी हो जाएगी।
Crypto Currency List
Crypto Coin | Max Supply |
BTC | 21 Million |
Ethereum | 120,197,152 ETH |
Tether | 81.98 B USDT |
Dogecoin | 132.67B |
Shiba Inu | 549063.28B |
Polygon | 7.70B |
Zilliqa | 12.59 B |
Tech pay | No data |
Celer | 6.84 B |
Read Also
Monopoly app se paise Kaise kamaye
Cryptocurrency क्या है |
LPG Full Form in Hindi |
Aadhar card link to voter ID |
PAYTM Postpaid loan kya hai ? |
FAQS
क्या Coin DCX का referral Program में कितने लोगों को जॉइन कर सकते है।
आप referral program कोई limit नही आप लिंक शेयर करके 200 shiba inu coin earn कर सकते है।
क्या referral program को हम youtube ,twitter, facebook पर promote कर सकते है ?
जी हां आप इसको इनसब पर promote कर सकते है ।