LPG Full Form in Hindi | Full Form Of LPG -Gas Cylinder Booking

LPG Full Form
LPG Full Form

Hello दोस्तो आज हम जानेंगे LPG full form क्या है LPG  meaning क्या है । LPG Connection कैसे यानी LPG Gas Online Booking kaise kare.New Gas Connection kaise kare.अगर अभी तक अपने कभी भी Gas booking नही की है तो एक बार इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद 100 प्रतिशत आप Gas Book कर पाएंगे।

भारत की आबादी में 70% लोग सिक्षित नही ओर यही वजह है कि लोग आज online चीजे करने में बहुत डरते है। वही दूसरे country या metro city के लोग village या छोटे शहर की तुलना में ज्यादा सिक्षित है। लेकिन हमें सीखना होगा वक़्त के साथ हमे आगे बढ़ना है ।

घरेलू Gas के बारे में हम सभी जानते है क्योंकि हर घर मे आज चूल्हे की जगह LPG Gas का इस्तिमाल किया जा रहा है । HP Bharat Gas cylinder या Indane Gas Cylinder हर घर मे मजूद है। ऐसे में सभी को इस बात की जानकारी होना जरूरी है कि आप अपने घर के लिए Cylinders ko kaise book kare. तो हमने सोचा Full Form Of LPG के अलावा हम आपको विस्तार से पूरी जानकारी देते है।

LPG Full Form In Hindi

चलिए जिस वजह से आप हमारे इस आर्टिकल पर आए है पहेले वो जान ले LPG Full form क्या होता है LPG- Liquefied Petroleum Gas हिंदी में इसे तरलीकृत पेट्रोलियम गैस या द्रवित पेट्रोलियम गैस भी कहते है।

ये कई सारी हाइड्रोकार्बन Gas का मिश्रण है जिसका इस्तिमाल रसोई Gas में खाना पकाने के लिए किया जाता है।इसी Gas का इस्तिमाल घरो में इस्तिमाल की जाने वाली (Refrigerator) में भी किया जाता है.LPG गैस और कई जगह भी यूज़ की जाती है जिनको आगे देखेंगे।

LPG क्या है? 

LPG गैस जिसे हम Liquefied Petroleum Gas के नाम से जानते है इसको लोग घरेलू गैस के नाम से भी जानते है ।यही गैस Refrigerator में भी इस्तिमाल की जा रही क्योंकि ये गैस Ozone परत के लिए हानिकारक नही है। लेकिन पहेले refrigerator में क्लोरोफ्लोरो कार्बन का इस्तिमाल होता था जिससे Ozone परत को काफी नुकसान होता था।

लेकिन अब LPG Gas की वजह से Ozone परत में कोई हानि नई हो रही है। Ozone परत क्या होती है ये आपने अपनी school लाइफ में जरूर पढ़ा होगा।

LPG Gas का इस्तिमाल कहाँ कहाँ होता है ?

LPG gas का इस्तिमाल घरो में खाना बनाने के अलावा भी काफी जगहों पर इसका उपयोग किया जाता है वो जानेंगे हम नीचे।

Uses Of LPG Gas

  • LPG Gas का इस्तिमाल हम घर मे खाना बनाने या पानी गरम करने कर सकते है।या फिर चाय बनाने के लिए भी।
  • LPG  का इस्तिमाल हम refrigerator में होने वाले क्लोरोफ्लोरो कार्बन के जगह भी इस्तिमाल कर सकते है।
  • LPG गैस का इस्तिमाल हम उन वाहन में कर सकते है जिसमे cylinder लगा होता है । जैसे car ,bus, आदि।
  • ठंड के मौसम में हम डक्ट वाला हीटर का उपयोग कर सकते और उसको चलाने के लिए LPG का इस्तिमाल कर सकते है
  • LPG का इस्तिमाल कर आप बिजली भी बना सकते है।

अगर आपका भी LPG Connection है तो आप भी LPG का इस्तिमाल इन जगाहों पर कर सकते है लेकिन पहेले अच्छे से आपको सीख लेने चाहिए उसके बाद ही इस्तिमाल करे।

Gas Connection kaise Book kare

अगर आप किसी गाँव या शहर में रहते है और अपने अभी तक अपना Gas connection apply नही किया है तो हम आपको बता रहे है कि Gas Connection kaise book karte hai.

सबसे पहले आपको Documents (दस्तावेज़) की जरूरत पड़ेगी बिना दस्तावेज़ के कोई काम नही होगा। हम आपको नीचे दस्तावेज़ की जानकारी दे रहे आपको क्या क्या रखना है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • बिजली का बिल
  • किरया नामा
  • बैंक एकाउंट नंबर

ये सारे document की जरूरत आपको पढ़ सकती है ,आपको अपने गाँव या शहर में अपने एरिया की एजेंसी में जाकर Gas Connection apply करें उसके लिए एक form दिया जाएगा उसे भर कर एजेंसी को dochment के साथ वापस सौप दे।

एजेंसी आपके भरे गए फॉर्म के आधार पर जांच पड़ताल करेगी कि कही आपका कोई दूसरा Gas Connection पहेले से तो नही है।जब एक बार company ये वेरिफिकेशन कर लेती है उसके बाद वो आपको Gas Cylinder दे देती है लेकिन उसके लिए एक fees charge करती 2500 से 3000 तक Gas Connection charges होते है।

Gas Booking kaise kare

Gas booking करने के लिए पहेले आपको Gas Agency जाना होता था और लंबी लाइन लगा कर Gas मिलती थी लेकिन वक़्त के साथ internet ओर technology की मदद से अब Gas Connection घर बैठे ही book कर सकते है।उसके लिए आपको अपने mobile फ़ोन से बस कुछ sms या call agency के number पर करनी होती है। या indane gas booking app के माध्यम से भी कर सकते है। 

Indane Gas Online Booking Number – SMS/IVRS

LPG Gas agency का अपना एक नंबर होता है जिसमे आप Gas भरवाने के लिए call या sms द्वरा book कर लेते है। अभी हाल में ही indane Gas Agency ने अपना Gas booking Number बदल कर 77189 55555 किया है । वैसे तो आपको Gas booking के लिए एक booklet दी होगी उसमे आपकी agency का number भी दिया गया होगा। फिलहाल आपको कैसे book करना ये देखे नीचे।

StateCity
IVRS Number
Uttar PradeshLucknow7718955555
Uttar PradeshGhaziabad7718955555
Uttar PradeshAgra7718955555
West BengalAmta7718955555
West BengalSiliguri7718955555
TelanganaHyderabad7718955555
Tamil NaduChennai7718955555
RajasthanJaipur7718955555
  • Agency नंबर पर कॉल करें जब उधर से कॉल उठा ली जाएगी तो भाषा का चयन करने को कहा जायेगा।
  • भाषा चयन करने के लिए आपको नंबर दबाने को कहा जायेगा हिंदी के लिए जो नंबर दबाने को कहा जाए दबा दे।
  • Gas booking करने के लिए 1 दबाने को कहा जायेगा।
  • 1 दबाने पर फिर आपको अपनी Gas distribution agency telephone का नंबर टाइप कर देना है।
  • उसके बाद वो आपसे confirm करने को कहेंगे आपकी gas agency का नाम बता कर।
  • उसके बाद Gas Connection नंबर या Consumer नंबर टाइप करने है।
  • इसके बाद ओकी Gas booking स्वीकार करली जाएगी।

एक बार Gas Connection book हो जाने के बाद आपका Gas Cylinder आपके घर पर 2-3 दिन के अंदर आपके घर पहुँचा दिया जाएगा।

आज अपने क्या सीखा 

अब आप Gas booking करना सीख चुके है और आपको LPG full form का भी पता चल गया है LPG meaning in hindi ये भी आप समाज गए है कि LPG को हिंदी में क्या कहते है। Online Gas Booking kaise kare ये अब आप खुद कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here