Vinesh Phogat का जीवन परिचय | who is vinesh Phogat Biography in hindi

vinesh phogat kon hai-min

Vinesh Phogat का जीवन परिचयविनेश फोगट एक भारती पहलवान है.वह commonwealth ओर Asian Game में गोल्ड जितने वाली पहेली भारती महिला पहलवान बनी थी.विनेश फोगट 2019 में लॉरियास वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहेली भारती एथलीट बनी थी.

विनेश फोगाट का प्रारंभिक जीवन (Early Life)

हिंदुस्तान के हरियाणा राज्य के बलाली जिले में 25 अगस्त 1994 को जन्मी विनेश फोगोट मात्रा 23 साल की है.उनके पिता राज्यपाल फोगाट और मां प्रेमलता फोगाट उन पर बहुत जायदा गर्व करते है.विनेश फोगाट ने अपनी स्कूली शिक्षा अपने ही जिले K C Senior secondary school से की जो हरियाणा के झाजू कला क्षेत्र में स्थित है.वही से इनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई है.उसके बाद रोहतक में MDU University से आगे की शिक्षा पूरी की।

विनेश फोगाट के पिता (Father)

विनेश के गांव में एक जमीनी विवाद में विनेश के पिता का कत्ल कर दिया गया था जब विनेश काफी छोटी थी और तब उनके ताऊ महावीर फोगाट ने ही इनकी जिम्मेदारी ली और विनेश के करियर बनाने में अपना पूरा योगदान दिया।उनके ताऊ ने बचपन से ही विनेश और उसकी सिस्टर प्रियंका दोनो का ही ख्याल रखा और विनेश को पहलवानी की ट्रेनिंग देते रहे।लेकिन बाद में उनके ताऊ की ये मेहनत रंग लाई और विनेश ने Commonwealth games ओर Asian गेम्स में कई गोल्ड जीत कर अपने ताऊ और देश का नाम रोशन किया।

Personal Life and Family

विनेश पहलवान महावीर सिंह फोगट के छोटे भाई राज्यपाल और पहलवान गीता फोगट और बबिता कुमारी के चचेरे भाई की बेटी है. उनके दोनो चचेरे भाईयो ने Commonwealth Games में 55 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीता है.

अपने चचेरे भाईयो और खुद को Competitive Wrestling के लिए आगे बढ़ने में ,उनके पिता और चाचा ने अपने गांव के समुदाय के सामने भरी विरोध का सामना करना पड़ा है.उन्हें अपने समुदाय की नैतिकता और मूल्यों के खिलाफ जाने के लिए चुना गया था. उनकी चचेरी बहन रितु फोगट भी international लेवल की पहलवान है ओर 2016 में उसने Commonwealth Championship में गोल्ड जीता है.

लंबे समय से उसके साथ रहे है पहलवान सोमवीर राठी से शादी की जो जींद जिले के बख्ता खेरा गांव के रहें वाले है.जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 2 बार गोल्ड विजेता रहे चुका है.दोनो एक दूसरे को 2011 से जानते थे इनकी मुलाकात रेलवे विभाग में काम के दौरान हुवी ओर 13 दिसंबर 2018 में दोनो ने शादी करली थी।

Career Life 

2019 को championship में उसने अपना पहला विश्व championship Bronze पदक (कांस्य ) हासिल किया।उसने Asian Game में भी गोल्ड जीता ओर 2018 में Commonwealth गेम में 50किलोग्राम कैटेगरी में शामिल हुई और रोम में Matteo Pellicone Ranking series में 26 वर्षीय ने 53 kg के final में कनाडा की Diana mary Helen weicker को 4-0 se हराया था.

Indian Railway में आधिकारिक पद

जकार्ता में 18वें Asian Games में स्वर्ण पदक जीतने के बाद रेलवे पहलवानों बजरंग पुनिया और विनेश फोगट को राजपत्रित अधिकारी (gazetted officer) के पद पर पदोन्नत करेगा। ये उस टाइम की न्यूज़ के अनुसार उनको ये पद देने की बात की गयी। 

Vinesh Phogat Short BIOGRAPHY

NationalityIndian
Born25 August 1994 (age 27)
Born PlaceBhiwani district, Haryana, India
Height 159 cm (5 ft 3 in)
Weight 56 kg (123 lb)
Sport Freestyle wrestling
Coached Mahavir Singh Phogat/Woller Akos
FatherRajy Pal Phogat
HusbandSomvir Rathee
SisterPriyanka Phogat

Big Awards 

विनेश फोगट को अबतक कई सारे अवार्ड्स दिए जा चुके है जिनमे से कुछ खास अवार्ड्स है.जैसे major dhyan chand award ,Arjuna award ,padma shri Award,

EVENTS1st2nd3rd
Olympic Games
World Championships1
Asian Games11
Commonwealth Games2
Asian Championships134

Major Dhyan Chand khel Ratna – मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट गेम को राजीव गांधी स्पोर्ट्स गेम के नाम से भी जाना जाता है.ये इंडिया का सम्मानित अवार्ड्स है.ये युवा मामले ओर खेल मंत्राले द्वारा प्रतिवर्ष दिया जाता है.इस अवार्ड्स के जरिए 25 लाख रुपे तक की रकम शामिल है.

Arjuna Awards – ये अवार्ड outstanding Performers इन Sports game के लिए जाना जाता है.इसको गवर्नमेंट ऑफ इंडिया की देखरेख में दिया जाता है.इस award में दी जाने वाली रकम 15 लाख रूप है.

Padma Shri Award- ये चौथा सबसे highest award है.जिसे government of India हर साल इंडियन रिपब्लिक day पर देती है .इससे पहले 3 अवार्ड भारत रत्न ,पद्मा विभूषण,पद्मा भूषण, जाने जाते है.

ये आर्टिकल भी पढ़े 

सरला ठकराल कौन है ?

Current News about

wrestling Federation of India ने Star Grappler विनेश फोगट को temporarly suspende कर दिया है. अनुशासन के लिए Tokyo Olympics Crusade के दौरान.अथॉरिटी ने 3 गणनाओं पर विनेश को नोटिस दिया है. ओर अब उनको 16 अगस्त तक इसका जवाब देने का समय है. इसी तरह सोनम मालिक का भी मामला है और उनको भी इसका जवाब 16 अगस्त देना है. 

Wrestling Federation of India ने लगायी खिलाडी पैर पाबंदी 

भारती कुस्ती संघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा है. की पहले विनेश ने टोक्यो में भारती पहलवानों के साथ प्रैक्टिस करने से मना किया फिर भारती ओलंपिक्स की ऑफिशियल कीट नहीं पहेनी वही ओर भी छोटी छोटी गलतियों को अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा गया है.इसी वजह से भारती कुस्ती संघ बेहद नाराज है.

आशा करता हु आपको Vinesh Phogat का जीवन परिचय पसंद आया होगा क्यूंकि ये एक फेमस रेसलर है जो हॉल ही में चर्चा में चल रही.न्यूज़ में आपको इनकी चर्चा देखने को जरूर मिल जाएगी। 

FAQS 

विनेश फोगट के पति कौन हैं?

13 दिसंबर 2018 को, उन्होंने जींद जिले के बख्ता खेरा गांव के अपने लंबे समय के प्रेमी और साथी पहलवान सोमवीर राठी से शादी की, जो राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो बार स्वर्ण पदक विजेता हैं। 

विनेश फोगट पिता कौन हैं?

राजपाल फोगाट (Rajpal Phogat)

फोगट जाति क्या है?

फोगट बेरे अन्थर मुल्ला जाट क्लान। मुस्लिम फोगट सोनीपत और रोहतक में पले-बढ़े। वे अब मुख्य रूप से ओकारा, बिहारी और कसूर जिलों में पाए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here