Kiccha Sudeep Age, Height, Wife, Family, Net Worth, Biography 2023.

Kiccha Sudeep
Credit Image Owner

Kiccha Sudeep short bio ,age,height ,wife,brother , family और movies जाने पूरी जानकारी।

kiccha Sudeep एक भारतीय फिल्म Actor, Director, Producer, screenwriter, Playback Singer, Anchor और Cricketers हैं जो मुख्य रूप से कन्नड़ सिनेमा में काम करते हैं।

Kiccha Sudeep Short Bio 

NameSudeep sanjeev
Age49 years in 2022
Height6.1 feet, 1.85 meter , 185 centimeters
Father nameSanjeev manjappa
Mother name Saroja
WifePriya sudeep (2001 -2015)
ChildrenSaanvi
Date of birth2 september 1973
Net worth125 crores
Date of death NA( Live)

Kaccha Sudeep Personal Life 

Kiccha sudeep की निजी जिंदगी में को सरल नही कहा जा सकता है , वह Celebrity Cricket League (CCL) के bulldozer cricket team के Captain है।

Kiccha sudeep की  मुलाकात प्रिय राधाकृष्ण से 2000 में बेंगलुरु में हुई थी फिर sudeep ने 2001 में प्रिय राधाकृष्ण से शादी करली ,kiccha Sudeep wife शादी से पहेले एक Airline Company में job करती थी बाद में bank job भी की ।

Kiccha sudeep की एक संतान सान्वी है जिसका जन्म 2004 में हुआ ,2013 में kiccha sudeep ने एक Event Company 360° लॉन्च की जिसमे उनकी पत्नी प्रिय राधाकृष्ण ने भाग लिया , kiccha sudeep का 2015 में divorce हुआ और बाद में आपस मे मेल मिलाप हो गया।

Kiccha Sudeep को 25 Most Desirable Men in Bangalore in 2012 में कई सूची में लिस्ट किया गया था।वह एक tallented कन्नड़ एक्टर है और उनको कन्नड़ संस्था की तरफ से अभिनय चक्रवर्ती का टाइटल दिया गया है।

2012 में Kiccha sudeep को jewelry Retail में जोयालुक्कास के Brand अम्बेसडर चुना गया था और 2013 में उनको traffic police और income tax department का Brand Ambassador बनाया गया।

Kiccha Sudeep Brand Ambassador List 

BrandYear
Joyalukkas2012
Traffic police2013
Income tax department2013
Intex Technologies & paragon Footwear2014

Kiccha Sudeep Early Life 

किच्चा सुदीप संजीव मंजप्प और सरोज के घर पैदा हुए इनका जन्म स्थान शिमोगा डिस्ट्रिक में हुआ जो अब कर्नाटका में आता है, बाद में इनकी फैमली ने Narasimharajapura, Chikmagalur district शिफ्ट हो गयी । kiccha Sudeep ने दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बैंगलोर से industrial और production इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। फिर sudeep ने मुंबई के रोशन तनेजा एक्टिंग स्कूल में भाग लिया जहाँ उन्होंने अपने शर्म पर काबू पाया।

Kiccha Sudeep Career Life 

Sudeep की फिल्मी दुनिया का सफर उनकी पहली Acting 1997 में आई Thayavva से हुई जिसके director सुनील कुमार देसाई थे किच्चा उस मूवी में सपोर्टिंग रोल में थे ,2008 में bollywood मूवी phoonk में उनको देखा गया जिसके director ram gopal varma थे। ये राम गोपाल वर्मा की और भी मूवी में पाए गए जैसे – Rnn ,Pboonk2 ,rakta charitra ,

2012 में ये तेलगु मूवी में SS rajamouli के साथ Eega में काम करने का मौका मिला , ये वही SS Rajamouli है जिन्होंने bahubali जैसी movie दी है , इस तरह से कई film में हीरो और विलन के तौर पर काम करने के बाद 2019 में Kiccha sudeep ने Dabangg 3 में सलमान के opposite काम रोल यानी बतौर विलन काम किया ।

Kiccha Sudeep को film industry में 26 year हो चुके है । अब इनकी Upcoming film – vikrant Rona है जिसके director Anup bhandari।

Kiccha Director और Producer

Kiccha खुद एक डायरेक्टर भी है और producer भी है उन्होंने कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट खुद लिखी है। जैसे – My Autograph , No 73 , Shanti Nivasa ,veera madakari ,mathali etc.

Sudeep का अपना खुद का production company जिसका नाम Kiccha Creation है , Sudeep ने Television industry में भी काम करते है उनके कई नाटक है जो आप देख सकते , Colors कन्नड़ में उन्होंने 2015 में 20 करोड़ की डील sign की थी जो उनके 5 seasion की फीस थी जो जन्हें आफर की गई थी ।

Kichaa Sudeep Net Worth

कन्नड़ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार kiccha sudeep का net worth 125 करोड़ का है , वह एक movie का 5 से 6 करोड़ चार्ज करते है , इनकी इनकम का Source Acting ,directing , और TV Shows , है इनका खुद का production house है , इनकी monthly सैलरी $83000+ डॉलर की है 

Kiccha Sudeep Networth
Credit Image Owner

Sudeep को Car का बहुत शौक है उनके पास Lamborghini Aventador है जिसकी कीमत 3 करोड़ है ,jeep Compass जिसकी कीमत 75 लाख है ,BMW M3 जिसकी कीमत 1 करोड़ है , hummer H3 जिसकी कीमत 90 लाख है।

Kiccha sudeep Social Media Account

InstagramClick here
TwitterClick here
IMDBClick Here

 

Read Also

FAQS

Kiccha Sudeep की age क्या है ?

किच्चा सुदीप 49 साल के है उनकी date of birth – 1973 की है ।

Kiccha sudeep की Height क्या है ?

किच्चा सुदीप की Height 6.1 feet है ,और meter -1.85 और Centimeter 185 है

Kiccha sudeep की wife का नाम क्या है ?

किच्चा सुदीप की वाइफ का नाम priya sudeep है।

Kiccha sudeep की Education क्या है ?

Kiccha sudeep ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली है – industrial production engineer की पढ़ाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here