Great Mike Tyson Net Worth 2022, Biography, Family, Physique
Mike Tyson Net Worth, Biography, Family, Physique | Mike Tyson कौन है । Mike Tyson Biography in hindi | Who is Mike tyson .
Mike Tyson Net worth , biography ,family ,physique के बारे में हम अपने हिंदी बाज़ ब्लॉग में चर्चा करेंगे । Mike Tyson एक बॉक्सिंग चैंपियन है जब वह रिंग में कदम रखते है तो उनके विरोधी फाइटर कौफ़ में आ जाते है। वह एक भयानक लोगो मे से एक दिखाई देते है। Roman Gladiator के रूप में उनका करैक्टर एक Unbeatable fighter ( जिसे हराया न जा सके ) के तौर पर है। कुछ समय के लिए उनको एक ऐसे योद्धा के तौर पर जाने जाते है जिसे हराना बहुत मुश्किल है।
Muhammad Ali के अलावा किसी अन्य व्यक्ति ने खेल के इस मैदान में दुनिया को इतना ज्यादा आकर्षित कभी नही किया जितना कि muhammad ali के बाद इस बच्चे ने किया जिसे आज हम सब Mike Tyson के नाम से जानते है। काम उम्र में उन्होंने बॉक्सिंग में कदम रखा और कड़ी मेहनत ओर जज़्बे के साथ उस उम्र में भी अपना वजन 200 pound तक किया किया था।
Mike Tyson Short Bio
Net Worth: |
$10 Million |
Age: | 54 |
Born: | June 30, 1966 |
Country of Origin: | United States of America |
Source of Wealth: | Professional Boxer/Actor/producer |
Last Updated: | 2022 |
Mike Tyson Biography in hindi
सन 1966 में mike tyson का जन्म 30 जून को न्यूयॉर्क के brownsville में हुआ ,उनका जन्म purcell Tyson के रूप में हुआ था लेकिन उनके जैविक (Biological) पिता जिम्मी किर्कपैट्रिक ने उनका पालन पोषण किया।ये lorna Smith tyson थे जिन्होंने ने उसको अपने बेटे के तौर पर पल और माइक के अलावा उनके अपने बच्चे भी थे जिनके नाम डेनिस और रॉडनी है जो Mike Tyson के भाई बहन थे। सन 1991 में उनकी बहन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जैसा कि Mike जिम्मी ली के सौतेले भाई थे।
Mike Tyson ने boys school tryon में अपना पहेली लर्निंग की शुरुआत की असल मे tryon school बच्चों का सुधार केंद्र था जहाँ न्यूयॉर्क और ब्रूकलिन के कई बच्चे थे जिसमें एक tyson भी थे उस स्कूल को 1966 में खोला गया था। पूर्व पेशेवर मुक्केबाज़ और juvenile detention center के सलाहकार boby stewart ने Mike Tyson के प्रतिभा और कौशल और साथ ही साथ उनके समपर्ण दिया। जिस high school में tyson ने भाग लिया वह catskill high school था जहाँ Mike शाम में वह बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते है।
Mike Tyson Early Life
Michael Gerard tyson का जन्म 30 जून 1966 को brownsville न्यूयॉर्क के ब्रूकलिन में हुआ था ।Mike Tyson ने हमेशा बेसबॉल खिलाड़ी जिम्मी किर्कपैट्रिक को अपना पिता माना है। भले ही purcell tyson को उनके जन्म प्रमाणपत्र पर जैविक पिता(biological father) सूचिबद्ध किया हो।
Mike Tyson अपने बचपन यानी 13 साल की उम्र में काफी झगड़े करते थे जिसकी वजह से उन्हें 38 बार पुलिस के द्वारा पकड़ा गया इसलिए उन्हें सुधार केंद्र भेजा गया और वहाँ बॉबी स्टीवर्ट जो सुधार केंद्र के सलाहकार थे उन्होंने Mike tyson के मुक्केबाजी देखी और उन्होंने फिर Mike tyson को बॉक्सिंग स्कूल में बॉक्सिंग सीखने का मौका दिया ।
About Mike Tyson (माइक टाइसन के बारे में )
Tyson ने अपने पहले प्रशिक्षण को Amato से लिया जहाँ उन्होंने खुद पर पूरा कंट्रोल करने सिख और एक प्रोफेशनल बॉक्सर के लिए क्या जरूरी है वो सीखा उन्होंने बॉक्सर बनने के लिए हाइली डाइट भी लिए ।high school के छात्र के तौर पर वह एक बॉक्सर ट्रेनी भी थे.बाद में एक जूनियर के तौर ओर उन्होंने हाई स्कूल छोड़ दिया इसलिए उन्होंने अपना high school career पूरा नही किया।
1981 और 1982 में Mike tyson ने केल्टन ब्राउन और जो कॉर्टेज़ को हराकर जूनियर ओलिंपिक खेलो में स्वर्ण पदक (gold medal) जीते। 1984 के summer olympic में हेनरी टिलमैन ने उन्हें दो बार हराया।इसके अलावा 1985 में उन्होंने professional boxing शुरू करने से पहेले दौर में हैक्टर मर्सिडीज को हराया । उन्होंने ने 28 बार फाइट लड़ी जिनमे से 26 फाइट में उन्होंने जीत हासिल की। Mike tyson को कई लोगो ने चुनोतियाँ दी।
अपनी लगातार जीत के कारण Mike tyson को एक शानदार heavyweight champion माना जाता है।
Mike Tyson Family
Mike tyson ( Instagram link tyson) की फैमली में दो सौतेले भाई बहन जिनका नाम रॉडनी और डेनिस है जिसमे से उनकी सिस्टर हार्ट अटैक के कारण 24 साल की उम्र में ही वह दुनिया छोड़ चुकी है। Tyson एक bilogical तरीके से जन्मे है जिनके फादर लिखित में purcell tyson है लेकिन tyson किर्कपैट्रिक को अपना पिता मानते है और किर्कपैट्रिक ने बाद में फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से परिवार छोड़ दिया और tyson की माँ की जब death हुइ टैब tyson केवल 16 वर्ष के थे। माँ की मौत के बाद उनको बॉक्सिंग मैनेजर Cus D’Amato के पास छोड़ दिया गया।
Mike Tyson ने अपने एक पुराने interview में बतया था कि वह बचपन मे एक high crime वाले इलाके में रहते थे जहाँ उनकी फाइट एक youth से हुई जो जिसने एक कबूतर की गर्दन अपने हाथों से खींच ली थी।
Mike Tyson Career Earning
1987 में Mike tyson ने HBO के साथ 8 fight contract के लिए $27 Million पर सिग्नेचर किये जो alex Stewart के खिलाफ रहा और Tyson ने Alex को 2 मिनट 27 सेकंड में हरा दिया उसके बाद उन्होंने showtime के साथ $120 million पर long time के लिए हस्ताक्षर किए जिसमे से Holyfield सहित कई मैच शामिल थे।
Mike tyson ने अपने दौर में Fight और विज्ञापन से $430 million कामये जो आज के दौर में $700 million होते है अगर हम इसे इंडिया करेंसी में आके तो INR 32,88,44,65,000.00 खरबो रुपए होते है शायद किसी छोटी कंट्री का बजट जितना । mike Tyson की ऐसी बहुत सी earning है जो कुछ लोगो के द्वारा उन्हें बिना बताए उनसे हर फाइट में दी नही गयी।
Mike Tyson Hobbies
Mike tyson को बॉक्सिंग के अलावा उनको tiger पालने का शौक था जिसके चलते अपने घर के पीछे उन्होंने bengal tigers का Collection किया हुआ था और उनके खाने पीने में और प्रशिक्षण के लिए Staff रखे थे जिनका हर साल का खर्च – $125000/year था ।
2nd शौक जानकर आओ हैरान रह जाएंगे
Mike tyson ने अपने employee group में से एक staff ऐसा रखा था जिसका काम सिर्फ Army uniform पहनकर Mike tyson की हर conference में “guerrilla warfare” चिल्लाना था जिसके लिए उसको सलाना $300000 का भुगतान किया जाता था।
- Mike tyson ने Cars और motorbikes पर 4.5 million खर्च किये वो भी सिर्फ अपने दोस्तों को उपहार में देने के लिए।
- Tyson ने कबूतरों पर $400,000 और साइबेरियन बाघ जैसी विभिन्न प्रकार की बड़ी बिल्लियाँ पर भी ख़र्च किये
- अकेले लॉन की देखभाल और मेंटेनेंस पर $300,000 ख़र्च किये।
- सेल फ़ोन, पेजर और फ़ोन बिलों पर $230,000 ख़र्च किये
Mike Tyson Net worth
Mike tyson एक रिटायर्ड अमेरिकी बॉक्सर है जो 1980 के दशक में heavyweight champion थे ये gold medalist भी थे। Mike tyson की net worth $10 million है celebritynetworth के according.अपने सुनहरे दिनों के अनुसार Mike tyson दुनिया के सबसे प्रशिद्ध और सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले athlete थे। वह 20 साल की उम्र में इतिहास में सबसे कम उम्र के चैंपियन थे।
हालांकि दुर्भाग्य से उन्होंने अपने कामये गए $430million को बर्बाद कर दिया अंत मे उन्होंने अपने आप को दिवालिया घोसित करदिया ,दिवालिया के दस्तावेज के अनुसार उनपर उस समय $23 million का कर्ज था।
Conclusion
आशा करता हूँ मेरी मेहनत और research से लिखा गया लेख Mike Tyson Net Worth आपको पसंद आया होगा। हम भारतीयों को इनके बारे में जानना चाहिए और इनकी लाइफ से हमे प्रेणा लेनी चाहिए ऐसे लेख पढ़ने से आप motivate होते है ।
who is vinesh Phogat Biography in hindi |
Who is Subhdra Kumari Chahuan ? |
Álvaro Morte Biography In Hindi (Money Hiest) |
O Yeong-Su biography in hindi | Squid Game Netflix |
FAQS
Mike tyson कौन है ?
Mike tyson एक अमेरिकी professional boxer ,Actor और producer भी है जिन्होंने ने IP man 3 में काम किया है।
Mike Tyson Net Worth कितनी है ?
Mike Tyson की मौजूदा Net worth $10 million डॉलर की है ।