Pradhan Mantri Gas ujjwala yojana 2022 ( PMUY ) , benifits ,important

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2022 |प्रधान मंत्री उज्ज्वल गैस योजना 2022 | Ujjwala Yojana jankari | Ujjwala Yojana | PMUY New List 2022.

पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय के द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवल योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana – (PMUY) बीपीएल (BPL ) कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। यानी जिन लोगो के पास BPL Ration Card उपलब्ध है उन लोगो को LPG कनेक्शन (Connection ) प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की थी। इस yojana के तहत आप प्रत्यक Gas Connection के लिए मात्रा 1600 रुपया , गैस स्टोव खरीदने के लिए आपको Loan दिया जाएगा जो ब्याज मुक्त होगा। इसमे आप Cylinder Refill करने के पात्र होंगे । LPG Connection का प्रशासनिक ख़र्च सरकार उठाएगी।

Pradhan Mantri ujjwala yojana

योजना नामप्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना
ग्राहक संख्या50 मिलियन
उद्देश्यBPL परिवार को LPG Gas Connection देना
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmuy.gov.in

Ujjwala Yojana Budget

वित्तमंत्री के मुताबिक ujjwala Yojana के तहत 1 करोड़ नए लभ्यार्थी शामिल होंगे जिनको LPG Gas Connection मुहैया कराया जाएगा। इस योजना के तहत अगले 3 वर्षो में City Gas Distribution ( शहर गैस वितरण) उद्देश्य से 100 जिलों को जोड़ा जाएगा। एलपीजी (LPG) से अबतक 8 करोड़ परिवार लाभान्वित हो चुके है। सरकार ने अब 1 करोड़ लोगों को और इस लाभ का फ़ायदा पहुचाने का कदम उठाया है।

PMUY (Ujjwala Yojana ) लभ्यार्थी

एक महिला जिसके पास BPL Card है यानी वह महिला गरीबी रेखा में आती है और उसके घर मे LPG कनेक्शन नही है वही महिला PMUY (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana ) का लाभ उठा सकती है । 

हालांकि उसे SECC 2011 की सूची में या 7 पहचान की गई श्रेणियों के तहत शामिल किया जाना चाहिए। जो लोग नदी के किनारे रहने वाले लोग है , अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के परिवार ,चाय और पूर्व चाय बागान जनजाति वाले , PMAY ( ग्रामीण) वनवासी,AAY और सबसे पिछड़े लोग ( MBC) ऐसी सरकार की मनसा है।

PMUY Eligibility Criteria ( PMUY पात्रता )

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana का लाभ उठाने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता को पूरा करना होता है।

  • एक भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए।
  • BPL Card परिवार की महिला होना चाहिए ।
  • पहेले से LPG के Connection नही होना चाहिए।
  • पहेले से कोई LPG लाभ न लिया गया हो।
  • लभ्यार्थी को SC/ST परिवार , PMY ( ग्रामीण) AAY , अधिक पिछड़े वर्ग (MBC) , वनवासियों, नदी के किनारे,चाय और पूर्व चाय बागान, जनजातियों में रहने वाले लोगो के तहत SECC 2011 या BPL परिवार की सूची में शामिल किया जाएगा।

PMUY Documents Required

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana के तहत आपको किन किन document (दस्तावेज) की जरूरत है ।

  1. नगर पालिका अध्यक्ष या पंचायत प्रधान द्वारा जारी BPL प्रमाण पत्र  ( BPL Card ) होना चाहिए।
  2. जाती प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट साइज का एक फोटो
  4. फ़ोटो पहचान पत्र
  5. एड्रेस प्रूफ ( परमानेंट घर का पता )
  6. BPL Ration Card 
  7. परिवार के सदस्यों के आधार नंबर
  8. बैंक पासबुक या जनधन बैंक का विवरण

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana Registration.

PMUY में खुद को Registered करने के लिए हमारे दिए गए तरीके को step by step ( चरण दर चरण) प्रक्रिया अपनाए।

Step 1 :- सबसे पहले आपको इसके लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना है जो आपको नजदीकी LPG Distribution से मिलेगा या फिर आप इसे www.pmuy.gov.in से जाकर डाउनलोड कर सकते है ,

Step 2 :- फॉर्म भरे दस्तावेज के नाम और पता अनुसार

Step 3 :- फॉर्म ले जाकर LPG Distributor को दे 

Step 4 :- फॉर्म एक बार submit हो जाने के बाद गैस Company आपका फॉर्म चेक करके क्रॉस वेरिफिकेशन करके आपको कनेक्शन इशू कर देंगी।

Step 5 :- जब आपके नजदीकी एरिया में गैस कनेक्शन के लिए कोई कैम्प लगे या डिस्ट्रीब्यूटर के पास कैम्प लगे तो आप वहाँ जरूर जाकर आपमे फॉर्म भरे डॉक्यूमेंट के साथ जाए । वहाँ से भी आपका काम जल्दी होगा।

PMUY Scheme के लिए KYC Application Form 

आप Official वेबसाइट से जाकर एक KYC फॉर्म डाउनलोड कर सकते है और इस फॉर्म को भर कर submit कर सकते है।

हमारे ये लेख भी महत्वपूर्ण है 

LPG Full Form in Hindi
up labour Card registration apply online in hindi
aadhar Card updates mobile number कैसे करे ?
download pan card online
Aadhar card link to voter ID
PAYTM Postpaid loan kya hai ?

PMUY New List

आप pradhan Mantri Ujjwala Yojana New List चेक कर सकते है हमारे बताए गए Step को फॉलो करके।

सबसे पहले आपको www.plug.gov.in पर जाना होगा।

फिर आपको new list पर क्लिक करना होगा।

फिर उस लिस्ट को डाउनलोड करना है और अपना नाम देखना है।

State Wise PMUY Connection

प्रधानमंत्री उज्ज्वल योजना के तहत 7th september 2019 तक भारत मे अबतक टोटल कनेक्शन 803,39,993 दिए जा चुके है।

StateNo of connection
Andaman & Nicobar Islands13103
Andhra Pradesh3,90,998
Arunachal Pradesh44,668
Assam34,93,730
Chandigarh88
Bihar85,71,668
Chhattisgarh29,98,629
Delhi77,051
Uttar Pradesh1,47,86,745

 

PMUY Scheme Budget 

इस Scheme को पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्री ने लागू किया है और सरकार द्वारा इस इस scheme के लिए 2000 करोड़ का बजट साल 2016 से 2017 तक दिया था । तब LPG Connection 1.5 करोड़ लोगो तक दी गयी जो गरीबी रेखा से नीचे है।

PMUY scheme को फिर 3 साल के लिके लागू किया गया जिसका बजट 8000 करोड़ है अब इस स्कीम में सब्सिडी की सुविधा है इसमे आपको 1600 रुपए का support है Gas Connection के लिए । EMI सुविधा भी है।

PMUY Helpline Number

pradhan Mantri Ujjwala Yojana का helpline Number Nationwide – 1800 266 6696 या फिर 1906 ( 24 *7 Helpline number )

  • 1906 -LPG Emergency Helpline
  • 1800 233 3555- Toll Free Helpline
  • 1800 266 6696- ujjwala Helpline
  • MOPNG E Seva

Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 ( PMUY 2.0)

PMUY 2.0 के तहत कनेक्शन लेने के लिए क्या पात्रता मानदंड है जाने हमारे इस लेख से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया 

1 -आवेदक ( केवल महिला ) की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।

एक ही घर मे किसी भी OMC से कोई अन्य LPG कनेक्शन नही होना चाहिए।

2- एक वयस्क महिला का सम्बंध नीचे दी गयी श्रेणियों में होना चाहिये।

  • Sc/ST
  • Pradhan Mantri Awas Yojana ( ग्रामीण)
  • अत्यधिक पिछड़े वर्ग ( MBC – Most Backward Classes )
  • अंत्यदयो अन्न योजना
  • Tea and Ex-Tea Garden Tribes
  • वनवासी
  • जो लोग नदी के किनारे गुजर बसर करते है।

दस्तावेज कौनसे देने होंगे।

PMUY ( Pradhan Mantri ujjwala Yojana ) के तहत जो कनेक्शन के लिए आवेदन करने के लिए जो डॉक्यूमेंट देने है वह नीचे दिए गए है।

  • आपको एक KYC जमा करनी होगी जिसमें परिवार की भी detail दी गयी हो।
  • IFSC Code के साथ आपको बैंक खाता संख्या भी देनी होगी।
  • लभ्यार्थी के साथ घर के सभी सदस्यों का आधार संख्या या आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पहचान और एड्रेस प्रूफ

Pradhan Mantri LPG Panchayat क्या है ?

प्रधान मंत्री एलपीजी  पंचायत एक ऐसा आयोजन है जिसमे प्रधाम मंत्री और PMUY योजना के लभ्यार्थी की एक बैठक होती है ताकि लभ्यार्थी अपनी चिंताओं को उठा सके । यदि उनके पास कोई समस्या है तो। सरकार के द्वरा जारी एक बयान के अनुसार ये बैठक सरकार और लभ्यार्थी के बीच एक गहरा संबंद्ध स्थापित कर सके।

 

New Update For pradhan Mantri Ujjwala Yojna 

उज्ज्वल योजना जानकारी 22 मई 2022 हिंदी न्यूज़

गैस सिलिंडर 1000 रुपए तक पहुचने पर कई ऐसे राज्य है  जहाँ लोगो ने इस महंगाई से Gas Cylinder को रिफिल कराना ही बंद करदिया ,क्योंकि वह सरकार के खिलाफ आवाज नही उठा सकते लेकिन वह रिफिल कराना बंद कर सकते है। जैसे राजस्थान  में 1.67 गैस कनेक्शन में से सिर्फ 78 लाख लोगों ने सिलिंडर भरवाए बाकी 90 लाख लोग वापस लकड़ी के चूल्हे से खाना बनाने लगे । कई राज्य में रिफिल में आई कमी को देखते हुए मोदी सरकार को मजबूरन 200 रुपए सब्सिडी देने का फैसला करना पड़ा। 

FAQ’S pradhan mantri Ujjwal Yojana

Free Gas Connection कैसे मिलेगा

सरकार द्वारा फ्री gas Connection 2016 में शुरू की गई थी इस योजना के अंतर्गत अगर आपको अभी तक gas Cylinder नही मील है तो आप इसमे Free Gas Connection ले सकते है ,

Ujjwala Yojana अपना नाम कैसे देखे।

उज्ज्वल योजना में अपना नाम देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है www.pmuy.gov.in इस new list में जाकर डाउनलोड करे और अपना नाम देखे ।

Ujjwala Yojana में कितने सिलिंडर है।

केन्द्री वित्तमंत्री ने अपने बयान ने कहा है कि सरकार सिलिंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देगी और ये सब्सिडी 1 साल में 12 सिलिंडर तक मिलेगी । 12 सिलिंडर के बाद आपको ये छूट नही दी जाएगी।

उज्ज्वल योजना नई लिस्ट कैसे देखे ।

नई लिस्ट देखने के लिए आपको official website में जाकर New List option पर click करे और डाउनलोड करे अपनी फ़ाइल ,अगर फ़ाइल बड़ी है तो कंप्यूटर पर फ़ाइल को ओपन करके Ctr + F दबाएं और बॉक्स में अपना नाम खोजे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here