Haryana Saksham Yojna

सक्षम योजना हरियाणा 2023: रजिस्ट्रेशन, योग्यता,दस्तावेज, Haryana saksham yojna

|

Haryana saksham yojna Registration, Form,Online Registration, Haryana Saksham Yojna Online Form . सक्षम योजना कैसे अप्लाई करे।

भारत सरकार ने देश के युवाओं को उन्नत करने के लिए कई योजनाएं और प्रक्रियाओं का उत्थान किया है, और एक ऐसी योजना है सक्षम योजना और इस योजना का क्या लाभ है।  क्या योजना का लक्ष्य बेरोजगार युवाओं को कुशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करना है, और उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर अर्थव्यस्था के विकास में योगदान देने के लिए सक्षम बनाना है।

सक्षम योजना के अंतरगत युवा विकास जैसे उत्पाद, निर्माण, खुदरा, आहार, और अधिक में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।  प्रशिक्षण मुफ्त प्रदान किया जाता है और इसमें कक्षा एवं कम पर आधार प्रशिक्षण डोनन शमिल होते हैं, जो व्यवहारिक कुशलताओं का विकास करने के लिए आवश्यक है।

योजना का लक्ष्य युवाओं को रोजगार देने के लिए अनिवर्य कुशलां प्रदान करना है, जिसका बाजार में मांग है।  प्रशिक्षण प्रमाण संस्थान और एजेंसी द्वारा प्रदान किया जाता है जो कौशलता के प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवश्यक ज्ञान और संचार प्राप्त कर चुके हैं।

योजना एक स्टाइपेंड के रूप में लाभार्थों को आर्थिक सहायता भी प्रदान करती है, जिसे शिक्षा अवधि के दौरा युवाओं को कोई भी आर्थिक बोझ नहीं होता है

Haryana Saksham Yojna 2023

Haryana saksham yojna 2023 में लाभ लेना चाहते है तो पहेले इसके बारे में जानते है कि ये क्या है और कैसे haryana में रहने वालों को इसका लाभ मिलेगा। इसका लाभ वही विद्यार्थी ले सकते है जो इंटरमीडिएट , ग्रेजुएट ,या पोस्ट ग्रेजुएट है इसके अंतर्गत बेरोजगार युवा और तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए MHRD सरकार ने युवा को नौकरी करने पर 3000 रुपये हर महीने के भत्ते को मिलकर 9000 रुपये महीना दिया जाएगा। तथा ग्रेजुएट बेरोजगार को 1500 हर महीने का मिलकर 7500 रुपए का वेतन दिया जाएगा। इस yojna के तहत काम करने वालो को 1 महीने में 100 घंटे और 1 दिन में 4 घंटे काम करने होंगे । हरियाणा सक्षम योजना ( Haryana Saksham Yojna) का लाभ प्रत्येक लभ्यार्थी 3 साल तक ले सकता है। इस Yojna का लाभ लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए। जो भी इस saksham online apply करना चाहता है वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते । हम आपको आधिकारिक वेबसाइट नीचे देने वाले है।

Yojna NameHaryana Saksham Yojna
Launched ByHaryana Government
Mode of ApplyOnline Official website
Date of Launch 1 November 2016
Last Date of applyNo Last Date
UnderState Government
Websitehttp://hreyahs.gov.in/

आने वाले लेख (Upcoming Article )

  • अन्य स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण योजनाएं हैं:
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2019
  • हस्तशिल्प कारीगरों के लिए बीमा योजना
  • विकलांग व्यक्तियों के सशक्तिकरण के लिए ट्रस्ट फंड छात्रवृत्ति
  • प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना

हरियाणा सक्षम युवा योजना के उद्देश्य क्या है।

Saksham Yojna हरियाणा सरकार की एक योजना है जिसकी मदद से सरकार शिक्षित युवा और बेरोजगार युवा को को मदद और कल्याण के लिए अधिक रोजगार मुहैया कराना है।

  1. इस योजना का लाभ बेरोजगार युवा को रोजगार देने है राज्य विभाग के कई विभागों में नियुक्ति करना।
  2. योग्य युवा को बेरोजगारी भत्ता प्रदान करना।
  3. ये योजना आवेदक को स्किल चुनने की अनुमति देती है और रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाती है।

हरियाणा सक्षम योजना 2023 भत्ता दर

योग्यताभत्ता दर
मीट्रिक पास100 रुपये प्रति माह
10+2 ग्रेजुएट900 रुपए/माह
ग्रेजुएट पास1500/माह
पोस्ट ग्रेजुएट 3000/माह

Haryana Saksham Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • सक्षम योजना की शुरआत 1 नवंबर 2016 को की गयी थी
  • इस योजना को शिक्षित युवाओं को विभिन्न सरकारी तथा प्राइवेट कंपनियों में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था।
  • इस योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।
  • हरियाणा सक्षम योजना 2023 के अंतर्गत सभी शिक्षित युवा जो भी इंटरमीडिएट, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट आदि है वह इस मे आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आप केवल 3 वर्ष के लिए ही इस योजना का लाभ ले सकते है।
  • Haryana Saksham Yojana के अंतर्गत मैट्रिक पास को ₹100 प्रतिमाह, इंटरमीडिएट को ₹900 प्रतिमाह, ग्रेजुएट को ₹1500 प्रति माह तथा पोस्टग्रेजुएट को ₹3000 प्रति माह का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से हरयाणा के बेरोजगार युवा को अपने career में बढ़ने में मदद मिलेगी।

सक्षम योजना के लिए योग्यता एवं शर्तें

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसकी कुछ शर्तें है जिनको आपको पूरा करना होगा । यानी आप इसकी एलिजिबिलिटी लिस्ट में आते है या नही। अगर आप मासिक बेरोजगार भत्ता लेना चाहते है।

  • आवेदक के पास हरियाणा का मूलनिवास पत्र होना अनिवार्य है ।
  • आवेदक को 12वी या हरियाणा सरकार के किसीभी बोर्ड या विश्वविद्यालय से मेट्रिक के बाद 2 वर्ष का मान्यता प्राप्त डिप्लोमा होना चाहिए।
  • हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।

हरियाणा सक्षम योजना 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

  • इस योजना के तहत आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक की आयु 18 से लेकर  35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए |
  • आवेदक की परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आधार कार्ड होना जरूरी है
  • आय प्रमाण पत्र भी चाहिए
  • पेन कार्ड / वोटर आईडी कार्ड
  • बैंक खाता जरूरी है।
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Haryana Saksham Yojna 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ?

इसमें रुचि रखने वाले हरियाणा के फायदे लेनेवाले लोगो को नीचे दिए गए कदमों को फॉलो करके आसनी से उपाय कर सकते हैं।

  • अगर आप हरियाणा सक्षम योजना के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।  
  • जब आप वहाँ पहुच जाएंगे, तो आपको होमपेज मिलेगा, जहां आपको शुरू होने के लिए सारी जरूरी जानकरी मिलेगी।
  • अप्लाई प्रक्रिया शुरू करने के लिए, आपको “लॉगिन/साइन इन” बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे। 
  • वह से आप अपने शिक्षा के क्वालिफिकेशन के आधार “नया पंजीकरण” विकल्प पर क्लिक करें, जिससे आप पंजीकरण प्रक्रिया से गुजर जाएंगे।
  • जब आप अपना आवेदन भर रहे होते हैं, तब ध्यान रखें कि अपनी शिक्षा के क्वालिफिकेशन को सही तारीख से चुनें।  
  • आपको इंटर, ग्रेजुएशन, और पोस्ट ग्रेजुएशन में से एक चुनना होगा, तो अपने शिक्षा क्वालिफिकेशन को सही तारीख से चुनने के लिए इस बात का ध्यान रखें।

सर्वाष्टव में, हरियाणा सक्षम योजना के लिए उपाय करना एक सीधा सा तरीका है जो आप आसनी से ऑनलाइन पूरा कर सकते हैं।  तो अगर आप योजना के लिए पात्र हैं, तो इस अवसर का मौका उठाएं और अपना आवेदन आज ही शुरू करें.

screen shot credit image owner

Step 1 – जब आप फॉर्म में अपना पंजीकरण करते है तो फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे नाम , पता , जन्मतिथि , आधार , मोबाइल नंबर आदि सब भरदे।

screen shot credit image owner

Step 2 :- जब एक बार फॉर्म में सभी जानकारी भर देते है तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है। OTP को एंटर करके आगे पासवर्ड का प्रोसेस करे।

Step 3 : – इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करे दे क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक पासवर्ड भेज दिया जाएगा। इसी पासवर्ड की मदद से आप लॉगिन कर सकते है।

Haryana Saksham Yuva Yojna में Login कैसे करे ।

जब आपका Registration प्रॉसेस पूरा हो जाये तो आप सक्षम युवा पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हो। लॉगिन करने के लिए सबसे पहले Official website में जाना होगा।

  • Saksham Yuva Yojna Official website –
  • उसके बाद home page पर आपको Login/sign in का option दिखाई देगा।
  • उसमे आपको Employment Number और password और Qualification सेलेक्ट करनी होगी ।
  • दिया गया Captcha डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करे।

Haryana Saksham Application कैसे देखे।

  • आपको अपना नाम देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा 
  • और left side ऊपर की और 3 लाइन दिखेंगी उसपे क्लिक करके application detail वाले टैब पर क्लिक करना होगा।
  • वहाँ पर आपको 4 option मिलेंगे उसमे आपको अपनी location डालनी है और Qualification और Gender डालकर search पर क्लिक कर देना है ।
  • फिर एक लिस्ट ओपन हो जाएगी आप उसमे अपना नाम चेक जरूर करले।
Haryana saksham yojna screen shot1

Haryana Saksham yojna Job Opportunity

राज्य के जो भी लभ्यार्थी विद्यार्थी इस योजना के तहत जॉब खोजना चाहते है वह हमारे बातये गए स्टेप को फॉलो जरूर करे। यहाँ आपको Government Job (सरकारी नौकरी) और प्राइवेट जॉब  के ऑप्शन मिलते है।

  • सबसे पहले उसी Official website पर जाए और होम पेज ओपन होगा।
  • Home page पर लेफ्ट साइड ऊपर 3 लाइन पर क्लिक करके Job Opportunity वाला ऑप्शन पर क्लिक करे ।
  • क्लिक करते है आपको जॉब के ऑप्शन आ जाएंगे 
  •  अब आप प्राइवेट या government दोनों में किसी भी प्रकार की जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
  • Freelance job भी अप्लाई कर सकते है।
  • Part time Jobs भी अप्लाई कर सकते है।

Private Job या part time Jobs कैसे देखे ।

सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है फिर आप जॉब opportunity वाले बटन पर क्लिक करो।

schreen shot

आपके सामने 2 जॉब पोर्टल दिखेंगे

  • Government job
  • Private job

Private job पर क्लिक करके आप उसमे देख सकते को कोनसी जॉब available है और पार्ट टाइम जॉब भी अवेलेबल है या नही ये भी चेक कर सकते है।

Part time job- पार्ट टाइम जॉब पर क्लिक करके आप job देख सकते है और अप्लाई भी कर सकते है जैसे आप नीचे देख सकते है।

इसमे आपको कई सारी ऐसी जॉब मिलेगी जो आप पार्ट टाइम भी कर सकते है और फुल टाइम भी । ये Commission भी देती है और Sales करने पर incentive भी, हर कंपनी की अलग अलग सैलरी और payout है।

ये एक तरह की affiliate marketing job भी है जिसके जरिये आप घूम घूम कर पैसा कमा सकते हो।

इसके लिए आपको प्राइवेट जॉब में जाकर 4th colom में apply करे जहाँ आपको एक new वेबसाइट ओपन हो जाएगी जिसे Avenue Growth के नाम से जाना जाता है।जहाँ पर account बनाकर project ले सकते है।

Avenue Growth में Account कैसे बनाये।

आप इस वेबसाइट को डायरेक्ट अपने मोबाइल के google chrome पर ओपन कर सकते हो इसके लिए आपको website – https://www.avenuegrowth.com/

पर जाना होगा ।

  • Website पर जाकर होम पेज पर आपको Create account का option मिलेगा।
  • उसपे क्लिक करके आपको अपनी detail जैसे नाम ईमेल और मोबाइल नंबर देना होगा।
  • उसके बाद password set करके लॉगिन करे।
  • फिर product वाले option में जाकर जॉब देखे।
  • पार्ट टाइम या फुल टाइम ये आप को तय करना है
  • जॉब को accept करे।
  • जॉब की ट्रेनिंग भी इसी में दी जाएगी।

Haryana Saksham yojna के पोर्टल में आपको News update , job updates , Skill opportunity , advertisment updates जैसे देखने को मिल जाता है अगर आप इनसे Contact करना चाहते है तो इनके कांटेक्ट पेज पर जाकर इनसे कांटेक्ट कर सकते है।

Read Also

PM Mudra Loan Yojna 2022

दुकान के लिए लोन कैसे मिलता है

Similar Posts