अगर आप भी एक small business Start करना चाहते तो आप भी Mudra Loan Apply कर सकते है।Mudra Loan Kaise Milta hai जाने हमारे इस लेख में।PM Mudra Loan Yojna
Sarkari yojna का लाभ अगर आपने कभी नही लिया या आपतक sarkari Scheme नही पहुच पाती है तो हम आपके लिए इस लेख में आज Pradhan mantri mudra Loan 2022 .का ज़िक्र करने जा रहे जिसकी मदद से आप आने वाले वक्त में अपना खुद का बिज़नेस करने का सपना पूरा कर सकते है। चलिये जानते कैसे मिलेगा e mudra Loan.
क्या है PM Mudra Loan Yojna ?
mudra loan scheme सरकार के द्वारा शुर की गई एक Loan योजना है जो उनलोगों के लिए लायी गयी जो अपना खुद का small या micro बिज़नेस करना चाहते थे लेकिन उनके पास करने के लिए पूंजी नही होती है तो सरकार उनको कम Interest पर लोन देती है। इसे ही मुद्रा लोन कहा गया है ।
ये प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) 8 अप्रैल 2015 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा गैर कॉरपोरेट(Non corporate), गैर कृषी (non farm) लघु/सूक्ष्म (small/micro) enterprises को 10 लाख तक ऋण प्रदान करने के लिए शुरू की गई योजना है।
कौन कौन से bank दे रहे है mudra loan
मुद्रा लोन एक सरकार द्वारा चलाई गई scheme है इसकी सरकारी संस्था भी है और सरकारी प्राइवेट बैंक भी है जो ये लोन देते है।
RBI गाइड लाइन के अनुसार ये सभी बैंक मुद्रा लोन देते जिनकी लिस्ट हमने नीचे दी है आपको ।
Axis Bank | INDIAN BANK |
Bajaj Finserv | Karnataka Bank |
Bank of Baroda | Kotak mahindra Bank |
Bank OF India | Punjab National Bank |
Bank Of Maharashtra | Union Bank Of India |
Canara Bank | Syndicate Bank |
Central Bank Of India | Saraswat Bank |
State Bank Of India | Tata Capital |
HDFC Bank | IDFC First Bank |
ICICI Bank | LendingKart Finance |
IDBI Bank | Yes Bank |
मुद्रा लोन के प्रकार | Type of Mudra Loan
सरकार के द्वारा दिया जाने वाला मुद्रा लोन 3 तरह का है एक वो जो micro बिज़नेस करना चाहते है दूसरे वो जो small बिज़नेस करना चाहते ओर तीसरे वो जो बिज़नेस को बढ़ाना चाहते है या बड़ा बिज़नेस ओर बड़ा इन्वेस्टमेंट करते है।
- Shishu Mudra Loan
- Kishore Mudra Loan
- Tarun Mudra Loan
1 .SHISHU MUDRA LOAN
Mudra Loan के अंतर्गत शिशु मुद्रा लोन को नए स्टार्टअप ओर नए व्यवसायों के लिए डिज़ाइन किया गया है। जिन्हें बिज़नेस को शुरू करने के लिए एक छोटी रकम की जरूरत होती है इन्हें micro business कैटेगरी में रखा गया है। Mudra Shishu Loan की लोन सीमा Rs 50000 रुपए है । यानी Shishu Loan के तहत आपको अधिकतम Rs 50000 रुपए तक दिए जाएंगे।
Mudra Shishu Loan Eligibility ( मुद्रा शिशु ऋण पात्रता )
Mudra list के तहत shishu loan प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण eligibility criteria में से एक गैर-कृषि आधारित व्यवसाय है। वास्तव में, पूरी mudra Loan yojna उन उद्यमियों के लिए तैयार की गई है जो गैर-कृषि व्यवसायों में हैं। mudra shishu loan eligibility में शामिल हैं।
- छोटे मैनुफैक्चरिंग यूनिट
- छोटे ऑटो-रिक्शा जैसे परिवहन वाहनों की खरीद
- सर्विस सेक्टर जैसे सैलून, ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग शॉप, रिपेयर शॉप आदि।
- कारीगर, हस्तशिल्प निर्माता
- फल और सब्जी विक्रेता (उत्पादक नहीं)
- किराना दुकान के मालिक, दुकानदार जैसे दवा की दुकान आदि।
- ट्रेडिंग और निवेश सेवाएं
- मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, ग्रेडिंग, पशुधन पालन आदि जैसे कृषि-संबद्ध व्यवसाय।
Mudra Shishu Loan Benefits (मुद्रा शिशु लोन के फायदे )
Mudra Loan के अंतर्गत Shishu loan के कुछ खास फायदे क्या है लेने से पहेले जरूर जान ले।
- Shishu Loan या कोई भी mudra loan के लिए आपको विभिन्न शाखाओं की जरूरत नही आप एक ही शाखा से कोई भी मुद्रा लोन ले सकते है ।
- इस लोन में कोई भी processing fees नही लगती है ।
- इस loan के नियमों में काफी लचीलापन है जिससे loan प्राप्त करने वालो को loan amount मिलने पर वो अपने हिसाब से इस्तिमाल कर सकते है।
- इस लोन को कई तरीकों से ले सकते है उदहारण के लिए आप एक fix रकम लेने के बजाय आप इसको term loan में बदल सकते है।या ओवरड्राफ्ट सुविधा भी बनवा सकते है।
- Loan प्राप्त करने के लिए बैंक में कोई minimum राशि की जरूरत नही।
2 .Kishore Mudra Loans ( किशोर मुद्रा लोन )
Mudra Loan को बिज़नेस की ग्रोथ रेट के अनुसार डिवाइड किया जाता है जिसमे small बिज़नेस ग्रोथ के लिए Kishor mudra loan दिया जाता है इसमे आपको loan amount Rs 500001 से Rs 500000 तक का loan ऑफर दिया जाता है। micro business की तुलना में ज्यादा है यह small बिज़नेस करने वालो को दिया जाता है।
Eligibility for Mudra Kishore Loan ( Kishore Loan के लिए योग्यता क्या है ? )
नीचे दिए गया व्यपार में से कोई भी बिज़नेस मुद्रा किशोर लोन के लिए पत्र है।
- Non-Corporate Small Business Sector (NCSBS)
- Shop Owners and Traders
- Transport Service Providers
- Personal Service Providers
- Mechanics and Repair Shop Owners
- Food Service Owners
- Agriculture-Allied Businesses
- Artisans and Textile Workers
- Machine Operators
Document Required for Kishore Loan (दस्तावेज़ की आवयश्कता)
मुद्रा किशोर लोन को अप्लाई करने से पहेले आपको अपने document को संभाल कर रखले क्योंकि जब आप अप्लाई करेंगे तब आपको जरूरत होगी।
- पहचानपत्र
- एड्रेस प्रूफ
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मशीनरी की कोटेशन
- बिज़नेस प्रूफ
- बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
ये भी पढ़े
Cryptocurrency क्या है |
up labour Card registration apply online in hindi |
PAYTM Postpaid loan kya hai ? |
Tarun Mudra Loan ( तरुण मुद्रा लोन )
तरुण मुद्रा लोन एक उच्चतम ओर लास्ट category loan है जिसमे आपको 5 लाख से 10 लाख तक का amount दिया जाता है tarun mudra loan एक new स्टार्टअप या किसी बिज़नेस को ओर growth बढाने के लिए किया जाता है।
Document Required for Tarun Mudra Loan ( दस्तावेज )
- Identity proof ( आधार कार्ड ,पासपोर्ट,ड्राइविंग लाइसेंस)
- Address proof ( इलेक्ट्रिसिटी बिल आदि )
- Two photo passport size
- Balance sheet last financial year
- Income tax and sales tax return
- Bank account statement (current 6 month )
- बिज़नेस प्रूफ
- बिज़नेस एड्रेस प्रूफ
Mudra Loan Kaise Milta hai.
मुद्रा लोन के लिए आवेदन पत्र आपको mudra.org.in पर जाकर डाउनलोड करना होगा ओर सभी आवश्यक मांगी गई जानकारी को भर सकते ।विभिनन बैंकों की प्रक्रिया थोड़ी अलग हो सकती है। आप जिस भी बैंक से mudra Loan लेना चाहते उस शाखा में जाकर इस फॉर्म को भर के सबमिट करें । ओर बैंक के दिशा निर्देश का पालन करे।
E mudra Loan kaise Le.( ऑनलाइन मुद्रा लोन )
E mudra Loan यानी आप Online भी इसको अप्लाई कर सकते है ऑनलाइन के लिए आपको udyamimitra इस पोर्टल में जाना होगा जहां आपको Mudra Loan Apply करने का option मिल जाएगा। उस पोर्टल से आप अपनी eligibility के अनुसार Loan अप्लाई कर सकते है।
Mudra Card ( मुद्रा कार्ड )
Mudra loan पाने वालों को बैंक की तरफ से एक मुद्रा लोन डेबिट कार्ड प्रदान किया जाएगा यह मुद्रा कार्ड लाभार्थी अपनी जरूरत के हिसाब से ATM से पैसे निकाल सकता है। इस मुद्रा ATM Card के साथ आपको पासवर्ड भी दिया जाएगा जो गोपनी है जिसे आपको किसी के साथ साझा नही करना ध्यान रहे । इसको अपने व्यपार में जरूरत के हिसाब से इस्तिमाल करे।
Mudra Loan SBI ( SBI से मुद्रा लोन कैसे ले )
अगर आप मुद्रा लोन SBI bank से लेना चाहते है तो आप मुद्रा फॉर्म को भर कर अपने नजदीकी SBI शाखा में जाकर loan apply कर सकते है या फिर आप बैंक नही जाना चाहते तो आप online SBI की website पर जाकर apply कर सकते है SBI mudra Loan apply करे।
SBI आपको मुद्रा loan के 3 ऑप्शन है ।
- Shishu loan – अधिकतम Rs 50000/- तक
- Kishore loan – अधिकतम Rs 500001/- से Rs 500000/- तक
- Tarun loan – अधिकतम Rs 500001/- से Rs 1000000/- तक
Processing Fee –
- 0 है shishu ओर Kishore loan के लिए ।
- Tarun loan के लिए 0.5% ( with tax) loan amount पर।
Step 1 – SBI website- क्लिक SBI Mudra Loan पर जाए और apply पर क्लिक करे ।
Step 2 – एक फॉर्म ओपन होगा उसमे ,नाम ,मोबाइल ,ईमेल ,एड्रेस ,कोनसा लोन लेना है वो भरे ओर लोन amount भी उसके बाद submit करदे ।
Step 3 – submit करने के बाद ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालें और submit करदे ।
Step 4 – Registration number मिलेगा उसे note down करले
अब आपको बैंक की तरफ से एक फील्ड officer की कॉल खुद आएगी बाकी का प्रोसेस आपको वो बताएंगे ओर enquiry करेंगे कि आपका घर और बिज़नेस कहाँ है।
mudra loan documents Requirement. ( दस्तावेज )
- Application फॉर्म को भरने के लिए एक पासपोर्ट साइज का फोटो लगेगा।
- KYC डॉक्यूमेंट आपके ओर आपके पार्टनर्स के अगर है तो – पासपोर्ट ,ड्राइविंग लाइसेन्स ,वोटर आईडी ,आधार कार्ड, पैन कार्ड ,वाटर / बिजली बिल आदि।
- एक विशेष श्रेणी से संबंधित होने का प्रमाण, जैसे कि एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, आदि (यदि लागू हो)
- लास्ट 6 month बैंक स्टेटमेंट
- बिज़नेस address ओर tenor प्रूफ
- अन्य दस्तावेज requirement by बैंक और NBFC
mudra loan canara bank ( कैनरा बैंक से कैसे ले मुद्रा लोन )
Canara bank सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंकों में से एक है जो अपने ग्राहकों को वित्तीय और बैंकिंग उत्पाद और समाधान प्रदान करता है। क्रेडिट या फंडिंग समाधान प्रदान करने के अलावा, यह Micro, Small और medium उद्यमों (MSMEs) को mudra loan प्रदान करता है। ये उद्यम गैर-कृषि और गैर-कॉर्पोरेट व्यवसाय होने चाहिए जो सेवा, व्यापार या विनिर्माण क्षेत्रों में लगे हों।
Canara Bank Mudra Loan Eligibility (केनरा बैंक मुद्रा ऋण – पात्रता)
Canara bank mudra loan का लाभ उठाने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिक और अधिकतम 65 वर्ष तक होनी चाहिए
- व्यक्ति, मालिक, भागीदार और स्वयं सहायता समूह आवेदन कर सकते हैं
- प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ), और ट्रस्ट पात्र नहीं हैं
- आवेदक का पिछले 2 वर्षों से बैंक के साथ अच्छा संबंध होना चाहिए
- आवेदक का व्यवसाय पिछले 2 वर्षों से लाभकारी रूप से चल रहा हो
Document Required Canara Bank for Mudra Loan ( मुद्रा ऋण आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज)
- Mudra loan form भरा हुआ पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ होना चाहिए।
- KYC दस्तावेज जैसे पैन कार्ड ,आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्ट्रिसिटी बिल ,वाटर बिल आदि
- पिछले 12 महीनों के बैंक स्टेटमेंट
- जाती प्रमाण पत्र अगर SC ,ST ,अल्पसंख्यक है तो
- बैंक के द्वारा कोई अन्य दस्तावेज जो मांगे जाए
mudra loan online apply pnb ( PNB में कैसे अप्लाई करे मुद्रा लोन )
आप पंजाब नेशनल बैंक से Mudra loan लेना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी पंजाब बैंक में जाकर फॉर्म भर के submit करना होगा । आपको तय करना आपको कोनसा लोन लेना है।
- शिशु लोन
- किशोर लोन
- तरुण लोन
Interest rate क्या होगा ( ब्याज दर क्या है )
पंजाब में RLLR 0.15% से 1.40% तक interest चार्ज होता है।
Mudra Loan Fraud telegram Group से बचें ( धोखे से बचे )
अगर आप Loan की तलाश में telegram group या whatsapp group खोज रहे है अपने मोबाइल पर तो ऐसा करना आपके लिए बहुत नुकशान दे साबित हो सकता है।कहते है इंसान लालच या जरूरत में अंधा हो जाता है उसे आने वाला खतरा नही दिखता। जो fraud (धोखाधड़ी) वाले ग्रुप है आप जैसे ही telegram या whatsapp group जॉइन करते हो वैसे ही 1 मिनट के अंदर आपके पास दूसरे चैट से massage आता है क्या आपको लोन चाहिए । आपके हा कहने पर उनका काम शुरू हो जाता है । ऐसे ग्रुप को तुरंत छोड़े ओर चैट को ब्लॉक करदे। क्योंकि ये कोई सरकारी telegram group नही है।
Conclusion
आपको हमारा लेख में दी गयी जानकारी कैसी लगी क्या आप इस जानकारी से संतुष्ट है ।हमने आपको बतया की Mudra loan kaise le.ओर mudra loan kaise apply kare ये भी जानकारी साझा की साथ ही साथ mudra loan kaise liya jata hai. इसकी भी जानकारी दी हमारा लेख mudra loan hindi में है जिसको भारत का हर नागरिक पढ़ सकता है अगर वो हिंदी जनता है तो ओर हमने आपको bank wise भी कुछ जानकारी दी है जैसे Mudra Loan SBI से कैसे ले।
ये भी पढ़े
Personal loan for students in India |
LPG Full Form in Hindi |
download pan card online |
documents required for gst registration |
Aadhar card link to voter ID |
FAQS
कौन Mudra Loan ले सकता है ?
मुद्रा लोन वह लोग ले सकते है जो 18 वर्ष से ऊपर के है और जो अपना खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है micro बिज़नेस ,small बिज़नेस या new startup वाले लोग इसे अप्लाई कर सकते है।
Mudra Loan के लिए Interest Rate क्या है ?
मुद्रा लोन के लिए Rate of Interest सभी बैंक का अलग अलग है तो ये आपको बैंक से तुलना करनी होगी ,आप 3 से 5 बैंक की तुलना करके देख सकते है । वैसे average बात कर तो 9.5% तक हो सकता है।
Mudra Loan लेने के लिए क्या क्या document चाहिए ?
Mudra loan के लिए आपके पास बेसिक डॉक्यूमेंट जैसे -आधार कार्ड ,एड्रेस प्रूफ ,बिज़नेस प्रूफ ,बैंक स्टेटमेंट ,बिज़नेस के प्रूफ आदि ।
SBI से mudra Loan कैसे प्राप्त करे ?
Sbi के लिए मुद्रा लोन पास की शाखा से अप्लाई कर या फिर ऑनलाइन अप्लाई करें। SBI की वेबसाइट पे जाकर देखे।