True balance Loan कैसे अप्लाई करे .How to apply for a Loan through true Balance Hindi

How to apply for Loan through true Balance Hindi

True balance Loan कैसे अप्लाई करे .How to apply for a Loan through true Balance Hindi.क्या आप भी Loan apply करना चाहते है ,अगर आपको loan की जरूरत है तो आप True Balance Loan apply कर सकते है। 

Truebalance Loan की process ,eligibility, interest rate,required document, Loan amount, Installment, पूरी जानकारी आपको इस लेख में पढ़ने को मिलेगी।

True Balance Loan क्या है ( Review in Hindi )

True balance loan एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसमे आप मोबाइल रिचार्ज , Electronic bill ,shopping भी कर सकते है । सबसे खास बात आप इस application के जरिये अपने बैंक एकाउंट में loan भी ले सकते है। वह भी बिना किसी ज्यादा फॉर्मेलिटी के। इस loan को आप 2 मंथ या 3 month के लिए ले सकते जोकि कोई भी बैंक आपको इतने कम समय के लिए नहीं देती इसलिए इसके अलग अलग प्रकार के ऑफर पैर interest Rate भी अलग अलग तरह का है।

काम ब्याज़ दर पर लोन हर बैंक आपको नही देता हम truebalance loan application के एक एक detail आपको बताने वाले है। तो हमारे आर्टिकल को अंत तक बड़े।

True Balance से Loan लेने के लिए Eligibility

अगर आप True balance से Loan लेने के लिके खुद को Ready करते है तो पहेले उसका Eligibility ( योगिता) जान लेना जरूरी है । जैसे हम personal loan या Home Loan या फिर Car Loan लेने के लिए अपनी Elegibility पहेले चेक करते है कि हमे कितना loan कितने साल के लिए मिलेगा । या फिर loan लेने के लिए हम पत्र ही नही है।

  • आपकी नागरिकता भारतीय होनी चाहिए truebalance indian के लिए loan प्रोवाइड करता है ।
  • Loan लेने के लिए आपकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपकी मासिक आय कम से कम 15000 की होनी चाहिए।

आगर आप इनकी criteria को पूरा करते है तो आपको loan मिल जाएगा , ये Criteria बदल भी सकता कंपनी के अनुसार।

True Balance Loan के लिए KYC कैसे करे 

जब आप app download करके ओपन करते है तो आपको KYC के लिए front पर proceed करने का option दिखाई देता है आप उसपर क्लिक करके process को आगे बढ़ाते है।

  • PAN Card या आधार कार्ड नंबर दर्ज करे फिर वेरीफाई करे।
  • Date OF Birth दर्ज करे। अगर जन्म तिथि डालने के बाद आपका registered number किसी कारणवश बंद है तो आप आधार के द्वारा verify करे।
  • Aadhaar number दर्ज करे और verify करे ।
  • अब आपकी KYC successfully done हो गयी है आप dashboard में जाकर आफर देखे।

True Balance से Loan कैसे प्राप्त करे ?

Step 1 : सबसे पहले आपको Play स्टोर में जाना है और True Balance App को download कर लेना है।

Step 2 : True balance app download करने के बाद आपको term & Condition  वाला part agree to all पर क्लिक करके accept करना होता है । जिसे आपको कोई नुकसान नही होता है।

Step 3 : फिर आपको अपने मोबाइल नंबर से new account create करना है ।

Step 4 : OTP के द्वारा account create करे और password create करे।

Step 5 : जब आपका account बन जाता है तो आपको dashboard में 2 प्रकार के Loan देखने को मिल जाते है Cash Loan और Level -Up Loan. इन दोनों के बारे में हम आगे जानते है।

Cash Loan : इस loan में आपको लगभग 50000 रुपए तक का लोन मिल जाता है। और इसमे ब्याज़ की दर 5 % से 12.9% तक है और tenure 3 से 6 महीने तक का है।

Level Up Loan – इसमे आपको अधिकतम 15000 रुपए तक का Loan मिल जाता है और इसमे ब्याज दर 5 % तक होती है और tenure 62 दिन का होता है। इसमे आपको Level के हिसाब से लोन दिया जाता है और लेवल Rs 1000 से शुरू होता है।

Welcome Offer – वेलकम ऑफर में आपको 1000 से 6000 रुपए तक लोन दिया जाता है जोकि 2 months के लिए होता है और इसपर interest रेट 28 % तक चार्ज होता है।

Step 6 :  अगर आप इन दोनों में से किसी एक Loan को Select करते है तो आपको Loan select करने के बाद फिर KYC process को पूरा करना होता है।

Step 7 : इसमे पहेले आपको अपना Pan Card डालना है और फिर आधार Card डालकर OTP के द्वारा verify करना होता है।

Step 8 : इसके बाद loan पर क्लिक करके Loan tenure और EMI देख लेते है । फिर कुछ बेसिक detail भरनी होती है।

Step 9 : सारी जानकारी भरने के बाद आपका Loan application process के लिए चली जाती है 24 घंटे के अंदर आपका loan pass हो जाएगा फिर आगे की process भी होती है । true balance की तरफ से बताया जाएगा।

जैसा कि मैने अपना account बनाकर आपके सामने ये Screenshot पेस किया है इसमे Rs 1000 से Rs 6000 रुपए तक loan मिल रहा है वो भी 5.9% से 8.9% के ब्याज़ पर ,ये ब्याज़ की दर और बैंक की तुलना में बहुत कम है।

दस्तावेज क्या क्या लगेंगे ( Required Document for Loan)

अगर आप भी true balance से Loan लेना चाहते है तो आपको कुछ दस्तावेज़ की जरूरत होती है।

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • Passbook statement 

True Balance Interest Rate क्या है ?

True balance से Loan लेने पर कितना interest rate चार्ज किया जाएगा ,अगर हम normally किसी प्राइवेट बैंक से personal Loan लेने जाते है तो हमे लगभग 13% से 21% तक interest rate चार्ज किया जाता है। लेकिन True balance में ये interest rate 5% से 12% तक है। लेकिन इसका annual interest rate ज्यादा है जोकि 28 % से 60 % तक होता है।

Read Also

  1. PM Mudra Loan Yojna 2022
  2. दुकान के लिए लोन कैसे मिलता है
  3. RBL Bank SaveMax Credit Card Detail in hindi
  4. CoinDCX me account kaise banaye ?
  5. PAYTM Postpaid loan kya hai ?

True Balance loan Feature

ट्रू बैलेंस लोन की प्रमुख विशेषताए है जो निचे दी गयी है।

  1. instant 50000 हजार का लोन देता है।
  2. आप कम से कम 1000 का लोन भी ले सकते है
  3. किसी gaurantee की आवयश्कता नहीं
  4. किसी सैलरी स्लिप की आवयश्कता नहीं
  5. लोन को वापस करने के लिए 62 दिन से 182 दिन दिए जाते है
  6. किसी प्रकार की कोई कागजी कारवाही नहीं
  7. लोन सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है

FAQS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here