50 हजार का लोन सीधे आपके बैंक एकाउंट में वो भी बिना बैंक जाए। | BOB World Digital Loan

BOB World Digital Loan

क्या आपका खाता Bank of Baroda में है। तो जानिए कैसे मिलेगा आपको BOB World Digital Loan Rs 50000 हजार का loan वो भी घर बैठे। जल्दी applay करे। 

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) अपने ग्राहकों को व्यक्तिगत ऋण, गृह ऋण, कार ऋण और शिक्षा ऋण सहित विभिन्न डिजिटल ऋण प्रदान करता है। बीओबी वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से इन ऋणों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और प्रबंधित किया जा सकता है।

BOB World Digital Loan

अब बैंक ऑफ बड़ौदा से लोन लेना हुआ आसान ,अगर हम आज से कुछ साल पहले की बात करे तो Loan लेने के लिए हमे बैंक के चक्कर लगाने होते थे और कई बार तो बैंक में अंदर जाने के बाद ये नही पता होता कि loan के लिए किस्से बात करनी है और loan मिलेगा भी या नही।लेकिन आज इस डिजिटल दौर में personal Loan हो या कोई भी Loan हो बस 5 मिनट में आपके खाते में आ जाता है । आज हम bank of baroda Loan के बारे में जानकारी देंगे जिसे आप अपने android phone से यानी mobile se Loan prapt kare.

Overview 

  1. सबसे पहले बैंक ऑफ बड़ोदा की BOB World app download करे।
  2. खाताधारक को मोबाइल से registered करना होगा।
  3. Registered के दौरान 4 अंक कोड को अपने पास save करे।
  4. 4 अंक कोड के थ्रू apps को लॉगिन करे है।
  5. लॉगिन के बाद dashboard में जाना है।
  6. Dashboard में digital Loan पे क्लिक करे है।
  7. डिजिटल लोन में pre-Approved micro personal loan पे क्लिक करे।
  8. फिर loan amount ओर month select करे।
  9. Apply करने के बाद document process करे।
  10. Last में सब कुछ होने के बाद आपके खाते में amount दाल दिया जाएगा।
LimitAmount
Minimums₹50000/-
Maximum₹10,00,000/-

 

Loan TenureMonth
Minimum12th Month
Maximum60th Month

 

Applicants AgeAge years
Minimum21 year
MaximumAge end of tenure
For salaried58 years
For self -Employed65 years

 

Read Also

Basic Online affiliate marketing For Biegners in hindi ?
AliExpress Affiliate Program क्या है
Reseller meaning in hindi
amazon mobile affiliate link program

Mobile se Loan kaise le.

अगर आपका account bank of baroda में है तो आप अपने smart phone से ही loan ले सकते है । इसके लिए आपको बैंक ऑफ बड़ौदा की apps को download करना है । ओर हमारे बताए गए Steps को follow करते जाइए आपक loan 5 मिनट में आपके bank account में होगा।

लोन के लिए दस्तावेज़ कहाँ देने होंगे । Submit Document .

यहाँ पर आपको जो loan मिलने वाला है वो पूरी तरह से डिजिटल प्रोसेस पे है यानी आपको मोबाइल से ही Loan apply करना है और जो भी Document लगेगा वो मोबाइल से ही submit हो जाएगा ।इसके लिए आपको bank of baroda जाने की जरूरत नही। न ही किसी agent की जरूरत होगी। अगर आप भी ₹50000 का loan किसी धन्धे के लिए लेना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे।

कोनसी apps से loan मिलेगा और क्या steps होगा।

यह पर loan की जो बात हो रही है वो बैंक ऑफ बड़ोदा है तो जाहिर aplication भी इसी बैंक की होनी चाहिए। तो आपको BOB World apps को download करना है ये play स्टोर में उपलब्ध है। ये जो app है bank of baroda का official apps है। जब आप इस application को download कर लेते है तो आपको opening Digital saving आ count ओर Log in BOB World का option मिलता है। अगर आपका खाता पहेले से ही बैंक ऑफ बड़ोदा में है तो आपको log in करना है।

BOB World me Registration kaise kare.

जब आप एक बार BOB World app को डाउनलोड कर लेते है तो इसमे आपको Registration करना होता मोबाइल के द्वारा। अगर आपके पास BOB का ATM है। तो आप इस application में खुद से Registration कर सकते है। अगर आपके पास ATM नही है तो आप अपने Bank के थ्रू भी registred हो सकते या फिर BOB की ATM मशीन भी खुद को registered कर पाएंगे। registered करते टाइम एक पिन कोड मिलेगा उसे save करले।

Registered के बाद क्या करे । BOB World app process.

अब registered के टाइम अपने एक पिन कोड save किया होगा अब उस पिन कोड के माध्यम से आपको इस apps में log in होना है। आपको 4 अंक का पिन कोड डालना होगा। log in होने के बाद आपको dashboard नजर आएगा।

Dashboard में आपको MY BOB का option मिलेगा उस section में आपको Digital Loan ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे। उसके बाद आपको 2 ओर ऑप्शन मिलेंगे।

  • Pre-approved Micro personal Loan
  • Avail Loan/Overdrafts against FD/RD

आपको पहेले नंबर वाला क्लिक करना है pre-approved Micro Personal Loan क्लिक करने के बाद page load होगा और फिर आपको Congratulation लिखा मिलेगा। आगे आपको amount भी दिखेगा।

Interest क्या देना होगा ।

Bank of baroda में ₹50000 के लोन पर आपको interest भी देना होगा हर बैंक का interest Rate अलग अलग होता है ,bank of baroda 16 % का interest लेगा लेकिन ये चेंज भी हो सकता कम और ज्यादा भी हो सकता ,जब आप loan लेते हो तो तब ये आपको interest rate दिखाता है वही आपका interest rate होगा।

कितने साल के लिए ले सकते है Loan

बैंक ऑफ बड़ोदा आपको loan कितने साल के लिए लेना है ये choose करने का ऑप्शन देता है। ये आपको 9 month ,12 month ,18 months के लिए loan amount देते है और उसी month के हिसाब से आपकी क़िस्त fix की जाती है।

उदहारण : मान लेते है आप ₹50000 का लोन लेते है 12 महीने के लिए तो आपको हर महीने 16% interest के साथ 4536 की क़िस्त देनी होगी ।

Fourth closer क्या होता है ?

जब कोई account holder बैंक से लोन लेता है तो वह बैंक के द्वारा दिये गए time of period के अंतर्गत अपने टाइम ऑफ period अनुसार loan installment करवाता है लेकिन वह उसे फिर installment period से पहेले ही close करना चाहता है तो उसे fourth closer कहते है ।

जैसे – मेने bank of baroda से 50000 का loan लिया था जो मुजे 3 साल में हर महीने एक fix installment के साथ चुकाना है।लेकिन में किसी कारण से इसको पहेले ही चुका देना चाहता हूँ तो इसे ही fourth closer कहते है। ओर fourth closer में आपको कुछ charges भी लगते है जो आपको loan की रकम के साथ paid करने होते है।

Bank of baroda

Home

ये भी पढ़े और जायदा जानकारी हासिल करे

Personal loan for students in India
Cryptocurrency क्या है ?
Indane Gas booking online
LPG Full Form in Hindi ?
Flipkart Par Account Kaise Banaye ?

FAQS

Bank of baroda loan kaise milega

Bank of baroda का loan lene के लिए आपको world BOB app को play store से download करना होगा और उसपे जाकर registration process को करे। लेकिन आपका account BOB में होना चाहिए।

BOB Loan app konsi है 

World BOB app जो आपको play store से download करनी है।

BOB World digital loan के लिए document कहाँ देने है।

BOB digital loan के लिए आपको document कही नही देने होंगे बस आपके आधार ओर PAN से ही सारे document पूरे हो जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here