Reseller meaning in hindi
Reseller meaning in hindi

Reseller meaning in hindi | best 16 Reselling apps.

दोस्तो आज retail industries काफी बूम पर है जिसमे online retail industries है। वही Resellers platform ने भी अपनी खुद की पहचान बनाई है । reseller kya hai,Reselling apps se paise kaise kamaye,Reseller meaning ,Seller kaise bane ये सारी जानकारी हम हिंदी में जानने वाले है जिसकी मदद से हम एक reseller भी बन सकते है।

Reseller Meaning in hindi

Reseller meaning जानने से पहले हम इसको break करते है दो पार्ट्स में (Re+Seller ) Re – किसी चीज को दुबारा करना (पुनः) ओर Seller – कोई चीज बेचने वाला (दुकानदार seller है ) Reseller meaning अब आप अच्छे से समझ गए होंगे। Reseller बनना आसान है बस आपको कुछ step को follow करना होता है । वो steps भी आगे चलकर जानेंगे।

Reseller क्या होता है ?

Reseller उसे कहते है जो sales man किसी Shop के product को direct customer को बेचते लेकिन उसमें अपना comission add करके बेचते है। customer से ही अपना Comission लेते है। चलिए एक उदहारण से आपको समझाते है।

BTC Full Form क्या है | DELED Course क्या है
Sop full form in Hindi

उदहारण ; मान लीजीए आपके आस पास कोई कपड़ो की shop है और वहाँ काम rates पर कपड़े मिलते है। अब अपने shop में बात की जाकर की आप उनके कपड़े बेचोगे ओर उनसे एक पैसा भी नई लोगे बस आपको कपड़े के सैंपल चाहिए या फ़ोटो। बस shop owner को कपड़े customer के घर पर direct delever करना है । तो अब आप sample ओर फ़ोटो के जरिये अपने दोस्तों और group circle में sample ओर quality बता कर order लोगे आर्डर के वक़्त आप उसमे अपना comission add करके customer को price बताओगे। order होने पर आपको आपका commsion ओर दुकान वाले को उसका price मिल जाएगा।

उदहारण 2- दुकानदार से अपने Shirt ली जिसका price था Rs 350 ओर दोस्तो/ग्राहक को अपने shirt का price बताया 500 रुपया तो अब order होने पर आपको 150 comission के तौर पर मिलेगा। Shirt दुकानदार कस्टमर के घर पर कौरीर के द्वारा भेजवा देगा।

Reselling Apps से पैसे कैसे कमाए

Reselling apps से paise कैसे कामये इसके लिए आपको Reseller apps में जाकर खुद को register करना होता है और अपनी basic detail देनी होती और साथ ही Commission प्राप्त करने के लिए accounts detail देनी होती है। उसके बाद आपको products की list ओर images मिल जाती description के साथ उसे आप अपने whatsapp group ,Facebook group ,instagram ,other Social media platform पर share कीजए जहा से आपको आर्डर मिलेंगे।

Order मिलने के बाद आपको आपका commission 15 दिन या month के एक तय की गई date पर आपके accounts में दाल दिया जाएगा। 

Reselling apps Download

Market में बहुत सारे अब reseller ओर reselling apps आ चुके है जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से reseller बन सकते है। हम आपको Reselling apps की लिस्ट दे रहे जिसे आप Play Store से download कर सकते है।

List Of Best Reselling Apps

  1. Meesho
  2. GlowRoad
  3. Shop 101
  4. eBay
  5. Mercari
  6. Cartlay
  7. ZyMi
  8. OfferUp
  9. 5miles
  10. HiBoss
  11. Shopmatic
  12. Shopee
  13. ResellMe
  14. OLX India
  15. Quikr
  16. Amazon Seller MarketPlace
  17. Carousell
  18. Poshmark
  19. Decluttr
  20. Elanic
  21. Yaari

Reseller apps पर account कैसे बनाये ?

Reseller apps में account बनाने के लिए आपको बस कुछ ही steps(तरीके)को follow करना ,चलिए हम बताते है वो steps क्या है।

1 .सबसे पहले एक Reseller अप्लिकेशन को Download करे जैसा कि हम Messo को ले लेते है।

2 . Account में जाकर Sign Up पर click करना है,Mobile No enter करके otp द्वारा verify होगा।

3 .account में जाकर अपनी image या लोगो अपडेट करें।

4 . About me के option में जाकर आप अपने बारे में लोगो को बता सकते है। अपने बारे में लिखे।

5 .bank Detail में जाकर account no ओर Ifsc code update करे ताकि आपको commission  मिल सके।

6 .my share products में आप products को share कर पाएंगे Social group में।

7 .business logo भी ready कर सकते है ।

8 . Become Supplier में आप खुद की shop या products को बेच भी सकते है।

Reseller platform पर Seller कैसे बने।

अगर आप एक shop owner है और अपनी shop को online ले जाना चाहते है तो आपको Reselling apps में खुद को Become a seller account में जाकर register करना होगा। register करने के लिए क्या क्या detail चाहिए वो हम लिस्ट आगे देंगे ।

0 % Commission Fees

अगर आप अपना products Meesho platform पर sell करने को सोच रहे है तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि meesho आपसे 0% Commission लेता है।

Register Your Account

आपको अपना account registration के लिए दो चीजें चाहिए जिसके बिना आप Seller नही बन पाओगे।

  • GST Number
  • Bank Account detail

Add your Products

एक बार आपका registration होने के बाद आपको कुछ ही हफ़्तों में अपना products को Meesho seller account के catalog panel में products को upload करना होता है। इसके लिए आपको video मिलता है meesho में जहाँ से आप सीख सकते हो।

Satta Matka Numbers
Car Insurance Check Online
Personal loan for students in India
Cryptocurrency क्या है

Set a Right Price

Product upload करने के बाद आपको price भी अपलोड करना है price के लिए आपको सारे खर्च ओर delivery फीस या ओर कोई charges या labor cost को ध्यान में रख कर आप price अपडेट कर ताकि आपको आखिर में नुकसान न उठाना पढ़े।

Take Order (आर्डर प्राप्ती)

जब आप अच्छे से 6 -7 catalog upload कर देते है तब आपके पास आर्डर आने के chance बढ़ जाते है

Lowest Cost Shipping

अब अगर बात करे कि shipping charges की तो ये categories के हिसाब से चार्ज किया जाएगा ,ओर लोकल ,national level पर अलग चार्ज किया जाएगा।लेकिन इसकी shipping cost बहुत ही कम है।

Meesho Customer market Growth

Meesho में आपका seller account बनाने से ये फायदा होगा कि आपका product पूरे भारत मे sell हो सकता है और meesho में करोड़ों customer मजूद है जो suplier ओर consumer है।

Conclusion

आशा करता हु आपको ये लेख बहुत पसंद आया होगा लेकिन आप इस लेख में Reseller meaning जानने आये थे लेकिन हमने Reseller की पूरी जानकारी प्रोवाइड की है। अगर आपकी भी shop है तो Meesho में Seller बन सकते है।

FAQS

Reseller Meaning In Hindi ?

Reseller meaning जानने से पहले हम इसको break करते है दो पार्ट्स में (Re+Seller ) Re – किसी चीज को दुबारा करना (पुनः) ओर Seller – कोई चीज बेचने वाला (दुकानदार seller है )

Meesho में Seller कैसे बने ?

आपको Reselling apps में खुद को Become a seller account में जाकर register करना होगा। register करने के लिए क्या क्या detail चाहिए वो हम लिस्ट आगे देंगे ।

Similar Posts