Amazon pay later

Popular Amazon pay later ,eligibility criteria, How to Apply in 2024 ?

Amazon pay later क्या है ?

Amazon worlds का top shopping प्लेटफार्म है और दुनिया भर से लोग इसमें shopping करते है.ये एक trust worthy प्लेटफार्म है .आप भी भरोसा कर सकते है. लेकिन खुद भी responsible बने.

वैसे अमेज़न के बहुत से प्रोग्राम है. और ये न्यू न्यू फीचर लाता रहता है. जैसे अपने सुना होगा या देखा होगा या जो लोग मेरा आर्टिकल पढ़ रहे है. उनमे से कुछ लोग इस्तिमाल भी करते होंगे ?

में बात कर रहा हूँ अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम की जिसके जरिये पैसा कमाया जा सकता है. वो भी लाखो में ? कक्यूंकि पूरे वर्ल्ड में लोग इस प्रोग्राम के जरिये पैसा कमा रहे है. उनमे से में भी एक हूँ ?

Amazon pay later क्या है ,eligibility criteria, How to Apply ?

तो बात करते है amazon pay later की ये amazon का एक new फीचर या प्रोडक्ट्स है.जो recently लांच किया गया है ये एक तरह से क्रेडिट कार्ड्स की तरह ही है.

उनलोगों के लिए बहुत फायदे मंद है. जो amazon से लगातार शॉपिंग करना पसंद करते है. अब आप amazon से शॉपिंग करे और उसका भुगतान आप बाद में करे जैसा की क्रेडिट कार्ड्स में होता है.

एक बार में आप 20000 रुपए तक का क्रेडिट पा सकते है। maximum क्रेडिट 1रुपए से 60000 रुपए तक प्राप्त कर सकता है।

इसे हम फाइनेन्स सर्विस भी कहे सकते है. जैसे आपको आज कल छोटे बैंक या app लोन देते है.कुछ वक़्त के लिए तो amazon ने भी अपने कस्टमर को अपने पास रोके रखने के लिए ये सर्विस स्टार्ट करदी है.इससे पहले ये सर्विस फ्लिप कार्ड ने स्टार्ट की थी ? फ्लिप कार्ट भी अपने कस्टमर को अपने app से shopoing करने के लिए ये सर्विस दे रहा हैं.

कौन eligible हो सकता है इस सूविधा का फायदा लेने के लिए 

  • इसका लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 23 साल राखी गयी है।
  • PAN नंबर होना आनिवार्य है।
  • बैंक अकाउंट होना जरुरी है ।
  • Address प्रूफ़ होना भी जरुरी है।
  • ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड या पासपोर्ट भी इस्तिमाल कर सकते है।
  • सिविल स्कोर भी अच्छा होना चाहिए।

कैसे अप्लाई कर सकते है ।

इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आप अपने अमेज़न की अप्लीकेशन को ओपन करके उसमें आपको amazon pay later टाइप कीजए आपको फ्रंट स्क्रीन पे amazon pay later नजर आएगा उसपे क्लिक कीजए।

  • रागिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा 
  • एक्टिवेट इन 60 सेकंड पर क्लिक करें
  • KYC प्रोसेस start करें।
  • अगर अपने पहले से amazon pay पे kyc की हुवी है तो आपको ये नई करना होगा।
  • इसके बाद PAN के लास्ट 4 डिजिट डाले।
  • Next screen पे आपको क्रेडिट लिमिट मिल जायेगी और आप शॉपिंग कर पाओगे।

Amazon के इस फीचर से आपको बेनिफिट्स मिलेगा और इससे amazon के business में भी फायदा होगा अगर आप भी शॉपिंग करना चाहते है.तो amazon sing in करे ।

आप amazon के कितने फीचर को इस्तिमाल करते है.और आपको पता है कि amazon का affiliate प्रोग्राम भी है. जिसके जरिये आप लाखो रुपया काम सकते है.मेने इसका affiliate प्रोग्राम ज्वाइन किया और कुछ दिनों में मैने RS 186  कमाए.में आपको अपनी earning दिखता हूँ.

लेकिन मेने इसमें कोई ज्यादा मेहनत नहीं की क्योंकि बस में trail कर रहा था.अगर मेहनत की जाये और focus सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग पे किया जाये तो लाखों भी कमाये जा सकते है।

Conclusion

अगर आप amazon pay later का इस्तिमाल करना चाहते है. तो जरूर कीजए ये अमेज़न की तरफ से एक बेहतर विकल्प बिना क्रेडिट कार्ड्स के शॉपिंग करना ? लेकिन अपने बजट को नजर अंदाज मत कीजए .ताकि आप बाद में EMI के बोझ तले दब न जाएँ.

मेने आपको अपने आर्टिकल में शार्ट में amazon pay later क्या है ये बताया और कैसे aply कर सकते है ये भी बताया है.आपको हमारा आर्टिकल केसा लगा हमें कॉमेंट करके जरूर बताये।

थैंक यू 

Similar Posts