Car Insurance Check Online ( कार बीमा कैसे चैक करे )

Car Insurance Check Online

आज हम आपको Car Insurance Check Online या किसी भी vehicle insurance को RTO vehicle Information App  के जरिए कैसे चैक करते है अपने इस आर्टिकल पूरी जानकारी देने वाले है लेकिन उससे पहले आप जान ले की insurance के क्या क्या फायदे है।

Car Insurance क्या है।

कार बीमा जिसे लोग ऑटो या मोटर बीमा के नाम से भी जानते हैं. यह एक प्रकार की वाहन बीमा पॉलिसी है जो आपको और आपकी कार को दुर्घटनाओं, चोरी या प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले किसी भी जोखिम और नुकसान से आप को ओर आपकी car को बचाती है। इसलिए ऐसी किसी भी अनहोनी के कारण होने वाले किसी भी नुकसान के मामले में आप Financial रूप से सुरक्षित हो सकते हैं।इसके अलावा आप third party liabilities से भी सुरक्षित हो सकते हैं.

Car Insurance में क्या covered किया जाता है ?

  1. Theft
  2. Fire
  3. Accidents
  4. Natural Disasters
  5. Personal Accidents
  6. Third party Losses

Theft ( चोरी )

अगर दुर्भाग्य पूर्व आपकी car चोरी हो जाती है तो Car Insurance Policy के तहत इसे cover किया जाता है। Car चोरी होने पर कैसे करे Claim जाने इस आर्टिकल में How to claim vehicle insurance 

Fire ( आग्जनी होने पर)

अगर आपकी Car में accidental तौर पर आग लग जाती है या आग से छतिग्रस्त हो जाती है तो Insurance Policy के तहत इसे भी covered किया जाता है ।

Natural Disasters ( आपदाएँ )

प्राकृतिक आपदाओं जैसे ,बाढ़, चक्रवात आदि के मामले में आपकी कार को नुकसान होने पर कार इंश्योरेंस पॉलिसी के द्वारा इसे कवर किया जाता है।

Personal Accidents (निजी दुर्घटना)

अगर दुर्भाग्य पूर्व car accident होने पर मालिक के निजी चोट आती है या फिर Death जैस समस्या होती है तो Car insurance policy के तहत covered किया जाता है।

Third Party Losses (तीसरे पक्ष का नुकसान की भरपाई)

अगर आपकी Car से किसी तीसरे पक्ष को नुकसान होता है किसी वायक्ती के चोट आती है तो insurance policy के तहत इसे covered करती है कंपनिया।

Car Insurance में क्या covered नहीं किया जाता 

  • Third party insurance होने पर खुद की गाड़ी को covered नहीं किया जाएगा।
  • अगर आप बिना licence ओर drink करके गाड़ी चलाते है तो accident में इसे covered नहीं किया जाएगा।
  • Learning licence ओर valid licence ना होने पर इसे covered नहीं किया जाएगा।
  • दुर्घटना के बाद यदि छतिग्रस्त car चलाई जाति है ओर फिर कुछ खराब होने पर insurance में इसको covered नहीं किया जाएगा।
  • लापरवाही से गाड़ी चलाने पर यानी किसी बाढ़ में car चलाने पर car क्षति होने पर covered नहीं किया जाएगा ।

Add On Covers 

Zero depreciation cover

हर साल कार के मूल में कमी आती रहती है लेकिन जीरो डेप्रिसिएशन कवर के साथ Claim करने पर भी कोई डेप्रिसिएशन कट नहीं किया जाता है और आप को पूरी रकम दी जाती है। जैसे की मान ले आपकी Car दुर्घटना में क्षति हो गई अब आपको उसको repire करना है ओर उसमे एक लंबा खर्चा है तब आपके पास अगर Add On Covers है तो आप us covers के through उसके parts को डलवा सकते है। इसमें रबर ,plastic, fibers की मरम्मत आती है।

Return to Invoice Cover

जब आपकी car दुर्घटना में पूरी तरह से नष्ट हो जाती है तो इस add On cover के जरिए आपको आपकी car की invoice कीमत पूरी वापस करदी जाती है।

Engine Protection Cover

अगर कार के इंजन में कोई problem आती है तो ये कवर आपको इंजन के मामले में मदद करता है।

Tyre Protection Covered

आम तौर पर car insurance में आपको टायर प्रोटेक्शन नही मिलता है लेकिन कुछ insurance Agencies tyre protection देते ।आपको अपने agents से पूछना जरूरी है।

Car Insurance Check Online ( कार बीमा कैसे चैक करे )

Car का बीमा आप ऑनलाइन पोर्टल या Insurance या फिर वाहन बीमा apps से चेक कर सकते । बीमा चेक करने के लिए आपको दो बातो का मुख्य रूप से ध्यान रखना होगा।

पहेली बात – आपको जब भी किसी वाहन का बीमा status चेक करना है तो आपको उसकी bike/Car के नंबर में कोई भी space नहीं देना ।

उदारहरण – मेरी bike का नंबर UP78 DX 7835 है तो जब आप पोर्टल में इस नंबर को टाइप करे तो कोई स्पेस न दे जैसे UP78DX7835 इस तरह से लिखा जायेगा।

दूसरी बात-अगर अपने new bike खरीदी तो आपको बता दे की new bike का insurance तुरंत नही show होता है। bike company को थोड़ा टाइम लगता है paperwork काम में ,शुरू में चेसिस नंबर और इंजन नंबर देती है।

Online insurance कैसे करे ?

अगर आप की bike या कार का इंश्योरेंस खत्म हो गया है तो आप उसे ऑनलाइन पोर्टल में जाकर रिन्यू करा सकते हैं आपने कभी भी ऑनलाइन व्हीकल का इंश्योरेंस नहीं कराया तो आज हम आपको ऑनलाइन इंश्योरेंस कैसे होता है इसके बारे में इस आर्टिकल में Step to Step Guide Online Vahan Insurance करने वाले हैं।

RTO Insurance Check

आपको परिवहन की वेबसाइट पर जाकर इंश्योरेंस डिटेल Check कर सकते है या फिर आपको एक बेहतर और बहुत आसान तरीका बताता हू।

Steps 1- आपको Google play store में जाकर RTO vehicle Information App को Download करना है।

RTO Information Apps

Steps 2-  download होने के बाद आप उस application में अपने mobile number के द्वारा registration कर ले एक OTP आएगा और आपका नंबर apps में registered हो जाएगा।

Steps 3 – फिर उस apps में आप आपको अपने Vehicle Number डालना होगा याद ओर ok करना होगा या एरो का symbol पर क्लिक करदे कुछ देर process होने के बाद आपकी detail ए जाएगी।

Insurance check online

Steps 4- इसमें आपको सबसे उपर वाले पोर्शन में vehicle ऑनर का नाम (First Owner) शो करेगा और आपकी बाइक नंबर भी। ओर उसके नीचे just आपका insurance detail दिखेगी जो Expired हो गई है या होने वाली है।

Online Insurance Check-min

How to Check E-Challan ?

अगर आपका भी Online challan कटा है ओर आपको पता भी नही चला हो तो परेशान ना हो आप हमारे द्वारा दिए गए guide से online challan चेक करे।

आपको RTO vehicle Information App download करने के बाद उपर दिए गए steps को follow करने के बाद आप उसके नीचे Top Services में Check Challan option पर जा सकते है। वह पर आपकी detail fetch करके आपका challan शो करेगा।

Online Echallan

Bike Insurance Status Check Online

अगर आपके पास bike है तो आप bike का insurance भी RTO vehicle Information App के द्वारा कर सकते है जैसा कि ऊपर Steps में बताया जा चुका है।

How to Check vehicle Detail ?

आप अपने bike या फिर car की detail जानना चाहते है या किसी की भी vehicle detail जान सकते है एक क्लिक में । आपको RTO vehicle Information App के द्वारा ये सारी detail मिल जाती है।

RTO App download करने के बाद आप उपर दिए गए process करने के बाद नीचे vehicle Detail option में जा सकते है जहा पर आपको .

  • Ownership detail
  • Vehicle details
  • Important dates
  • Additional information

ये सारी detail आपको बस एक apps के जरिए एक click पर देखने को मिल जाती है ।

निष्कर्ष

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी कैसी लगी हमने Car Insurance Check Online के बारे में आपको सही जानकारी दी इस जानकारी को लोगो के साथ शेयर कीजिए और लोगो की सहायता करे ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here