अगर आप भी अपना PAN Card Registration,Correction,download pan card online इनमे से कुछ करना चाहते है तो हम अपने इस लेख में आपको PAN CARD से जुडी जानकारी देने वाले अपने खोये हुए PAN Card को फिर से कैसे download pan card online करे ,Pan Card Fees क्या है ,Pan Card correction kaise kare ? Aadhar card se pan card link kare
PAN Card क्या है ?
Permanent Account Numbers(स्थायी खाता संख्या) जिसे हम शार्ट में PAN card के नाम से जानते है। PAN Card देशभर में Tax pay करने वालो के लिए एक पहचान है। PAN Card एक 10 डिजिट का यूनिक नंबर है जिसमे alphabet(अक्षर) ओर numeric(नंबर) दोनों होते है।जो भारत के tax pay करने वालो को खास तौर पे दी जाती है।
PAN Card सिर्फ भारत के tax payers की पहचान बताता है ,इससे नागरिकता की पहचान नही की जाती है।
Structure Of PAN Card
PAN Card में 10 डिजिट alphabet+numeric (अक्षर+नंबर) होते है।इसके fourth अक्षर से हम PAN card धारक के प्रकार की पहचान की जा सकती है।प्रत्येक card धारक को नीचे दी गयी सूची के द्वरा परिभाषित किया गया है।
1-अगर आपकी कोई firm है तो आपके PAN Card में 4th characters की जगह पर F characters आएगा । अगर individual है तो P आएगा।
2-वही अगर PAN card के 5वे अक्षर में आपके नाम का पहला अक्षर होता है या फिर उपनाम या surname या last name होगा।
A — AOP (Association of persons)
B — BOI (Body of individuals)
C — Company
F — Firm
G — Government
H — HUF (Hindu Undivided Family)
L — Local authority
J — Artificial juridical person
P — Person (Individual)
T — Trust (AOP)
आप जिस भी कारोबार से तलूक रखते है और उसी कारोबार के नाम से PAN Card बनवाते तो चौथे स्थान पर ऊपर दिए गए alphabet में से कोई एक alphabet आएगा।
Satta Matka Numbers |
Car Insurance Check Online |
Personal loan for students in India |
Cryptocurrency क्या है |
download pan card online
अगर आपका PAN Card कही गिर गया है या खो गया है तो अब घबराने की जरूरत नही आप अपना पैन कार्ड Official website पर जाकर download कर सकते है।इसके लिए आपको हम पूरा process समझने वाले जिसके लिए आपको हमारे आर्टिकल को ध्यानपुर्वक पढ़ना होगा।
जिस भी कंपनी की तरफ से आपका PAN Card बनाया गया उसी कंपनी की वेबसाइट पे जाकर download कर सकते है जैसे – NSDL ,UTIITSL ये दो कंपनियां है जो PAN card देती है।
download pan card nsdl
- सबसे पहेले आपको google पे लिखना है download e Pan Card।
- फिर आपको official website पे क्लिक करना है जिस कंपनी से आपका पैन कार्ड बना है।
- उसके बाद आपको एक detail fill करने के लिए option मिल जाएगा।
- जहाँ आपको अपना Pan Card Number ,aadhar card number डालना है और अपनी date of birth भी डालनी है।
- GSTIN नंबर उनलोगों के लिए जिनके पास है ये optional है अगर हो तो भर सकते है वरना जरूरत नही।
- इसके बाद capture को भर के submit button पे क्लिक करदे
- फिर आपकी सारी detail सामने आ जायेगी अब आपको verification के लिए मोबाइल नंबर या ईमेल के जरिये करना है।
- OTP के द्वारा वेरीफाई होने के बाद आपको download करने का option मिल जाता है लेकिन इसके लिए आपको एक छोटी से रकम चुकानी होती है।
- Download पे क्लिक करने के बाद payment option दिखेगा PAYTM से आप 8.26 रुपए की फीस देनी होगी इसके बाद डाउनलोड हो जाएगा आपका पैन कार्ड।
Download GB Whatsapp |
PUBG New State Pre Registration |
Digital Marketing क्या है? |
download pan card uti
अगर आपका PAN Card UTIITSL कंपनी के द्वरा बनाया गया है तो आप अपने पैन कार्ड के खोने के बाद उसी की official website से download e pan card uti कर सकते है।हमारे द्वरा बातये गए steps को follow करे ।
- सबसे पहले आपको Google में type करना है download pan card uti.
- फिर आपको top पर https://www.pan.utiitsl.com/ ये वेबसाइट मिलेगी।
- थोड़ा नीचे scroll करने के बाद 4th नंबर पर आपको Download e Pan Card पे क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको एक form open होगा जहाँ Pan Card नंबर और जन्मतिथि ओर GST no जोकि ऑप्शनल है ये भरना है।
- फिर आपको OTP process करना होगा verify के लिए ।
- उसके बाद आपको 8.26 रुपए की फीस pay करनी होगी
- इसके बाद ही आप PAN card download कर पाओगे।
download pan card correction form
अगर आप अपना PAN Card में correction या कुछ changes करना चाहते है तो आप ऑनलाइन पोर्टल में जाकर खुद ये कर सकते है।आपको किसी कैफ़े की जरूरत नही।चलिए जानते है कैसे।
- सबसे पहले official website UTIITSL पर जाए।
- फिर scroll करके नीचे 3rd option को क्लिक करे।
- अब Pan Service portal में 3 option मिलेंगे।
- 1st option में आप अपना Pan card correction फॉर्म भर सकते है।
- Last वाले option में आप फॉर्म को download करके fill करने के बाद UTI आफिस जाकर दे सकते है।
PAN Card Benefits
- पैन कार्ड का इस्तिमाल इनकम टैक्स pay करने के लिए होता है
- pan Card का यूज़ बैंक account खाता खोलने के लिए भी होता है।
- Demat Account को open करने के लिए भी Pan Card की जरूरत है।
- Foreign Currency को खरीदने में भी Pan card लगता है।
- कोई भी properties खरीदने के लिए पैन कार्ड चाहिए
- कोई भी 4 व्हीलर गाड़ी खरीदने के लिए पैन कार्ड की जरूरत है।
Indane Gas booking online |
LPG Full Form in Hindi |
up labour Card registration apply online in hindi |
aadhar Card updates mobile number कैसे करे ? |
FAQS
क्या PAN Card download कर सकते है ?
हा आप पैन कार्ड को ऑफिसियल वेबसाइट जाकर डाउनलोड कर सकते लेकिन आपको अपना पैन कार्ड नंबर पता होना चाहिए। इस ब्लॉग को पूरा पढ़े आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी
पैन कार्ड फीस क्या है ?
Pan Card Offline fees Rs 93 +gst है और अगर ऑनलाइन की बात करे Rs 66 से 70 के बीच लेकिन विदेश में रहने वाले indian के लिके शुल्क अलग है।
पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे link करे ?
Pan card को आधार से लिंक करने के लिए official website में जाकर आपको लास्ट में pan & aadhar link option मिलेगा ।वही से आप लिंक कर सकते है।