Atal pension yojna chart 2022| अटल पेंशन योजना अप्लाई

Atal pension Yojna chart | atal pension yojana Form apply | अटल पेंशन योजना | अटल पेंशन योजना अप्लिकेशन फॉर्म | atal pension yojna in hindi.

अटल पेंशन योजना की शुरआत हमारे प्रधानमंत्री की स्कीम के द्वारा शुरू की गई । इस योजना के अंतर्गत लभ्यार्थी की 60 वर्ष की आयु के होने के बाद Rs 1000 से लेकर Rs 5000 तक धनराशि atal pension yojna के रूप प्रतिमाह दी जाएगी। लेकिन ये राशि किये गए निवेश और लभ्यार्थी की उम्र के हिसाब से तय की जाएगी। atal pension yojana 2022 और atal pension yojna 2023 में भी इसका फायदा आपको मिलेगा। आप कम राशि जमा करके भी ज्यादा रकम के हक़दार भी हो सकते है। Unnatural death होने पर इसका फायदा आपके परिवार को भी मिल सकता है लेकिन उसके लिए आपको फॉर्म भरते समय नाम्नी करनी होगी फैमली में किसी के नाम की। इस atal pension yojna की अधिक जानकारी जैसे ,atal pension yojana chart ,amount ,रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया,डॉक्यूमेंट, बैंक जानकारी आदि सब हमारे लिखे गए लेख में पढ़ें।

 Atal Pension Yojna Chart –API (एपीआई )

केंद्र सरकार के द्वारा शुरू की गई अटल पेंशन योजना 1 जून 2015 को शुरू की गई इस योजना का लाभ 18 से 40 उम्र वाले लोग शामिल हो सकते है । करोड़ो लोगो को द्वारा इस योजना का लाभ ले रहे । आप अपने बजट के हिसाब से पेंशन के स्लैब को ले सकते है।

सरकारी की atal pension yojna Chart ग्रांटेड है यानी इसमे आपका पैसा आपको या मृत्यु के बाद आपकी पत्नी या आपकी नॉमिनी को दिया जाएगा ,सरकार बदलने से इसपे कोई असर नही होगा।

योजना का नाम अटल पेंशन 
कब शुरू हुइ जून 2015
किसकी योजना है केंद्र सरकार
लाभ किसको मिलेगा भारतीय नागरिक
योजना में एंट्री आयु 18 – 40 वर्ष
पेंशन कबसे स्टार्ट होगी 60 वर्ष की आयु से
आवेदन फॉर्म  Click here 
आधिकारिक वेबसाइट Atal Pension yojna

अटल पेंशन योजना के फायदे (atal pension yojana chart benefits)

पेंशन योजना में आपका रिटायरमेंट के सबसे बड़ा फायदा होता है बढ़ती उम्र और कमजोर शरीर के साथ ज्यादा लंबे समय तक जीना बहुत मुश्किल हो जाता है इसलिए लोग pension yojna का फायदा लेते है।

  1. 18 वर्ष से शुरू हो जाती है ।
  2. एकमुश्त अमाउंट भी आपके बजट के हिसाब से दे सकते है
  3. बढ़ती उम्र के साथ इसकी रकम भी बढ़ायी जा सकती है।
  4. 60 वर्ष बाद Rs 1000 से Rs 5000 रुपया तक पेंशन के तौर पर दी जाती है।
  5. मृत्यु के बाद ये आपकी पत्नी या नॉमिनि को दी जाती है।

Atal pension yojana sbi

State bank of india आपको योजना के लिए खाता खोलने में मदद करेगा और आपको अटल पेंशन योजना के लिए sbi बैंक खाते से योजना फण्ड में मासिक क़िस्त जमा करने की सुविधा देगा। और 60 वर्ष की आयु के बाद आपके SBI खाते में एक मासिक पेंशन क़िस्त आपके खाते में आएगी आपकी death के बाद ये क़िस्त आपकी पत्नी या आपके नॉमनी को मिलेगी।

Eligible Criteria for SBI atal pension yojna

  • पेंशन योजना के लिए कम से कम 18 साल का होना चाहिए और maximum उम्र 40 साल तक होनी चाहिए।
  • आपके पास SBI बैंक एकाउंट होना चाहिए जो KYC हो चुका हो।

SBI में अटल पेंशन योजना एकाउंट कैसे खोले 

अगर आप SBI में अटल पेंशन योजना एकाउंट खोलना चाहते है तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • SBI में अटल पेंशन योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास SBI में Internet banking होना चाहिए।फिर आपको एक पुष्टिकरण SMS ओर सफल पंजीकरण पर पंजिकृत ईमेल प्राप्त होगा । PRAN नंबर Genrate होगा और आने वाले समय मे ये रेफ्रेंस नंबर का काम करेगा।
  • MY account में जाकर Social Security Schemes को चुने।
  • Drop down menu में अटल पेंशन योजना फॉर्म का चयन करें और फिर सबमिट पर क्लिक करे
  • ऑनलाइन आपको detail देनी होगी । आपकी जन्म तिथि के आधार पर ही Contribution अपने आप select हो जाएगा। आपको अपना नाम ,ईमेल ,एड्रेस और नॉमनी नाम देना होगा।
  • एक बार APY form सबमिट हो जाने के बाद इसका acknowledgement आप मेनू से डाउनलोड कर सकते है। 

Atal pension yojana calculator

आप पेंशन कैलक्यूलेटर में एक idea लेना चाहते है तो आप npstrust.org में जाकर अपने बजट के अनुसार पेंशन कैलकुलेट कर सकते है। वह आप अपनी age को select करिए और फिर आपको 60 वर्ष के बाद कितनी पेंशन चाहिए वो select करे जैसे Rs 1000 ,2000 ,3000,5000 आदि फिर आपको total साल (year ) select करने है। rate of interest जो आपको बैंक से मिलेगा वो आप एक्सपेक्टेशन में select करे। फिर आपको एक बहुत बड़ी रकम दिखाई देगी जो आपकी एक्सपेक्टेशन पेंशन वेल्थ के तौर पर होगी अंत मे आपको पेंशन की रकम दिखेगी जो आपको 60 वर्ष बाद monthly तौर पर दी जाएगी।

Age  Rs-1000 Rs-2000 Rs-3000 Rs-4000 Rs-5000
18 Year 42 84 126 168 210
19 Year 46 92 138 183 228
20 Year 50 100 150 198 248
21 Year 54 108 162 215 269

अटल पेंशन योजना की टेबल में उम्र और पेंशन की रकम के हिसाब से आपकी monthly क़िस्त बढ़ती रहेंगी पूरा चार्ट आप गूगल से जाकर इमेज के फॉर्म में डाउनलोड कर सकते है। हमने यहाँ आपको बस 21 ईयर तक का चार्ट दिखया है।

Atal pension yojana Claim 

पेंशन की निकशी – अगर आपकी मृत्यु 60 वर्ष से पहेले हो जाती है तो आपकी पेंशन की निकशी कैसे होगी। पेंशन पाने वाले के फैमली में जो भी व्यक्ति नॉमनी में शामिल है उसे पेंशन रजिस्टर्ड बैंक में मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ जाना होगा और बैंक की कार्यवाही प्रक्रिया को फॉलो करना होगा । साथ ही एक APY ( atal pension yojna ) क्लोज़र फॉर्म भर कर सबमिट करना होगा।

अटल पेंशन योजना कैसे बंद करे (How to Close atal pension yojna )

Atal pension yojna को बंद करने के कई कारण हो सकते है जैसे प्रीमियम की क़िस्त न दे पाना ,घर की जरूरत को पूरा करने के लिए प्रीमियम को रोक देना या फिर घरेलू झगड़ो के कारण बन्द कर देना।

स्वैच्छिक निकास – यदि आप अपनी अटल पेंशन को 60 वर्ष से पहेले ही क्लोज करना चाहते है तो आपको स्वैच्छिक फॉर्म (खाता बन्द करने वाला फॉर्म) को भर कर बैंक को देना होगा और अगर बैंक को दस्तावेज की जरूरत होगी तो आपको वो शर्ते माननी होंगी । आपको उसी बैंक जाना होगा जहाँ से रजिस्ट्रेशन किया था ।

Personal loan for students in India
Cryptocurrency kya hai
Indane Gas booking online
LPG Full Form in Hindi

FAQS

कौन लोग अटल पेंशन योजना सब्सक्राइब कर सकते है।

कोई भी भारतीय नागरिक ( जो भारत देश से बाहर भी हो ) अटल पेंशन योजना ले सकते है ,जिनकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है।

अटल पेंशन योजना कॉन्ट्रिब्यूशन ?

अटल पेंशन स्कीम में आप monthly ,Quarterly, और half yearly में दे सकते है।

60 साल के बाद कितनी पेंशन मिलेगी ?

अटल पेंशन योजना के तहत सरकार 60 साल के बाद 1000 से 5000 रुपए तक पेंशन की गारंटी देती है। सरकार की इस स्कीम में 40 साल की उम्र तक आप आवेदन कर सकते है।

अटल पेंशन योजना टोलफ्री नंबर क्या है ?

अगर सरकार की स्कीम की जानकारी tolfree नंबर से confirm करना चाहते है या फिर पेंशन से जुड़ी कोई समस्या के बारे में बात करना चाहते है तो ये Toll-Free Number -1800-110-069 of Atal Pension Yojana

मैं राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) का सदस्य हूं। क्या मैं APY खाता खोल सकता हूं?

APY खाता खोलने के लिए आपको NPS या इसी तरह की किसी सामाजिक सुरक्षा योजना का सदस्य नहीं होना चाहिए। APY द्वारा प्रदान किए गए लाभों का आनंद लेने के लिए आपको आयकर का भुगतान नहीं करना चाहिए।

Similar Posts