popular amazon mobile affiliate link program 2024
Amazon affiliate program के बारे में आप ने शायद जरूर सुना होगा लेकिन हाल ही में amazon mobile affiliate link program भी launch कर चुका है।जिसके बारे में हम विस्तार से जानेंगे ओर amazon mobile affiliate link से पैसे कैसे कामये जा सकते है इसके बारे में भी चर्चा करेंगे तो आप हमारे साथ आज कुछ नया सीखना चाहते है इसके लिए आपके पास बस 3 मिनट देने होंगे शायद ये 3 मिनट आपको हजारो रुपए कमा कर दे सकता है।
Affiliate marketing के बारे में अगर आप कुछ भी जानते है तो आप ये जरूर जानते होंगे कि किसी products के link को अगर हम किसी website या किसी माध्यम से किसी customer तक पहुचते है और वो कस्टमर उस प्रोडक्ट्स लिंक के द्वारा खरीदता है तो हमे एक छोटा सा amount Commission के तौर पर मिलता है इसी को affiliate marketing कहते है।
amazon mobile affiliate link program क्या है ?
जब किसी link को यानी affiliate link को mobile affiliate apps या mobile से generate affiliate link को direct customer को share किया जाता है । वही mobile एफिलिएट link कहलाता है।
Amazon mobile Affiliate Link क्या है ?
Mobile affiliate Link को amazon ने हाल ही में launch किया है जिसके जरिये अब आप अपने mobile पर amazon associate program join करके mobile से ही Affiliate Link को share कर पाएंगे telegram group में , Whatsapp groups में,Instagram , youtube,या किसी भी group में। इसी को amazon mobile affiliate Link कहा गया है।
Flipkart Par Account Kaise Banaye ? |
Amazon pay later क्या है ,eligibility criteria, How to Apply ? |
Amazon Associate Program क्या हैं ? How to Join Amazon Associate |
Amazon affiliate account कैसे बनाये ?
अगर आप भी Amazon Associate program Join करके लाखो रुपए कामना चाहते है तो बस आपको कुछ ही steps को follow करके अपना account create कर लेना है।नीचे दिए गए steps को जरूर follow करे।
1 – google chrome browser में आप amazon Associate program join टाइप करके search करे।
2 – आपको सबसे ऊपर amazon.in Associates Central के नाम से वेबसाइट मिलेगी।
3 – amazon associate की website open करे आपको को Sign up का option सामने नजर आएगा।
4 – Sign Up पर क्लिक करते ही आपको pop के नीचे Create Your amazon account पे क्लिक करे।
5 – अपना नाम, अपना Email ,ओर अपना pasword सेट करके account create करे।
6 – अब आपके Email पर verification के लिए एक OTP भेजा जाएगा उस OTP को आप ईमेल से जाकर देखे।
7 – OTP डालने के बाद आपके पास एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें आपको पहेले Account information देनी है।
8 – दूसरे ऑप्शन में आपको अपनी वेबसाइट या apps का link देना है जिस पर आप amazon affiliate link share करोगे।
9 – अब अपनी मर्जी के अनुसार अपनी Associate store ID बना सकते है जैसे की –makebeauty इस तरह से दे सकते है ।और कुछ ऑप्शन को सेलेक्ट करना है अपनी वेबसाइट के अनुसार।
10 – profile वाला option done होने के बाद आपको Congrats, आपका नाम दिखाई देगा और नीचे आपकी Associate Store ID भी। Last में आप payment ओर tax information को बाद में भी भर सकते है।
10 स्टेप्स को follow करने पर आपका amazon Associate program account बन जाता है और अब आप affiliate link को Share करने के लिए ready हो लेकिन जरा रुकिए। अभी और भी चीजे आपको सीखनी है।
Affiliate link कैसे Share करे ?
Affiliate link को Share करना बड़ा ही आसान तरीका है आपका account Setup होने के बाद आप desh board में होते हो और आपको वह पर कुछ इस तरह के option नजर आते है जैसे इमेज में दिखये गए है।
फिर आपको product Linking में जाकर product Links में जाना है।जहाँ पर आपको Search bar नजर आता है वह पर आप कोई भी amazon product का नाम डालकर search करे और उसके बाद product के बगल में आपको Get link नजर आएगा उस लिंक को copy करके आप अपनी website पर किसी article को linkh कर लगा सकते है या फिर कोई सोशल मीडिया में small article या product के तारीफ करते हुए लोगो को buy करने का link दे सकते है।
Satta Matka Numbers |
Car Insurance Check Online |
Personal loan for students in India |
Cryptocurrency क्या है |
Affiliate Link कैसे website पर लगाये ?
अगर आपके पास एक अच्छी website है और उसमें 5000 तक monthly traffics है तो आप अपनी website में उस product के बारे में पहेले एक अच्छा Article लिखे ओर लास्ट में Buy करने के लिए एक Button के द्वारा उस product का Affiliate Link लगा दे। जब कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर आएगा और अगर उसे product लेना होगा तो क्लिक करके amazon पर चला जायेगा जिससे आपको Commission मिलेगा।
Mobile affiliate link कैसे share करे ?
पहेले से बहुत आसान बना दिये है amazon ने अपने affiliate program को अब आप अपने associate account ID से amazon mobile apps पर login करे उसके बाद आपको जो भी product को शेयर करना है उसे शेयर button पर दबाते ही आपको Affiliate यानी Associate ID दिखाई देगी जिसके द्वारा आप Mobile affiliate link direct mobile से शेयर कर सकते है।
Youtube पर affiliate link कैसे शेयर करे ?
आप एक youtuber है और आप amazon से पैसे कमाने को सोच रहे है तो आपको product के video बनाकर youtube पर upload करते वक़्त Description में Amazon Mobile Affiliate link शेयर कर सकते है जिससे आपके यूजर उसपे क्लिक करके product को buy करलेंगे।
Affiliate Marketing Books से सीखे।
affiliate सीखना आज बहुत ही आसान हो चूका है जो आप वीडियो के माध्यम से सीख सकते है लेकिन अगर आप affiliate marketing books से सीखना चाहे तो आपको और बेहतर skill को समझने आसानी हो जाती ,books हमेसा से इंसानो की जिंदगी का एक parts रहा है। चलिए हम आपको कुछ books recommend कर रहे है ?
Passive Affiliate Income- इस book को आप ख़रीदे और पढ़े ये book low cost एक अच्छी वैल्यू देती है आपको एफिलिएट के लिए शुरुआत करनी चाहिए Check Price
Dropshipping, Amazon FBA, Affiliate Marketing 3 Books in- ये बुक में आपको एफिलिएट ,dropshipping और amazon FBA की जानकारी देती ये 3 अलग अलग बुक की नॉलेज आपको एक बुक में देती है ये भी आप पढ़ सकते है ? Check Price
Affiliate Marketing for Dummies- बेसिक जानकारी जिससे आप शुरू कर सकते है और पैसे कमा सकते है. इसमें आपको keywords research ,niche marketing beginners के लिए एक अच्छी बुक्स है। Check Price
- FAQS
- Amazon Mobile affiliate link क्या है ?
- Amazon Associate link जिसको आप अब amazon mobile application के द्वारा भी अपने group में शेयर कर पायेंगे।
- Mobile से amazon affiliate link कैसे share करे ?
- अपनी amazon mobile app में जाकर Associate ID से लॉगिन करे उसके बाद आप product को शेयर करेंगे तो affiliate ID दिखयी देगी उसके द्वरा शेयर कर सकते है।
- Affiliate से पैसे कैसे कामये ?
- Amazon Associate program join करे ,ओर Product के Affiliate link को अब Mobile के द्वारा भी शेयर करके पैसे कामये।