Click Bank programm

5 best tips Click Bank programm क्या है । Click Bank Join कैसे  करें ?

आखिर क्या है click bank ? Click Bank से कैसे पैसे कमा सकते है? ClickBank programm को कैसे join करते है। तो दोस्तो आज के article में मैं आपको clickbank hindi review दूँगा। 

और क्लिक बैंक के बारें में पूरी जानकारी दूँगा.आप click bank को कैसे join कर सकते है ? और साथ में यह भी बताऊंगा कि अगर आपके पास में blog या website नहीं है. तो आप clickbank के products को कहा share या प्रमोट करके पैसे कमा सकते है. 

चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल Click Bank Review : Best Affiliate Program Of 2020

Click Bank क्या है ? (what is clickbank in hindi?)

Clickbank एक e-commerce website है amazon, flipkart, etc. के जैसा जिस तरह आप e-commerce website पर affiliate करते है.और अपको कुछ commisions मिलता है. same उसी तरह clickbank भी काम करता है. Clickbank एक affiliate प्रोग्राम वेबसाइट है. जिसके products को आप प्रमोट करके commission कमा सकते  है .

लेकिन clickbank दूसरे affiliate प्रोग्राम से बिल्कुल अलग है. दूसरे affiliate प्रोग्राम पर आपको अपना account बना कर approval लेना पड़ता है. और approval होने में कुछ समय लगता है. जिससे आपका काफी समय approval लेने में बर्बाद हो जाता है.पर clickbank में आपको account बनाते ही instant approval मिल जाता है .

Clickbank एकाउंट में जैसे ही आपके $50 पूरे हो जाने पर आप अपने पैसे clickbank एकाउंट में से paypal के जरिये अपने bank में transfer कर सकते है .

Click Bank Join कैसे  करें ? (How to Join Click Bank?)

दोस्तो clickbank को जॉइन करना बहुत ही आसान है। अगर आपको clickbank जॉइन नही करना आता है तो नीचे दिए गए कुछ सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके click bank पर अपना account बना सकते है.

Step 1. अपने किसी भी web browser को open कीजिये और https www.clickbank.com सर्च कीजिये. इसके बाद आप डायरेक्टली clickbank के official website पर पहुँच जाएंगे.

Step 2. फिर आपको थोड़ा निचे scroll करना है. आपको एक “Become An Affiliate” का ऑप्शन दिखेगा. आपको start promoting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है .

 

Clickbank-join-in-hindi

Steps  3. इसके बाद एक नया पेज खुलकर आएगा, आपको join clickbank वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.

Join-clickbank

Step 4. next एक form खुलेगा उस फॉर्म में आपको country, first name, last name, phone number, E-mail I’d, password fill करना है.

Clickbank Form

Step 5. Now  continue to terms and condition पर क्लिक करके, terms और condition वाले ऑप्शन को टिक कर दें. 

Step 6. इसके बाद join click bank के ऑप्शन पर क्लिक कर दें .अब आप अपने click bank के dashboard पर redirect हो जायेगें.तो दोस्तो यह आसान सा steps था जिसे आप फॉलो करके clickbank affiliate programm को join कर सकते है। 

 Click Bank के  Products को  कैसे Promote करें 

अब तक मैं आपको बताया कि क्लिक बैंक क्या है ?, Clickbank को  कैसे  join करें ? और clickbank के बारें में कुछ basic जानकरी दिया हूँ .क्लिक बैंक में सबसे main काम है. क्लिक बैंक के products को sell करना . चलिए जानते है कि आप click bank products को कैसे प्रमोट कर सकते है. 

Step 1. सबसे पहले आप क्लिक बैंक के dashboard में login करें. Dashboad के left corner पर क्लिक करें उसके बाद Affiliate Market Place के option पर क्लिक करें.

Click Bank programm क्या है

Step 2. फिर आपको कुछ ऐसा interface दिखेगा या तो आप category से products ढूंढ सकते है.या ऊपर सर्च bar बॉक्स में अपना product सर्च कर सकते है .

clickbank-market-place

Step 3. आप जो प्रोडक्ट्स सर्च किये होंगे उससे रिलेटेड प्रोडक्ट्स आ जाएंगे.आप जिस प्रोडक्ट को प्रमोट करना चाहते है. उसके सामने वाले प्रोडक्ट ऑप्शन पर क्लिक करें .

Clickbank-products

Step 4. फिर आप account name और tracking id लिख कर Generate hoplink पर क्लिक करें। 

Hopelink-Clickbank

Step 5. इसके बाद आपके products की affiliate link generate हो जाएगी आप link को copy करके उस प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते है .

ClickBank Products को कहा शेयर करें?

सबसे बड़ा सवाल यही कि हम अपने क्लिक बैंक के products को कहा शेयर करके पैसे कमा सकते है .चलिए कुछ प्लेटफार्म के बारें में जानते है.जहाँ आप  clickbank के products को शेयर कर सकते है.

  1. Blog

Blog एक बहुत ही बढ़िया तरीका है click bank के products को शेयर करने का.अपने blog पर आप clickbank के products का banner बनाकर अपने blog के home पेज और अर्टिकल के बीच में लगा सकते है . या फिर आप उस प्रोडक्ट के बारें में अपने ब्लॉग पर एक आर्टिकल लिखें और उसे आर्टिकल में उस product का क्लिक बैंक affiliate लिंक लगा दें .

  1. Youtube

Youtube एक बहुत ही बढ़िया platform है. clickbank products को शेयर करने का .जैसा कि आपको पता ही होगा कि youtube विश्व का दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है.आप क्लिक बैंक के प्रोडक्ट्स को youtube के जरिये sell कर सकते है। 

  1. Social Media

आप अपने क्लिक बैंक के प्रोडक्टस को सोशल media जैसे कि facebook,instagram,लिंकडिन, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम, etc. पर शेयर कर सकते है.

Conclusion

click bank kya hai तो दोस्तो आपको इस आर्टिकल में आपको क्लिकबैंक Review : Best Affiliate Program Of 2020 के बारें में बताया हूँ.आपको यह article क्लिक बैंक Review : Best Affiliate Program Of 2020 कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताइये.अगर आपको क्लिक बैंक से जुड़ी कोई भी प्रॉब्लम है तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछें .

थैंक यु।।।

Similar Posts