wordpress SEO Guidence for beginner in hindi

wordpress SEO Guidence for beginner in hindi- आज मैं इस article में आपको wordpress SEO Guide for beginner in hindi के बारें में पूरी जानकारी दूँगा। आज का पोस्ट काफी interesting होने वाला है। आज का article beginners के लिए काफी फायदेमंद है।

क्या आप के भी wordpress site पर traffic नही आ रहा है? क्या आप अभी नए blogger है? और आपको wordpress का कोई knowledge नही है? तो tension मत लीजिये.आज के article में आपके सारे confusion दूर हो जायेंगे। Article शुरू करने से पहले हम SEO के बारें में कुछ basic जान लेते है।

चलिए बिना समय बर्बाद किये इस interesting article “WordPress SEO Guide For Beginner” को शुरू करते है।

What Is wordpress SEO Guidence for beginner in hindi ?

दोस्तो SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है. SEO एक ऐसा तरीका है. जिसकी मदद से हम अपने वेबसाइट की quality और quantity दोनों को improve करते है.जैसा कि आप लोगो को पता ही होगा कि गूगल सिर्फ उन्ही website पर ट्रैफिक भेजता है.जिसकी quality और quantity दोनों maintain रहती है.SEO एक तरह का structure है. हम same उसी structure की तरह अपने website को ऑप्टिमाइज़ करते है.

Why SEO Is Important?

जैसा की आप लोगो को अभी बताया कि SEO एक structure है जो website rank होने में काफी मदद करता है.User google, bing, yahoo सर्च इंजन पर ट्रस्ट करते है .इसलिए सर्च इंजन उन्ही वेबसाइट को रैंक करता है. जिसकी quality और quantity दोनों अच्छी रहती है.हम अपने website की quality और quantity SEO की मदद से करते है. SEO सर्च इंजन से ट्रैफिक लाने में काफी मदद करता है.

Basic Of WordPress SEO.

SEO एक बहुत बड़ा Field है। जिसे सिखने में काफी टाइम लगता है. अब मैं आपको wordpress के कुछ बेसिक seo बताने जा रहा हूं.अगर आप wordpress को पहले कभी wordpress को use किये होंगे तो ये basic setting आपको पता होगी.अगर आप नही जानते तो कोई बात नहीं मैं आपको इस आर्टिकल में पूरी detail में Basic Of WordPress SEO के बारें में बताऊंगा.

Why Site Title, Tagline URL is important ?

SEO में Title , Tagline और url का बहुत महत्वपूर्ण role होता है. आपकी साइट किस niche से रिलेटेड है यह सब Title , Tagline और url से ही पता चलता है.इसे setup करने के लिए सबसे पहले आप अपने wordpress के dashboard में login करें.Log In करने के बाद setting के option पर click करें। इसके बाद general के option पर click करें.

Site Title 

जैसा आपको मैं अभी बताया हूँ कि SEO में title बहुत महत्वपूर्ण होता है.Site Title से पता चलता है कि हमारे brand या website का क्या नाम है ? SEO title option में आप अपने website या brands का नाम लिखे.जैसा कि इस image में दिख रहा है.

wordpress SEO Guidence for beginner in hindi

Tagline

Tagline से हमारी website की category का पता चलता है। यानी कि आप अपने website में किस-किस तरह का article लिखते है.जैसा कि मेरा Hindi category है. तो मैं अपने site के tagline में हिंदी  में जानकारी ,आप अपने अकॉर्डिंग लिखे ,etc लिखा हूं.इसी तरह से आप भी अपने साइट से जुड़े कुछ tagline को लिख दें.

URL 

जैसा कि अपने कई website के url “www.example.com” देखे होंगे और कई website के url “exaample.com” मतलब की www-url और non www.url.होते है. जबकि  www- url SEO के लिए बहुत बढ़िया है. यहाँ आप के वेबसाइट पर security मिलता है. non-www url पर name server नही होता है. इस पर एक फायदा होता है. कि non-www url पर direct traffic ज्यादा आता है.

इसके बाद save के button पर click करके setting को save लर लीजिये।

Use SEO Friendly URL

आपको अपने साइट पर seo friendly url को use करना है. SEO friendly url मतलब कि आपके article के url को कोई भी human या search engine bots पढ़े तो उसे पता चल जाए कि आपका article किस टॉपिक से रिलेटेड है.

wordpress SEO Guidence for beginner in hindi SEO Friendly permalink

इसे SEO Friendly permalink भी बोला जाता है.आपको wordpress में कई प्रकार के permalink को set कर सकते है. जैसे कि

  • https://www.exampleurl.com/?p=123
  • https://www.exampleurl.com/2020/10/08/sample-post/
  • https://www.exampleurl.com/2020/10/sample-post/
  • https://www.exampleurl.com/archives/123
  • https://www.exampleurl.com/sample-post/

या आप कोई custom permalink भी set कर सकते है.

Best SEO Plugin For WordPress

दोस्तो वैसे तो काफी सारी SEO plugin है. कुछ free है और कुछ paid है. लेकिन आज के article में मैं आपको 2 SEO Plugin for wordpress को compare करके बताऊंगा.वैसे तो सबसे popular SEO plugin :- Yoast SEO है. और दूसरे नम्बर पर :-  Rank Math . हालाँकि Yoast SEO एक paid plugin है. but आप इसका free का version downlaod कर सकते है. Rank Math को भी free में यूज कर सकते है.

Yoast SEO Vs Rank Math

अपने website पर traffic के लिए हमे काफी struggle करते है ? आपको अपने article के SEO के लिए कुछ मदद चाहिए ? क्या आपको WordPress के लिए SEO plugin की जरूरत है ? तो इन दोनों में से किसी एक plugin का use करके आप अपने article का SEO के लिए यूज कर सकते है.

YOAST SEO PLUGIN क्या है?

Yoast SEO plugin लाखों SEO लोगों के लिए सबसे पसंदीदा plugin है.इसमें 5+ मिलियन से अधिक सक्रिय इंस्टॉल हैं.यह search engine के लिए आपकी वेबसाइट को SEO करने में मदद करता है.

इस plugin की मदद से आप अपने article का Readability difficulty, keyword difficulty, title, Meta description, LSI keywords और बहुत कुछ समझने में मदद करता है.Yoast SEO एक बहुत ही बढ़िया plugin है. यह एक paid plugin है.पर आप इसके free version का use कर सकते है.

Advantage Of Yoast SEO And Rank Math Plugin 

दोस्तो मैं नीचे जो भी features बताया हूँ यह features आपको yoast seo और rank math दोनों plugin में देखने को मिलती है।

  • आप इन plugins में अपना focus keyword को set कर सकते है।
  • इस plugin में आप title की lenth भी set कर सकते है। जो seo के लिए काफी बढ़िया होता है।
  • इस plugin की मदद से आ अपने अपने keyword की density article में check कर सकते है।
  • आप अपने focus keyword को title, url, meta discription में set लर सकते है।
  • इन SEO plugins के मदद से आप nofollow outbound links and internal links को check कर सकते है।
  • इमेज और वीडियो के alt text में focus keyword को add कर सकते है।

Speed and Security for WordPress SEO

Optimize Site Speed Performance

जब कोई user किसी चीज की जानकारी लेने के लिए internet पर search करता है.तो वह सोचता है कि कम-से-कम टाइम में मैं अपना solution पा जाऊं.

wordpress SEO Guidence for beginner in hindi website Gitmetrix1

जब user आपके किसी article पर क्लिक करता है. अगर वह आर्टिकल open होने में ज्यादा समय लगता है .तो तो user आपके साइट से back चला जाता है.जिससे आपका bounse rate बढ़ जाता है. और आपके वेबसाइट पर भी कम ट्रैफिक आने लगता है.

इसलिए यह जरूरी है कि आप अपने wordpress website को optimize करना. सबसे पहले आप अपने wordpress साइट को जितना हो सके ऑप्टिमाइज़ कीजिये.अपने wordpress website को user friendly बनाइये.

Optimize Images in WordPress For SEO

अगर आप अपने articles में इमेज का यूज करते है. तो आप को image optimize जरूर करना चाहिए.इमेज आर्टिकल में अपलोड करने के पहले आप image को compress जरूर करें.क्योंकि अगर आपके इमेज की साइज ज्यादा रहेगी तो आपकी साइट की loading speed बहुत slow हो जाएगी.

आप अब गूगल Algoritham के according अपनी image को Next Genration Formate में ही अपलोड करे इसमें पिक्चर क्वालिटी  loss किये बिना इमेज बहुत जायदा compress  हो जाती है. इसके लिए एक टूल है click  here .कई ऐसी सारी website है. जिनकी मदद से आप आने image की quality बिना lose किये optimize कर सकते है.

जिस website को मैं personally यूज करता हूं उसका नाम compressnow है.Image compress करने के बाद आप अपने इमेज के alt text में अपने focus keyword को जरूर मेंशन करें.Image के alt text में focus keyword add करने से आपके article के साथ-साथ image भी गूगल पर रैंक करता है.

जिससे आपके website की ट्रैफिक दो-गुनी हो जाती है. आप अपने आर्टिकल में जितना भी images add करें. सब में focus keyword जरूर मेंशन करें.

Safety And Security Of WordPress Site

हर महीने लाखों website हैक होती है. काफी सारी वेबसाइट पर मैलवेयर अटैक होते है. जिसे वर्डप्रेस वेबसाइट damage हो जाती है.अगर आप अपने website पर काफी मेहनत से ट्रैफिक ला रहे है. और कई सालों से अपने wordpress website की seo कर रहे है. और आप अपने साइट को डैमेज होने से बचना चाहते है तो anti-virus plugin का यूज जरूर करें.

काफी सारी ऐसी plugin आती है जो आपके वर्डप्रेस वेबसाइट को malware से बचाती है. अपने wordpress website में SSL certificate को जरूर on करके रखे।

Conclusion

 आपको इस अर्टिकल wordpress SEO Guide for beginner in hindi में सभी बेसिक seo के बारें में बताया हूं. कि आप कैसे wordpress site के permalink को कैसे सेट कर सकते है. और अपने साइट को फ़ास्ट कर सकते है.

अगर आपको अभी भी इस आर्टिकल wordpress SEO Guide for beginner in hindi से रिलेटेड कोई confusion है तो हमसे कमेंट करके जरूर पूछे.आपको यह आर्टिकल wordpress SEO Guide for beginner in hindi कैसा लगा हमे कमेंट के जरिये जरूर बताएं. अगर आप ब्लॉग कैसे स्टार्ट करे ये जानना चाहते है तो click Here 

थैंक यु।।।।

Similar Posts