How to Apply Amazon pay ICICI Bank Credit Card in hindi

आप सभी का अपना Blog Hindibaaz आपका बहुत बहुत स्वागत है. दोस्तों यदि आप amazon pay ICICI  Bank Credit Cards  लेना चाहते हैं. तो आप इस Article को अंत तक जरूर पढ़े .क्योंकि दोस्तों हम आपको बताने वाले हैं कि आप amazon pay ICICI Bank Credit Card कैसे ले सकते हैं।

दोस्तों आप लोगों को पता होना चाहिए कि amazon pay ICICI Bank  का जो क्रेडिट कार्ड आता है. Lifetime Free आता है. यानी कि इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का जो एनुअल चार्ज है. वह आपको देने की जरूरत नहीं पड़ता है. आप लोग बिल्कुल फ्री में क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं .

Lifetime Free Credits Cards

 amazon Pay Credit Cards

Lifetime Free Credits Cards No Joining Fee और Annual Charges यानी कि कोई भी जॉइनिंग Fee और Annaul Charges इसके लिए नहीं देना है. और इसमें आपको रिवॉर्ड पॉइंट भी मिलते है . वही आपको ऐमेज़ॉन पर वाले जाता है जो कि कस्बे के तौर पर आपको मिल जाती हैं दोस्तों आप लोगों को मैं बताना चाहूंगा कि पहले amazon pay wallets में मिल जाता है. जो cash back के तौर पर मिल जाता है.

पहले कैसे अप्लाई किया जाता था?

दोस्तों पहले ICICI Bank Credit Card है जो अभी के टाइम amazon pay icici credit cards है  वह पहले कैसे अप्लाई होता था. और उसके बाद दोस्तों आपको एक Appointment करना होता था .जो अधिकारी होता था वह आपके Address पर Visite करते थे. आपसे सारा Documents लेकर जाते थे। 

Video KYC ने किया आसान ?

जैसा Salary Slip ,Incom Tax ,Pan Card or Adhar Card,Collect करके जाते थे. Verification करते थे. उसके बाद ही आपका amazon pay ICICI Bank  का Credit Card Apply हो पाता था.लेकिन दोस्तों अब आ चुका है जमाना Video KYC का और Video की मदद से आप लोग बड़े ही आराम से amazon pay ICICI Bank Credit Card का KYC कंप्लीट करके प्राप्त कर सकते हैं.

लेकिन दोस्तों सबसे बड़ी खुशी की बात यह है कि Video KYC दौरान आपको वह salary slip या incom tax दिखने की जरूरत नहीं होती है. वहां पर Video KYC के द्वारा आपके PAN card से ही चेक कर लिया जाता है.और KYC Complete करदिया जाता है। 

Original Documents रखे video KYC के time ?

लेकिन याद रहे दोस्तों की अब आप amazon pay icici bank credit card apply करते हो तो आपको अपना आधार नंबर भी देना पड़ता है. आधार नंबर देकर आप लोग एप्लीकेशन प्रोसेस करते हो या पैन नंबर देकर एप्लीकेशन प्रोसेस करते हो लेकिन ध्यान आपको यह रखना है कि Video KYC के दौरान आपको ओरिजिनल पैन कार्ड और आधार कार्ड अपने साथ रखना है. तभी आप लोगों का KYC कंप्लीट हो सकेगा और जब एक बार KYC  कंप्लीट हो जाएगा उसके बाद आपका क्रेडिट कार्ड लगभग लगभग approved हो जाता है.

क्या student credit cards को के सकते है ?

आपका Credit cards कैसे approved होता है वह भी हम बताएंगे और साथ ही साथ ये भी बताएंगे कि यदि आप एक स्टूडेंट हो तो क्रेडिट कार्ड कैसे ले सकते हो.लेकिन उससे पहले हम इसके benefits ओर offer को देख लेते है।

 Amazon Pay Credit Cards Exclusive Offers 

How to Apply Amazon pay ICICI Bank Credit Card in hindi-min

तो सबसे पहले मैं आपको यह बता दूं कि यह Card lifetime free है. इसमें आपको कोई भी जॉइनिंग फीस और ना ही कोई एनुअल चार्जेस देने होते हैं.और इसका दूसरा बेनिफिट्स आपको Reward Points के तौर पर मिलता है जो डायरेक्टली आपके amazon pay बैलेंस में ऐड हो जाता है.वैसे तो इसके ऑफर बदलते रहते हैं लेकिन अभी Current Time में अगर आप amazon pay ICICI Bank Credit Cards अप्लाई करते हैं. तो आपको RS 300 का Cashback मिलता है।

प्रत्येक खरीदारी पर Reward Points

  1. 3% Flat Rewards Points मिलता है Mobile, grocery & More option पर।
  2. 2% Flat Rewards Points मिलता है -Bill Payments,Travel & add money
  3. 2% Flat Rewards Points मिलता है अगर आप amazon pay से food, Health, Entertainment, का payment करते है।
  4. 1% Flat Reward points all others items.

amazon pay credit card rewards

Rewards Points की value 

आप जो भी शॉपिंग करोगे या जो भी खरीदारी आप amazon pay credits card से करते हो उसमें आपको एक rewards point मिलते 

[box type=”shadow” align=”aligncenter” class=”” width=””] 1 Rewards Points = Rs 1[/box]

जो आपके amazon pay balance में हर month ए जाएगा।

Rewards points % कैसे काम करता है ?

अगर आप Rs 50000 का कोई एक मोबाइल खरीदते हैं. और उसका पेमेंट amazon pay credit card से करते हैं. तो आपको इस पर 1500 पॉइंट्स मिलेंगे जो कि 3% cash back बनता है ?

 amazon Pay Credit Cards

क्या आप स्टूडेंट हैं ,अगर student है तो फिर आपका इनकम नहीं है. या फिर आपके पास बैंक बैलेंस नहीं है. तो आप फिर कैसे क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं.आपको बताना चाहेंगे कि जब आपका video KYC किया जाता है. तो फौरन ICICI bank से कंप्लीट किया जाता है. ओर आपका सारा डिटेल यहां पर देख लिया जाता है आपका जो भी credit score रहते हैं .वहां पर जो है पता कर लिया जाता है ।

क्या Credit Score से मिलता है credit cards?

क्या आपके मन में भी यह सवाल आता है. क्या आपका भी क्रेडिट स्कोर बेहतर है. दोस्तों यह बात बिल्कुल सच है. कि अगर आप का क्रेडिट स्कोर यानी Cibil Score और बहुत अच्छा है. तो आपको किसी भी बैंक का क्रेडिट कार्ड और लोन मिल सकता है. क्या आप अपना क्रेडिट स्कोर जानना चाहते हैं. तो यहां पर Click Here.

Student को कैसे मिलेगा क्रेडिट कार्ड ?

दोस्तों मैं आपको बता दूं अगर आप स्टूडेंट्स हो तो इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है. क्योंकि जब आप इस क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करते हो तो वहां पर आपका पैन कार्ड पूछा जाता है. और जब आप पैन कार्ड एंटर कर कर Video KYC के लिए डॉक्यूमेंट सबमिट करते हो तो आप का Video KYC प्रोसेस में चला जाता है. और उसी दौरान आपके पैन कार्ड के जरिए आपके सारे डाक्यूमेंट्स और Cibil Score को खंगाला जाता है. अगर एक बार आप का KYC अप्रूव हो गया तो निश्चित तौर पर आपको यह क्रेडिट कार्ड मिल जाता है.

Why reject My Credit Cards ?

अगर Video KYC प्रोसेस होने पर आप का KYC रिजेक्ट हो जाता है. तो इसका यह मतलब है कि आपको यह क्रेडिट कार्ड नहीं मिल सकता .क्योंकि आपका Cibil Score डाउन होगा या आप के डाक्यूमेंट्स में भी कुछ कमी हो सकती है. या एक और कारण हो सकता है जो पिन कोड सर्विसेबल एरिया का प्रॉब्लम होता है.कभी-कभी आपका का पिन कोड इनके सर्विसेबल एरिया में नहीं आता है. जिस वजह से यह आपको क्रेडिट कार्ड डिस्पैच नहीं करते हैं. आपको क्रेडिट कार्ड नहीं देते.

How to Apply Amazon pay ICICI Bank Credit Card in hindi

1 Step : सबसे पहले आपको amazon की एप्लीकेशन को ओपन करना है. और उसमें सर्च करना है amazon pay ICICI bank Credit Card ओपन हो जायेगा और आपको अपना मोबाइल नंबर enter करना होगा अगर मोबाइल पहले से ragistered है तो कुछ इस तरह दिखेगा आपको। 

 

 amazon Pay Credit Cards

तब आपको कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा जैसा ऊपर इमेज में दिखाया गया है.अगर आपका मोबाइल एप्लीकेशन में पहले से रजिस्टर्ड है.तो आप एक नए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

2 Step: एक न्यू नंबर के साथ आप अपने मोबाइल नंबर को एंटर करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को आप को वेरीफाई करना होगा जैसा कि नीचे इमेज में दिखाया जा रहा है.

 amazon Pay Credit Cards

3 Step: अब आपकी स्क्रीन के सामने एक इंटरफेस ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपनी डिटेल भरने का एक फॉर्म मिलेगा वहां पर आप अपनी डिटेल फील करके आगे का प्रोसेस कर सकते हैं. जिससे आपको Viedo KYC का अपॉइंटमेंट मिल जाएगा.

 amazon Pay Credit Cards

FAQS

क्या बिना सैलरी स्लिप के क्रेडिट कार्ड मिल सकता है ?

अगर आप स्टूडेंट्स है और जॉब नहीं करते हैं. तो आपको भी क्रेडिट कार्ड मिल सकता है. लेकिन आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है. और आप के खाते यानी के अकाउंट में बैलेंस का रहना या उसे मेंटेन रखना भी जरूरी है. और अपने बैंक के Cibil Score को अच्छे से मेंटेन रखना भी जरूरी है. अगर आपका Cibil Score अच्छा है तो आपको क्रेडिट कार्ड बिना सैलरी स्लिप के भी मिल सकता है.

क्या मुझे Credit Card से दूसरा Credit Card मिल सकता है ?

अगर आपके पास किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड है.और आपने उसका Cibil Score अच्छे से मेंटेन रखा हुआ है. तो आप दूसरा क्रेडिट कार्ड भी अप्लाई कर सकते हो किसी भी बैंक का बैंक आपका Cibil Score देख कर आपको क्रेडिट कार्ड दे देती है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here