web developer कैसे बने ? Web developer क्या होता है ?

web developer कैसे बने

हैलो दोस्तों आज के आर्टिकल में मै आपको बताऊँगा कि web developer कैसे बने ? Web developer क्या होता है? Web developing से कितना रुपए earn कर सकते है? आज के इस आर्टिकल में मै web developer के बारें में पूरी जानकारी दूंगा.

इस समय internet की बहुत ही demand है.पहले लोग offline ही ज्यादा बिसनेस करते थे. लेकिन आज लोग online की तरफ शिफ्ट हो गए है. Online earn करना एक बहुत ही पापुलर opportunity है. कुछ लोग internet का इस्टेमाल केवल मनोरंजन के मकसद से करते है. लेकिन आप इंटरनेट की मदद से एक बढ़िया पैसा अर्न कर सकते है.

Web development एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप महीने के लाखों रुपये कमा सकते है। Web development में आपको website, blog, data base uploading, कंपनी की वेबसाईट, इत्यादि को बनाना पड़ता है। अगर आपको Web development अच्छी तरह से आता है तो आप अच्छी से अच्छी कंपनी में काम कर सकते है। और एक बढ़िया पैकेज भी ले सकते है।

फ्यूचर में आगे चलकल Web development की काफी मांग होने वाली है.तो चलिए बिना टाइम को बर्बाद किये जानते है. कि Web development क्या है? Web developer क्या होते है ? Web development के लिए कौन-कौन से कोर्स होते है?

Web development क्या होता है?

इसका मतलब इसके नाम में ही छुपा हुआ है.Web development web का मतलब webpage होता है.और कई webpage के collection को website कहते है.और Development का मतलब होता है विकास करना या बनाना।

और Web development में आपको website, database upload करना, कोडिंग करना, hosting और Domain को मैनेज करना, इत्यादि को ही Web development कहते है.और जो इन सब कामों को करता है उसे web developer कहते है।

Web development

सायद कुछ लोगों को Web development और web developer का मतलब नहीं समझ में आया होगा.चलिए मै अपको इस उदाहरण लेकर इसके मतलब को समझता हूँ .जैसे मान लीजिये कि आप coding की मदद से website को बनाते है .तो आप एक web developer कहलाएंगे.और जो आप काम कर रहे है उसे Web development कहते है।

Web Developer के प्रकार

वैसे तो Web Developer के दो मुख्य प्रकार के होते है।

  1. Fronted Web Developer
  2. Backend Web Developer
  3. Full Stack Developer

जिन लोगों को इन दोनों टाइप में अच्छा नालेज होता है उन्हे Full stack developer भी कहते है।

Fronted Web Developer

जब भी किसी भी website पर विज़िट करते है तो उस वेबसाईट पर अपको जो भी कुछ दिखाई देता है.उसे Fronted Web Developer डेवलप कहते है.और इन्ही को Fronted Web Developer कहते है.जैसे कि website की design, website का look, images, इत्यादि Fronted Web Developer का काम होता है.

Fronted Web Developer

Fronted web developer बनने के लिए अपको इन चीजों का HTML, CSS, JavaScript, Designing अच्छे से नालेज होना चाहिए. और आप इन सभी चीजों HTML, CSS, JavaScript, Designing को 6-8 महीने में बहुत ही अच्छे से सिख सकते है.

Fronted web developer की average सैलरी 5-6 लाख रुपये साल की होती है जो कि बहुत ही बढ़िया है.आप Fronted web developer से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

Backend Web Developer

आप fronted web developer के बारें में अच्छी तरह से समझ गए होंगे.Fronted web developer का जस्ट उल्टा Backend Web Developer होता है.मतलब भी वेबसाईट की वो सारी setting जिससे वेबसाईट बनाई जाती है.जैसे कि CSS, Java Script, HTML, etc. को Backend Web Developer कहते है.

Backend Web Developer

Fronted web developer के मुकाबले Backend Web Developer की सैलरी ज्यादा होती है. इसमे आप प्रत्येक साल का 7-9 लाख रुपये कमा सकते है.

Full Stack Developer

जिन लोगों को Fronted web developer और Backend web developer दोनों के बारें में अच्छी नालेज होती है. उसे Full Stack Developer कहते है.अगर आपकी skill Full Stack Developer में अच्छी है. तो अपको बड़ी-बड़ी कॉम्पनीय अच्छी-अच्छी सैलरी का ऑफर करती है.

Full Stack Developer

Web developer कैसे बने?

अगर आप भी Web developer बनाना चाहते है तो नीचे दी गई qualification आपके पास होना बहुत ही जरूरी है. अगर आपके पास ये सभी qualification है तभी आप एक अच्छे Web developer बन सकते है।

  1.  आप अच्छे स्कूल से 10 वीं और 12 वीं कक्षा में अच्छे नंबर से पास होना चाहिए।
  2.  अगर अपने 11 और 12 में कंप्युटर सब्जेक्ट को चुना है.तो बहुत ही बढ़िया है. 
  3.  आपके पास computer science से कोई भी bachelor डिग्री होना बहुत ही जरूरी है. जैसे कि B.Com, BCA, या कोई दूसरी कंप्युटर में डिग्री होना बहुत ही जरूरी है।

कैसे करें Web Development ?

आप बिना computer में स्नातक डिग्री प्राप्त किये भी Web Development सिख सकते है. इसके लिए आपको कुछ computer language का आना बहुत ही जरूरी है. जैसे कि CSS, HTML, JavaScript, PHP, जैसी कंप्युटर लैंग्वेज का आना बहुत ही जरूरी है.अगर आप इन सभी लैंग्वेज के बारें में बहुत ही अच्छों नालेज है.तो आप Web Development को सिख कर web developer, web designer बन सकते है।

Web Developer की सैलरी कितना होती है?

मैने अपको ऊपर ही बताया है कि एक web developer की सलरी कितनी होती है. एक web developer की महीने की सैलरी उसकी skill पर depend करती है. अपको जितना अच्छे से web development आता होगा आप उतना अच्छा पैसा कमा सकते है. वैसे average एक web developer की सैलरी महीने के 25,000 से 1,00,000 लाख रुपये तक होती है. अगर आप एक full stack developer है तो आपकी सैलरी लाखों रुपये में हो सकती है।

Top 5 Web Design Institute in India.

अगर आप भी developpers बनना चाहते हे तो आपके लिए में कुछ इंस्टिट्यूट के नाम दे रहा हूँ. आप उनकी website पर जाकर चेक कर सकते है. कोनसे course आपके लिए बेहतर होंगे अगर आप कोई special course चाहते हमे comment करे हम आपके लिए जानकारी जुटाएंगे.

Institute List

  1. Symbiosis Institute of Web Design
  2. National Institute of Design (NID)
  3. Karmick Institute Kolkata 
  4. Aditya College of Design Studies (ACDS)
  5. Maya Academy Of Advanced Cinematics (MAAC)

Conclusion

आज के समय में web development का scope भारत में बहुत ही ज्यादा है. और इसका स्कोर फ्यूचर में और ही बढ़ेगा.अगर आपको web developing में interest है.तो आप वेब डेवलपमेंट सीखकर एक अच्छा खासा पैसा अर्न कर सकते है. इस आर्टिकल में मै अपको वेब डेवलपमेंट के बारें में पूरी जानकारी दिया हूँ. मै आश करता हूँ कि आपको Web developer क्या होता है ? Web developing से कितना रुपए earn कर सकते है ? पूरी अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here