Modem kya hai hindi

Modem kya hai hindi और modem कितने प्रकार है।

क्या आप modem की terminology के बारे में जानते है ,क्या आपको पता है modem का आविष्कार किसने किया और modem काम कैसे करता है। ये सारे सवाल के जवाब आपको हमारे research किये गए इस आर्टिकल में मिलेंगे।

Modem का नाम अपने जरूर सुना ही होगा अगर नही भी सुना तो हम इस लेख में बताएंगे । जिन लोगो ने modem का नाम सुना है क्या उनको सही मायने में पता है कि Modem क्या है (modem kya haiwhat is Modem in hindi ) . Modem के माध्यम से इंटरनेट को कंप्यूटर से जोड़ा जाता है। केवल आप इसी ज्ञान तक सीमित है।

Modem को Computer Motherboard के साथ integrate (जोड़ना) करने के लिए इस्तिमाल किया जाता है। Modem एक Separate part के रूप में होता है जिसे NIC ( Network Interface Card) के PCI (Peripheral Component interconnect) Slots में install किया जाता है जिन्हें Motherboard में देखा जा सकता है।

Modem kya hai hindi ( What is Modem in hindi )

मॉडेम क्या है – Modem एक शार्ट फॉर्म है इसका full name काफी बड़ा शब्द है । modem full name – Modulator – Demodulator है। 20 शब्दो के शब्द को 5 शब्दों में बोलना सरल है। Modem एक ऐसी device है जो किसी डिजिटल सूचना को modulate करके analog प्रारूप में भेजती है और जो इसे analog प्रारूप में सिग्नल मिलता है उसे demodulate करके डिजिटल रूप में प्राप्त करते है।

हम कहे सकते है कि modem एक ऐसा hardware component है जो allows करता है दूसरे device को internet के साथ connect करने का।

अब सवाल ये है कि मॉडेम की खोज किसने की ? सन 1962 में ,अमेरिका में पहला commercial modem AT&T द्वारा bell 103 के रूप में बनाया गया और इसे बेचा गया था। पहेले modem को  telephone dial up के जरिये ISP के साथ  300 bitrate से connect होते थे।

ये modem Standard analog phone lines में Operate होते है । और इसमे भी वही frequencies का यूज़ किया जाता है टेलीफोन कॉल के जैसे जोकि उनकी data transfer rate को लिमिट कर देती है। maximum 56 kbps तक।

अधिकांश मॉडेम Voiceband है यानी डिजिटल टर्मिनल उपकरण को टेलीफोन चैनलो पर संचार करने में सक्षम बनाते है। dial up modems को full bandwidth की जरूरत होती है जो local telephone lines में होती है । इसकी वजह से voice call आपके Computer के इंटरनेट कनेक्शन को interrupt कर सकती है।

Read Also

Computer networking क्या है

Modern Modems kya hai hindi

आधुनिक modems आमतौर पर DSL या Cable Modems होते है जिन्हें broadband डिवाइस माना जाता है। DSL Modems telephone lines के ऊपर काम करते है लेकिन ये एक wider frequency range का इस्तिमाल करते है । ये Dial up modems की तुलना में higher data transfer rate प्रदान करता है और फ़ोन कॉल में होने वाले हस्तक्षेप को रोकता है ।

Cable Modems hybrid fiber Coaxial channels के ऊपर data का transmission करते है। जो कि high television service प्रदान करने के लिए किए गए है। ये डाटा को recieve और send करते है। ज्यादातर modern cable modems को support करते है जैसे DOCSIS ( Data Over Cable Service Interface Specification ) जो की प्रदान करता है एक कुशल तरीका जिससे cable internet ,phone signal ,TV के संचरण को transmit किया जा सकता है cable line में। 

Modem कैसे काम करता है   

जैसा की हम जानते modem को full name में modulator-Demodulator कहते है। modems का इस्तिमाल एक device से दूसरी device डाटा ट्रांसफर के लिए होता है या एक computer network से दूसरे computer network तक data transfer होता है। और इसमें data transfer telephone lines के द्वारा होता है। और analog का इस्तिमाल massage को phone line के across भेजने में किया जाता है।

Modulator information को digital mode से analog mode में convert करता है जबकि demodulator वही information को analog mode से प्राप्त करके digital mode में convert करती है।

इसमें transmited proccess को Digitizing प्रॉसेस कहते है और digitizing उस प्रक्रिया को कहा जाता है जिसमे एक computer network के analog signal को दूसरे computer network में digital signal में बदल दिया जाता है। 

जब दो digital device के बीच data communiction के लिए analog सुविधा का उपयोग किया जाता है तो उन्होंने data terminal Equipment ( DTE ) कहा जाता है। modems का इस्तिमाल दोनों छोर पे किया जाता है। ऐसे में DTE एक terminal या computer भी हो सकता है। 

 मॉडेम परिभाषा ( Modem Defination )

टेलीफ़ोन लाइन द्वारा कंप्‍यूटरों को परस्‍पर जोड़ने वाला यंत्र (ताकि सूचना-सामग्री एक कंप्‍यूटर से दूसरी में जा सके); मोडेम कहलाता है। 

शुरआत में डाटा टर्मिनल उपकरण (Data Terminal Equipment या ) DTE  जिसे Computer भी कहा जाता है। Ready to Send या RTS signal ,data Communication Equipement या DCE ( जिसे modem भी कहा जाता है ) send करता है। इसे कभी कभी wakeup call भी कहा जाता है। परिणामशरूप ये डाटा करियर डिटेक्ट या DCD सिग्नल receieve करने वाले modem को send करता है फिर इन दोनों के भीतर एक communication channel स्थापित होने तक सिग्नल की एक series भेजी जाती है। इस proccess को handshaking कहते है। 

मॉडेम के प्रकार (Types of Modem in Hindi)

Modem के वैसे तो कई प्रकार है जिन्हे कई तरीके से categorized किया जाता है। चलिए अब इसके बारे में जानते है। 

चलिये जानते है निम्नलिखित बुनियादी मॉडेम विशेषताओं के आधार पर वर्गीकरण।

1. Directional Capacity :- इसमे half duplex modem और full duplex modem आते है।

2.Connection to the line :-  इसमे 2 wire modem और 4 wire modem आते है।

3.Transmission mode :- ये asynchronous modem और synchronous modem में आते है।

Half Duplex और Full Duplex Modems क्या होता है ।

Half Duplex

1. एक half duplex modem एक ही समय मे केवल एक  दिशा में transmission की अनुमति देता है।

2. यदि line में किसी modem के द्वारा Carrier का पता लगाया जाता है तो ये DTE में incoming carrier को indicate करता है फिर जो अपने खुद के digital interface में एक control signal के माध्यम से किया जाता है।

3. जबतक उन्हें वह indicates नही मिलता तबतक modem DTE को data transmit करने का permit नही देता है।

Read Also

Web 3.0 क्या है

Ethical hacking क्या होती है

Full Duplex

एक full duplex modem दोनों ही directional में simultaneous transmission को allow करता है। इसलिए इसमे दो carrier होते है । Outgoing और Incoming .

2-Wire और 4-wire Modems

इन modem का line interface 2 wire connection या 4 wire connection होता है।

2  Wire Modem

1. इसमे outgoing और incoming Carrier के लिए समान Cable Pairs का इस्तिमाल किया जाता है।

2. Two Wire Connection सस्ते होते है 4 wire connection की तुलना में क्योंकि इसमें केवल एक ही Pair की wire subscriber की premises तक extended होते है।

3. Telephone के माध्यम से जो कनेक्शन बनता है वह भी 2 wire कनेक्शन होता है।

4 . 2 wire modem में half duplex mode का transmission जो incoming और outgoing दोनों carrier में समान frequency का उपयोग करता है । इसे आसानी से लागू किया जा सकता है।

5 . लेकिन वही full duplex mode के operation के लिए 2 transmission channels हो ,एक transmit direction के लिए वही दूसरा receive direction के लिए।

4 Wire Modem

4 wire Connection के Outgoing Carrier में एक pair wires का इस्तिमाल किया जाता है जबकि दूसरा pair wire incoming carrier में इस्तिमाल होता है।

इस 4 Wire Connection में full duplex और half duplex modes का data transmission संभव है।

जैसे हर दिशा के लिए फिजिकल ट्रांसमिशन पाथ अलग अलग होता है ,इसलिए समान carrier frequency को दोनों direction में इस्तिमाल किया जा सकता है।

Asynchronous और Synchronous Modems

1.Asynchronous modem start और stop bits की मदद से data bytes को आसानी से हैंडल कर सकते है।

2.इसमे modem और DTE के बीच कोई अलग timing signal या clock नही है।

3.इसमे internal timing pulse स्टार्ट pulse के leading edge के साथ बार बार Synchronous किया जाता है।

Synchronous Modem

1.Synchronous modem data bits की लगातार stream को आसानी से नियंत्रित कर सकते है लेकिन 2.उन्हें घड़ी की सिग्नल की need नही होती है।

इस data में bits हमेसा clock signal के साथ synchronous होते है। 

3. इसमे data bits के लिए अलग अलग घड़ियां होती है। जो प्रेषित ( transmitted) और received होती है।

4. Data bits के synchronous transmission के लिए DTE  को वही internal clock और supply दी जाती है जो मॉडेम में होती है।

Read Also

10 best virtual data room Services 2023

Modem के उपयोग

Digital data को analog signal में convert करने लिए modem द्वरा उपयोग की जाने वाली basic modulation techniques .

  • Amplitude shift keying (ASK).
  • Frequency shift keying (FSK).
  • Phase shift keying (PSK).
  • Differential PSK (DPSK)

Modems का यूज़ हमेसा pair में किया जाता है । चाहे कोई भी system हो जैसे -Simplex ,half duplex , full duplex हो इन सब मे एक मॉडेम की आवयश्कता होती है वह भी transmitting और receiving End में।

इसलिए कहा कि सकता है कि modem दो दुनिया के बीच एक electronic bridge काम करता है । पहेली दुनिया जो purely digital है और दूसरी दुनिया जो analog पर स्थापित है।

Airtel Modem

modem के कार्य

मॉडेम को real में internet को user के साथ connect करने के लिए और fax भेजने के लिए इस्तिमाल किया जाता है लेकिन बात अब आज की date की कि जाये तो अब इसका इस्तिमाल बहुत सी जगह पे होने लगा है जैसे।

  • Point Of Sale ( PoS)
  • Remote management
  • Maintenance & Logistics
  • Data Transfers
  • Machine से Machine (M2M) Communication
  • Home Security Monitoring
  • cell phone tower maintenance
  • Gasoline vapor containment system
  • property listings
  • Cinema screening approval

मॉडेम क्या है?

modem एक हार्डवेयर device है जिसका काम computer को केबल या टेलीफोन के माध्यम से data भेजने में काम आता है। ये ब्रॉडबैंड या राऊटर को कंप्यूटर से जोड़ता है

modems हम कहाँ से खरीद सकते है

आप मॉडेम को amazon से जाकर खरीद सकते है , या हमारी वेबसाइट पे भी जाकर देखे

Similar Posts