Breadcrumbs क्या होता है- What is a Breadcrumbs in hindi

What is a Breadcrumbs ?

दोस्तों अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हैं. तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि Breadcrumbs क्या होता है. क्योंकि अक्सर न्यू ब्लॉगर Breadcrumbs के बारे में जान नहीं पाते हैं. तो आज हम अपने इस आर्टिकल में Breadcrumbs के बारे में बताने जा रहे हैं.हम आपको बता दें कि Breadcrumbs को आपने बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट में जरूर देखा होगा. लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे कि उसे ही Breadcrumbs कहते हैं.

Breadcrumbs क्या होता है ?

Breadcrumbs एक छोटे से Text path की तरह होता है. जिसे आप किसी की भी वेबसाइट के टॉप में देख सकते हैं.Breadcrumbs website पर आने वाले visitors को ये बताता है की वो website के कोनसे page पर है.

Breadcrumbs क्या होता है- What is a Breadcrumbs in hindi-min

Breadcrumbs के बारे में तो आप जानते ही होंगे.यह बहुत अच्छे ब्लॉक के लिए बहुत अच्छा काम करता है. नए bloggers को भी Breadcrumbs का use अवश्य करना चाहिए.

Breadcrumbs की मदद से Users को और Google bots को भी Site Structure पता चलता Breadcrumbs की मदद से users को यह पता चलता है कि users Site पर किस जगह पर है.

Breadcrumbs का नाम कहां से आया.

एक बार दो व्यक्ति हंसल और ग्रेटल जंगल में जा रहे थे. तो उनको इस बात का डर था कि वह कहीं रास्ता भूल ना जाए. इसलिए उन्होंने रास्ते में कुछ Breadcrumbs के टुकड़े डाल दिए ताकि उन्हें वापस घर पहुंचने में आसानी हो जाए. यही Breadcrumbs के टुकड़े Internet की दुनिया में Breadcrumbs बन गए.

Breadcrumbs कितने प्रकार के होते हैं.

  1. Hierarchy Based breadcrumbs
  2. Attribute based breadcrumbs
  3. History based breadcrumbs

1.Hierarchy Based breadcrumbs

ज्यादातर वेबसाइट अपनी साइट पर breadcrumbs का उपयोग एक क्रमानुसार करती हैं.इस तरह Breadcrumbs आपको यह बताता है कि एक Site में आप कहां पर हैं और Home Page पर वापस आने के लिए आपको कौन-कौन से स्टेप होकर गुजरना पड़ेगा.जैसे Home>Blog>Category>Post Name

Hierarchy Based breadcrumbs

2.Attribute based breadcrumbs

Attribute based breadcrumbs का सबसे ज्यादा इस्तेमाल E-commerce वेबसाइट पर किया जाता है इसे हम आप एक Example से देख सकते हैं. Example :Home >Products Category>Gender>Type.

Attribute based breadcrumbs

3.History based breadcrumbs

यह ऐसे breadcrumbs होते हैं जो Users की एक्टिविटी के according बनते हैं.अगर Users किसी वेबसाइट पर Visite करता है और उस वेबसाइट पर जो भी Activity करता है तो उसी Activity के हिसाब से यह अरेंज होते जाते हैं. आप इसे अपनी internet history Bar के विकल्प के रूप में भी देख सकते हैं. यह आपको कुछ इस तरह दिखाई देता है- Home>previous page>previous page>previous page>current page.

History based breadcrumbs
History based breadcrumbs

Breadcrumbs SEO के लिए क्यों महत्वपूर्ण है?

Breadcrumbs SEO (Search Engine Optimization) के लिए important होते हैं क्योंकि Breadcrumbs Google bots को और users को अच्छे से यह बता पाता है की Site का structure क्या है. यह users के experience को बेहतर बनाता है. जिसकी वजह से Google आपकी वेबसाइट को बहुत अच्छा समझता है.

Google Bots के लिए helpful है।

Breadcrumbs के जरिए Google Bots आपकी वेबसाइट को अच्छे से समझ पाते हैं लेकिन क्या आपको पता है Google Bots क्या है और जब गूगल किसी वेबसाइट को अच्छे से समझने लगता है तो उस वेबसाइट की रैंकिंग को boost भी कर देता है या यूं कहिए कि आपकी वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ने के चांस बढ़ जाते हैं.

User के लिए helpful

अगर आप की वेबसाइट पर हजारों Page हैं या हजारों Post हैं तो जब भी आपका user आपकी वेबसाइट पर आता है तो वह Breadcrumbs के माध्यम से उसे यह समझने में आसानी होती है कि वह website के किस Page और किस post पर कहां पर है.और इसी वजह से उनको बार-बार back button दबाने की जरूरत भी नहीं होती.

क्या Bounce Rate कम होता है ?

बहुत कम या ना के बराबर आपके जो Visitors हैं या जो नए Users हैं वह आपके Home page पर नहीं आते बल्कि आपकी वेबसाइट पर जो Visitors आते हैं वह उस पेज से आते हैं जो पेज आपका Google Search Engine पर रैंक हो रहा है ओर अगर Users को उसकी जरूरत के हिसाब से Content नहीं मिलता है तो वह आपकी वेबसाइट को छोड़कर चला जाता है. 

लेकिन Breadcrumbs एक ऐसा Option है जिससे Users किसी दूसरे Page पर Enter हो सकता है और इस वजह से आपकी वेबसाइट का bounce Rate को भी कम करता है क्योंकि users को actually समझ में आता है कि वह आपकी वेबसाइट  के किस पेज और पोस्ट पर कहां पर है जिससे वह कंफ्यूज नहीं होता है और आपकी वेबसाइट को छोड़कर नहीं जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here