Contents
- 1 Domain Name kya hai?
- 1.1 Internet Domain Name kya hai और कैसे काम करता है ?
- 1.2 Domain Name, Website ओर Hosting में क्या अंतर है ?
- 1.3 अपनी website बनाने के लिए आपको Domain नाम और Hosting दोनों चाहिए।
- 1.4 डोमेन के प्रकार Types of Domain Names ?
- 1.5 Who is managed domain name system ?
- 1.6 अपनी website के लिए एक डोमेन नाम कैसे चुनें। How to choose Domain name ?
- 1.7 How to buy domain name कैसे ख़रीदे ?
- 1.8 What is a Sub Domain Name kya hai ?
- 1.9 Some Doubt Before and after Buy Domain Name ?
- 2 Subdomain के फायदे
Domain Name kya hai?
Domain Name kya hai -एक डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का नाम है। एक डोमेन नाम वह पता है जहाँ इंटरनेट user आपकी वेबसाइट पर पहुच सकते है। जब आप कोई URL type करते हैं Google पर तो एक वेबसाइट ओपन हो जाती है जो कि किसी का address है,इसी को हम डोमेन address कहते है जैसे https://hindibaaz.com/ ये एक address है जो मेरी वेबसाइट का है।
उदहारण के लिए : आपके घर पर कोई डाकिया चिट्टी को आपके address के जरिये पहुचता है। वैसे ही वेबसाइट आपका घर है और डोमेन नाम आपका address.
Internet Domain Name kya hai और कैसे काम करता है ?
इंटरनेट पर एक कंप्यूटर को खोजने के लिए डोमेन नाम का यूज़ किया जाता है। कम्प्यूटर एक IP adress का यूज़ करते है जो एक नंबर्स की सिरीज़ जैसे :17x.16.21x.00x होती है। हालाँकि मनुष्यों को नंबर याद रखना बहुत ही मुश्किल है इसलिए domain नाम को विकसित किया गया था।
Domain नाम अक्षरों ओर संख्याओ का कोई भी Combination हो सकता है।विभिन्न डोमेन नाम जैसे .Com, .Net etc.
उपयोग करने से पहले डोमेन नाम ragisterd होना चाहिए। किसी भी 2 website में एक domain नाम नही हो सकता।
जब आप अपने web browser में एक डोमेन नाम दर्ज करते हैं, तो ये पहले ये DNS (डोमेन नेटवर्क सिस्टम) को बनाने वाले ग्लोबल नेटवर्क सर्वर को एक अनुरोध भेजता है।ये सर्वर तब डोमेन नाम की तलास करते है।
उदहारण के लिए : यदि आपकी वेबसाइट Bluehost पर होस्ट की गई है तो नाम की सर्वर जानकारी इस प्रकार है।
ns1.bluehost.com
ns2.bluehost.com
ये नाम आपकी होस्टिंग कम्पनी के द्वारा Managed किया जाता है।आपकी होस्टिंग कम्पनी आपकी Request को आपके computer में भेज देगी जहाँ आपकी वेबसाइट Stored है।
इस computer को web server कहा जाता है।इसमें विशेष software इनस्टॉल किये गए है। web सर्वर वेब पेज ओर उसकी जानकारी को लाने और ले जाने का काम करता है।
अगर आप एक newbie’s है और अपने डोमेन नाम के बारे में अभी तक नही सुना तो आपको डोमेन name चूज़ करना मुश्किल होगा।
Domain Name, Website ओर Hosting में क्या अंतर है ?
एक वेबसाइट HTML पेज ,वेबसाइट बिल्डर सॉफ्टवेयर ,Images, ओर अधिक जैसी फाइलों से बनी है।
यदि डोमेन नाम आपकी वेबसाइट का वेब पता है तो वेब होस्टिंग आपका वह घर है जहाँ आपकी वेबसाइट रहती है।
यह एक वास्तविक computer है जहाँ आपकी वेबसाइट की सारी फाइले Stored की जाती है।ऐसे कंप्यूटर को ही सर्वर कहा जाता है और होस्टिंग कंपनी उनकी मेजबानी करती है और हमे सर्विस आफर करती है।
Read Also
- Site Map कैसे बनाए और कैसे इसको Root folder में upload करें।
- 6 Best WordPress Push notification Plugin in hindi.
- WordPress install करने के बाद कुछ importan setting जरूर करे।
- What is a WordPress ping service in Hindi?
- WordPress SEO Guidance for beginners in Hindi
- WordPress Sidebar में Featured Posts कैसे जोड़ें ?
अपनी website बनाने के लिए आपको Domain नाम और Hosting दोनों चाहिए।
हालांकि ,वह दो अलग अलग सेवाएं है और आप उन्हें अलग अलग कम्पनी से खरीद सकते है।दो अलग अलग कम्पनी से खरीदने के बाद भी आप इसे एक दूसरे से connect कर सकते है इसके लिए आपको Name सर्वर को डोमेन नाम setting में जाकर दर्ज करना होगा।
Recommend
में आपको ये सलाह देता हूँ कि आप डोमेन ओर होस्टिंग किसी एक ही कंपनी से खरीदे ताकि उसे managed करना बहुत आसान हो जाता है
डोमेन के प्रकार Types of Domain Names ?
डोमेन नाम कई एक्सटेंशन में उपलब्ध है लेकिन पॉपुलर जैसे : .Org, .com, .net, .tv, .info,.io , .com ये सबसे ज्यादा पॉपुलर है .कुछ टॉप लेवल के ये भी है जो country टॉप है।
जैसे : .Uk ,(यूनाइटेड किंगडम), .de(जर्मनी ) .in (इंडिया)
Who is managed domain name system ?
ICANN (Internet Corporation For Assigned Names and Number ) ये डोमेन नाम के system को मैनेज्ड करता है और उनकी नीतियों और पालिसी को बनाता है. ये एक गैर लभकारी संगठन है।
ये संगठन ही डोमेन नाम बेचने की permission देता है. रजिस्ट्रार को।इनकी permission के बिना रजिस्ट्रार डोमेन नाम नही बेच सकते।
अपनी website के लिए एक डोमेन नाम कैसे चुनें। How to choose Domain name ?
वर्तमान समय मे इंटरनेट पर 350 मिलियन से भी ज्यादा डोमेन नाम रजिस्टर्ड है और प्रत्येक दिन हजारों डोमेन नाम रजिस्टर्ड किये जाते है। तो आप कैसे अपना नाम चुनेंगे। इसका मतलब है कि जो अच्छे नाम है वो पहले से ही रजिस्टर्ड है।आप अपनी website के लिए डोमेन नाम को चुनना थोड़ा मुश्किल है।
पहले आप अपनी वेबसाइट के बारे में सोचे किस टॉपिक पर है और 10 ऐसे नाम सोचे जो उससे मिलते जुलते हो उसे लिख ले अपने पास फिर उनको एक सरल रूप दे और उसे डोमेन रजिस्टर्ड वेबसाइट में जाकर एक एक डोमेन नाम को चेक कर की क्या वह रजिस्टर्ड है या नही।
- हमेसा .com डोमेन को चुने
- हमेसा short नाम का यूज़ करे
- संख्या या हाइफ़न का यूज़ न करे
- डोमेन generator का भी यूज़ कर सकते हो।
How to buy domain name कैसे ख़रीदे ?
डोमेन नाम आप बहुत सी रजिस्ट्रार कंपनी से खरीद सकते है लेकिन जैसा कि मैने पहले भी आपको सलाह दी थी कि डोमेन नाम और होस्टिंग एक ही कम्पनी से खरीदे।जिससे आपको आसानी होगी और benifit भी होगा।
- Godaddy.com
- Namecheap.com
- bluehost.com
- siteground.com
What is a Sub Domain Name kya hai ?
एक sub domain मुख्य रूप से Domain का एक child डोमेन होता है।
उदहारण के लिए : vedios.hindibaaz.com ये एक sub domain है. https://hindibaaz.com/ जो मुख्य डोमेन का एक parts है .एक बार जब आप डोमेन खरीद लेते हो तो कम्पनी आपको sub domain बनाने की permission दे देती है।
Sub domain आमतौर पर वेबसाइट के द्वारा एक चाइल्ड वेबसाइट बनाने के लिए उपयोग किया जाता है.
Some Doubt Before and after Buy Domain Name ?
- क्या Domain Name खरीदने के बाद किसी भी समय हम पंजीकरण को रद्द कर सकते है।
- कुछ Domain Registered Company आपको ये सुविधा देती है।
- आप hosting के साथ ही Domain खरीदे फ़्यूज़ल खर्च न करे सुरूआत में।
- क्योंकि अलग से नाम खरीदने में आपको ज्यादा रकम देनी होती है।
- ज्यादातर मामलों में आपको डोमेन खरीदने के बाद रिफंड करने का option नही मिलता है ।
- हालांकि कुछ Domain Registrar refund की policy देते है।
- अगर आप पुनः रेनुएवल नही करते है तो आपकी domain की समय सीमा समाप्त होते ही आपका डोमेन रद्द हो सकता है या कोई और यूजर उसे खरीद सकता है।
- आप अपना डोमेन नाम बेच भी सकते है किसी भी यूजर को।
- अपना डोमेन बेचने के लिए कई सारे platform मार्किट है।
जैसे कि Sedo ,Go daddy ,etc.
Read Also
- Cryptocurrency kya hai
- Career in Food technology
- Computer networking क्या है
- youtube shorts पर Views कैसे लाये
- Landing Page क्या है?
Subdomain के फायदे
Coming Soon……
thank you
[…] host करते है तो IP को एक name दिया जाता जिसे Domain Name कहते है और Domain हमेसा fix होता क्यूंकि आपकी […]