Google Analytics kya hai

Best free themes for wordpress blog in Hindi

क्या आप भी अपने new ब्लॉग के लिए एक best Free themes for wordpress तलास कर रहे है ? क्या आप एक new ब्लॉगर है ? 

अपने अभी अभी अपना ब्लॉग शुरू किया है और आप चाहते हो एक लाइट वेट और speed देने वाली एक best Free themes आपको भी मिल जाये तो आप भी ब्लॉग को एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है।

Themes हमारे ब्लॉग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है । लोग इसके लिए $50 से $70 और उससे भी ज्यादा खर्च करने को ready हो जाते है।लेकिन यही themes आपको कोई फ्री में दे तो आप के लिए सोने पे सुहागा जैसा होगा।

तो चलिये बात करते है  best Free themes की यहाँ पर में आपको 10 best Free theme recommend करूँगा।

वैसे कुछ भी फ्री में नहीं मिलता ये बात याद रखे। में बताना चाहूंगा जब आप एक paid थीम लेते हो तो वो थीम आपके ब्लॉग या वेबसाइट को prfessional बनाती है ।

और आपके प्रॉब्लम के समय थीम कस्टमर केयर से आपको सपोर्ट भी मिलता है ।लेकिन वाही जब हम फ्री थीम की बात करे तो हमें trouble के समय सपोर्ट नहीं मिलता ।

लेकिन आप beginers हो तो starting में थोड़ा खर्च अछा नहीं है  क्योंकि आप अभी सीखोगे फिर धीरे धीरे implement करोगे । उसके बाद आप paid themes का इस्तिमाल करियेगा।

Best-free-themes-for-wordpress-blog-in-Hindi

10.SuperMag

ये एक फ्री  थीम है जिसको Aceme Themes के द्वारा बनाया गया है। ये एक business Magzine ब्लॉग के लिए design किया गया है ।

इस थीम में आप advertisement लगा सकते हो और widget भी बड़ा सकते हो ,अगर आप न्यूज़ वेबसाइट ब्लॉग बना कर एफिलिएट ads या google adsence से कामना चाहते है तो बेस्ट थीम है 

Features

  • SEO ready theme
  • very customizable
  • breadcrumb navigation
  • WooCommerce
  • Responsive

9 .shcema Lite

Schema lite एक बहुत ही responsive थीम है । ये एक फ्री थीम है जो my theme shop द्वारा devlop की गयी है ।ये fast loading & ultra-SEO-friendly है।

इसमें Rich snipped की वजे से ये जल्दी रैंक करती है ।

Features

  • Speed Optimization
  • Responsive
  • Minimal and clean design
  • Unlimited color options
  • SEO ready theme

8.Hueman

ये एक highy rated थीम है जो wordpress पे बहुत अच्छे से कम करती है।
इस theme को आप ब्लॉग या मैगज़ीन के लिए इस्तिमाल कर सकते है ।
न्यूज़ ब्लॉग बना सकते है । best mobile friendly theme है ।

ये आपको ट्राफिक्स देने में काफी मददगार साबित होगा।

Features

  • SEO friendly
  • Ultra Responsive
  • Speed Optimized
  • Retina Ready
  • Box Layout
  • Share count
  • Post formate
  • Recommend this theme

7. Airi

ये एक new wordpress थीम है ,इसके beautifull फीचर आपको बहुत पसंद आएंगे ।
इसकी टाइपोग्राफी और इसके डिजाईन readers को content read करने में easy बनाता है ।

Airi थीम perfect है freelancer, agencies, startups एंड small business के लिए ।
इसमें आपको full elementor integration मिलता है । ये woocommerce को भी integrate करती है।

Features

  • SEO friendly
  • Lightweight
  • Flexible
  • Elementor integration
  • WooCommerce support

6.Neve

ये थीम modern एंड fast theme है।इसमें आपको एक अच्छा पेज builder देखने को मिलता है ।एक स्माल बिज़नस के लिए perfect थीम है ।Freelancer या एफिलिएट इस थीम को use करके अच्छा खास conversion rate प् सकते है।

Features

  • SEO friendly
  • Fast loading
  • Offers mega menus
  • Favorite page builder
  • One click demo install

5. Zakra 

एक stylish theme जो स्माल industry या multiple industries के लिए इस्तिमाल कर सकते है । 

इस थीम में आपको बहुत सारे demos मिलते है ।जिसे आप one click install कर सकते है।
ये बहुत फ्लेक्सिबल और एक शानदार हैडर का के साथ आपको call to Action का option देती है।

Features

  • SEO friendly
  • Load fast
  • Widget areas
  • Plenty of typography
  • Call to Actions

4.Hestia

ये थीम एक premimum फीचर की तरह है premimum के लिए आपको पेड करना होता है
लेकिन आपको सिर्फ इस थीम को डाउनलोड करना होगा,ये आपको premimum solution देती है।

इस थीम को quick set up के लिए डिज़ाइन किया है।ये बहुत simple और beutifull थीम और
layout है।
Small business के लिए परफेक्ट थीम है। important बात ये है कि ये
wooCommerce integration कर सकते है।

Features

  • SEO friendly
  • Fast load
  • Speed
  • Drag & Drop page builder
  • Translation tools includes
  • WooCommerce 
  • One click install
  • Mega menus

3.GenratePress

ये थीम काफी popular है । ये lightweight है इसमें ख़ास बात drag& Drop editor है । जैसे elementor ,simple, sleek, and modern,

ये थीम इतनी simple है कि आप install करने के बाद फ़ौरन ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते है।

इस थीम से आप अपने ब्लॉग को superfast बना सकते है। में आपको पर्सनली ये थीम recommend करूँगा इसका paid version जरूर इस्तिमाल करे । ये  outstanding थीम है। 

Features

  • Fast Load
  • Lightweights
  • Customizable
  • 20 above language transalate
  • 9 widget areas 
  • Several sidebar layout
  • WooCommerce

2.Astra

Astra एक बहुत ही अच्छी  और responsive थीम है ।इसे आप ब्लॉग ,business, या और भी perpose से उसे कर सकते है ? ये एक प्रीमियम थीम है । इसका premium version लेने के लिए आपको पेड करना होगा ?

लेकिन आप काफी हद तक फ्री version इस्तिमाल कर सकते है।

Features

  • SEO ready
  • Fast loading
  • Responsive
  • Litewaight
  • Awesome Font
  • Translation Ready
  • Regularly updated
  • WooCommerce Ready

1.Ocean wp

ये एक बहुत ही शानदार थीम है । full responsive और fastest page load time ,
इसमें आपको E-commerce ready का फीचर मिलता है। इसको अभी तक 33 लाख
से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया है।

एफिलिएट के लिए ये conversion रेट को increase करती है अपने स्मार्ट फीचर से।
इस थीम का सपोर्ट भी अच्छा है ।अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो आप कस्टमर सपोर्ट
की हेल्प ले सकते है।

Features

  • SEO friendly
  • Fastest page load
  • E-commerce ready
  • Translation & RTL ready
  • Awesome support

में आपके लिए ये 10 best free theme for wordpress in Hindi में लेकर आया आपको मेरा ये आर्टिकल और ये थीम केसी लगी ।अगर आप अपने लिए best paid theme चाहते है तो हमे comment करके जरूर बताये।

Read करें और share करें

Thank you

Similar Posts