Micro Blogging kya hai इससे कैसे पैसे कमाए जा सकते है।
Intro
नमस्ते दोस्तो बाहुट बहुत स्वागत ह हमारे हिंदीबाज ब्लॉग पर आज हम आपको Micro Blogging क्या है और Blogging क्या होती है इसके बारे में बताने वाले है। इसमें हम कवर करेंगे की क्या होती है ब्लॉगिंग और micro blogging क्या है , कोन कोन से प्लेटफॉर्म है ,केसे इसने पैसे कमाए जा सकते है।
Blogging meaning in Hindi
अगर आप भी जाना चाहते है कि blogging meaning क्या है तो हम आपको बता दे ब्लॉगिंग या ब्लॉग को एक शब्द में नहीं बताया का सकता , ब्लॉग +ing पहले हम जानते है की ब्लॉग meaning क्या है
ब्लॉग का अर्थ है चिठ्ठा यानी कि आपकी जानकारी और भावनाओं का लेखा झोका ,ब्लॉगिंग का अर्थ है इस पूरे process को जब हम करते है यानी content लिखने से लेकर publish और setup करने तक उसे हम blogging कहते है।
Blogging क्या होती है ।
किसी ब्लॉगर के द्वारा शेयर की गई information ,Experience या अन्य कोई जानकारी जो लोगो के लिए फायदेमंद हो जिसे आप दुनिया में कहीं भी शेयर कर सकते इसी को हम ब्लॉगिंग कहेते है।
ब्लॉग क्या होता है ।
Conent ,इमेज,vedio या other फाइल जहां हम सारी चीजे post करके पब्लिश करते है regularly उसे हम ब्लॉग कहते है।
Blogger क्या होता है
ब्लॉग पर regularly पोस्ट को पब्लिश करना और ब्लॉगिंग करने वाले को हम ब्लॉगर कहते है।
ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है।
ब्लॉगिंग के कई types होते है बस जब आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करते है तो आपको नहीं पता होता कि आप कोनसी blogging करना चाहते है जैसे आपको अपने ब्लॉग के लिए एक category choose करनी होती है।
कुछ उदाहरण
- Food blogging
- Travel blogging
- Photography blogging
- Education blogging
- Technical blogging
- Art blogging
Blogging की बहुत सी कैटेगरी है आपको अपने interest के हिसाब से चुनना होता है क्यूंकि आप उसमे जायदा अच्छे से perform कर पाओगे ।
Micro Blogging क्या है
ये blogging किसी एक टॉपिक्स पे या उस टॉपिक्स के अंदर जो कैटेगरी आती है और उसमे जो sub category होती है उसमे की जाती है।
Micro +blogging नाम से ही आपको पता चल रहा है कि ये एक बहुत सूक्ष्म लेवल पर है। जैसे हम मान लेते है की आप एक affiliate blogging करना चाहते है और आप एक कैटेगरी लेते है baby products की उस कैटेगरी के अंदर आप baby के baby cycle के बारे में ब्लॉग लिखते है तो ये microblogging कहेलाता है।
Micro blogging को आप थोड़ा broad भी कर सकते है जैसे आप baby products कैटेगरी लेले उसपे ब्लॉगिंग करे। Amazon affiliate program में माइक्रोब्लॉगिंग बहुत फायदमंद होती है । जैसे bachpanblog एक amazon affiliate micro ब्लॉगिंग साइट है।
Regular blogging platforms
अगर आप ब्लॉगिंग करना चाहते है तो आपको अच्छे प्लेटफॉर्म की दरकार होगी । ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म में सबसे famous और customizable flexiblity के लिहाज से wordpress प्लेटफॉर्म है । ये एक content management platform है ।
List platform
- WordPress.Org
- Blogspot
- Tumbler
- Gator
- Medium
- Squarespace
- Wix
- Ghost
Micro blogging platform
अपने ऊपर जाना की ब्लॉगिंग और माइक्रोब्लॉगिंग क्या होती है। ब्लॉगिंग के प्लेटफॉर्म भी जान चुके है लेकिन microblogging प्लेटफॉर्म क्या होते है उसकी भी एक लिस्ट नीचे दे रहे आप थोड़ा surprised हो जाएंगे क्यूंकि ये प्लेटफॉर्म आप आलरेडी इस्तेमाल करते होंगे।
Micro blogging platform
आप अपनी daily लाइफ में सोशल मीडिया का इस्तेमाल तो जरूर करते होंगे क्या आपको पता है
कि वो प्लेटफॉर्म क्या है किस्पे होस्ट है उसको क्या बोलते है ।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक micro blogging प्लेटफॉर्म है जो blogging+instant massage
से मिलकर बना है । जिसमें हम एक short content ,vedio,images लिख कर instant publish करते है ।
Microblogging social media
example
- Tumblr
- Plurk
- Gab
- Twister
Microblogging on instagram
ये एक microblogging प्लेटफॉर्म है और इसमें हम photo,vedio clip और साथ में instant massage ये सब मोबाइल के जरिए शेयर कर सकते है पब्लिश करके दुनिया को दिखा सकते है । हालाकि इसमें आप एक ही लिंक लगा सकते ह प्रोफ़ाइल में ।
माइक्रो ब्लॉगिंग के लिए आपको बस एक स्मार्ट मोबाइल की जरूरत होती है।
Microblogging on Tumbler platform
ये भी एक micro blogging प्लेटफॉर्म है लेकिन ये थोड़ा advance लेवल पर है इसमें आप एक domain name भी purchase कर सकते है और काफी हद तक सोशल media control करने का भी सिस्टम आपको दिया होता है।
Microblogging से कैसे पैसे कमाए जा सकते है।
Microblogging से पैसे कमाने के हज़ार तरीके आज मौजूद है ,में एक तरीका आपको बताने वाला हूं , अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते है तो आपको ये जानना चाहिए। वैसे आप एक फॉर्मूला कोई भी सोशल मीडिया में अप्लाई कर सकते है क्यूंकि आज लोग ऐसे भी कमा रहे है।
Instagram से पैसे कैसे कमाए
इंस्टाग्राम एक microblogging प्लेटफॉर्म है और इसमें आपको एक अकाउंट बनाना होगा और आपको कोई एक टॉपिक्स choose करना है जो आपको पसंद हो ।
Example जैसे आपको fashion करना पसंद है तो आप new cloths जो भी आप पहनते हो उसे matching करके या क्या shirt पहेन्नी है क्या denim उसपे अच्छी लगेगी ये सब आप एक फोटो और vedio के जरिए अपने इंस्टाग्राम पे daily post करिए।
इससे आपकी audience बढ़ेगी और लोग आपको पसंद करेंगे जब आपके पास 5000 या इससे ज्यादा की audience हो जाए तब आप मार्केट के कुछ brand को paid promotion कर सकते है इसके लिए आपको find करना होगा आपके near by area में । आप एक बेहतर Influncer बन सकते है।
Micro Blogging apps
- Posterous
- Plurk
- Jaiku
- Blogger
- Tumblr
What is the most popular microblogging site?
आपको कुछ top माइक्रो blogging साइट के बारे में बताने जा रहा हूं जिसको आप देख कर एक idea ले सकते है और खुद की एक वेबसाइट शुरू कर सकते है
Top list
- Plerb.com
- Scoop.it
- Unitymix
- Ogoing
- Soup.io
- Twixter.com
Microblogging vs Blogging
Blogging एक सिंपल web page है इसमें एक या multiple यूजर content information लिख कर पोस्ट करते है लेकिन माइक्रो ब्लॉगिंग में आप instant massage ,audio ,vedio और photo और short भी पोस्ट तुरंत share कर सकते है।
Is Snapchat a microblog?
Yes ये एक micro blogging platform है ये एक fastest और growing प्लेटफॉर्म है
जिसमें आप photo,vedio ,caption और doodle अपने friends या अपनी top story
में लगा सकते है इसमें आपके follower तेजी से बढ़ते है।
Conclusion
माइक्रोबलॉगिंग उनलोगो के लिए बहुत फायदेमंद5 साबित हुई को affiliate marketing करते है
या सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके influencer बन चुके है।
अगर आपको मेरा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमे comment जरूर करे और इस आर्टिकल को दोस्तो से शेयर करे ।
Thank you
Kafi bariya post hai broo
Thank You