SEO (Search Engines optimization) के फील्ड में backlink kya hota hai इसका नाम काफी सुना जाता है ? SEO (सर्च इंजन ऑप्टिमिज़ेशन) में बैकलिंक काफी अहम रोल निभाता है।
इस समय कई ऐसे भी ब्लॉगर्स है जो ब्लॉगिंग के फील्ड में नए है और उन्होंने जल्दी ही एक नया ब्लॉग या वेबसाइट बनाये है, और उन्हें यह term backlink को समझने में काफी मुश्किल लगता है.अगर हम आसान भाषा मे आपको बैकलिंक के बारें में समझाए तो बैकलिंक SEO का एक बहुत ही महत्वपूर्ण भाग है ? बैकलिंक की मदद से हमारे ब्लॉग या वेबसाइट की अथॉरिटी बिल्ड होती है.
मैं इस आर्टिकल में आपको बैकलिंक से जुड़ी काफी सारी जानकारी देने जा रहा हूँ जो आपको आगे चलकर ब्लॉगिंग के फील्ड में काफी सहायक होंगी.
बैकलिंक क्या होता है? Backlink kya hota hai.
जब कोई हमारे ब्लॉग या वेबसाइट का url अपने वेबसाइट पर दे देता है तो उसे हम बैकलिंक कहते है.अगर हम इसको आसान भाषा मे समझे तो मान लीजिए कि एक ब्लॉग आपके पास है. और एक ब्लॉग आपके किसी एक दोस्त के पास है.अगर आपके दोस्त में आपके ब्लॉग के किसी लिंक को अपने वेबसाइट पर दे दिया तो आपको एक बैकलिंक मिल गया, इसकी को बैकलिंक कहते है.
मैं आशा करता हूँ कि आपको समझ मे आ गया होगा कि backlink क्या होता है?
बैकलिंक के कुछ महत्वपूर्ण टर्म्स
◆ Link Juise :- जब हमारे वेबसाइट या किसी वेबपेज के लिंक को कोई अपने वेबसाइट या वेबपेज से लिंक करता है तो इसे हम सर्च इंजन ऑप्टिमिज़ेशन (SEO) की भाषा मे हम उसे link juice कहते है. Link Juice से हमारे ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ती है और हमारे ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक होने में काफी मदद करता है.
◆ Do-Follow Link :– जब कोई हमारे वेबसाइट के किसी भी url को बिना no-follow attribute के लिंक करता है तो उसे हम Do-Follow बैकलिंक कहते है.Do-Follow लिंक कुछ इस प्रकार का होता है –
<a href=”yourwebsiteurl”>Link Text</a>
◆ No-Follow Link :- जब कोई हमारे किसी वेबपेज के url को अपने वेबसाइट से no-follow attribute के साथ लिंक करता है तो उसे हम no-follow बैकलिंक कहते हैं.No-follow बैकलिंक का स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार का होता है.
<a href=”yourwebsiteurl” rel=”nofollow”>Link Text</a>
◆ Linking Domain Root :– आपकी वेबसाइट या कोई वेबपेज कितने यूनिक डोमेन से लिंक होता है ? जैसे कि मान लीजिए कि आपके किसी वेबपेज का लिंक एक ही वेबसाइट पर 5 बार लिंक है. तो उसे हम एक Linking Domain Root कहेंगे.इसे referring domain भी कहते है.
◆ Anchor Text :– Anchor text वह text होता है जिसपर हम hyper linking करते है ?अगर आप किसी पर्टिकुलर कीवर्ड पर रैंक करना चाहते है तो आप उस कीवर्ड का anchor text बैकलिंक बनाकर काफी आसानी से सर्च इंजन पर रैंक करवा सकते है।
◆ Inter linking :- जब आप अपने किसी वेबपेज को अपने ही किसी दूसरे वेबपेज के साथ लिंक कर देते है तो उसे interlink कहते है.
बैकलिंक कितने प्रकार के होते है?
आमतौर पर बैकलिंक केवल दो ही प्रकार की होती है पहला Do-Follow backlink और दूसरा No-Follow backlink.
Do-Follow Backlink
इससे Do-follow बैकलिंक link juice पास करने में काफी सहायता करती है ? Do-Follow बैकलिंक सर्च इंजन (Google, bing, yahoo, etc.) पर रैंक होने में काफी मदद करता है.
Do-follow लिंक से आपके ब्लॉग की अथॉरिटी बढ़ती है ? और इससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट को एक high-quality की बैकलिंक मिलती है ? Do-फॉलो बैकलिंक का स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार का होता है –
<a href=”https://www.yourwebsiteurl.com”> Link Text</a>
Or
<a href=”https://www.yourwebsiteurl.com” rel=”dofollow”>Link Text</a>
Or
<a href=”https://www.yourwebsiteurl.com” rel=”external”>Link Text</a>
No-Follow Backlink
जब आपका वेबसाइट या वेबपेज किसी दूसरे वेबसाइट के साथ no-follow एट्रिब्यूट के साथ लिंक होता है तो उसे no-follow बैकलिंक कहते है.इससे आपके सर्च इंजन रैंकिंग में ज्यादा इफ़ेक्ट नही पड़ता है. लेकिन कुछ नही से no-follow बैकलिंक बहुत ही अच्छा है ? No-Follow बैकलिंक का स्ट्रक्चर कुछ इस प्रकार का होता है.
<a href=”https://www.yourwebsiteurl.com” rel=”nofollow”>Link Text</a>
Or
<a rel=”dofollow” href=”https://www.yourwebsiteurl.com”>Link Text</a>
बैकलिंक कैसे बनाये?
अभी तक आपने जाना कि बैकलिंक क्या है? बैकलिंक कितने प्रकार के होते है? और बैकलिंक के कुछ इम्पोर्टकण्ट टर्म.अब बात आती है कि बैकलिंक कैसे बनाते है? किस टाइप के बैकलिंक से हमारे वेबसाइट आ सकता है? काफी सारे तरीके है जिनके मदद से आप क्वालिटी बैकलिंक बना सकते है ? मैं आपको इस आर्टिकल में तीन पॉपुलर तरीकों के बारें में बताउँग.
- Question-Answer वेबसाइट को जॉइन करें।
बैकलिंक बनाने का पहला तरीका है कि Question- Answer की वेबसाइट को जॉइन कर लें जैसे कि Quora, इत्यादि. यहाँ पर आपको अपने वेबसाइट से रिलेटेड टॉपिक को सर्च करना है.और उस question का आपको एक अच्छा-सा आंसर देना है और answer के लास्ट में आपको अपने उस question से रिलेटेड वेबपेज का लिंक दे देना है.
इससे आपके एक do-follow बैकलिंक भी मिल जाएगी और referral ट्रैफिक भी आएगा.
- Guest Post
दूसरे नंबर पर आता है Guest Post ? Guest Post का मतलब होता है.कि आप आने वेबसाइट से रिलेटेड किसी दूसरे वेबसाइट के लिए एक पोस्ट लिखना पड़ता है.और इसके बदले उस वेबसाइट का ओनर आपको एक do-follow बैकलिंक देता है.
Guest Post एक बहुत की effective तरीका है do-follow बैकलिंक बनाने का। और guest post से मिलने वाले लिंक को हम Do-Follow बकलिंक कहते है.
- Broken Link
Broken link एक तरह से dead लिंक होता है ? अगर कोई यूजर किसी ब्रोकन लिंक पर क्लिक करता है तो वह 404 page पर redirect हो जाता है.आप अपने टॉपिक से रिलेटेड बड़े-बड़े वेबसाइट के ब्रोकन लिंक को ढूंढना है और उस वेबसाइट के ओनर से कांटेक्ट करके उनके ब्रोकन लिंक के बारें में उन्हें बताना है.और कहना है इससे जगह वह आपके उसी टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल को लिंक दे दें.
बैकलिंक SEO के लिए क्यो इम्पोर्टेन्ट है?
Backlink SEO के लिए बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है ? इसके इम्पोर्टेन्ट जानने से पहले हमें यह जानना बहुत जरूरी है कि SEO के लिए हमे कहा से बकलिंक बनाने चाहिए।जब भी आप बैकलिंक बनाये तो यह जरूर ध्यान दें कि बकलिंक same niche वाले वेबसाइट से ही बनाएं.
जैसे कि मान लीजिए कि आपकी वेबसाइट फैशन से रिलेटेड है ? आप किसी दूसरे फैशन से ही रिलेटेड वेबसाइट से बकलिंक बनाना है.अगर आप अपने फैशन से रिलेटेड वेबसाइट को किसी गेमिंग रिलेटेड वेबसाइट से बकलिंक बनाते है तो यह आपने वेबसाइट के रैंकिंग को एफेक्ट कर सकता है.
SEO में बकलिंक का importance
◆ Organic रैंकिंग में काफी सुधार आता है। और सर्च इंजन में आपकी वेबसाइट रैंक भी होती है.
◆ बकलिंक की मदद से आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर referral traffic भी आता है.
निष्कर्ष
तो दोस्तो इस आर्टिकल में मैं अपको बताया हूँ कि बैकलिंक क्या होता है ? बैकलिंक कितने प्रकार के होते है? बकलिंक कैसे बनाये? और भी बहुत सारी जानकारी दिया हूँ.
मैं आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसन्द आया होगा ? अगर आपको बैकलिंक से रिलेटेड कोई भी कंफ्यूज़न है तो आप कमेंट के जरिये जरूर पूछे ? और अपना feedback comment के जरिये हमारे साथ जरूर शेयर करें।
थैंक यू…
Read Also
[…] है तो आपको बहुत अच्छे से पता होगा कि बैकलिंक क्या है ? और बैकलिंक आपके ब्लॉग को सर्च इंजन […]
Sir, aapne backlinks ke baare mein bahut achha article likha hai, mujhe toh ye article samajh me aagya aur mein aasa karta hun ki sabhi ko yah article pasand aaya hoga.
Mr. Ajay आपने हमारा आर्टिकल को पढ़ा उसके लिए बहुत सुक्रिया ,लेकिन अभी आपको अपने new ब्लॉग पर बहुत काम करना जब आप ये सब अच्छे से करलोगे तब आप जरूर मुझसे बैकलिंक्स ले सकते हो ,में आपको पवन अग्रवाल सर के वीडियो को recommend karunga
यह लेख इतना अच्छा था कि मैंने एक भी शब्द नहीं छोड़ा, और मैं यह नहीं बता सकता था कि इसे पढ़ते हुए कितना समय बीत गया। मैं आपके लेख दैनिक आधार पर पढ़ता हूं और जब मुझे वे दिलचस्प लगते हैं तो शेयर करते हैं।
आपसे प्रेरित होकर मैंने में क्वालिटी बैकलिंक कैसे बनाये पर आर्टिकल लिखा है। सर, आप हमेशा हमारे लिए लेख लिखने में सहायक होते हैं, और यह भी हमारी जिम्मेदारी है कि आप अपने लेख को अधिक से अधिक शेयर करें। अविश्वसनीय रूप से बहुत बहुत धन्यवाद।
such an amazing article. You would love to see my rel malaria symptoms in hindi site Healthroj as well.
baclink banane ke liye mai kaphi pareshan tha par yah artical padane ke bad thoda assan hua hai.
thanks sir ji.
bahut hi acha likha hai sir aap ne mai bhi yek blog likha hu backlink kya hai free me backlink banane ka tarik
Thanks sir aapke blog me backlink ko deeply se samjhaya gaya ha.
किसी को अपने ब्लॉग का backlink देना चाहिए की नहीं
Whenever I read your articles, I like it very much, you keep writing articles like this.
good information