Blog traffics कैसे बढ़ाएं गाइड फॉर बिगिनर्स
Adsence एक बहुत ही बढ़िया तरीका ऑनलाइन पैसे कमाने का ? क्या आपके पास भी ब्लॉग या वेबसाइट है ? अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक नही आ रहा है तो जाने अपने blog traffics कैसे लाए इस article को पूरा पढ़ियेगा।
अगर आपके पास Adsence अकाउंट है. और फिर भी आपकी वेबसाइट आपको पैसे कमा कर नहीं दे रही तो आपको अपनी वेबसाइट के ट्रॅफिक्स को improve करना चाहिए ?क्योकि नए–नए ब्लॉग या वेबसाइट पर जल्दी ट्रैफिक नही आता है. अगर अपने अपना एक नया ब्लॉग स्टार्ट किया है. तो आपको यह प्रॉब्लम का सामना जरूर करना पड़ता होगा.
मैं आपको बता दूँ नए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए पहले आपको थोड़ा–सा कठिनाइयों का सामना करना है. पर ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना बिल्कुल आसान है.अगर आप भी अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना चाहते है. तो आपको कुछ Simple ट्रिक follow करनी है.
1. अच्छे से Keyword Research करें।
क्या आप जानते है कि कीवर्ड रिसर्च क्या है ? और कीवर्ड रिसर्च कैसे करते है ? अगर आपको नहीं पता की keyword क्या होते है keywords रिसर्च कैसे करते है ? तो आप हमारे दिए गए keywords Research Article को पहले पढ़े ?
अबतक आप जान चुके होंगे की keywords क्या है. और कैसे रिसर्च करते है ? अगर आप एक नए ब्लॉग को स्टार्ट किया है. तो आपको कीवर्ड रिसर्च करना बहुत ही जरूरी है ?“क्योंकि अगर आप बिना कीवर्ड रिसर्च किये ही आर्टिकल को लिखते है ? तो कोई गारंटी नही है कि आपका आर्टिकल रैंक होगा या नही।”
क्योकि अगर आप बिना रिसर्च किये किसी कीवर्ड पर आर्टिकल लिख कर पब्लिश कर देते हो. तो आप कभी ये नहीं जान पाओगे की उस आर्टिकल पर हाई कम्पिटीशन कितना है.आपका नया ब्लॉग उस particular कीवर्ड पर रैंक नही करेगा. इसलिए जितना हो सके उतना कीवर्ड के बारें में रिसर्च कीजिये. और अगर आपका नया ब्लॉग है. तो आप हमेशा low कॉम्पिटिशन कीवर्ड पर आर्टिकल लिखे. Low कॉम्पिटिशन कीवर्ड्स पर आप आसानी से अपने ब्लॉग को गूगल पर रैंक कर सकते है.
Recommend Keywords Tools : Ubersuggest free tools
2. Quality Content और SEO Friendly
कीवर्ड्स रिसर्च करने के बाद अब बात आती है कंटेंट की, क्योकि कंटेंट लिखना बिल्कुल आसान नहीं है ? अर्टिकल को लिखते वक्त आपको काफी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है.लेकिन सबसे मजेदार बात तो ये है. की blog पर traffics लाए ? जितना आसान ये है उतना आसान नहीं होगा की content कैसे लिखे ?
आप जब भी कोई आर्टिकल लिखें तो उससे पहले उस आर्टिकल के बारें में पूरी जानकारी इकट्ठा कर लें. और जितना हो सके उतना अपने आर्टिकल को detail में लिखें.और आर्टिकल लिखते वक्त अपने आर्टिकल का on-page seo करते रहें. On page seo अपने आर्टिकल को गूगल में रैंक करने में काफी मदद करता है.
और अपने आर्टिकल में main keyword और LSI (Latent Semantic Indexing) कीवर्ड्स का प्लेसमेंट सही तरीके से करें. कोशिश करें कि आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे है. उस टॉपिक के बारें में पूरी जानकारी दें.आज कोशिश कीजिये कि आप जिस कीवर्ड पर आर्टिकल लिख रहे है. उसकी लंबाई 2000+ वर्ड्स हो. ताकि आर्टिकल जल्दी से गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक हो जाएं.
-
सोशल मीडिया का उपयोग करें।
केवल लंबी पोस्ट लिखने से ही काम नही चलता है.आर्टिकल को दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर करना पड़ता है. यह off-page SEO तकनीक में आता है.आर्टिकल को सोशल मीडिया पर शेयर करने से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक तो आता ही है. और इसी के साथ अपकि पोस्ट गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन में फास्टली रैंक होती है.
आप अपने आर्टिकल्स को facebook, youtube, telegram, whatsapp, twitter, etc. पर शेयर कर सकते है.इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप अपना एक चैनल या पेज बनाकर अपने वेबसाइट या ब्लॉग का ब्रांडिंग भी कर सकते है.
4. Guest Post से ट्रॅफिक्स लाए
यह एक बहुत ही बढ़िया तरीका है.अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर बेसिकली इस टेक्निक में आप दूसरों के ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर अपने ब्लॉग का बैकलिंक बना सकते है. इसके लिए आपको दूसरे ब्लॉगर से कांटेक्ट करना पड़ेगा. और उन्हें Guest Post के लिए रेडी करना पड़ेगा.
अगर आप एक ब्लॉगर है. तो आपको बहुत अच्छे से पता होगा कि बैकलिंक क्या है ? और बैकलिंक आपके ब्लॉग को सर्च इंजन में रैंक होने में कैसे मदद करता है. बैकलिंक का एक यह भी फायदा है. कि बैकलिंक बनने से आपके ब्लॉग या वेबसाइट या ब्लॉग की ऑथोरिटी बिल्ड होती है.और गूगल ऑथोरिटी वाले ही ब्लॉग को फर्स्ट पेज पर रैंक करता है.
5. Join Question-Answer साइट for traffics
Questions-Answer वेबसाइट एक ऐसी वेबसाइट जहाँ पर लोग एक दुसरो के प्रश्न का जवाब देते है.Internet पर आपकी काफी सारी questions-answer वेबसाइट मिल जाएंगी. जैसे कि quora, wikianswer, FunAdvice, etc. यह वेबसाइट काफी पॉपुलर है.आप इन सभी वेबसाइट्स को जॉइन कर सकते है.
इस वेबसाइट को जॉइन करने के बाद आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के टॉपिक से रिलेटेड question का answer देना है. और answer के लास्ट में अपने उसी question से रिलेटेड आर्टिकल का लिंक दे देना है.ऐसा करने से आपकी वेबसाइट को वो यूजर मिल सकते है. जो आपके Question का जवाब खोज रहे है गूगल पर.
मैं आपको रिकमेंड करूँगा कि आप quora वेबसाइट को जरूर जॉइन करें ? यह एक पॉपुलर वेबसाइट है। Quora के answer गूगल पर काफी जल्दी रैंक होते है.
Conclusion
अगर आप अपने Content पे ज्यादा ध्यान देंगे तो आपको SEO की ज्यादा जरुरत नहीं होगी.Google भी content को Recommend करता है. content is the king इसलिए आपको कंटेंट पे ध्यान देना चाहिए.इस आर्टिकल में मैं आपको blog पर traffics लाए ऐसे पांच तरीकों के बारें में बताया हूँ.अगर आप इन तरीकों का यूज करेंगे तो आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक जरूर आएगा .
मैं भी इन्ही तरीकों का इम्स्टमाल करता हूँ. और भी बहुत से तरीके है. ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का अगर आप और भी तरीकों के बारें में जानना चाहते है तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं. मैं आशा करता हूँ. कि आपको यह आर्टिकल जरूर पसन्द आया होगा. आपको इन सभी तरीकों में से सबसे अच्छा तरीका कौन–सा लगा हमे कमेंट के जरिये जरूर बताएं.
Related Post
पोस्ट : Micro Blogging क्या होती है
पोस्ट : Best Domain Name कैसे सेलेक्ट करें
थैंक यू…