How to Reduce Bounce Rate tips in Hindi

How to Reduce Bounce Rate tips in Hindi

How to Reduce Bounce Rate Hindi

क्या आप भी अपनी वेबसाइट या ब्लॉग के bounce rate ज्यादा होने से परेशान है ,अगर आप एक new ब्लॉग start किए है तो बेशक आपके ब्लॉग का bounce Rate ज्यादा हो सकता है । लेकिन चिंता करने की कोई भी बात नहीं है हम आपको reduce bounce rate के tips बताने वाले है।

हमारे इस आर्टिकल को आप बहुत ध्यानपुर्वक पूरा पढ़िए ओर उसके बाद implement (बदलाव) ज़रुर करिए ।Bounce Rate हमारे SEO Factore पर impact करता है ओर इसकी वजह से हमारे ब्लॉग की रैंकिंग down हो सकती है।

Bounce Rate में Rate क्या होता है ।

Rate – जहां पर Rate शब्द ए जाता है वहां पर (% )percentage की बात हो रही है
ओर वह हमसे percentage में पूछ रहा है।

Bounce Rate क्या है ?( What is a Bounce Rate in hindi )

किसी ब्लॉग या वेबसाइट पर आने वाले visitor की एक percentage संख्या होती है जो visitor आते है ओर किसी एक पेज को read करके या बिना read किए चले जाते है उनकी संख्या को parcentage में कैलकुलेट करके bounce Rate कहा जाता है।

उदहारण : जैसे कि हमारी blog पर per day 100 लोग आते है ओर उसमे से 40 लोग
ब्लॉग को बिना पढ़े चले जाते है तब हमारे ब्लॉग के
bounce Rate 40% होगा ।

अब आप को ये पता चल गया होगा कि bounce Rate जितना काम
होगा उतना ही हमारे ब्लॉग के लिए अच्छा होगा।

Exit Rate क्या है (Hindi) ?

Exits Rate is a page Oriented Metrix है यानी कि ये पेज के लिए है ।
हर एक पेज के लिए exits Rate अलग अलग होता है।

Formulas :

[box type=”shadow” align=”aligncenter” class=”” width=””]Exits Rate : Total Exits From the page/Total visits[/box]

अगर आप जानना चाहते है कि Exits Rate कहा पर देखे तो आप google analytics
में जाकर देख सकते है
Analytics>behaviour>Overview-Exits Rate

Site content में आपके pages का exits Rate मिलेगा।

Why increase my blog Bounce Rate in Hindi ?

Bounce Rate बढ़ने के कुछ महत्वपूर्ण कारण होते है अगर आप उन कारण को खोज कर
एक एक करके implement करेंगे तो आपका bounce Rate कम होगा। चलिए जानते है वो कारण।

  1. Slow to Load page
  2. Misleading Title Tag & Meta Description
  3. Blank page or technical Errors.
  4. Bad backlink from another website.
  5. Affiliate Landing Page or single page site.
  6. Low Quality  or Under Optimized Content
  7. Bad or Obnoxious Ux (User Experiences)
  8. Wonky Google Analytics setups.

1. Slow to Load Page

अगर आपका ब्लॉग ओर आपके ब्लॉग या वेबसाइट की page speed अच्छी नहीं है तो आपकी वेबसाइट पर जब कोई यूजर आयेगा तो page loading में time लगेगा ओर आज के time पर कोई wait करना नहीं चाहता इस वजह से वो आपकी वेबसाइट को छोड़ कर जा सकता है ।

2. Misleading Title tag & Meta Description

आपकी पोस्ट या pages के title ओर meta description को देख कर यूज़र आपके ब्लॉग या उस पोस्ट को read करने आगे बढ़ता है ,लेकिन अगर आपकी post या page का content  आपके title ओर meta tag से match नहीं होता यानी यूज़र की यूज़र title ओर meta tag देख ही आया था ओर उसको content में वो चीज नहीं मिलती तो वो आगे नहीं पड़ेगा exit कर जाएगा ओर इससे bounce rate बढ़ेगा।

3. Blank Page या Technical Error

Blank page यानी आपके page पर कोई information ही नहीं मौजूद है । या फिर information तो है लेकिन कोई technical Error है । इससे भी यूजर जब page ओपन करेगा तो कोई information ना पाकर वो exit कर जाएगा।

4. Bad backlink from another website

Backlink होना जरूरी है लेकिन वो किसी releavent वेबसाइट से होना चाहिए । अगर किसी gaming blog ने आपके blogging ब्लॉग के link को अपने ब्लॉग में दिया है तो gaming के यूजर जब आपके ब्लॉग पर आएँगे तो उनके interest के हिसाब से आपका ब्लॉग ना पाकर exit कर जाएंगे।

5. Affiliate Landing Page

एफिलिएट पेज में क्या होता है बस पेज पर प्रोडक्ट्स लिंक होता या आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके वो product वाले पेज पर move कर जाते उसके बाद आपके ब्लॉग पर नहीं आते इससे भी bounce rate बढ़ता है।

6. Single page Site

अगर आपका ब्लॉग सिंगल page का है जैसे wishes script के होते है तो
उसमे भी यूज़र एक पेज से आगे बढ़ नहीं पाते ओर उनको exite करना पड़ता है
इससे भी bounce rate increase होता है।

7. Low Quality ओर under Optimized page

आपका content इतना अच्छा नहीं है। या अपने content या images को optimized नहीं किया
या आपका text font issue जिससे लोग read करने में problam ए रही है तो यूजर तुरंत exite कर जाएगा।

8. Bad ओर Obnoxious Ux ( User Experience)

अगर आपका home page ओर navigation ओर links अच्छे से optimized नहीं है
overall आपकी वेबसाइट या ब्लॉग का Structure यूजर को content खोजने में आसान नहीं है
तो यूजर home पेज से ही exite कर जाएगा ।

9. Wonky Google Analytics setups.

Last but not least इसमें अगर अपने अपना Google analytic set up सही से नहीं किया तो आपका data सही नहीं मिलेगा और आपके बाउंस  रेट  increase show हो ऐसी problam ए जाती ही कभी कभी ।

Reduce Bounce Rate tips

अगर हम ideal देखे की एक ब्लॉग का bounce Rate कितना होना चाहिए 30 % तो 40% के बीच होना चाहिए ।लेकिन अलग अलग वेबसाइट ओर ब्लॉग के लिए अलग अलग bounce Rate होते है ये हम नीचे जानेंगे।

अगर किसी वेबसाइट का बाउंस रेट 10% से कम है तो यकीनन वो वेबसाइट लाखो में ट्रैफिक लाती होगी ओर लाखो में एक होगी ,ओर अगर 90% से जायदा है तो इसका मतलब लोग आपकी वेबसाइट को पसंद नहीं कर रहे है।वैसे आमतौर पर को medium वेबसाइट है उनका bounce Rate 40% से 80% तक होता है।

अलग अलग website के लिए बाउंस रेट  भी अलग अलग होते है चलिए जानते है।

  • Blog के लिए -70%-97%
  • Content वाली website- 40-60% 
  • Lead Generate वाली website-30 -50%
  • Retail shopping वाली website-20-40%
  • Service provide वाली website-10-30%
  • Landing Page-70-90%

Bounce Rate कैसे कम करें ?

बाउंस  रेट  को के करने के लिए आपको अपने analytics में जाकर deeply check करना होगा कि यूजर कहां पर exite कर रहे है ,आपके content में problam है या site steucture में या फिर speed में ।

मेने already सारे issue उपर बता दिए है आप एक एक करके उसको rectify करले ।

How to Reduce my blog Bounce Rate ?

आपको अपने ब्लॉग के बारे में पहले अच्छे से जानना होगा ओर google anaylytics की मदद से आपको एक एक करके सारे issue को खोजना होगा ओर उसको fix करना होगा ,अपने content quality improve करनी होगी ।

Bounce Rate vs Exit Rate in hindi

Bounce Rate ब्लॉग पर आने वाले vister ओर ब्लॉग से exits करने वालो की संख्या होती है जबकि Exits Rate में ब्लॉग के pages पर आने वालों की संख्या ओर हर एक page से  Exits की संख्या से calculate करते है ।

Bounce Rate vs Exit Rate Example hindi

उदहारण : ब्लॉग पर 100 यूजर आए ओर उनमें से 50 exits कर गए तो bounce Rate होगा 50% ।

लेकिन वही ब्लॉग पर 100 यूजर आए ओर 40 यूजर एक पेज से exits कर गए और बाकी 20 दूसरे page से last के 4th page से exits कर गए तब हमारा Exits Rate हर एक page के लिए अलग अलग होगा

Conclusion

अगर आपको बाउंस रेट आर्टिकल से realated कोई और जानकारी चाहिए हो तो हमें जरूर comment करे। आपको हमारा ये आर्टिकल केसा लगा मेने आपको बतया की अपने ब्लॉग के bounce rate को कैसे काम करे। 

Similar Posts