Instant Article

What is a Instant Article Work with website

हेलो फ्रेंड, स्वागत है हमारे हिंदी blog hindibaaz पर. आज मैं आपके लिए बहुत ही interesting topic Instant article के बारे लेकर आया हूं.आज मैं आपको लिए एक extra income का तरिका लेकर आया हूं.आज के social media के जमाने में क्यों न आप social media के एकाउंट का use करके extra paise कमाए.

इसी बात को ध्यान में रखते हुए facebook ने एक नया programm लांच किया है. जिसका का नाम instant article है.आज मैं आपको बताऊंगा कि आख़िरकार क्या है ये instant articles? हम instant article से paise कैसे कमा सकते है ? Instant article को कैसे setup करें? और इसकी minimum requirement क्या है?

चलिए instant article के बारें में पूरे विस्तार से जानते हैं।

Instant Article क्या है?

दोस्तो फेसबुक ने अभी जल्द ही एक नया features लांच किया है. instant article के नाम से.Instant article एक ऐसा XML format है जो mobile web link के comparison में लगभग चार गुना जल्दी open होता है.Instant articles के और भी advantages है. जैसे कि instant article का use करने से website का बाउंस रेट कम होता है.

वेबसाइट की इंगेजमेंट भी बढ़ती है. यही कारण है कि फेसबुक पर रैंक करने वाले 100 में से 65-70 डोमेन instant article के programm को join किये है.अगर हम सिंपल मोबाइल वेब लिंक को instant article के साथ campare करें तो facebook पर 50% से ज्यादा users instant article को यूज़ करते है.यही कारण है कि आपकी साइट पर ट्रैफिक भी बढ़ता है.

Instant Article के  Advantage

Instant article के कई सारे advantage है. मैं आपको एक-एक करके बताता हूं।

● Attractive

  1. Website के मुकाबले instant article काफी attractive होता है.Instant Article को देखते ही लोग क्लिक करते है।
  2. Website के comparison में instant article पर ज्यादा ट्रैफिक आता है और ज्यादा शेयर भी होता है।

● Clean और Readable

जैसा की आपको पता ही होगा कि website लोड होने में काफी टाइम लग जाता है.ऐसा इसलिए होता है. कि वेबसाइट में article के साथ-साथ कई चीजे लोड होता है .जैसे की आपके website की ads, आपके website के दूसरे pages, इत्यादि.

जबकि instant Article में केवल content होता है. इसलिए जह बहुत जल्दी open हो जाती है. और यह काफी साफ-सुथरा दिखता है.जिसे हम आसानी से पड़ सकते है. हमे पड़ने में कोई दिक्कत नही आती है.

● Advertisements

जैसा की हमे अपने website से earning करने के लिए अपने article में ads लगाना पड़ता है. उसी तरह instant article में भी ads लगाने पड़ते है.Instant Article पर facebook ads या किसी थर्ड पार्टी के ads को लगाया जाता है.

Advertisements के revenue का लगभग 30% – 40% facebook हमे देता है। जिससे हमारी earning होती है. instant article की मदद से.तो आप भी instant article की मदद से extra earning कर सकते है.

How to Setup Instant Article

Instant article setup करना काफी आसान है. बस आप log in करके page को instant article के साथ जोड़ दीजिये.Instant article setup करने के लिए नीचे दिए गए आसान से steps को follow करें.आज जिस भी web browser से यह process करेंगे उस में आप पहले अपने फेसबुक account से log in कर लें.

Step 1. आप अपना कोई भी browser open कीजिये और सर्च कीजिये facebook instant article या instantarticles.fb.com पर जाएं और अपने facebook account से sign up करें. Sign up करने के बाद आपके पेज पर एक पब्लिश टूल नजर आएगा उसपर क्लिक करके आप अपना setup को आगे बड़ा सकते है.

instant article publish-tool-1

आपके पास एक facebook page , एक वेबसाइट और एक फेसबुक एकाउंट होना जरूरी है.और आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर minimum 10 आर्टिकल होना अनिवार्य है.

Step 2. फिर आप जिस भी फेसबुक पेज को instant articles से जोड़ना चाहते है उसे select करें.Select करने के बाद enable instant article पर क्लिक करें.

Enable-Instant-articles

Step 3. फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. इस पेज में आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का लिंक दाल देना है।

instant article conect-website

लिंक डालने के बाद आपको एक code मिलेगा. उस कोड को अपने blog के थीम में जाकर <head> tag के नीचे paste कर देना है. इसके बाद आप claim url बटन पर click कर दें.

Step 4. इसके बाद Publishing tools, RSS feed, Customize styling, API को अपने हिसाब से customize कर दें।

configrition-instant-articles

Step 5. फिर submit for review पर क्लिक कर दें. फेसबुक 24-48 घण्टे लेंगे आपके instant article को approve करने में.

Conclusion

Instant Article approve हो जाने के बाद एड्स चालू हो जाएगा। यह approve होने में 24-48 घण्टे में approve हो जाएगा.तो दोस्तो मैं इस आर्टिकल में आपको instant article क्या है ? Instant article के advantage और इसी से जुड़ी बहुत सारी जानकारी के बारें में बताया हूं.

Social media के लिए Click  here How to focus on social media  आपको यह जानकारी कैसी लगी हमे comment के जरिये जरूर बताएं.ऐसे ही लेटेस्ट और interesting जानकारी के लिए हमारे blog के newslater को subscribe कर लें.जिससे आपको हमारे ब्लॉग की लेटेस्ट जानकारी आप सबसे पहले पढ़ सकते है।

धन्यवाद।।।

Similar Posts