कैसे करे Online Covid vaccinations Registration Mobile से

Covid Vaccine

Covid vaccinations Registration

हमारे भारत में Corona पूरी तरह से देश को नुक्सान पहुंचा चुका है ओर काफी लोगो की जान जा चुकी है । अब सरकार वैक्सीन लेकर आ गई है ओर उसका registration भी होने लगा अगर आप भी covid Vaccinations Registration करना चाहते है तो हम आपको यह इस आर्टिकल में गाइड करेंगे।

अगर आप vaccine का टीका लगवाने के लिए सोच रहे है ओर ये जानना चाहते है कि vaccine लगवाना ठीक है या नहीं तो इस बारे में हमारी गवर्मेंट ने जो कहा है वो हम आपसे साझा करेंगे 

Vaccine के बारे में जानकारी।

Vaccine को इंडिया की दो कंपनियों के द्वारा बनाई गई है ओर दो vaccine भारत के पास registered है जिनका नाम हम कंपनी सहित आपको शेयर करने जा रहे है। भारत में Central Drugs Standard Control Organization (CDSCO) के द्वारा दो टीका vaccine है।

  1. Covishield (Astra Zeneca’s Vaccine सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के द्वारा निर्मित)
  2. Covxin (भारत बायोटेक लिमिटेड द्वारा निर्मित)

कैसे होगा vaccine Registration

वैक्सीन का रजिस्ट्रशन करने के लिए गवर्नमेंट ने एक web portal बनाया है वहां पर जाकर आप खुद को रजिस्टर्ड कर सकते है vaccine registered portal  .

Covid vaccinations Registration
Vaccine registration

Step by Step गाइडलाइन vaccine रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आपको उपर दिए गए लिंक पे क्लिक करके web portal – Cowin.gov.in पर जाना है ओर वहां Register/Sign in yourself पे क्लिक करके खुद को register करे। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना होगा या फिर आधार नम्बर या ओर कोई document हो आपके पास।

  • Register मोबाइल नम्बर
  • आधार नम्बर
  • अन्य दस्तावेज़

मोबाइल नंबर डालते ही आपको एक OTP आयेगा उस OTP को इंटर करते ही आपको register का option ए जाएगा फिर register के लिए क्लिक करें।

vaccine registration portal

Registration for vaccine

OTP वाला proccess होने के बाद अब आपको रजिस्टर के लिए दो चीजों की जरूरत पड़ेगी  चलिए जानते है 

Photo ID Proof

  • आधार कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • पासपोर्ट
  • पेंशन पासबुक

Photo ID Number

Gender

Year of Birth  (YYY)

selfregistration for vaccine

यही document आपको appoint की गई जगह में ले जाना होगा vaccine लगाने के वक़्त आपसे ये मांगा जाएगा।

अब आप अपने आधार कार्ड का नंबर डालकर detail को फिल करले ओर submit करदे जैसा दी गई इमेज में देखे।

वैक्सीन का Schedule प्लान करें।

अब तक आपका रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस हो चूका है और अब आपको वैक्सीन के लिए शेडूल प्लान करना उसके बाद अपने नजदीक हॉस्पिटल को सेलेक्ट करना होगा जहा वैक्सीन सेंटर बनया गया है। इमेज में देखे।

वैक्सीन का Schedule प्लान

Appoint Book करें वैक्सीन के लिए।

अब आपको appointment लेनी है उसके लिए आपको schedule option पे क्लिक करके pin code proccess करना होगा जहा अपने सिटी का पिन कोड डाल कर आप हॉस्पिटल बुकिंग करले जहा आपको दी गयी Date पर हॉस्पिटल जाकर वैक्सीन टिका लगाए।

vaccine location book

Covid vaccine के लिए अपना स्थान चुने।

Register करने के बाद आपको अपनी location के हिसाब से ये vaccine centre चुनना होगा उसके लिए सारा प्रोसेस हो जाने के बाद आप को एक लिस्ट मिल जाएगी जिसमे हॉस्पिटल का नाम और बुकिंग डेट show होगी वह जाकर लगवानी होगी वैक्सीन। 

vaccine location book

 

अगर आप वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते तो आपको खुद अपनी हेल्प करनी होगी और लोगो से दूरी बना के रखना होगा डॉक्टर से सलाह जरूर लेते रहे अगर किसी व्यक्ति के कोरोना पोस्टिव पाए जाता है तो डरे बिलकुल भी नहीं इसका इलाज घर पे भी रहे कर किया जा सकता है. कोरोना का घर पे इलाज कैसे करे 

Vaccine लगने के बाद किन बातो का रखे ख्याल

  • vaccine लगने के बाद आप corona virus की मेडिसिन या ट्रीटमेंट डॉक्टर की सलाह से ही ले। 
  • vaccine लेने वाले किसी भी इंसान में अगर तुरंत कोई लक्षण देखे जाते है तो उनको सेंटर पर ही मॉनिटर किया जायेगा और सही होने के बाद ही जाने दिया जायेगा। 
  • जब आपको वैक्सीन injection दिया जायेगा तो उस जगह दर्द होना और बुखार आना और थकावट होना ये साधारण लक्षण है इसमें घबराने की जरुरत नहीं है। कुछ ही दिन में ये चले जाते है। 
  • vaccine लगने के बाद आप पोस्टिक आहार ले और नींद का भी ख्याल रखे अलकोहल का बिलकुल न ले। 
  • vaccine हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करती है और इसमें कुछ हफ्तों का टाइम लगता है इसलिए लोगो से दूरी और mask है जरुरी का पालन करते रहे। 

FAQS

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here