MBA का फुल फॉर्म क्या है|mba full form in Hindi

mba full form in Hindi

MBA full form hindi क्या है MBA कैसे करे और क्या Scope है आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से सारी बाते विस्तार से जानेंगे ,अगर आप भी MBA में admission लेना चाहते है तो हम आपको TOP MBA Colleges In India ये भी बताएंगे

(MBA full form, MBA full form in Hindi, MBA full form in English, MBA full form Hindi, MBA full form in Marathi)

वैसे तो आज कल हर किसी को एक professional jobs या growths पाने के लिए MBA डिग्री की जरूरत होती है।हो भी क्यू नही ये कोर्स आपको एक अच्छा businessman बनाता है ,एक अच्छा manager बनाता है इस कोर्स के माध्यम से आप बिजनेस के फंडे को समझ पाते है। चीजों को manage कर पाते है।यह तक abroad में छोटी सी jobs के लिए भी MBA बहुत अच्छा package दिला देता है।

एमबीए का पूरा नाम क्या है (What is MBA full form)

MBA पूरा नाम Professional Degree Course में “Master Of Business Administration” इसको 19वो शताब्दी के अंत तक अमेरिका में पहेली बार पेश किया गया था। यह अबतक एक प्रभाव शाली कोर्स है जो Students को विभिन्न रणनीति के बारे में बेहतर ज्ञान देता है। व्यवहारिक रूप से ये कोर्स कॉरपोरेट business या self business में लागू किया जा सकता है। एक बेहतर Corprate Company में जॉब पाने के लिए MBA Course better option है।

MBA क्या है ? (What is MBA )

MBA एक मास्टर डिग्री प्रोफेशनल कोर्स है.जिसमे आपको business के सारे फंडे बताए जाते है इसमें आपको पाठयक्रम की depth training दी जाती है.ओर एक सफल लीडर , मैनेजर ,businessman बनने के पूरे गुण सिखाए जाते है। इसमें मुख्य विषय के साथ साथ optional,teamwork,group discussion,ओर social interaction ,Common Group भी शामिल है ओर जिसमे छात्र खुद strong ओर अनुभवी बनाते है।

MBA का फुल फॉर्म हिंदी में क्या है (Full form of MBA in hindi)

MBA का फुल फॉर्म क्या है इसको हिंदी में क्या कहते है – व्यवसाय प्रबंध में स्नातकोत्तर। हम उपर बता चुके लेकिन एक बार फिर याद दिलाते है -Master Of Business Administration है. जो एक professional डिग्री कोर्स है। ये कोर्स 2 साल का होता है इस कोर्स में आपको manager ,leader,management,business development करना सिखाते है।इस कोर्स को करने के बाद एक अच्छी जॉब्स आपका इंतजार करती है।

MBA करना कोई टफ काम नही है बस सुनने में थोड़ा टफ लगता है।लेकिन जब आप करेंगे दिल लगा कर तो easy होगा आपके लिए।MBA करने लिए आपको graduation होना चाहिए या फिर BBA Course किया हो अपने अगर आप BBA का full form जानना चाहते है तो BBA Full form in hindi पर क्लिक करके पूरी जानकारी पढ़ सकते है।

MBA के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

MBA करने के लिए आपकी eligibility minimum graduation 50% अंक required होती है. आपने B.A,BSc,B.com किया हो या फिर कोई professional कोर्स जैसे BBA अगर आप graduation कर चुके है तो अब आपको इसके admission के लिए entrance exam देना होगा

भारत में अगर आप MBA में प्रवेश लेना चाह रहे है तो आपको IIM द्वारा CAT ओर अन्य Entrance Exam आयोजित की जाती है.हालाकि अब कई सारे top MBA College बिना entrance exam के ही admission देने लगे है।

MBA के लिए Top Entrance Exam

Entrance Exam के लिए आप CAT परीक्षा दे सकते है ओर भी exam है जो आप दे सकते ,हम आपको एक लिस्ट दे रहे है नीचे आप उसे देखे। 

Entrance ExamInstituteEligibilityWebsite
CATIndian Institute of Management50% in Graduationwww.catiim.in
GMATGraduate Management Admission TestGraduation https://www.mba.com
IRMAInstitute of Rural Management Anand50% in Graduationwww.irma.ac.in
MATAll India Management AssociationGraduation www.aima-ind.org
SNAPSymbiosis International University50% in Graduation(regular degree)www.snaptest.org
IBSATICFAI50% in Graduationwww.ibsat.org
NMATNMIMS50% in Graduation www.nmims.edu
XATXLRI, Jamshedpur50% in Graduationwww.xlri.ac.in
TISSTata Institute of Social SciencesGraduation in any Disciplinewww.tiss.edu
ATMAAssociation of Indian Management Studies50% in Graduationwww.atma-aims.org
CMATAICTE50% in Graduationwww.aicte-cmat.in

हम बात कर रहे MBA की अब जानेंगे ये होते कितने प्रकार के है । Job के साथ MBA करे। MBA कितने types के होते है ?

  • Full Time MBA –इसमें MBA 2 साल का होता है ओर इसमें deep knowledge करनी होती है। 
  • One year MBA- ये कोर्स एक साल का होता है इसलिए इसमें एक student को जायदा से जायदा पढ़ना होता है।
  • Part Time MBA- अगर आप जॉब करते है ओर टाइम की कमी है तो आप part time MBA कर सकते है ।इसमें classes evening में लगती है या sunday को।
  • Evening MBA- ये कोर्स full time जैसा ही होता है लेकिन बीएस classes शाम को लगती है।
  • Modular MBA- इसमें आप MBA को जल्द से जल्द खत्म कर सकते है। इसे हम क्रैश कोर्स भी कहते है।
  • Executive MBA – ये कोर्स करने के लिए आपके पास 5 से 10 साल का knowledge या experience होना चाहिए इसका सिलेबस भी कुछ इस तरह है की अगर आपको business knowledge नहीं है तो आप नही समझ पायेंगे.

MBA Specialisations.

आप MBA किसी एक फील्ड से भी कर सकते वो आपको परफेक्ट बनता और उस फील्ड में ही करियर बनाये। 

  1. Sales
  2. Marketing
  3. Operations
  4. Finance
  5. Human Resources
  6. Digital Marketing
  7. Business Analytics

MBA पाठ्यक्रम के विभिन्न प्रकार क्या हैं?

MBA के कई types है इसको आप अलग अलग फील्ड के लिए भी कर सकते हो ।

  1. Marketing
  2. HR management
  3. Business planning
  4. Finance management
  5. Principles of management
  6. Business laws
  7. Communication skills
  8. Entrepreneurship
  9. Business Communication
  10. Computer Application
  11. Organizational behaviour
  12. Taxation
  13. Retail management
  14. Project work
  15. Economics
  16. Business environment

MBA कहाँ से करे ?

अगर top MBA college से MBA करना चाहते है तो कुछ TOP MBA institute के नाम suggest कर रहा हू।

  • Indian Institute of Management, Bangalore (IIM, Bangalore)

ये भारत का top institute है ओर इसके टॉप management कोर्स भी है। जैसे नीचे देखे।

  • Post-graduate programme (PGP)
  • Executive Post Graduate Program (EPGP)
  • Fellow Program in Management (FPM)

2. Indian Institute Of Management Ahmedabad (IIM, Ahmedabad)

ये भी भारत का top institute है ओर इसके टॉप management कोर्स भी है। नीचे देखे।

  • Post Graduate Programme  (PGP)
  • Executive Post Graduate Programme (EPGX)
  • Fellow Program in Management (FPM)

3.Indian School Of Business (Hyderabad and Mohali)

Indian इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस management ये भी भारत का top management school है ।

  • PGP
  • FPM
  • PGPMAX
  • Young leader programme (YLP)

MBA कोर्स की फीस ?

अगर आप IIM की series से MBA करना चाहते है तो हम आपको उसकी फीस की जानकारी जरूर प्रोवाइड कर रहे है एक बार इसे जरूर देखे।

IIM Bagalore PGP 2020-22 के बैच के लिए शुल्क

Fees* for 2 yearsRs. 23,00,000
Caution Deposit (General)#Rs. 15,000
Caution Deposit (Hostel)#Rs. 5,000

*Fees में ट्यूशन, लाइब्रेरी, इंटरनेट, केस परमिशन रॉयल्टी, कोर्स मटेरियल, हॉस्टल रूम रेंट और सर्विस चार्ज, मेडिकल इंश्योरेंस, पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस और एलुमनी एक्टिविटी शामिल हैं।

#Caution डिपॉजिट (One Time) पंजीकरण के समय अलग से भुगतान किया जाना है।

ऊपर बताए गए शुल्क में सेवा कर और कोई अन्य कर शामिल नहीं है। ऐसे कर, यदि कानून द्वारा लागू किए जाते हैं, तो निर्धारित दरों पर छात्रों से वसूल किए जाएंगे।

ऊपर बताई गई राशि के अलावा छात्रों को मेस एडवांस के तौर पर रुपये का भुगतान करना होगा। 30,000 प्रत्येक टर्म।

आवास: परिसर में आवास केवल एकल अधिभोग के लिए प्रदान किया जाता है। कृपया ध्यान दें कि उम्मीदवार अपनी व्यवस्था करके केवल अपने दूसरे वर्ष में ऑफ-कैंपस रहने का विकल्प चुन सकते हैं।

Read Also 

TET Full form क्या है ?
B.com का Full Form क्या है ?
PHD का full form क्या है? 
M.A का Full Form क्या है ? 
B.A का फुल फॉर्म क्या है ?

MBA की सैलरी कितनी है? (How Much Salary in MBA)

अगर आप एक अच्छे संस्थान से MBA करते है तो आपका कैंपस प्लेसमेंट होता है और आपको एक बेहतर पैकेज जोकि 50000 से 2.50 लाख प्रति माह के बीच होता है।लेकिन वही आप कोई छोटे से institute से MBA करते है तो फिर आपका पैकेज 20000 से 1लाख प्रति माह तक ही मिलता है। 

अगर आप abroad से MBA करके Abroad में jobs करते है तो आपका पैकेज भी आपकी सोच से जायदा हो सकता है लगभग 25 लाख प्रति वर्ष तक मिलता है। लेकिन अनुभव बढ़ने के साथ आपकी सैलरी भी लगातार बढ़ती जाती है। आपका promotion growth जल्दी होती है। आप Company के CEO या CFO भी बन सकते है। 

MBA Specializationaverage mba salary
MBA in Finance1,00,000 रुपये से 14,70,000 रुपये
MBA in Information Technology10,000 रुपये से 6,00,000 रुपये
MBA in Human Resource Management40,000 रुपये से 15,50,000 रुपये
MBA in Marketing45,000 रुपये से 20,43,000 रुपये
MBA in Logistics Management50,000 रुपये से 8,50,000 रुपये

MBA के बाद नौकरिया

MBA के बाद अक्सर देखा गया है कि लोगो को जॉब्स ऑफर होती है लेकिन वही कुछ लोग कन्फ्यूज भी रहते है तो हम आपको बात दे की अपने जिस फील्ड से MBA किया उसी फील्ड में जॉब्स तलास करे ताकि आपको एक बेहतर result दिखे ओर अप पूरे जोश ओर passion के साथ काम कर सको।

वैसे MBA केबाद Sales ,Finance ,Marketing, Accounting,banking फील्ड में जा सकते है और इनमे पैकेज भी बहुत अच्छा होता है।

Top MBA colleges India?

MBA के लिए तो वैसे सैकड़ों colleges मजूद है लेकिन सबसे बेहतर विश्वविद्यालय IIM की series है।भारत में MBA संस्थान की एक सूची हम आपको नीचे दे रहे है।

CITYINSTITUTE
DelhiFaculty of Management Studies 
IndoreIndian Institute of Management 
KozhikodeIndian Institute of Management 
GhaziabadIMT: Institute of Management Technology 
 JamshedpurXLRI: Xavier School of Management
MumbaiSP Jain Institute of Management and Research
AhmadabadIndian Institute of Management 
BangaloreIndian Institute of Management
LucknowIndian Institute of Management
CalcuttaIndian Institute of Management

दुनिया में सर्वश्रेष्ठ MBA 

यदि आप abroad जाकर MBA करना चाहते है तो हमने आपके लिए research करके top MBA कॉलेज के बारे में पता लगा कर आपको लिस्ट दे रहे है।

CountryINSTITUTE
United StatesStanford Business School
United StatesHarvard Graduate School of Business
Pennsylvania (United States)The Wharton School at the University of Pennsylvania
United KingdomLondon Business School
United StatesMIT Sloan School of Management
ParisINSEAD
ParisHEC
United StatesUniversity of Chicago Booth School of Business
SpainIE Business School
United StatesColumbia Business School

Read Also ( ये भी पढ़े )

Full form of BBA in Hindi?
BTC Full Form क्या है ?
LLB FULL FORM In Hindi ?
LPG Full Form in Hindi ?

FAQs

MBA में क्या सिखाया जाता है?”

MBA आपको बिजनेस की सारी जानकारी दी जाती बिजनेस की पढ़ाई होती है ओर एक बिजनेस में क्या क्या होता है वो बताया जाता है ओर किसी एक फील्ड में परफेक्ट बनाया जाता है।

एमबीए करने के क्या फायदे हैं?

MBA करने से आपको Business Management Skill ए जाति है। आपको बड़ी बड़ी jobs ऑफर हो जाती है और अगर MBA के साथ Law या technical knowledge है तो ओर भी अच्छी जॉब्स ओर packgae मिलता है।

MBA का पूरा नाम क्या है?

MBA का Full form “Master Of Business Administration” है।

MBA करने में कितना पैसा लगता है?

MBA का कोर्स करने में 50000 से लेकर 16 लाख रुपए तक फीस लगती है और जॉब्स ऑफर 4 लाख से 10 लाख तक ऑफर होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here