बीबीए का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of BBA in Hindi

BBA Full form in Hindi-min

बीबीए का फुल फॉर्म हिंदी में

आज का ये लेख उन विद्यार्थी के लिए है जो 12वी के बाद एक business डिग्री या बिजनेस कोर्स करना चाहते है.साथ ही BBA Full Form in hindi क्या है. ये भी जानेंगे ओर विस्तारपूर्वक सारी जानकारी बताएंगे.हमारे साथ अखरी तक बने रहे. BBA का full Form क्या है ओर BBA कैसे करे.BBA में admission कैसे ले. BBA में कितने सेमेस्टर होते है.BBA के बाद क्या करना होता है.BBA करने से कौनसी Jobs मिलती है ,bba का क्या scope है। Top BBA College In India .BBA Full form In hindi .जाने ये सारी जानकारी हमारे हिंदी बाज ब्लॉग में।

बीबीए क्या है ? 

BBA एक डिग्री है जो 12वी के बाद आती है. जैसे BA ,B.SC,B.Com होता है वैसे ही BBA भी होता है। बीबीए में business skill को सिखाया जाता है.बीबीए करने के बाद आप सरकारी नोकरी और प्राइवेट नौकरी दोनो की तरफ जा सकते है जबकि जायदा तर ये कोर्स लोग बिजनेस या मार्केटिंग करने के लिए करते है। अगर आपका कोई बिजनेस है ओर आप उस बिजनेस को फ्यूचर में आगे ले जाना चाहते हो तो ये कोर्स आपकी बहुत हेल्प कर सकता है।अगर इसके बाद MBA करते है तो आपके बिजनेस के लिए ये डिग्री चार चांद लगा देगी।

BBA Full form in Hindiबीबीए का फुल फॉर्म हिंदी में 

BBA एक डिग्री कोर्स है ओर BBA का full form “Bachelor Of Business Administration” होता है.जिसे BBA full form in hindi में व्यावसायिक प्रबंधन स्नातक कहा जाता है. इस कोर्स में विद्यार्थी business के management को सीखता है।

बीबीए कैसे करें ?

BBA के लिए Eligibility क्या है ?

इस कोर्स में दाखिले के लिए आपको (10+2) 50% marks के साथ यानी 12 पास होना चाहिए ।तब आप Entrance Exam के लिए eligible हो जाते है । Entrance Exam देकर आपको एक अच्छा संस्थान मिलता है जो gov.भी हो सकता है।लेकिन कुछ प्राइवेट संस्थान में भी आप दाखिला ले सकते उसके लिए आपको entrance एग्जाम की जरूरत नहीं होती है।

बीबीए कहाँ से करें ?

चूंकि BBA व्यापार (business) से जुड़ा है इसलिए ये कोर्स सिर्फ बड़े शहरों में बड़ी university ओर private या सरकारी colleges में उपलब्ध है.इसके लिए आपको कही जाने की जरूरत नही आप घर बैठे ही ऑनलाइन इसकी जानकारी ले सकते है। अगर आप भी BBA में admission लेना चाहते ओर आपके नजदीक गांव या शहर में ये कोर्स नहीं है तो आप किसी दूसरे शहर जाकर ये कोर्स करे या फिर ऑनलाइन यूनिवर्सिटी से भी कर सकते है , इग्नू यूनिवर्सिटी से भी इसको कर सकते है ।या फिर distance Education से भी कर सकते है।

Top BBA Colleges in India ?

हम आपको कुछ TOP कॉलेजेस की एक लिस्ट दे रहे है जिसको आप चुन सकते है।

Institute Selection Process Course Fees Anually (approx.)
Narsee Monjee College of Commerce and Economics, Mumbai Merit in Class 12 exams Rs. 45,433
Wilson College, Mumbai Class 12 Merit Rs. 63,000
Lala Lajpat Rai College of Communication and Economics, Mumbai Class 12 Merit Rs. 49,500
Madras Christian College (MCC), Chennai Class 12 Merit, Personal Interview Rs. 90,000
Shaheed Sukhdev College of Business Studies, Delhi DU JAT Rs. 67,565
Christ University, Bangalore Entrance Test, Skill Assessment, Personal Interview and 10+2 Score Rs. 4,95,000
Mount Carmel College, Bangalore Entrance Exam Rs. 1,50,000
Faculty of Management, Banasthali University, Rajasthan Class 12 Score Rs. 3,27,000
Amity International Business School, Noida Online video response Rs. 2,84,500 (first year)
(PSIT), Kanpur UPSEE Rs.80000

ये professional डिग्री कोर्स 3 से 4 साल का होता है जिसके अंतर्गत विद्यार्थियो को Marketing,Finance,International Business,Human Resources की जानकारी साझा की जाती है।

BBA कोर्स Duration कितना है?

बीबीए करने में कितनी फीस लगती है ?

बीबीए कोर्स करने के लिए अलग अलग यूनिवर्सिटी की अलग अलग fees होती है वैसे प्राइवेट कॉलेज में इसकी फीस लगभग 60000 रूपए से 400000 रुपए तक भी होती वही सरकारी में इसकी fees लगभग 40000 रुपए के आस पास होती है।

स्कॉलरशिप कैसे प्राप्त करे ?

जब भी आप BBA में एडमिशन लेते है तो जरूर ये देखे की कोनसे कॉलेज scholarship देता है. या नहीं.Top 10 Colleges in India Offering BBA Scholarships हम आपको स्कॉलरशिप वाले कॉलेज की लिस्ट नीचे दे रहे है। Top 10 Colleges in India Offering BBA Scholarships

 
S.No College Total Fee( Anaully )
Amity University, Jaipur INR 84,000
2 Uttaranchal University, Dehradun INR 90,000
3 Raffles University, Neemrana INR 84,000
4 Invertis University, Bareilly INR 50,000
5 JK Lakshmipat University, Jaipur INR 97,200
6 Quantum University, Roorkee INR 70,000
7 Birla Global University, Bhubaneswar INR 1,00,000
8 The ICFAI University, Dehradun INR 1,27,000
9 GNA University, Phagwara INR 73,600
10 Jagran Lakecity University, Bhopal INR 80,000 

बीबीए अपने आप में एक जॉब ओरिएंटेड कोर्स है इसको करने के बाद आप किसी भी retail में जाकर एक नॉर्मल जॉब्स से अपना करियर स्टार्ट कर सकते है लेकिन वही अगर आप MBA कर लेते हैं तो लगभग 25000 रुपए पर month की salary की भी जॉब्स स्टार्ट कर सकते है। लेकिन BBA के बाद आगे क्या करे नीचे जानते है।BBA करने के बाद क्या करना चाहिए ?

1-Next Level Study

BBA करने के बाद आप MBA ,PGDM,ओर MMS जैसे कोर्स कर सकते है।

2-Private Jobs

BBA करने के बाद आप कोई भी प्राइवेट जॉब में जा सकते है जहां आपको शहर के minimum wages के हिसाब से सैलरी package दिया जाएगा। Minimum 8000 से स्टार्ट हो सकती है लेकिन अगर आप metro city में jobs search करेंगे तो आपको 20000 रुपए से भी शुरू हो सकती है।

3-Government jobs

सरकारी नोकरी में जाना चाहते है तो BBA के बाद आप बैंकिंग फील्डए जा सकते है इसके लिए bank Entrance Exam निकलना होगा ।

Entrance Exam कोन से होते है ?

अगर आप BBA करना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ Entrance Exam देने है जिसके माध्यम से आप एक बेहतर संस्थान में दाखिला ले पाएंगे।

  • NPAT
  • DU JAT
  • IP MAT
  • UGAT
  • AIMA
  • SET

चलिए आपको अब हम बताएंगे की कोन कोन से subject होते है इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते है जिसे करने के बाद आपको BBA की डिग्री मिल जाती है।

BBA में कोन कोन से subject होते है?

जैसा कि हमने ऊपर कहा कि इसमें 6 सेमेस्टर होते है जिसके बाद ही डिग्री हासिल होती है.

Semester 1 Semester 2
Business English – I Business English – II
Business Mathematics – I Principles of Macro Economics
Principles of Microeconomics Business Mathematics – II
Principles of Financial Accounting Logic & Critical Thinking
Fundamentals of Information Technology Company Accounts
Elements of Management Introduction to Indian Society
Enrichment Course-I Enrichment Course –II
 
Semester 3 Semester 4
Introduction to Indian Business Environment Taxation
Introduction to Business Statistics Introduction to Operations Research
Government & Business introduction to Organizational Behavior
Cost & Management Accounting Introduction to Ethics & Corporate Social Responsibility
Enrichment Course -III English Literature
Oral Communication in Business Indian Business History
Managerial Skills Enrichment Course –IV
  Introduction to Environmental Management

BBA करने के बाद Scope अगर आप BBA करना चाहते हो तो पहले इसका scope जान लो की इस कोर्स को करने के बाद आप कहा कहा जॉब्स कर सकते हो किस फील्ड में जा सकते है। हम नीचे कुछ जॉब्स आपको बता रहे है।

  • Information System Manager
  • Human Resources (HR)
  • Marketing Executive
  • Marketing Manager
  • Financial Analyst
  • Retail Manager
  • Sales Executive

क्या आपने सिखा  आज अपने क्या नया सिखा मुझे उम्मीद है आपको मेरी ये लेख बहुत पसंद आई होगी क्योंकि मेने BBA Full Form in hindi के विषय के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की अगर मुझे कोई जानकारी छूट गई हो तो मुझे comment बॉक्स में जरूर बताएं और कुछ जानकारी पाने के लिए हमे contact भी कर सकते है ।

FAQS

अभी में 12वी में पढ़ रहा हूं क्या में BBA का entrance Exam दे सकता हूं ?

12वी की परीक्षा देने वाले छात्र entrance exam दे सकते है लेकिन BBA admission के वक्त उनको पास होने का प्रूफ submit करना होगा।

क्या BBA में Scholership मिलती है ?

हा ,BBA में adminision लेने पर institute /university आपको scholership भी provide करती है ,लेकिन हर institute की scholership अलग अलग है। 

क्या बीबीए आसान है?

हां! business knowledge प्राप्त करने के लिए यह एक आसान कोर्स है। बीबीए के दौरान आप marketing, sales, human resource, finance आदि की अवधारणाओं का ज्ञान प्राप्त करेंगे। किताबी ज्ञान के अलावा, यह Project और practical के माध्यम से practical knowledge भी प्रदान करता है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here