B.com का Full Form क्या है | Full Form Of B.com in Hindi

B.com का Full Form क्या है

Bachelor Of Commerce (B.Com) क्या है?

बैचलर ऑफ कॉमर्स, जिसे लोकप्रिय रूप से B.Com के नाम से जाना जाता है, वह स्नातक डिग्री है जो आपको वाणिज्य में विशेषज्ञता प्रदान करती है। अधिकांश छात्र, जिन्होंने वाणिज्य में अपनी 12 वीं कक्षा की है, बी.कॉम की डिग्री के लिए नामांकन करते हैं। यहां तक कि कला और विज्ञान के छात्र भी 12वीं कक्षा के बाद स्ट्रीम स्विच कर सकते हैं और बी.कॉम की डिग्री में शामिल हो सकते हैं। B.Com का Full Form क्या है ये भी आप जानेंगे। 

B.Com एक लोकप्रिय डिग्री है जिसमें रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। यह आगे की शिक्षा के लिए एक मजबूत आधार भी बनाता है। बीकॉम से आप बहुत कुछ कर सकते हैं। B.Com कैसे करते हैं ? B.Com कोर्स क्या है ? B.Com करने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए B.Com कोर्स में क्या-क्या पढ़ाया जाता है. B.Com ka Full Form क्या है में ये सब हम नीचे पढ़ेंगे 

यह 1 रेगुलर कोर्स होता है और private भी जिस तरह हम 10वीं 12वीं कक्षा को जरूरी समझते हैं उसी तरह Regular भी important है.B.Com का मतलब bachelor of Commerce यानी Finance से रिलेटेड ही चीजे इसमें पढ़ाई जाती है।

B.com का Full Form क्या है | Full Form Of B.com in Hindi

B.com का Full Form क्या है( bachelor of commerce ) होता है.B.Com को हिंदी में (वाणिज्य स्नातक) कहा जाता है। ये 4 साल का एक डिग्री कोर्स है जो collages ओर university द्वारा कराए जाते है।

Types Of B.Com Degree (बीकॉम डिग्री के प्रकार)

बीकॉम 1 कई तरह के गुणों वाला कोर्स है इसमें अनेक तरह के गुण मौजूद हैं विभिन्न प्रकार की 1 डिग्री है जिन्हें आप चुन सकते हैं हालांकि अधिकतर स्टूडेंट्स डिग्री कोर्स पहले ही चुन लेते हैं। ऐसे ही अन्य डिग्री भी उतनी ही ज्यादा इंपॉर्टेंट है तो हम आपको बीकॉम के अन्य प्रकार नहीं बताने वाले हैं।

B.Com 3 तरह के कोर्स होते हैं

  1. B.Com
  2. B.Com (Honours)
  3. B.Com (LLB )

B.Com (bachelor of Commerce)

बीकॉम यानी कि बैटरी ऑफ कॉमर्स एक लोकप्रिय डिग्री है यह डिग्री आपको कई सारी कंपनियों में अच्छी नौकरी दिला सकती है. बीकॉम में आपके पास accountancy, economics, mathematics या computer,  business communication, English, cost & works accounting, banking & financial systems और entrepreneurship जैसे विषय हैं.बीकॉम के छात्र अपना करियर बनाने या आगे की पढ़ाई के लिए एक अच्छी विशेषज्ञता का चयन कर सकते हैं।

B.Com (Honours)

जब बात Subjects आती है तो B.Com (Honours) का नाम भी कॉलेज की लिस्ट में देखने को मिलता है. बीकॉम ऑनर्स डिग्री भी बीकॉम डिग्री के बराबर होती है. यह भी एक 3 साल की डिग्री प्रोग्राम है. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो Chartered Accountancy (CA) या Company Secretary (CS) बनना चाहते हैं

B.Com (LLB)

B.Com LLB 5 साल का डिग्री कोर्स है. जो Commerce (वाणिज्य) और Law(कानून) का कॉन्बिनेशन है.auditing, economics, business communication, statistics, constitution law, consumer protection law, legal language, law of contract,आदि इस कोर्स के अंत तक आप एक वकील बन चुके होंगे जो बार कौंसिल एग्जाम देने योग्य और प्रैक्टिस लॉयर के तौर पर काम कर रहे होंगे.

इसमें आपको कुल 10 सेमेस्टर पास करने होते हैं और बाद में सेमेस्टर में आपको अपनी विशेषज्ञता चुनने के लिए मिलता है जिसमें आप अपनी कानूनी की डिग्री पूरी कर सकते हैं।

B.Com eligibility (योग्यता)

जैसे कि आप जानते होंगे की बीकॉम में दाखिला लेने के लिए आपको कम से कम 12वीं में 50 परसेंट अंक होना चाहिए और बीकॉम में दाखिला लेने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 11वीं और 12वीं के कॉमर्स विषय में पास करना आवश्यक हैं और आपको बीकॉम में एडमिशन लेने के लिए,(cut off marks) लाना अनिवार्य है.

B.Com Duration (बीकॉम कितने साल का होता है )

जैसा कि आपको पता होगा बीकॉम ज्यादा से ज्यादा 3 या 4 साल का होता कोर्स होता है. एक यूनिवर्सिटी डिग्री प्रोग्राम जो देश और विदेश में भी काफी popular है। 

B.Com Fees (बीकॉम फीस कितनी होती है )

जैसा कि आपको पता होगा की बीकॉम की रेगुलर फीस अलग होती है और प्राइवेट फीस अलग BCom  की रेगुलर पीस कम पड़ती है और प्राइवेट फीस ज्यादा ये अपने अपने कॉलेज और यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है वैसे भारत में बीकॉम की पीस 2,5 हजार से लेकर 50 हाजर तक होती है 

C.A or C.S बनने के लिए क्या करे

चार्टर्ड अकाउंटेंट या कंपनी सेक्रेटरी जैसे उच्च शिक्षा के लिए बीकॉम (एच) को प्राथमिकता दी जाती है। हालाँकि, आप अभी भी उन पाठ्यक्रमों के लिए B.Com के साथ पात्र हैं, लेकिन CA या CS बनने के इच्छुक लोग आमतौर पर B.Com (H) लेते हैं।

B.Com Subjects (बीकॉम सब्जेक्ट)

Bcom first year/2nd year subject/Semester

SUBJECT First Semester Financial Accounting – 2
ACCOUNTS Financial Accounting – 1 Financial Accounting – 2
ECONOMICS Fundamentals of Microeconomics Advanced Microeconomics
MATHS / COMPUTER Mathematics & Statistics-I OR
Mathematics for Finance-I OR
Business Computing-I
Mathematics & Statistics-II OR
Mathematics for Finance-II OR
Business Computing-II
Management Business Management -I Business management -II
COMPULSORY ENGLISH English for Communication-1 Language through Literature-2
ADDITIONAL ENGLISH Language through Literature-1 Language through Literature-1
GENERAL AWARENESS – 1 An Insight into India An Insight into India
GENERAL AWARENESS – 2 Dimensions of Business Studies – 1 Dimensions of Business Studies – 2

B.Com का scope क्या है

जैसा कि आपको पता होगा की बीकॉम आज के समय में काफी डिमांड करियर का ऑप्शन है अगर आप सभी बीकॉम कोर्स में जाना चाहते हैं तो आपको 12वीं के बाद बीकॉम यानी bachelor of commerce करना होगा जिसके बाद आप आसानी से कॉमर्स के क्षेत्र में करियर बना सकते हैं.

B.Com करने के फायदे

बीकॉम आपके लिए कई फायदे लाता है आपके कैरियर ऑप्शन से लेकर आपकी सैलरी पैकेज तक,कई चीजे जो student के लिए B.Com को आकर्षक बनाती है.12th के बाद इस कोर्स को करने से पहले इसके फायदे एक बार जरूर जान ले आप। 

BCom Distance Education

अगर आपने 12th के बाद कोई जॉब मिल गई है लेकिन जॉब की वजह से आप रेगुलर बीकॉम या M.com नहीं कर पा रहे हैं तो आपके पास ऑनलाइन एजुकेशन करने का भी ऑप्शन होता है.जिसे हम distance Education कहते है.

Degree Bachelor Course
Duration 3-6 Years
Eligibility 50% in 10+2 Boards Exam
Average Fees (INR) 15000 – 25000
Average Placements (INR) 250000 – 450000
Job Role Operations Manager, Accountant,
Account Executive, Finance Manager etc

Top Indian Recruiters For B.Com Student 

  1. ICICI Bank 
  2. Price waterhouse Coopers
  3. State Bank Of India
  4. Bajaj Allianz
  5. LIC 
  6. Accenture
  7. TCS
  8. Genpact
  9. Amazon
  10. Flipkart

B.Com Average Salary

सैलरी हर किसी के मन में सबसे बड़ा सवाल होता है।और ये जानना भी आपका हक़ बनता है लेकिन आपको B.com के बाद एक avarge salary 10000/- to 25000/- तक offer हो सकती है। Time ,experience,और company के हिसाब से आपकी growth होती है। 

Job Roles Average Salary (INR)
Tax Consultant 5 Lakhs
Auditor 4.61 Lakhs
Accountant 2.48 Lakhs
Banker 3.61 Lakhs

बीकॉम के बाद आप कौन कौन से कोर्स कर सकते हैं

वैसे तो BCom के बाद बहुत सारे course किए जा सकते हैं उन्हीं मैं से कुछ कोर्स के बारे में हम आपको बताएंगे जैसे की BCom करने के बाद आप

  • MBA
  • LLB
  • M com
  • chartered financial
  • Chartered Accountant (C.A)
  • analyst
  • CFA
  • Stock
  • broking

diploma course औ बहोत सारे course है जो आप कर सकते है।

FAQs

B.com का Full Form क्या है।

B.Com का full form है Bachelor Of Commerce.

B.Com की fees कितनी है ?

B.Com की fees लगभग 5000 से 50000 तक है और इससे भी जायदा हो सकती है collage के अनुसार

कोनसा B.com best है ?

अगर C .A में जाना चाहते है तो आप B.com (Hon ) में auditer और accounting या फिर tax से करना ठीक है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here