LLB FULL FORM In hindi | llb full form 2023

LLB Full Form in hind

LLB FULL FORM In hindi 

दोस्तों अगर अगर आप LLB Course करना चाहते हैं या वकील बनना चाहते हैं और उसके बारे में जानने के इच्छुक है तो हम आज आपको अपने इस पोस्ट में LLB FULL FORM In hindi , LLB क्या होता है LLB का हिंदी नाम क्या है, LLB में कितने सब्जेक्ट होते हैं ,LLB कैसे करते हैं आदि की जानकारी देने वाले हैं जो आप हमारी पोस्ट को अच्छे से और ध्यानपूर्वक पढ़ें

LLB  full form in hindi| LLB का हिंदी नाम क्या है

LLB full form in hindi Legum Baccalaureus है .यह एक लैटिन भाषा का शब्द है LLB को Bachelor of law के नाम से भी जाना जाता है LLB को हिंदी में विधि स्नातक भी कहते हैं

What is LLB (LLB क्या है ? )

LLB का हिंदी नाम विधि स्नातक है एलएलबी कानून और विधि से जुड़ी हुई एजुकेशनल डिग्री है यह 3 साल का या 5 साल का 1 डिग्री कोर्स है कानून जो छात्राओं को पेशे में अपनाई जाने वाली कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में सिखाता है पाठ्यक्रम में छात्र को कानूनी मामलों की ताकिकॆ विश्लेषणात्मक और महत्वपूर्ण समझ विकसित करने में मदद करता है और उसे सिखाता है कि समाज के सामाजिक कानूनी मुद्दों को हल करने के लिए इन कौशलों का उपयोग कैसे करें एलएलबी उन कॉलेजों से किया जाता है जिन्हें बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया (BCI) द्वारा अनुमोदित किया जाता है

LLB कितने साल का होता है

LLB course दो तरह के होते हैं एक 3 साल का और एक 5 साल का होता है अगर आप 12th करने के बाद LLB करना चाहते हैं तो आपको 5 साल का LLB करना होगा और अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो आपको 3 साल का LLB course करना होता है 3 साल के कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं और 5 साल के कोर्स में 10 सेमेस्टर होते हैं

ELIGIBILITY 

LLB के प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से मिनिमम 45% मार्क्स के साथ ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए ग्रैजुएट डिग्री के साथ एंट्रेंस एग्जाम भी पास करना होगा पाठ्यक्रम के आवेदन की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए

llb course fees

LLB Course Fess  प्राइवेट कॉलेज और गवर्नमेंट कॉलेज दोनों में अलग-अलग होती है प्राइवेट कॉलेज की फीस गवर्नमेंट  कालेज की तुलना में  ज्यादा होती है यह आप  पर depends करता हैं कि आप कौन सा कॉलेज चूज करते हैं.गवर्नमेंट कॉलेज कि पूरे कोर्स की फीस 100000 से 200000 तक होती है .जबकि प्राइवेट कॉलेज की फीस 300000 से 600000 तक होती है आपको एलएलबी की फीस सेमेस्टर वाइज देनी होती है गवर्नमेंट कॉलेज की सेमेस्टर वाइज फीस 12000 से 15000 के बीच होती है वहीं प्राइवेट कॉलेज की सेमेस्टर वाइज फीस 30000 से 36000 के बीच होती है एलएलबी की फीस कॉलेज पर भी निर्भर करती है कॉलेज के अकॉर्डिंग भी llb Course Fees  अलग-अलग होती है

LLB TOP COLLEGES 

  • Rama University Kanpur 
  • C.S.J.M University Kanpur 
  • Dayanand college of law Kanpur
  • National law school of India university, Bangalore 
  • The West Bengal National university of juridical science, Kolkata 
  • Symbiosis law school,  Pune 
  • ILS Law College, Pune 
  • Faculty of law Banaras Hindu university Varanasi 
  • Faculty of Law Delhi University, New Delhi 
  • Bharti Vidyapeeth New law college Pune 
  • Faculty of law Jamia Millia Islamic University,  New Delhi 
  • Lloyd law college Greater Noida 
  • CMR law school, Bengaluru

LLB TOP College in Abroad

  1. Harvard Law School, USA
  2. University of Oxford Faculty of Law, UK
  3. Yale Law School, USA
  4. University of Cambridge Faculty of Law, UK
  5. Stanford Law School, USA
  6. Columbia Law School, USA
  7. New York University School of Law, USA
  8. London School of Economics and Political Science (LSE), UK
  9. University of Chicago Law School, USA
  10. University of California, Berkeley School of Law (Boalt Hall), USA

कृपया ध्यान दें कि यह सूची संपूर्ण नहीं है और दुनिया भर में कई अन्य उत्कृष्ट लॉ स्कूल हैं। यह निर्धारित करने के लिए प्रत्येक स्कूल के विशिष्ट एलएलबी कार्यक्रम और संकाय पर शोध करना महत्वपूर्ण है कि आपकी रुचियों और कैरियर के लक्ष्यों के लिए कौन सबसे उपयुक्त है।

LLB मैं कौन-कौन से subjects होते हैं

LLB Core subjects LLB Electives subjects 
Tax lawComparative law
Banking lawWomen law
Criminal lawConflict law
Corporate law Trust and Equity 
Cyber lawElection law
Administrative law Law and media 
Family lawHealthcare law
Land law 
Company law  
Constitutional law 
Property law 
Ptent attorney  

LLB SYLLABUS 

Semester 1Semester 2
परिवार कानूनपरिवार कानून 
अनुबंध | कानूनअनुबंध | कानून
अपराध कानूनसंवैधानिक कानून 
संवैधानिक कानूनवकीलों के लिए व्यवसायिक नैतिकता, 
महिला कानून( वैकल्पिक)स्वास्थ्य देखभाल कानून( वैकल्पिक)
क्रिमिनोलॉजी और पेनोलॉजी( ऐच्छिक)मीडिया और कानून(वैकल्पिक)
आरटीआई और जनहित याचिका( वैकल्पिक)चुनाव कानून( वैकल्पिक)
Semester 3Semester 4
साक्ष्य का नियमन्याय शास्त्र
कानूनी भाषाट्रोट एंड कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट
मानव अधिकार और अंतरराष्ट्रीय कानूनविधियों की व्याख्या
मध्यस्था सुलह और वैकल्पिक विवाद और समाधान प्रणाली कराधान कानून
तुलनात्मक कानून( वैकल्पिक)मसौदा तैयार करना दलील देना और संदेश देना
संघर्ष कानून (वैकल्पिक)कंपनी लॉ
NAप्रशासनिक कानून
Semester 5Semester 6
अपराधिक प्रक्रिया सीमा अधिनियम की सहिंतादंड प्रक्रिया संहिता, किशोर न्याय अधिनियम और  परिवीक्षा अपराधी अधिनियम
संपत्ति कानूनपर्यावरण कानून
बैंकिंग कानून मैं जनसंपर्कश्रम कानून
बीमा कानूनभूमि कानून
NAव्यावहारिक प्रशिक्षण और मूट कोर्ट

Law college मैं एडमिशन कैसे लें

एलएलबी करने के लिए आपको पहले एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जैसे National law university (NLU) द्वारा आयोजित किया जाता है इसे Clat (Common law entrance test) कहते हैं एंट्रेंस एग्जाम कंप्लीट जाने के बाद कट ऑफ निकालकर कैंडिडेट तैयार की जाती है उसके बाद कैंडिडेट लॉ कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं कुछ यूनिवर्सिटी और state clat के अलावा अपने स्तर पर अपने तरीके से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करते हैं.

LLB Entrance Exam 

CLAT(Common law entrance test) जिसे National law university(NLU)द्वारा आयोजित किया जाता है.

LSAT(Law school admissions test) यह एक Globalized entrance test है. और कई भारती यूनिवर्सिटी इसमें LLB के लिए एडमिशन लेती है.

AILET (All India law entrance test) इस एग्जाम्स को भी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आयोजित करती है

LAWCET (Law Common entrance test) आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के अंतर्गत जो यूनिवर्सिटी एलएलबी कराती है उनके लिए यह इंटरेस्ट एग्जाम देना होता है.

LLB के फायदे | LLB SCOPE AND CAREER 

LLB करने के बाद आप भारत के किसी भी न्यायालय में प्रैक्टिस कर सकते हैं एलएलबी करने के बाद भारत के किसी भी न्यायालय में प्रैक्टिस करने के लिए एलएलबी ग्रेजुएट को पहले कानून में अभ्यास का प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा इसे बार काउंसलिंग ऑफ इंडिया  द्वारा विनियमित अखिल भारतीय बार परीक्षा  (AIBE) देकर प्राप्त किया जा सकता है

एलएलबी करने के बाद आप वकील सार्वजनिक और निजी और गवर्नमेंट क्षेत्रों के संगठनों में रोजगार पा सकते हैं वकीलों के लिए राज्य और केंद्र सरकार की नौकरियां उपलब्ध हैं  LLB करने के बाद आप as a lawyer lawyer forms , संगठनों और परिवारों के लिए कानूनी सलाहकार और कानूनी सलाहकार के रूप में भी काम कर सकते हैं एलएलबी ग्रैजुएट इन में काम कर सकते हैं.

  • निजी और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के कानूनी प्रकोष्ठ
  • स्टेट बार काउंसिल
  • परामर्श फर्म भारतीय और विदेशी कानून  फर्म
  • विदेशी कंपनियों का कानूनी विभाग
  • बहुराष्ट्रीय कंपनी
  • वैश्विक लेखा परीक्षा और अनुपालन फर्म

Job profiles 

  • सरकारी वकील
  • कानूनी सलाहकार
  • कानूनी विशेषज्ञ
  • वकील
  • महान्यायवादी
  • नोटरी
  • लॉ रिपोर्टर
  • मजिस्ट्रेट
  • जिला और सत्र न्यायाधीश
  • शिक्षक और व्याख्याता
  • मुंसिफ  (उपमजिस्ट्रेट)
  • ट्रस्टी

LLB करने के बाद आप तो इंजॉय चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं और अच्छा से वेतन कमा सकते हैं

LLB Salary 

एलएलबी करने के बाद आप कानूनी सलाहकार या निजी संगठनों में 15000 से 20000 मंत्र कमा सकते हैं एक्सपीरियंस के साथ आपकी सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती है एक उप न्यायधीश अन्य भक्तों के साथ प्रति माह @20000 से अधिक सैलरी पा सकते हैं

सैलरी पैकेज अलग अलग कारकों  जैसे कि कंपनी ,शिक्षा ,उम्मीदवार की कौशल, कार्य अनुभव आदि पर भी निर्भर करती है

LLB के बाद क्या करें

LLB करने के बाद अगर आप आगे पढ़ना चाहते हैं और इसी फील्ड में अपना अच्छा कैरियर बनाना चाहते हैं तो एलएलबी के बाद आप LLM कर सकते हैं यह एक मास्टर डिग्री है और PHD  भी कर सकते हैं इसके बाद judiciary (न्यायपालिका) की परीक्षा देकर जज बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं

LLB की तैयारी कैसे करे | Exam Pattern अच्छे से कर देखें

एलएलबी एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको एलएलबी सिलेबस  और  एग्जाम पैटर्न अच्छे से देख और समझ लेना चाहिए एग्जाम पैटर्न समझने के लिए आपको ओल्ड क्वेश्चन पेपर को भी हल कर सकते हैं इससे आपकी Exam की तैयारी अच्छे से  हो जाती है

Daily practice  करें

एलएलबी के क्षेत्र  में अपना कैरियर बनाने के लिए आपको इंग्लिश बहुत अच्छे से आनी चाहिए LLB में अपना कैरियर बनाने के लिए आपको इंग्लिश आने चाहिए क्यों वकील को बहस और बात करनी होती है इसलिए उनको इंग्लिश अच्छे से आने चाहिए जिससे वह अपनी बात आसानी से दूसरों को समझा सके इसके लिए आपको रोज प्रैक्टिस करनी चाहिए

Time  management 

Exam में पास होने के लिए आपको time management पर ध्यान देना होगा आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप क्वेश्चन पेपर सॉल्व करने में कितना टाइम लेते हैं परीक्षा में आपको एक लिमिट टाइम दिया जाता है उसके अनुसार ही आप क्वेश्चंस पेपर सॉल्व करना होता है

Study  schedule 

एलएलबी की तैयारी के लिए  आपको स्टडी शेड्यूल बनाना होगा और उसी रोज फॉलो करना होगा LLB Syllabus में आप जिस सब्जेक्ट में कमजोर हूं या आपको जो सब्जेक्ट समझ ना आ रहा हो उसको आपको अच्छे से पढ़ना होगा

Conclusion 

हमने आज आपको अपने इस आर्टिकल मे LLB के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे कि LLB full form in hindi क्या है ,LLB क्या होता है के बारे में बताया है आशा करते हैं कि आपके LLB Course लेने से पहले ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आपको हमारी आर्टिकल अच्छा लगा है तो आप उसे आगे भी जरूर शेयर करें

FAQS

वकील बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

वकील बनने के लिए Bachelor of law (LLB) का कोर्स करना पड़ता है.

वकील की सैलरी कितनी होती है?

भारत में एक गवर्नमेंट लॉयर को मरने वाला सालाना औसत वेतन 445,861 है जो आपके experience के साथ धीरे बढ़ती रहती हैं।

Lawyer बनने के लिए कितनी फीस लगती है?

Lawyer बन्ने के लिए कम से कम 20,000 से लेकर 70000 तक लगती है प्राइवेट कॉलेज की फीस गवर्नमेंट कॉलेज की तुलना में अधिक होती है.

LLBका COURSE कितने साल का होता है ?

एलएलबी कोर्स दो तरह के होते हैं एक 3 साल का और एक 5 साल का अगर आप ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी करना चाहते हैं तो आपको 3 साल का कोर्स करना होगा और अगर ट्वेल्थ के बाद LLB करना चाहते हैं तो आपको 5 साल का कोर्स करना होता है.

क्या एलएलबी कोर्स करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है?

जी हां एलएलबी कोर्स करने के लिए आपको CLAT कॉमन लॉ एंट्रेंस टेस्ट पास करना होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here