up labour Card registration apply online in hindi
Up Labor Card Registration अब बहुत आसान हो गया है उत्तर प्रदेश सरकार ने इन्हे बहुत आसान बनाया है सरकार ने online up Labor Registration करने के लिए एक पोर्टल स्टार्ट किया है जहा आप online labor Card बनवा सकते है।
Labor Card क्या है ?
Labor यानी मजदूर ,भारत मे लैबर की एक बहुत ज्यादा संख्या है ,भारत में 2020 में 501 मिलियन कर्मचारी थे जिसमे से 41.19% कृषि , 26.18% उद्योग और सेवा छेत्र में 32.33 % लोग है जिनके लिए बहुत पहले कानून और सुविधाए के नियम बनाये गए है ,ये इसलिए ताकि मजदूरों का शोषण ना किया जाये। इसके लिए सरकार ने मजदूरों के लिए एक Labor card जारी किया था।
कौन अप्लाई कर सकता है Labor Card?
Labor Card सिर्फ मजदूर के लिए बनाए गए है अगर आप 15000 रुपए से कम कमाते है तो आप labor की category में शामिल हो सकते है लेकिन इसके कुछ और भी नियम है चलिए जानते है।
- आप किसी organised कंपनी में काम नही कर रहे हो।
- आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए।
- आपकी income 15000 रुपए से कम होनी चाहिए।
- आपका PF/NPS/ESIC नही होना चाहिए।
- Income Tax नही pay करते हो।
Labour Card Registration कैसे करे ?
- सबसे पहले आप ”www.uplabour.gov.in’‘ वेबसाइट पर जाये।
- ये उत्तर प्रदेश सरकार की labor department website है.जिसके पोर्टल में जाने के बाद आप इसे हिंदी भाषा में बदल ले।
- अब आपको click करना ”Online Registration and Renewal” button पर जो right side में labor registration के तौर पर है।
- उसके बाद यहाँ पर “Labour Act Management System” की वेबसाइट खुलेगी, आप अपनी पसंदीदा भाषा भी चुन सकते हैं।
- पंजीकरण से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें।
- सबसे पहले अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं, फिर लॉग इन बटन पर क्लिक करें।
- मजदूर पंजीकरण के लिए इस पोर्टल पर किसी भी प्रकार की सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको पंजीकरण बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें, आपका नया एप्लीकेशन दिखाई देगा।
- लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- सबसे पहले “सिलेक्ट एक्ट” में उत्तर प्रदेश शॉप्स एंड कमर्शियल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट, 1962 को सेलेक्ट करें और रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- अब दिए गए निर्देशों को पढ़ें और “मैंने सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ लिया है” पर टिक करें और I AGREE with Button पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन को पूरी तरह से भरने के बाद आवेदन का प्री-प्ले
- दस्तावेज़ प्रमाण पत्र
- अब आप प्रिंट आउट द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं
Important Document for Labor Card
Up Labor Card Registration करने से पहले आपको ये जरूर सुनिश्चित करना चाहिए की आपके पास जरुरी डॉक्यूमेंट होना आवश्यक है जैसे –
- फोटोग्राफ
- आधार कार्ड ,ID कार्ड ,राशन कार्ड
- बैंक पासबुक या ओर कोई document ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको जरूरत पड़ सकती है।
Labour Card Check Online
अगर आपका labor Card का फॉर्म भर चुका है तो आप उसका status check कर सकते है। इसके लिए आपको official Website पर क्लिक करना : click here अब आप status पोर्टल में पहुँच जाएंगे जहाँ आपको मोबाइल नंबर ओर आधार कार्ड डालना है।
UP Free Laptop Yojna 2021 ,Registration, Last Date |
Diploma in nursing course hindi |
Career in Food technology |
Car Insurance Check Online |
Personal loan for students in India |
Cryptocurrency क्या है |
कैसे देखे All State Labour Card
सभी स्टेट के लेबर card देखने के लिए आप official website के लिंक पर जाकर देख सकते है जैसे –State Wise Record इसमे आपको सभी state के record मिलेंगे।
All State Labour Card download
अगर आप अपना labor Card Download करना चाहते है तो आपको Google browser पर जाकर Type करना होगा all Labor Card Download आपको सबसे ऊपर labour.gov. in (state Government labor department ) की वेबसाइट मिलेगी उसमे जाकर आप अपने state की वेबसाइट को को क्लिक करे ।
- State की Website ओपन होने के बाद आपको स्क्रॉल करके सबसे नीचे आना है जहाँ आपको building and other construction worker मिलेगा उसपे क्लिक करना है।
- अब upbocw.in एक सरकारी website open हो जाएगी जिसके header में श्रमिक का ऑप्शन मिलेगा उसके submenu में श्रमिक की सूची में आपको जाना है।
- श्रमिक की सूची में जाने के बाद आपको एक pop up ओपन होगा जहां आपको अपने ग्रामपंचत ,नगर,ओर आपका area दिया जाएगा जिसमे आप अपने एरिया में किसके किसके Labor Card बने है उसे देख सकते है वही आपका नाम भी लिस्ट में शामिल होगा तो उसे download कर सकते है।
- Download या print पर क्लिक करते है आप printout लेले या फिर डेस्क टॉप पर save करले।
State wise Labour card website List
अगर आप भारत के किसी भी राज्य है चाहे आप भारत के नागरिक हो या नागरिक ना हो लेकिन आप सभी राज्य की labor website –Click Here देख सकते है और जो नागरिक है जिनके पास आधार card है वो लोग अपने राज्य की वेबसाइट में जाकर Online Labor Card अप्लाई कर सकते है।
Download GB Whatsapp |
Moviesflix 2021 free Movies Downloads Piracy tips |
Money Heist Season 5 |
Facebook New Name Meta क्या है ? |
Electric Vehicle charging stations se paise kaise kamaye ? |
FAQ’S
Labor Card क्या है ?
मजदूरों के लिए बनाया गया एक Labor Card है जो उनको जॉब्स ओर सुविधाएं देता है जिसके जरिये labor की एक पहचान होती है कि उनके पास कोनसी स्किल है।
हम लेबर कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते है ?
Labor Card प्राप्त करने के लिए आपको official website –www.uplabour.gov.in में जाना होगा अपने आपको Registration करे उसके बाद फॉर्म भरे फिर एक श्रमिक सूची में जाकर अपना Labour Card Download करने लिए लिस्ट में अपना नाम देखे।पूरा लेख पड़ेंगे तो आपको सारी जानकारी मालूम होगी।
लेबर कार्ड के क्या फायदे है ?
- Labor Card के फायदे आपको सरकार की तरफ से एक सरकारी कार्ड मिलता है।
- Labor Card के जरिये आपको labor भत्ता भी सरकार देती है।
- इसमे आपको accident insurance cover मिलता है।
- Permanent disability 2 लाख partial disability 1लाख तक मिलती है। PMSBY योजना के तहत।
- भविषय में ओर भी सुविधाएं दी जाएंगी जैसे कि Social Security ,कोरोना काल मे आर्थिक मदद देना।
लेबर कार्ड के लिए क्या दस्तावेज चाहिए होते है ?
Labor Card के लिए आपको कुछ जरुरी दस्तावेज चाहिए जिसकी ज़रूरत आपको फॉर्म भरते वक़्त पढ़ सकती है।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड