Eshram card

Eshram card | Eshram card registration online, benefits, Eligibility,2023 

हाल ही में सरकार ने Eshram Card Portal लांच किया है जिससे असंगठित कामगारों का डेटा तैयार किया जा सके और उनको फायदा दिया जाए। तकरीबन 4 करोड़ से भी अधिक कामगारों ने इस पोर्टल के माध्यम से registration करा लिया है। अगर आप भी असंगठित छेत्र(UnOrganisation field) में आते है तो आप भी Eshram Card apply कर सकते है।

eshram card kaise apply kare , eshram card registration online, eshram card benefits in hindi , e-shram card kaise banaye,eshram card kaise nikale इन सभी सवालों का जवाब हमारा लेख पढ़ कर मिलेगा।  

सरकार की योजना उन नागरिको के लिए होती है जो गरीब , मिडिल क्लास में आते जो टैक्स के दयारे में नहीं होते ,सरकार योजना लाती है तो आपका पूरा हक़ होता है उसे प्राप्त करने का अगर आप किसी योजना से वंचित रहे जाते है तो आप सरकार से अपनी बात कहे , हिम्मत करे कहने की। हर सरकार का फ़र्ज की वह योजनाए लागू करे और उसे लोगो तक पहुचाये। 

eSHRAM पोर्टल, जिसे आधार कार्ड  के साथ जोड़ा जाएगा। इसमें नाम, व्यवसाय, पता, व्यवसाय प्रकार, शैक्षिक योग्यता, कौशल प्रकार और परिवार के विवरण आदि का विवरण होगा ताकि उनकी रोजगार क्षमता का इष्टतम अहसास हो सके और उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके। 

Eshram card benefits in hindi ( ई श्रम कार्ड बनाने के फायदे )

  1. Eshram card बनवाने से आपको 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बिमा मिल सकता है। 
  2. केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी योजनाओ का लाभ मिलेगा। 
  3. आगे चलकर आपको पेंशन का लाभ मिल सकता है। 
  4. श्रम विभाग की सभी योजनाए का लाभ मिलेगा। 
  5. आयुष्मान कार्ड योजना में भी आपका नाम आएगा। 
  6. घर बनाने के लिए भी सरकार से मदद मिल सकती है। 
  7. राज्य सरकार के द्वारा भी आपको योजना का लाभ मिलेगा। 
  8. सरकार आपके खाते में 1000 रुपए से 3000 रुपए तक भी दे रही है। 
  9. अगर किसी श्रमिक की कामगार में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को 2 लाख रुपए मिलेंगे 
  10. यदि दुर्घटना में श्रमिक विकलांग होता है तो उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  11. पंजीकृत कामगारों को UAN number दिया जाएगा

Eshram Card कौन अप्लाई कर सकता है

Eshram Card कौन बनवा सकता है , ये हर एक व्यक्ति के लिए नही है केवल श्रमिक केटेगरी में आने वाले लोग अप्लाई कर सकते है। 

  • केवल असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोग ई-श्रम कार्ड अप्लाई कर सकते है।
  • जो लोग EPF ,ESIC, maternity, graduati या Compensation act के अंतर्गत आते है वह लोह इसको अप्लाई नही कर सकते।
  • केवल दिहाड़ी पर काम करने वाले लोग जैसे मजदूर, home based worker ,माली ,मोची, टेलर , कड़ाई वाले ,बुनाई वाले ,आदि लोग।
  • छात्र या सरकारी नोकरी की तैयारी करने वाले लोग इसको नही बनवा सकते।
  • न्यूनतम 16 वर्ष से 60 वर्ष की आयु होनी चाहिए

अगर आपने फिर भी ई-श्रम कार्ड (Eshram Card) बनवा लिया है तो आप उसे रद्द भी करवा सकते है या जबतक आप कोई ऐसा काम कर यह जो श्रम के दायरे में आता है तबतक आप उसका लाभ ले सकते है।

Read Also

Diploma in nursing course hindi
Career in Food technology
TET Full form क्या है. Full Form Of TET Exam
B.com का Full Form क्या है | Full Form Of B.com in Hindi
PHD का full form क्या है? Full Form Of PHD In Hindi
M.A का Full Form क्या है ? Full form Of M.A In hindi
B.A का फुल फॉर्म क्या है | Full form B.A in hindi.
MBA का फुल फॉर्म क्या है.Full form of MBA in hindi.
बीबीए का फुल फॉर्म हिंदी में – Full form of BBA in Hindi
BTC Full Form क्या है | DELED Course क्या है
LLB FULL FORM In hindi | LLB course
Read Also

eshram card kaise apply kare ( ई- श्रम कार्ड कैसे अप्लाई करें ) 

  1. Eshram Card apply करने के लिए आप CSC (Common service Center) पर भी जा सकते है।
  2. ई श्रम कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको Eshram Portal पर जाना होगा यानि सरकार की official website –https://register.eshram.gov.in/
  3. फिर register वाले option पर क्लिक करे जो आपको सामने ही दिख जाएगा।
  4. आधार registered mobile number डाले फिर Captcha code जो दिया गया उसे बॉक्स में डाले
  5. फिर EPFO & ESIC वाले ऑप्शन को No पर टिक करे। Send OTP करे।
  6. OTP registered mobile नंबर पर आएगा।
  7. फिर आधार नंबर डाले और OTP पे टिक करे Captcha भरे और submit करदे।
  8. फिर आपको अपनी detail डालनी जैसे व्यक्तिगत जानकारी (personal information) आदि डालकर save button पर क्लिक करदे।
  9. फिर Address proof की जानकारी देनी होगी
  10. उसके बाद फिर qualification जानकारी with सर्टिफिकेट डालदे।
  11. Work experience with employee code और कंपनी नाम आदि भरे।
  12. अब आपको अपना बैंक एकाउंट की डिटेल देनी होगी जिसमें आप अपनी क़िस्त भी प्राप्त कर सकते हो जो सरकार द्वारा दी जाएगी।

ई श्रमिक कार्ड के पैसे कैसे चेक करें?

अगर आप Eshram Card का पैसा मोबाइल नंबर के द्वारा चेक करना चाहते है तो आपको हमारे बातये गए स्टेप को फॉलो करना है। 

  • आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट –pfms.nic.in पर जाना होगा।
  • फिर आपको वेबसाइट के होम पेज पर -Know Your Payment का ऑप्शन पर क्लिक करो।
  • इसके बाद बैंक का नाम और अकाउंट नंबर इंटर करे फिर send OTP पे क्लिक करे। 
  • फिर आपको एक sms मिलेगा जिसमे आपको पता चल जायेगा कितना अमाउंट श्रमिक अकाउंट में आये है या नहीं 

E-Shram Card 2nd Kist 2023– 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा श्रमिक नागरिकों को ई श्रम कार्ड के अंतर्गत भत्ता राशि प्रदान की जा रही है। इस स्कीम के तहत सरकार हर नागरिक को 2000 हजार रुपए देगी जो 4 किस्तों में मिलेगा एक किस्त 500 रुपए की होगी। इस स्कीम का नाम है श्रमिक भरण पोषण योजना

E-Shram Card Labour Pension : 3000 रुपए की पेंशन पाने के लिए क्या करे।

Eshram Card Labour pension Scheme देश के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों और श्रमिक के लिए सरकार ने इस स्कीम को शुरू किया है। केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना से श्रमिक का बोझ को कम करने और उनके भाविष्य को खुशहाल करने के लिए E-Shram Card Labour Pension Yojana शुरू की गई। 

सभी श्रमिक कामगारों को E-Shram portal पर पंजीकरण कराने पर एक ई-श्रम कार्ड ( E-shram Card) दिया जाएगा जिसके माध्यम से आप सभी योजना का लाभ ले सकेंगे। E shram Card 12 अंको वाला एक कार्ड है जो एक तरह से श्रमिक की पहचान की तरह काम करेगा।

सभी मजदूरों को मिलेगा 3000 रुपए की पेंशन

दरअसल ये 3000 रुपए की yojana श्रमिक के लिए उनके वृद्धावस्था में पेंशन राशि प्रदान करने के लिए दी गयी है। इस योजना में श्रमिक को 60 वर्ष पूरे होने पर पेंशन के रूप में 3000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। ताकि मजदूर अपना गुजारा कर सके। यदि श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो उसके जीवनसाथी को 1500 रुपए की मासिक पेंशन दी जाएगी।

ये अंशदायी योजना है जिसमे आपको कुछ 55 रुपए से 200 रुपए का अमाउंट देना होगा और उतनी ही रकम (amount ) सरकार आपको देगी । जब आपकी उम्र 60 वर्ष हो जयेगी तब आपको पेंशन मिलना शुरू हो जाएगी। 

अगर श्रमिक 18 वर्ष का है तो उसे अंशदान में 55 रुपए देने है और अगर वह 40 वर्ष का तो उसे 200 रुपए देने होंगे हर महीने। 

जाने क्या करना होगा इसके लिए

Eshram Card labor pension– योजना का लाभ लेने ले लिए आपको पहेले अपना registration श्रमिक पोर्टल में करना होगा या आप कॉमन सर्विस सेंटर जाकर भी करा सकते है । आपको आधार ,मोबाइल नंबर,बैंक खाता की जरूरत पड़ेगी तो ये सारे दस्तावेज अपने पास रखे।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाए –www.maandhan.in
  • फिर click here to apply now पर क्लिक करे।
  • Self enrollment पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर डाले उसके बाद procceed पर क्लिक करे।
  • नाम ,ईमेल और कैप्चा कोड भरे और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करे 
  • ओटीपी वेरीफाई करे इसके बाद फॉर्म खुल जायेगा 
  • फॉर्म में पूछी गयी जानकारी को ध्यान से भरे। 

E-Shram Card धारकों के बच्चों को मिल सकेगी अब मुफ्त शिक्षा सरकार ने की नई घोषणा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रम कार्ड धारकों के बच्चों के लिए मुफ्त शिक्षा की घोसणा की है । जिन भी असंगठित कामगारों का श्रमिक कार्ड पंजीकृत होगा उनके बच्चों को सरकार ग्रेजुशन तक मुफ्त शिक्षा देगी।

  • निर्माण कार्य मे लगे मजदूर
  • ईंट भट्टा मजदूर
  • खदान मजदूर
  • ऑटो ड्राइवर
  • रिक्सा चालक
  • ब्यूटी पार्लर वर्कर
  • मंदिर के पुजारी
  • चाय वाला
  • सब्जी वाला
  • सफाई वाला
  • पंचर बनाने वाला
  • मछुआरा
  • कुली
  • इलेक्ट्रीशियन
  • वेल्डर
  • प्लम्बर

कई सारी ट्रेड है जो organised और unorganised है जो unorganised है जैसे plumber ,कुली ,रिक्सा ,मछुआरा ये सभी लोग इसका फायदा जरुर से जरूर ले।

उत्तर प्रदेश सरकार ने ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड 8 करोड़ 26 लाख लोगो को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से जोड़ने का निर्देश दिया गया है। ताकि लोगो को 5 लाख का इलाज मुफ्त हो सके . साथ ही पीएम श्रमयोगी मानधन योजना से भी 1 लाख लोगो को कवर करने के लिए कहा गया है।

Read Also

Monopoly app se paise Kaise

IDFC Lifetime Free Credit card कैसे अप्लाई करें ।

Axis Bank Home Loan Apply

PAYTM Postpaid loan kya hai ?

Mobile se paise kaise kamaye ?

FAQs

E-Shram Card कहाँ बनेगा ?

E-shram Card CSC (Common Service Center) और online portal में apply कर सकते है।

E-shram Card के लिए कोन पात्र है।

E-shram Card के लिए श्रमिक और असंगठित कामगारों के लिए और जो EPFO , ESIC में आते है वो पात्र नहीं है।

E-shram Card help helpline number

E-shram Card helpline number -14434

Similar Posts