axis bank loan Apply | Axis bank Home Loan apply
क्या आप भी Axis Bank Home loan लेना चाहते है या आपको loan कैसे अप्लाई किया जाता है या आपको लोन कैसे मिलेगा ये सब हम जानेंगे अपने axis bank loan लेख में।
Loan लेने से पहले हम कुछ बाते अपनी जरनल नॉलेज के लिए भी जान लेते है जैसे – Axis bank का owner कौन है ? क्या axis bank इंडिया का बैंक है ? क्या ये बैंक सिक्योर है ? यह सारी बातें सिर्फ हम जनरल नॉलेज के लिए जान रहे हैं। हमारा मेन मुद्दा है आपको लोन के बारे में बताना। लोन के बारे में जागरूक करना। लोन के interest Rate के बारे में बताना आप को लोन कैसे मिलेगा इस बारे में बात करना। इमरजेंसी में आप लोन कैसे पा सकते हैं। क्या आप लोन लेने के लिए पात्र हैं। यह सब बातें हम अपने आर्टिकल में बताने वाले है ।
Axis bank founder का नाम- नही है लेकिन axis bank को 3 december 1993 में UTI bank के नाम से स्थापित किया गया था। अभी axis bank कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर Amitabh chaudhry है जो birla institute of technology and Science, pilani से Engineer है । Amitabh जी ने IIM अहमदाबाद से business management (MBA) post graduate किया है।
Axis Bank india का बैंक है जिसको अहमदाबाद से शुरू किया गया था लेकिन अब इसकी branchase विदेशों में भी है । जैसे – dubai ,singapur,china आदि।
Axis Bank Loan ( कौन कौन से लोन है।)
मैं जो आपको लोन की लिस्ट देने वाला हूं यह लोन आपके मतलब का है यानी इस loan के बारे में पहेले भी सुन चुके होंगे।
- Home Loan
- Personal Loan
- Business Loan
- Car Loan
- Education Loan
- Gold Loan
- Holiday Loan
- Two Wheeler Loans
- Loan Against FD
Axis Bank Home Loan list
Axis bank ने कई सारे home loan डिज़ाइन किये हुए जो आपकी income और sitution के हिसाब से फिट बैठते है। नीचे हम एक एक करके बताने वाले है।
- Axis Bank Home Loan
- Quikpay Home Loan
- Shubh Aarambh Home Loan
- Fast Forward Home Loan
- Asha Home Loan
- Top -Up Home Loan
- Super Saver Home Loan
- Power Advantage Home Loan
यह पर हम केवल Home Loan बताएंगे ताकि आप एक लोन पर ही फोकस कर सको। बाकी हम ऊपर दिए सारे loan पर अपना लेख लाते रहेंगे।
Read Also –
Boston website se paise kaise kamaye
EMI एक्सिस Axis बैंक होम लोन
एक्सिस बैंक के साथ आप अपने घर को बनाने या घर खरीदने में Home Loan ले सकते है जोकि 300000 लाख से शुरू होता है। इस loan को आप लम्बी अवधि और small emi में ले सकते है।
Feature and Benefits
- हम जब भी loan लेने के लिए आगे कदम बढ़ाते है तो ये जरूर देखते है कि Interest rate कितना चार्ज किया जा रहा है Home Loan का interest rate (ब्याज़ दर ) 6 से 8 % तक ही होता है । जोकि affordable है।
- Axis bank आपको Fix और floating interest rate चूज़ करने की सुविधा देता है।
- आपको loan amount लेने और repayment के लिए कही जाने की ज़रूरत नही axis bank home और office से collect करने की सुविधा देता है।
- आप अपने Loan EMI को due date आने से पहेले भी भुगतान कर सकते है और repayment भी कर सकते है जिसका कोई charges आपसे नही लिया जाता है।
- आप अपने relationship manager से direct बात करके भी कोई भी problem के बारे में solution पा सकते है।
Home Loan EMI Calculator
आप कितना loan कितने साल और किस interest rate पर ले रहे है ये आप Loan EMI Calculator से जान सकते है कि आपको कितना interest देना होगा और कितनी EMI देनी होगी।के link आपको दे रहा हूँ आप EMI calculate कर सकते है – EMI Calculator
Home Loan Eligibility कैसे चेक करें ( कितना loan मिल सकता है हमे )
आपको loan एलिजिबिलिटी checker में जाना होगा। वह पर आपको कुछ चीजें fill करनी होती है जैसे–
- Age
- Loan tenure
- Monthly income
- Rate of interest
अगर आप ये जानना चाहते है कि आपको कितना loan Amount मिल सकता है तो ये आपकी salary पर depent करता है जितनी ज्यादा आपकी सैलरी होती है उतना ज्यादा loan amount आपको दिया जाता है। check Eligibility
Document क्या क्या required होते है।
Home Loan लेने के लिए या किसी भी तरह का loan लेने के लिए आपके पास basic document होने चाहिए।
- Income Statement
- Salary slip
- Bank Statement
- Credit Report
- Aadhar ,passport
- Age proof
- Electricity bill ,telephone bill
- Photo identification
कौन कौन home loan apply कर सकता है।
- ऐसा व्यक्ति जो सरकारी या प्राइवेट जॉब करता हो।
- Professional जैसे – डॉक्टर ,engineers, dentist, CA , Secretary आदि।
- बिज़नेसमैन जो टैक्स return भरता हो।
- Individual जिसकी उम्र 21 से above और 65 year से कम हो।
Apply Home Loan ( Home Loan कैसे apply करे )
Loan apply करने के लिए आप हमारे बताए गए step को फॉलो कर सकते है।
Step 1 : Loan के लिए एक apply का बटन दिया होता है आपको उसपर क्लिक करना होता है ।
Step 2 : क्लिक करते है आपको एक फॉर्म fill करने को दिया जाएगा जिसको आप ऑनलाइन भरे।
Step 3 : अगर अपने प्रॉपर्टी नई फाइनल की है तो आप 6 month तक फाइनल कर सकते हो।
Step 4 : form fill होने के बाद फिर axis bank loan department वाले आपसे संपर्क करेंगे आपको और आपको सारी जानकारी देंगे।
Read Also
Boston website se paise kaise kamaye