hindi typing test online (हिंदी टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन)

क्या आप भी hindi Typing करना चाहते तो सीखे हिंदी टाइपिंग ओर फिर दे hindi typing test online (हिंदी टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन ) के लिए पढ़े हमारा लेख।

खुद का hindi typing test (हिंदी टाइपिंग टेस्ट ) ले और चैक करे कि आप कहाँ पर खड़े है। ध्यान रखे कि सफलता का कोई भी शॉर्टकट नही होता बल्कि उसके लिए आपको निरंतर महेनत,लगन और अभ्यास करना होता है। यदि आप एक अच्छी हिंदी टाइपिंग स्पीड चाहते है तो अभ्यास ही एक मात्र उपाय है और ये अभ्यास आप किस टाइपिंग सॉफ्टवेयर पर कर सकते है ये बात जानना बहुत जरूरी है। kruti dev सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालो के लिए सबसे ज्यादा इस्तमाल किया जाने वाला और लोकप्रिय हिंदी टाइपिंग टेस्ट फॉन्ट है।

भाषा के बारे में 

भारत देश मे बरसो से कई सारी भाषा बोली जाती रही है लेकिन सारी भाषा मे सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा भारत मे हिंदी+उर्दू का मिश्रण है।हिंदी देवनागरी भाषा है और उर्दू में फारशी भाषा की मिलावट मिलती है।उर्दू को एक sweat भाषा यानी मीठी भाषा भी कहते है अगर आप इसमें दिलचसबी ले तो आपको उर्दू की शेरोशायरी बहुत उम्दा लगेगीं।लेकिन बढ़ती इस दुनिया मे हमे आज भी हिंदी की जरूरत है इसलिए हम आपको Hindi typing के बारे में बताने वाले ।

Hindi Typing On Desktop

डेस्कटॉप पर हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है। जिससे आप किसी भी समय डेस्कटॉप पर सॉफ्टवेयर की मदद से टाइपिंग कर सकते है।आपको कोनसा सॉफ्टवेयर download करना है।

Hindi typing short terms 

हिंदी टाइपिंग शार्ट टर्म के बारे में जान लेते है जो आपको आगे किसी भी सॉफ्टवेयर में देखने को मिलेगा ।

  1. WPM-Stands for Word Per Minute  
  2. CPM-Stands for Character Per Minute
  3. GWPM-Stands for Gross Word Per Minute
  4. NWPM-Stands for Net Word Per Minute
  5. Accuracy-is percentage of GWPM and NWPM

कीबोर्ड पर उंगलियों का स्थान ?

हिंदी और अंग्रेज़ी Typing के लिए उंगलियों का स्थान कीबोर्ड पर एक जैसा है। कोई भी अल्फाबेट को टाइप करने के लिए एक finger का ही इस्तिमाल करे और स्पेशल कैरेक्टर के लिए भी एक हाथ ( अंगूठा + उंगली) का इस्तिमाल करे । कीबोर्ड के किसी भी वर्ड्स को दबाने के बाद अपनी उंगली वापस उसी पोजीशन में रखे।

टाइपिंग स्पीड कैसे मापें?(How to Measure Typing Speed )

Typing Speed को मापने के लिए एक term होता है जिसे हम WPM (Word Per Minute)  कहते है। WPM में टाइपिंग स्पीड का मतलब है कि 1 मिनट में कितने शब्द टाइप किए जा सकते हैं।  WPM आपके total टाइप किए गए शब्दों को total समय से विभाजित करके WPM Rat प्राप्त किया जाता है।  परिणामी आंकड़ा WPM में आपकी टाइपिंग गति है।  आमतौर पर औसत आधार पर गणना के उद्देश्य से 5 characters को एक शब्द के रूप में माना जाता है।  वैकल्पिक रूप से आप टाइपिंग की गति को मापने के लिए CPM या KPM (key Stroke per minute या key depression per minute) का भी उपयोग करते हैं। 

टाइपिंग टेस्ट स्कोर की गणना कैसे करें?(How to Calculate Typing Test Score)

Typing test scoring गणना गणित के सूत्र का उपयोग करती है।इसमें आपके द्वारा टाइप किए गए सभी शब्द, टाइपिंग में लगने वाला समय, टाइपिंग की गति और सटीकता स्तर की गणना करने में आपके द्वारा की गई त्रुटियां शामिल हैं।आप टाइपिंग स्पीड कैलकुलेशन फॉर्मूला यहां देख सकते हैं।

typing speed formula

Lipikaar hindi typing Software

हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेर जो आप डेस्कटॉप पर डाउनलोड कर सकते है। ओर ये एक इंग्लिश कीबोर्ड टाइपिंग से ही आप हिंदी टाइपिंग कर पाएंगे।

  • Type in Hindi on Windows PC
  • Last updated on 12/14/18
  • There have been 0 updates within the past 6 months
  • Windows operating system
  • Windows vista,windows 7

Download hindi typing software click here

Hindi Typing Test Software

अगर आप हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर चाहते है और आप कोई Government Exam की तैयारी कर रहे ओर आपको टाइपिंग टेस्ट देना है या फिर टाइपिंग की तैयारी करने लिए सॉफ्टवेयर चाहिए तो आप Sony typing test software डाउनलोड कर सकते जो free typing software देता है।हालांकि हिंदी टाइपिंग के लिए वो कुछ amount चार्ज करता है।लेकिन ये government exam के लिहाज से बेहतर ऑप्शन साबित होगा। जैसे नीचे देख सकते है।

  • Kruti dev & Devlys Font-high court LDC/steno 
  • Mangal Font – SSC CHSL/CGL,CPCT,allahbad HC,UPPSC,Beltron,All India Exam

JR typing tutor online test

JR टाइपिंग सॉफ्टवेयर भारत मे 10 लाख से अधिक उपयोगकर्ता के साथ हिंदी, हिंदी यूनिकोड, पुंजबी ओर अंग्रेजी टाइपिंग के लिए सबसे भरोसेमंद सॉफ्टवेयर है।हमने 100+ टाइपिंग टेस्ट का सफलतापूर्वक अयोजित किये है।

  • Multi languages and multi keyboard Layouts
  • Speed Calculations in WPM,DPH
  • Easy to learn and installation
  • Windows Desktop offline application
  • 500 paragraph for typing practice
  • Highly Customize
  • Speedometer.
  • Steno Typing
  • Data typing

Indic Input

इंडिक इनपुट tools को माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा develope किया गया है ओर ये 12 कीबोर्ड लेआउट को support करता है। indic input एक free program language है जो hindi text को english में convert करने के लिए Qwerty keyboard का तरीका देता है।

Download Indic Input

ये भी पढ़े –

Flipkart Par Account Kaise Banaye ?
AliExpress Affiliate Program क्या है
Reseller meaning in hindi
amazon mobile affiliate link program

India Typing Software

यह भी एक हिंदी टाइपिंग का दूसरा option है जो आपको इंग्लिश keyboard के जरिये हिंदी टाइपिंग करने का तरीका देता है। यह सॉफ्टवेयर सभी प्रकार के कीबोर्ड के अनुकूल है जैसे – हिंदी, रेमिंगटन, रेमिंगटन गेल, इनस्क्रिप्ट, कृतिदेव 010, डेविल्स 010, मंगल फॉन्ट हिंदी आदि।

  • इंटरनेट की कोई आवयश्कता नही 
  • ऑटोमेटिकल कन्वर्ट इंग्लिश से हिंदी 
  • ये आपको फेसबुक ,ट्विटर ,जैसे सोशल मीडिया में हिंदी comment करने की अनुमति देता है etc.
  • 10 कीबोर्ड लेआउट्स
  • फ़ास्ट टाइपिंग सॉफ्टवेयर

Google Input Tool

गूगल इनपुट टूल google का एक Free Software Tools है ये हिंदी के साथ कई अन्य भारतीय भाषों का समर्थन करता है। ये एक transliteration सॉफ्टवेयर है इसका मतलब है कि आपको इंग्लिश में टाइप करने है और सॉफ्टवेयर खुद इसे हिंदी में बदल देगा।

Hindi Typing सीखने के लिए बिल्कुल भी आपको जरूरत नही है।अगर आप किसी आफिस में काम कर रहे है और आपको hindi typing का कभी कभी काम पड़ता है तो आप Google Input Tool download करके इसका इस्तिमाल जरूर करे। बहुत से लाखों लोग इसका इस्तिमाल करते है।

 Aasaan-hindi typing tutor

Hindi typing tutor एक बहुत सरल सॉफ्टवेयर है जिसको आप कुछ ही समय में सीख सकते है। कुछ यूजर ने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि लगभग 10 घंटो में उन्होंने इस हिंदी टाइपिंग सॉफ्टवेयर को सीखा।

Download Asaan Hindi typing

ये भी पढ़े ।

Computer networking क्या है ?
Facebook New Name Meta क्या है ?
Download GB Whatsapp ?

Conclusion

आशा करता हूँ आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा ,hindi typing test online इस लेख में हमने अपकक कुछ सॉफ्टवेयर बातये जिसे आप अपने desktop typing के लिए यूज़ कर सकते या आफिस work में भी ओर goverment exam typing test की भी तैयारी की जा सकती है।

FAQ

Q : mobile hindi typing software 

Ans : Google input tool software आप मोबाइल और डेस्क टॉप दोनों में यूज़ कर सकते है ?

Similar Posts