Part time Jobs | Part time Delivery boy jobs in india ?
इस लेख में Part time jobs ,full time jobs ओर part time delivery boy jobs in india के बारे में एक बेहतर जानकारी दी गयी है ।
Hello दोस्तो आज में उनलोगों के लिए part times jobs के बारे में लेख लिख रहा हूँ जो लोग student है या फिर जिनकी जॉब covid19 में चली गयी थी।लेकिन अब वो full time jobs या part time jobs करना चाहते है तो कैसे करे और कहा करे।
Part Time Jobs Online
ये part time jobs उनलोगों के लिए है जिनके पास थोड़ी बहुत skill है और जिनके पास skill नही है जनके लिए हम नीचे बताएंगे। अगर आप part time jobs करना चाहते है तो आपको एक बेहतर part time के लिए अपनी Skill को develop करना होगा उस skill में आप part time या full time jobs कर पाओगे घर बैठे।
Content Writers
अगर आप part time jobs करना चाहते है तो आप Content Writer बन सकते है इसके लिए आपको Editorial पड़ने की आदत डालें और किसी भी विषय मे research ओर deep knowledge रखे उसके बाद उसे एक writer के तौर पर लिखना चालू करें। इसी तरह आप ब्लॉग और वेबसाइट ओर न्यूज़ वेबसाइट के लिए content ready कर पाएंगे। जब इतना आप सीख जाए तो कई सारे platform है जहाँ आप content writer की जॉब्स मांग सकते है ऑनलाइन ओर घर बैठे 15000 रुपए से ज्यादा काम सकते है।
Platform List
- UPwork
- Fiverr
- Peopleperhour
- 99Designs
Social media Manager
आज के इस Competitor दौर में ज्यादा तर लोग या बड़ी बड़ी कंपनियां भी अब Social media के जरिए अपनी audience को अपनी और खींचने लगी है जिसकी वजह से उनको अपने social media platform को manage करने के लिए एक Social media manger की जरूरत होती है। ओर कंपनिया अच्छी रकम paid करती है।
वही आप influencer के social media भी part time manage कर सकते है बस आपको अपनी skill को बढ़ाना होगा और फिर आप उनसे contact कर सकते है।
Freelance
अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप part time freelancer jobs कर सकते है।स्किल जैसे कि -फोटोशॉप ,ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर, video editing,voice over, content writer, vfx effect,HTML ,Python, Developper, ओर भी कई सारी स्किल ओर अपने knowledge को लोगो को sell कर सकते हो।
Youtube Video Editing
Videos editing आज के दौर की बढ़ती डिमांड है एक influncer ओर youtubers को इतना टाइम नही होता है कि वह अपना vdeio को अच्छे से edit कर सके अगर वह एक दिन में 3 vedio upload करता है। तो आप video editing की skill को develop करके youtubers ओर influencer से contact करके पार्ट time काम कर सकते है।
GST Filing
अगर आपको account की knowledge है और आप commerce के student है तो आप part time या full time GST return filing का काम भी कर सकते है। gst filing के लिए आज कल लोग 250 रुपए से 1000 रुपए तक चार्ज करते है और gst number बनाने का 1500 से 2000 चार्ज करते है जबकि इतना ज्यादा चार्ज नही करना चाहिए।तो आप problem को देखते हुए काम पैसे में ये काम कर सकते है। GST Registration
आपको businessman छोटे कारोबारी जो gst filing किसी agent के द्वारा करते है और ज्यादा चार्जेज pay करते है तो आप उनसे बात करके कम पैसों में ये काम करे।
Part time Jobs
अगर आप पढ़े लिखे है या ज्यादा नही भी है ओर आपके पास कोई स्किल नही है तो आप delivery boy की जॉब कर सकते है।लेकिन delivery boy की जॉब के लिए आपके पास bike /cycle का होना जरूरी है। और licence भी।
Zomato delivery Boy Jobs
दिल्ली/एनसीआर में डिलीवरी पार्टनर की ऑफिशियल हायरिंग गूगल पे ऐप पर जॉब्स स्पॉट द्वारा हो रही है।
Zomato डिलीवरी पार्टनर बन ने के लिए अपनी योगायत चेक करे :
- अगर आपके पास बाइक/स्कूटी/साइकिल है
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस है
- एंड्राइड स्मार्टफोन है
- बेसिक इंग्लिश पढाना जाने है
अगर आप ऊपर दिए गए आवश्यकताएं को पूरा करते हैं, तो आप आसन से zomato delivery boy (पार्टनर) बन सकते हैं।
Zomato delivery job के लिए दो जॉब ऑप्शन होते हैं:
Category | Daily working hours |
Zomato Part time job | 4 – 6 hours a day (6pm to 12pm) |
Zomato full time job | 9 -12 hours (10 Am to 10 pm) |
Zomato Delivery Boy Salary (Per Month)
Job Category | Salary (per month) |
Zomato Full time Salary | Rs -25000 to 30000 |
Zomato Part time Salary | Rs – 12000 to 15000 |
Swiggy delivery boy jobs.
स्विगी डिलीवरी बॉय कैसे बनें, जैसे स्विगी डिलीवरी बॉय की सैलरी, स्विगी पार्ट-टाइम जॉब और सैलरी, इंसेंटिव प्लान, शिफ्ट टाइमिंग आदि के बारे में सभी आवश्यक जानकारी पढ़ें Swiggy Career Page
Delivery boy की job के लिए bike या cycle का होना जरूरी है ,आप part time swiggy join करके daily 500 to 700 tak कमा सकते है। बस इसके लिए आप जनके criteria के लिए eligible होने चाहिए।
दस्तावेज आवश्यक (Document required)
जांचें कि क्या आप स्विगी डिलीवरी बॉय (डिलीवरी पार्टनर) बनने के योग्य हैं:
- अगर आपके पास बाइक/स्कूटी है
- एक पहचान पत्र
- एक दिन में 5-10 घंटे के बीच
- बुनियादी अंग्रेजी पढ़ना
यदि आप उपरोक्त आवश्यकताओं को पूरा करते हैं तो आप आसानी से स्विगी के साथ डिलीवरी पार्टनर बन सकते हैं।
Flexibility of work and time
आप अपने टाइम ओर सहूलियत के हिसाब से इस जॉब को कर सकते हो ओर जब चाहो जॉब को exit कर सकते है हो।
- Swiggy Full Time Job
- Swiggy Part-Time Job
- Swiggy Temporary Job
Rapido delivery boy jobs
डिलीवरी बॉय की जॉब आओ repido में कर सकते है इंडिया की fast growing कंपनी है जिसने लाखो लोगो को रोजगार दिया है। आप इसके Captain बन सकते है Captain का मतलब है अपनी bike के कप्तान।
Zero presser Rides
इसके पार्टनर बनने के बाद ये आप पर depend करता है कि आप एक rides करने के बाद दूसरी राइड्स लेना चाहते है या नही इसके लिए आपको कोई दबाव नही डाला जाएगा।
Insurance for Riders
Rapido अपने captain को accidental insurance भी प्रोवाइड करती वो भी 5 लाख रुपए तक का ताकि कोई दुर्घटना होने पर वो आपकी मदद कर सके।
अधिक जानकारी के लिए आप Rapido Capitan app को play Store से download करके Documentation को Complete करके अपना काम चालू कर सकते है
Groferse delivery boy jobs.
आप गरोफोर्स मे भी डिलीवरी बॉय की जॉब कर सकते है हाल ही में groforse ने 10 minat में delivery देने की घोषणा की है और उसी की वजह से इनके स्टोर upgrade किये जा रहे अब इनकी apps भी upgrade हो चुकी है जिसे blink it कहा जा सकता है।
Required Document
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एकाउंट नंबर
- ड्राइविंग लाइसेंस
- बाइक RC
Full time Jobs/part time
हाल ही में groforse ने part time को रोक दिया है और फुल टाइम शिफ्ट करदी है अब आपको । जिसके लिए आपको इनके Dark Store में 9 hours की duty देनी होगी।
Salary/per delivery payment
Category | Amount |
Per Order | Rs -40/- |
4-Kilometer above | Rs 4 /per kilometer( go & return) |
Incentive (9 hours *26 days daily present in store
) |
Rs -1000/- |
Part time jobs kaise apply kare.
आप ऊपर दिए गए सारे steps को अगर पढ़ चुके है तो अब आपको किस फील्ड में part time या full time job करनी है ये decide करले । उसके बाद उस company के बारे में information google से हासिल करें और फिर वेबसाइट पर जाकर apply करे । या अगर कोई office बना है तो वह apply करे या फिर delivery boy से बात करे उनसे पता कर कैसे join करना है । लेकिन आजकल लोग ज्यादा तर internet के माध्यम से ही apply करने लगे है।
ये भी पढ़े
Web 3.0 क्या है ? |
Top10 Affiliate Marketing Super Tools in hindi |
youtube live streaming se paise kaise kamaye |
new web series coming in 2022 |
FAQS
Zomato एक order delivery करने पर कितना pay करता है ?
Zomato अपने डिलीवरी बॉय को एक order पर Rs 30 से 50 रुपए तक pay करता है और incentive भी देता है।
क्या zomato join करने पर कुछ pay करना होता है ?
अगर आप zomato में delivery boy job जॉइन करना चाहते है तो वो आपसे uniform ओर bag के कुछ charges लेते है ये आप उनसे बेहतर जान पाएंगे।
कोनसा delivery job अच्छा है ?
जॉब तो सभी अच्छी होती है लेकिन depend आप पर करता है आपको कोनसी जॉब में मजा आता है।
Trending Part time Jobs ?
इस समय इंडिया में सबसे जायदा पार्ट टाइम जॉब्स डिलीवरी बॉय की है आपको हर जगह आपके आर्डर डिलीवर करते नजर आएंगे चाहे खाना हो या कोई प्रोडक्ट्स।