एक ऑटो न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये ? ek auto news website kaise banaye. 2023
ek auto news website kaise banaye-अगर आप ब्लॉग्गिंग करते है या ब्लॉग्गिंग करने को सोच रहे है तो आपको ब्लॉग्गिंग सीखनी चाहिए। आज के डिजिटल दुनिया में हर एक बिज़नेस मैन और कॉमन मन को अपनी website बनानी चाहिए। एक website बनाने के लिए आपको बस कुछ स्टेप follow करने होंगे।
एक ऑटो न्यूज वेबसाइट बनाने के लिए, कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
डोमेन नाम और वेब होस्टिंग का चुनाव करें: सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक डोमेन नाम और वेब होस्टिंग का चुनाव करना होगा। आप किसी भी वेब होस्टिंग प्रदाता को चुन सकते हैं जैसे GoDaddy, Bluehost, HostGator इत्यादि।
सीएमएस (कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम) का चुनाव करें: आपको अपनी वेबसाइट के लिए एक सीएमएस का चुनाव करना होगा। आप वर्डप्रेस, जूमला, द्रुपल जैसे सीएमएस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वर्डप्रेस सबसे लोकप्रिय सीएमएस है।
थीम का चुनाव करें: आपको एक थीम चुनें करना होगा जो आपकी वेबसाइट का डिजाइन निर्धारित करेगा। आप फ्री और पेड थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्लगइन्स का चुनाव करें: आपको कुछ प्लगइन्स इंस्टॉल करना होगा जैसे योस्ट एसईओ, जेटपैक, सोशल शेयरिंग प्लगइन, आदि। प्लगइन्स आपकी वेबसाइट की कार्यक्षमता और सुविधाओं को बेहतर करते हैं।
कंटेंट लाइक: आपकी ऑटो न्यूज वेबसाइट का कंटेंट आपकी वेबसाइट के विजिटर्स को आकर्षित करता है। आप अपनी वेबसाइट के लिए ऑटो न्यूज आर्टिकल लिखते हैं और इसके अलावा फोटो और वीडियो भी ऐड कर सकते हैं।
एसईओ ऑप्टिमाइजेशन करें: अपनी वेबसाइट को सर्च इंजन ऑप्टिमाइज्ड (एसईओ) बनाएं जिससे आपकी वेबसाइट सर्च इंजन रैंकिंग में ऊपर आ सके।
सोशल मीडिया प्रोफाइल क्रिएट करें: आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी वेबसाइट का प्रेजेंस भी बनाएं जिससे आपकी वेबसाइट को और भी लोगों तक पहुंचने में मदद मिले।
सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप एक ऑटो न्यूज वेबसाइट बना सकते हैं।
एक ऑटो न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये ? ek auto news website kaise banaye
एक ऑटो news वेबसाइट बनाने के लिए आपको ब्लॉगर या wordpress की जरुरत होगी।
लेकिन अगर आपको ज्यादा रकम नहीं खर्चा करनी है तो आप ब्लॉगर का इस्तिमाल कर
सकते है ,अगर आपको ब्लॉग्गिंग नहीं अति तो पहले आप हमारे Start blog page पर जाये।
आपको News blog बनाने के लिए एक न्यूज़ Domain Name की जरुरत होगी या आप Free
डोमेन नाम भी इस्तिमाल कर सकते है। अगर आपको नहीं पता की Domain name क्या होता है
तो यहाँ पर Click करे डोमेन नाम क्या हैं?
ऑटो न्यूज़ वेबसाइट बनाने के लिए क्या क्या चाहिए होगा चलिए एक नजर नीचे देखते है।
- Domain Name paid/Free .
- Hosting Server Paid /Free .
- News Theme paid /Free .
- SSL Certificate Paid /Free .
- Auto Pluging /Platform .
1 . Domain Name Paid / Free कहा से ले ?
आपको एक ब्लॉग बनाने के लिए डोमेन नाम की जरुरत होती है लेकिन Domain Name आप
फ्री का भी यूज़ कर सकते है ,फ्री का डोमेन आपको Blogger.com से ही मिल जाता है। अगर
आप Paid Domain Name चाहते जो की एक professional website बनाने के लिए बहुत
जरुरी है। तो आप GoDaddy या Namecheap से Buy कर सकते है।
2 . Hosting Server Paid / Free कहा से ले ?
होस्टिंग सर्वर के लिए आप ब्लॉगर का इस्तिमाल कर सकते है क्यूंकि ये Google का एक
बहुत बड़ा सर्वर है जो आपको फ्री में मिल जाता है ,अगर आप अपनी वेबसाइट wordpress
में बनान चाहते हो तो फिर आप के लिए paid सर्वर ही अच्छा काम करेगा। hosting आप
Namecheap /GoDaddy /Bluehost /Siteground –से भी खरीद सकते हो।
3 . News Theme Paid / Free कहाँ से ले ?
अगर आपको News वेबसाइट बनानी है तो आपको एक अच्छी Theme भी जरुरी है।
wordpress के लिए तो हजारों paid और फ्री न्यूज़ मैजूद है जो आपकी वेबसाइट को
एक प्रोफेशनल look देती है ,blogger के लिए भी News थीम उपलब्ध है। नीचे
Theme का लिंक है। यहाँ Click करें Gooyaabi Templates
4 . SSL Certificate Paid /Free ?
Blogger में आपकी website Google के जरिये सिक्योर हो जाती है और आप फ्री में SSL
Certificate ले भी सकते है। यहाँ click करे Free SSL Certificate लेकिन वर्डप्रेस में
आपको SSL सर्टिफिकेट फ्री नहीं मिलता है ये आपको बस Third party ही देती है
या तो पेड करके लेना होगा या फ्री।
5 . Auto Pluging /Platform कैसे चुने ?
न्यूज़ वेबसाइट के लिए wordpress में ऑटो Plugin WP auto का इस्तिमाल होता है।
ये पॉपुलर Plugin और Famous Plugin है। लेकिन आप ब्लॉगर में plugin का यूज़
नहीं कर पाते है ,इसके लिए आपको एक Developer वेबसाइट की जरुरत होगी। डरने की
जरुरत बिलकुल नहीं नहीं ये कोई coding वाला work नहीं है बस simple सा ट्रिक है।
आपको IFFFT नाम की एक वेबसाइट है उस पर जाकर न्यूज़ वेबसाइट को अपने ब्लॉगर
से कनेक्ट करना है बस। आपको sing up करके Create ⇒Applets पे जाकर एक applets
create करना होगा जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
ऑटो न्यूज़ वेबसाइट कैसे बनाये (ek auto news website kaise banaye )
आपको IF के साथ + के सिंबल पर क्लिक करके एक RSS Feed ऐड करनी है जो किसी न्यूज़ वेबसाइट की होनी चाहिए।
उसके बाद आपको then के बाद भी एक + का सिंबल आएगा उसमे आपको अपना ब्लॉगर कनेक्ट करना है ,इसे इमेज
द्वारा समजते है।
में आपको Recommend करूँगा की इसके लिए आप YouTube video देखे एक बार ,तमाम वीडियो आपको मिल जाते है।
ब्लॉगर में अकाउंट कैसे Signup करे ?
अगर आप ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और आपका अभी तक ब्लॉग नहीं है तो में आपको ऑटो ब्लॉग्गिंग
के लिए Recommend नहीं करूँगा ,पहले आप अपना account create कीजिए और फिर एक Niche
चूज करके ब्लॉग्गिंग start कीजिए।
ब्लॉगर की वेबसइट में जाकर अपनी मेल ID या Google account से sing up करे ,एक छोटा सा फॉर्म
fill करना होगा उसे करने के बाद आपका account रेडी होगा फिर Theme upload करनी होगी अगर
आपके पास कोई custom Domain है तो फिर custom डोमेन अपलोड करना होगा।
इसके लिए में YouTube के वीडियो recommend करूँगा।