How to Apply loan for Shop .दुकान के लिए लोन कैसे मिलता है , दस्तावेज , अमाउंट , महत्वपूर्ण जानकारी 2024
“दुकान के लिए लोन | Dukaan ke liye loan | Loan Kaise milta hai | किसी भी दुकान के लिए लोन कैसे अप्लाई करें ।
How to Apply loan for Shop ( Business Loan ) कैसे प्राप्त करे।
हम सभी आज के दौर में अपना खुद का बिज़नेस या दुकान करना चाहते है , कुछ लोग जॉब के साथ Site Business या Part Time Business करना चाहते है तो कुछ लोग ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते है, हममें से कुछ लोग अपने बिज़नेस या Dukaan को बढ़ाना चाहते है। लेकिन ये सब कैसे होगा कैसे करेंगे कितना पैसा हमे दुकान खोलने के लिए चाहिए या कितना बिज़नेस को बढ़ाने के लिए लगेगा ये सारे सवाल आपके ज़हन में जरूर आते होंगे। क्या इसके लिए हमे Loan की जरूरत है ,क्या कोई Bank दुकान के लिए लोन देगा ,बैंक किस तरह की Dukaan ke liye Loan देते है । ये सारे जवाब आज हम आपको अपने लेख में बताने वाले है।
Loan के प्रकार
भारत मे गरीब और अनपढ़ आदमी Loan के बारे में कम ही जानता है जिसकी वजह से उसे कारोबार के लिए वह सुविधाएं नही मिल पाती जो एक अमीर और पढ़े लिखे व्यक्ति को मिलती है । हम हमारे इस लेख में दुकान के लिए लोन कैसे अप्लाई करें इस बारे में बात कर रहे है लेकिन पहेले हम भारत मे बैंक या सरकार के द्वारा दिये जाने वाले loan को जान लेते है। सूची टाइप्स ऑफ लोन इन इंडिया
- Personal Loan ( व्यक्तिगत ऋृण )
- Home Loan ( गृह ऋण )
- Property Loan ( संपत्ति ऋण )
- Gold Loan ( सोना ऋण )
- Education Loan ( शिक्षा ऋण )
- Vehicle Loan ( वाहन ऋण )
- Corporate Loan ( कॉर्पोरेट ऋण )
- Credit Card Loan (क्रेडिट कार्ड ऋण)
- Loan at Insurance (बीमा पर ऋण)
Personal Loan ( व्यक्तिगत ऋृण) क्या है
पर्सनल लोन एक ऐसी सुविधा है जो आपको फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए दिया जाता है , पर्सनल लोन लेना आसान है ये आपको salary base पर या आपका CIBIL Score देख कर मिलता है। इस लोन के लिए आपको कुछ भी जमानत के तौर पर नही देना होता है। इस loan को इस्तिमाल करने पर कोई पाबंदी नही है।
Home Loan ( गृह ऋण ) क्या है
होम लोन एक safe लोन है जो property के paper या Collateral के रूप में home खरीदने के लिए दिया जाता है । home loan काम ब्याज़ दरों और लंबी अवधि के लिए दिया जाता है। bank होम लोन के लिए ज्यादा फंडिंग देती है और उन्हें EMI के द्वारा लिया जाता है ,Home loan का पूरा भुगतान के बाद आपकी property का title आपके नाम करदिया जाता है।
Property Loan ( संपत्ति ऋण ) क्या है
प्रॉपर्टी लोन में आपको बैंक के द्वारा जो Loan issue किया जाता है वह आपकी मौजूद प्रॉपर्टी को देख कर किया जाता है खास बात ये है कि आपकी प्रॉपर्टी की मौजूदा वैल्यू का 70% ही loan दिया जाता है।
Gold Loan ( सोना ऋण ) क्या है
गोल्ड लोन एक सेफ लोन है जो emergency में तुरंत मिल जाता है ,अगर आपके पास Gold है तो आप उस Gold को Bank में गिरवी रख कर Loan ले सकते है । Home Loan में बहुत सारी सुविधा दी जाती है जैसे EMI से loan चुकाना ,जायद amount के लिए interest rate जायद चुकाना और कम ब्याज दर पर minimum loan लेना। इसके लिए आप मुथूट फाइनेंस बैंक से देख सकते है ।
Education Loan ( शिक्षा ऋण ) क्या है
उच्च शिक्षा के लिए किसी बैंक या निजी संस्थान के द्वरा स्टूडेंट या शिक्षा के लिए लोन दिया जाता है ,Education Loan देश मे या विदेश में पढ़ने के लिए दिया जाता है students loan में आपको 90% तक शिक्षा का खर्चा वहन किया जाता है।
Vehicle Loan ( वाहन ऋण )
वाहन loan आपको बैंक के द्वारा 80 से 90 % तक दिया जाता है लेकिन कई बैंक 100% तक देते है ,वाहन loan एक्स शोरूम प्राइस या on road price हो सकता है ये बैंक के द्वाद चुकाई जाती है फिर आपको EMI installment द्वारा दी जाती है।
Corporate Loan ( कॉर्पोरेट ऋण )
जब कोई बिज़नेस मैन अपनी Company के नाम पर loan लेता है या किसी दूसरी Company को खरीदने के लिए loan लेता है उसे Corporate Loan कहते है।
Credit Card Loan (क्रेडिट कार्ड ऋण)
जब आपका Credit card issue होता है तो आपको कुछ समय बाद Credit Card पर ही Loan दिया जाता है जिसे आप तुरंत कुछ घंटों में अपने account में ट्रांसफर कर लेते है फिर EMI के द्वारा आपको भरना होता है।
Loan at Insurance (बीमा पर ऋण)
अगर आपका कोई बीमा है LIC या किसी अन्य बीमा कंपनी में तो आप emergency में अपने बीमा agent या बीमा बैंक में जाकर Loan के लिए apply कर सकते है आपकी insurance policy पर आपको loan दिया जाता है।
दुकान खोलने के लिए लोन
केंद्र सरकार ने भारत को आत्म निर्भर के तहत अब छोटे दुकानदारों को लोन देने की सुविधा दी है जो लोग अपना छोटा सा बिज़नेस करना चाहते वह loan के लिए आवेदन कैसे करेंगे इस बारे में जानकारी प्राप्त करे।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया( SBI )
- ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
- आईडीबीआई बैंक ( IDBI bank)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
अगर आप अपनी दुकान खोलने के लिए SBI से लोन लेना चाहते है तो आपको SBI बैंक से 50000 से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है ,इसमे 50000 से कम loan पर कोई भी प्रॉसेसिंग फीस नही लगती है लेकिन 50 हजार से 10 लाख तक पर 0.5% प्रॉसेसिंग फीस देनी होती है । बैंक में जाकर पता करना होगा। Mudra Loan भी पता कर।
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
इस बैंक से लोन लेने के लिए आप बैंक में जाकर अप्लाई कर सकते है ये बैंक 1 करोड़ तक का लोन देता है लेकिन ये आपके Document और आपकी loan चुकाने की क्षमता के अनुसार दिया जाएगा ,3 से 7 साल तक के लिए लोन मिलता है।
IDBI bank से लोन कैसे ले
इस बैंक से आपको 5 करोड़ तक का लोन दुकान या बिज़नेस को आगे बढ़ने के लिए दिया जाता है लेकिन आपको बैंक जाकर पता करना होगा कि बैंक आपको कितना लोन दे सकता है।
- एक्सिस बैंक बिज़नेस लोन
- कोटक महेंद्रा बिज़नेस लोन
- HDFC bank बिज़नेस लोन
- ICICI bank बिज़नेस लोन
- Bank of baroda
- पंजाब नेशनल बैंक
- RBL बैंक बिज़नेस लोन
ये सभी बैंक आपको दुकान या बिज़नेस के लिए लोन देते है।
Loan लेने के लिए दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- आधार कार्ड
- आईडी कार्ड
- जाती प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल
- बिज़नेस डिटेल
प्रधान मंत्री मुद्रा लोन कैसे ले
Mudra Loan प्रधान मंत्री के द्वरा शुरू की गयी Scheme जो 2015 में शुरू की गई इसके तहत लोगो को अपना udhyam ( कारोबार ) शुरू करने के लिए छोटी रकम का लोन दिया जाता है।
मुद्रा योजना ( PMMY ) के दो उद्देश्य है : पहला भारत के छोटे कारोबारियों को स्वरोजगार देना ,भारत को आत्मनिर्भर बनाना।
मिहिलाओ पर इस मुद्रा लोन को देने के लिए फोकस किया गया है भारत के 4 लोगो मे से 1 महिला इस लोन का फायदा ले रही है।
मुद्रा लोन लेने वाले व्यक्ति को बैंक की तरफ से Mudra Card दिया जाता है जिसकी मदद से कारोबार में जरूरत पड़ने पर उसमे से खर्च किया जा सके।
मुद्रा लोन के प्रकार
शिशु लोन : शिशु लोन के तहत 50,000 रुपए तक मिलता है
किशोर लोन : किशोर कर्ज के तहत 50,000 से 5 लाख तक रूपए तक के कर्ज दिए जाते है।
तरुण लोन : तरुण लोन के तहत 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का loan दिया जाता है।
Car Insurance Check Online |
Personal loan for students in India |
documents required for gst registration |
PAYTM Postpaid loan kya hai ? |
FAQS
दुकान के लिए लोन कैसे ले।
दुकान खोलने के लिए लोन आप बैंक से ले सकते या फिर मुद्रा लोन अप्लाई कर सकते है।
क्या दुकान के लिए लोन लेने के लिए दुकान का होना जरूरी है।
हा दुकान का होना जरूरी है क्योंकि उसी के जरिये आप लोन अप्लाई कर पाओगे वार्ना नई दुकान लेने के लिए आपको लोन मिल जाएगा लेकिन कुछ property proof जमानत के तौर पर या फिर दुकान के कागज ही देने होंगे।